बुधवार, 20 जनवरी 2016

बाड़मेर, फरार अभियुक्त पर दो हजार रूपये का ईनाम घोषित



बाड़मेर, फरार अभियुक्त पर दो हजार रूपये का ईनाम घोषित
बाड़मेर, 20 जनवरी। फरार अभियुक्त प्रतापाराम पुत्र पोकराराम जाति विश्नोई को बन्दी करवाने पर जिला पुलिस अधीक्षक बाडमेंर द्वारा दो हजार रूपये का नकद ईनाम दिया जाएगा।

जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने बताया कि प्रकरण संख्या 216 दिनांक 25-11-2013 एवं प्रकरण संख्या 183 दिनांक 17-9-2014 पुलिस थाना गुडामालानी के प्रकरणों में वांछित अपराधी प्रतापाराम पुत्र पोकराराम जाति विश्नोई निवासी नयावाडा पुलिस थाना भीनमाल जिला जालोर, पुलिस थाना गुडामालानी के उक्त दोनों प्रकरणों में फरार चल रहा है जो आज दिन तक गिरफतार नहीं हुआ है।

उन्होने बताया कि उक्त फरार अभियुक्त को बन्दी करवाने, बंदी करने, बन्दी बनाने या उसके द्वारा बन्दकरण का विरोध किये जाने पर विधि सम्मत आवश्यक शक्ति का प्रयोग कर बन्दी बनायेगा या बन्दी कराने के लिए सही सूचना देगा या बन्दी करेगा या करवायेगा उसे जिला पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा दो हजार रूपये का नकद ईनाम दिया जाएगा तथा अपराधी के संबंध में सूचना देने वाले का नाम पता गोपनीय रखा जाएगा।

मंगलवार, 19 जनवरी 2016

बाड़मेर सोन तालाब के विकास और जीर्णोद्धार का मांग पात्र जिला कलेक्टर को सौंपा।।

बाड़मेर सोन तालाब के विकास और  जीर्णोद्धार का मांग पात्र जिला कलेक्टर को सौंपा।।

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा रविवार को ऐतिहासिक सोन तालाब में किये धर्मदान और सफाई अभियान के बाद आज कार्यकर्ताओ ने जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा से मुलाकात कर सोन तालाब के पुराने वैभव को बहाल करने के लिए जीर्णोद्धार कराये जाने का मांग पत्र सुपुर्द किया।संयोजक चन्दन सिंह भाटी अखे डान बारहट बाबू भाई शेख रमेश सिंह इंदा स्वरुप सिंह भाटी ललित छाजेड़ अबरार मोहम्मद शाहिद हुसैन सहित कई कार्यकर्त्ता मिले।ग्रुप के सदस्यों ने सोन तालाब के विकास के दस बिंदु जिला कलेक्टर को सौंप इस कार्य योजना को जल स्वावलंबन नरेगा नगर परिषद् स्वच्छता योजनाओ से जोड़ कार्य करने की मांग राखी।।

बाड़मेर श्रमिक संघ मिला -जोधपुर डिस्काम प्रबन्धक से सिवाना तार चोरी प्रकरण की पुनः जांच की जाए

बाड़मेर श्रमिक संघ मिला -जोधपुर  डिस्काम प्रबन्धक से सिवाना तार चोरी प्रकरण की पुनः जांच की जाए

सुनील दवे 
जोधपुर डिस्काम सिवाना के कर्मचारियों पर हाल ही में निगम प्रशासन द्वारा हुई कार्यवाही के विरोध व विभिन्‍न मुद्दों के लिए जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ के प्रदेशाध्यक्ष सोहन सिंह जैतमाल व महामन्त्री जब्बर सिंह पंवार प्रदेश मन्त्री जगदीश दाधीच के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल सोमवार को डिस्काम प्रबन्धक महोदया आरती डोगरा व सचिव प्रशासन भागीरथ विश्नोई से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा ।
यह वारदात सिवाना सहायक अभियन्ता आवासीय क्वाटर के आगे से 20-12-2015 को हुए 33. Kv डाँग कण्डक्टर के चार ड्रम चोरी हो गए थे जिसकी जानकारी तकनीकी सहायक  (स्टोर कीपर) पृथ्वी सिंह भाटी ने मौखिक रूप से सहायक अभियन्ता सिवाना को दे दी गई थी।
उक्त प्रकरण से पूर्व अधिक्षण अभियन्ता बाड़मेर के सिवाना प्रवास के समय परिसर की सफाई के निर्देशानुसार सहायक अभियन्ता द्वारा निजी ठेकेदार को सफाई करवाने का मौखिक निर्देश दिया गया था जो करीब एक सप्ताह से चल रहा था ।
जिसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पाई थी जिसकी जानकारी पृथ्वी सिंह ने संगठन को दी व डिस्काम श्रमिक संघ प्रदेशाध्यक्ष श्री सोहन सिंह जैतमाल  द्वारा दिनांक 23-12-2015 को सचिव प्रशासन जोधपुर डिस्काम भागीरथ विश्नोई से मिलकर सुचना दी गई थी उसी दरम्यान सचिव महोदय द्वार मुख्य अभियन्ता बाड़मेर से दूरभाष पर सूचना की जानकारी मांगी गई ।
संगठन द्वारा अधिशाषी अभियन्ता /अधीक्षण अभियन्ता पर कार्यवाही करने का दबाव बनाने पर 4-01-2016 को मुकदमा दर्ज किया गया ।
उक्त सफाई अभियान में प्रयोग वाहन, उपकरण, लेबर आदि के व्यय के बारे में किसी अन्य कर्मचारी को कोई जानकारी सहायक अभियन्ता द्वारा नहीं दी गई थी सूत्रों से ज्ञात हुआ की सफाई में 51000 रुपए का खर्च आया हैं । जिसका भुगतान किस माध्यम द्वारा किया जाना था यह सन्देहास्पद लगता हैं ।
इसी दर्मियान बिना किसी पुलिस कार्यवाही व अपूर्ण विभागीय जांच में निर्दोष कर्मचारी गोविन्द दास मीटर रीडर व तकनीकी सहायक पृथ्वी सिंह भाटी को निलम्बित किया गया जो की गलत हुआ हैं जबकि पुलिस प्रशासन द्वारा चोरी का राज फास करने में ढीलाई बरती जा रही हैं ।
अतः प्रशासन से संगठन द्वारा चोरी के मामले की पुनः जांच करवाई जाए व निलम्बित कर्मचारियों को बहाल कर राहत प्रदान की जाए ।
इसी अवसर पर डिस्काम संयुक्त महामन्त्री पवन परमार उप महामन्त्री लवजीत व बाड़मेर जिलावृत अध्यक्ष जनक गहलोत, महामन्त्री जगदीश सिंह रावल, सिवाना महामन्त्री राजेश दवे आदि मौजूद थे ।

जोधपुर सीएम पहुंची जोधपुर, उम्मीदें अब भी बाकी



जोधपुर सीएम पहुंची जोधपुर, उम्मीदें अब भी बाकी
राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मंगलवार शाम कड़ी सुरक्षा के बीच जोधपुर पहुंची। सीएम के जोधपुर दौरे से जनता के मन में उम्मीदें जागी हैं कि माचिया जैविक उद्यान व भदवासिया ओवरब्रिज आम जन के लिए जल्द ही खुल जाएं, लेकिन उनकी उम्मीदें बाकी ही रहेंगी। उनके दौरे में इन योजनाओं के उद्घाटन का कोई जिक्र नहीं है।



सीएम के जोधपुर पहंचने से पहले जोधपुर एयरपोर्ट में बीजेपी कार्यकर्ताओं का जमघट लगा रहा। सभी सीएम के स्वागत के लिए आतुर दिखे। सीएम के आने की खबर पाकर सुरक्षा व्यवस्था भी दुरुस्त की गई। एयरपोर्ट पर अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात किया गया। लम्बे अर्से बाद सूर्यनगरी आईं वसुंधरा राजे ने यहां पार्टी पदाधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली।







सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री गोगामेढ़ी से सीधे विशेष विमान से शाम पांच बजे जोधपुर हवाई अड्डे पहुंचीं, जहां पार्टी पदाधिकारियों के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वे सीधे सर्किट हाउस पहुंची। यहां कुछ देर विश्राम के बाद उन्होंने पार्टी व प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली।







संभागीय आयुक्त रतन लाहोटी ने बताया कि मुख्यमंत्री के अजीत भवन में रात 9 बजे जिले के अधिकारियों की बैठक लेने की संभावना है। सूचना है कि मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम जोधपुर में ही करेंगी। उनके बुधवार सुबह दस बजे जयपुर प्रस्थान करने का कार्यक्रम है।

जैसलमेर: पश्चिमी कमान के स्पेशल I.G. ने किया सीमाओं का दौरा,

जैसलमेर: पश्चिमी कमान के स्पेशल I.G. ने किया सीमाओं का दौरा,


जैसलमेर: पश्चिमी कमान के स्पेशल I.G. ने किया सीमाओं का दौरा, आईजी महेश सिंघला ने देखी जैसलमेर व बीकानेर सैक्टर से लगती सीमा चैकियां, सीमा सुरक्षा व्यवस्थाओं का किया रिव्यू, आँपरेशन सर्द हवा का भी लिया जायजा, सीमाओं पर सुरक्षा को और अधिक कडा करने के दिये निर्देश , बीएसएफ के कई अन्य अधिकारी भी रहे साथ, पठानकोट हमले के बाद सीमाओं की सुरक्षा को कडा करने के दिये निर्देश ।

बाड़मेर बोर्डर के पास अवैध विचरण करते पाक नागरिक को पकड़ने का मामला



बाड़मेर बोर्डर के पास अवैध विचरण करते पाक नागरिक को पकड़ने का मामला
सीमा सुरक्षा बल ने पाक नागरिक को लिया था हिरासत तारबंदी के निकट भारतीय सीमा में किया था प्रवेश गुंगा और बहरा था पाक नागरिक

KKT चौकी पर बोर्डर पर पकड़ा गया था युवक

बीएसएफ अधिकारियो ने पाक नागरिक से की पूछताछ

पूछताछ में नही मिली कोई ठोस जानकारी पूछताछ के बाद फ्लेग मीटिंग कर सौपा पाक रेँजर्स को पकड़ा गये पाक नागरिक का नाम था सबीर अली

जैसलमेर डाॅ महेन्द्र कुमावत चिकित्सा अधिकारी सड़क दुर्घटना में असामयिक निधन श्रद्धाजली

  ,

जैसलमेर डाॅ महेन्द्र कुमावत चिकित्सा अधिकारी सड़क दुर्घटना में असामयिक निधन श्रद्धाजली


डाॅ महेन्द्र कुमावत चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भिखोडाई का 15 जनवरी 2016 को रात्रि में सड़क दुर्घटना में असामयिक निधन हो गया जिससे जिले के चिकित्सा विभाग में शोक छा गया। आज दिनांक 19 जनवरी को प्रमुख चिकित्सा अधिकारी कक्ष में डाॅ कुमावत की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धाजली कार्यक्रम रखा गया । अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ ईकाई,जैसलमेर के अध्यक्ष डाॅ बी के बारूपाल से इसे अपूरणीय क्षति बताया । पी एम ओ डाॅ जें आर पंवार ने इनकी आत्मा की शांति की ईष्वर से प्रार्थना करते हुए इनके परिजनों को इस आघात को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

नगर विकास न्यास के अध्यक्ष के पद पर पूर्व विधायक डाॅ जितेन्द्र सिंह को मनोनीत करने पर युवाओ ने पटाखे फोड व मिठाई की वितरण कर खुषी का इजहार किया



नगर विकास न्यास के अध्यक्ष के पद पर पूर्व विधायक डाॅ जितेन्द्र सिंह को मनोनीत करने पर युवाओ ने पटाखे फोड व मिठाई की वितरण कर खुषी का इजहार किया



जैसलमेर। राज्य सरकार ने जैसलमेर के नगर विकास न्यास के अध्यक्ष के पद पर जैसलमेर के पूर्व विधायक डाॅ जितेन्द्र सिंह को मनोनीत करने पर जैसलमेर शहर के युवाओ ने पटाखे फोड व मिठाई की वितरण कर खुषी का इजहार किया। डाॅ सिंह के अध्यक्ष पद पर मनोनीत होने पर उनके सर्मथको में हर्ष की लहर दौड पडी और बधाईया व मिठाईयां बाटी गई। इस मोके तेजवीर देवडा, हेमसिंह एडवोकेट, तनेराव सिंह, चन्द्र सोलंकी, नारायण सिंह, प्रदीप भटट, विक्रम सिंह महेचा, लख सिंह राठौड, भीमसिंह पंवार के साथ ही कई अन्य नेता युवाओ ने इस मौके पर अपनी खुषी का इजहार किया।

बाड़मेर बाल कल्याण समिति ने पांच बाल श्रमिकों को परिजनों को पाबन्द करते हुए सुपुर्द किया



बाड़मेर बाल कल्याण समिति ने पांच बाल श्रमिकों को परिजनों को पाबन्द करते हुए सुपुर्द किया

बाड़मेर:- बाल कल्याण समिति ने पुलिस द्वारा चलाये जा रहे आॅपरेशन स्माईल द्वितीय के तहत जिले के विभिन्न थानो के अन्तर्गत बालको को श्रम करवाते हुए बालकों को अपने संरक्षण में लेकर चाईल्ड लाईन 1098 बाड़मेर के मार्फत समिति को सुपुर्द किया गया जिसे बाल कल्याण समिति द्वारा उनके परिजनो को हिदायत देते हुए कि आंईदा बालक से कठोर श्रम नही करवाया जाएगा और उनको पढ़ने भेजना व सही परिवरिश करने का पाबन्द करते हुए बच्चों को उन्हें सुपुर्द किया गया ।

बाल कल्याण समिति के सदस्य राजा राम सर्राफ ने बताया कि बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष श्रीमती नवनीत पचौरी एवं सदस्य राजाराम सर्राफ ने सिणधरी, समदडी, सदर थाना बाडमेर, शिव व पचपदरा के थानान्तर्गत किये आॅपरेशन स्माईल द्वितीय के तहत अलग अलग होटलें, भोजनालयों आदि संे पांच बालकों को श्रम करते हुए पुलिस संरक्षण में लेकर समन्वयक सोना राम चैधरी चाईल्ड लाईन 1098 बाड़मेर के मार्फत बाल कल्याण समिति को सुपुर्द किया गया इन पाच बाल श्रमिकांे के परिजनों को संरक्षण में देने के आदेश दिये गये। परिजनों से बालकांे के परिजन होने के सत्यापित दस्तावेज लिये गये व बच्चांे की समुचित देखरेख करने व उनके बाल अधिकारो को दिलवाने का वचन बंध लेते हुए बालकों को परिजनों को सुपुर्द किया गया ।