जोधपुर सीएम पहुंची जोधपुर, उम्मीदें अब भी बाकी
राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मंगलवार शाम कड़ी सुरक्षा के बीच जोधपुर पहुंची। सीएम के जोधपुर दौरे से जनता के मन में उम्मीदें जागी हैं कि माचिया जैविक उद्यान व भदवासिया ओवरब्रिज आम जन के लिए जल्द ही खुल जाएं, लेकिन उनकी उम्मीदें बाकी ही रहेंगी। उनके दौरे में इन योजनाओं के उद्घाटन का कोई जिक्र नहीं है।
सीएम के जोधपुर पहंचने से पहले जोधपुर एयरपोर्ट में बीजेपी कार्यकर्ताओं का जमघट लगा रहा। सभी सीएम के स्वागत के लिए आतुर दिखे। सीएम के आने की खबर पाकर सुरक्षा व्यवस्था भी दुरुस्त की गई। एयरपोर्ट पर अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात किया गया। लम्बे अर्से बाद सूर्यनगरी आईं वसुंधरा राजे ने यहां पार्टी पदाधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली।
सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री गोगामेढ़ी से सीधे विशेष विमान से शाम पांच बजे जोधपुर हवाई अड्डे पहुंचीं, जहां पार्टी पदाधिकारियों के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वे सीधे सर्किट हाउस पहुंची। यहां कुछ देर विश्राम के बाद उन्होंने पार्टी व प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली।
संभागीय आयुक्त रतन लाहोटी ने बताया कि मुख्यमंत्री के अजीत भवन में रात 9 बजे जिले के अधिकारियों की बैठक लेने की संभावना है। सूचना है कि मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम जोधपुर में ही करेंगी। उनके बुधवार सुबह दस बजे जयपुर प्रस्थान करने का कार्यक्रम है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें