बाड़मेर श्रमिक संघ मिला -जोधपुर डिस्काम प्रबन्धक से सिवाना तार चोरी प्रकरण की पुनः जांच की जाए
सुनील दवे
जोधपुर डिस्काम सिवाना के कर्मचारियों पर हाल ही में निगम प्रशासन द्वारा हुई कार्यवाही के विरोध व विभिन्न मुद्दों के लिए जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ के प्रदेशाध्यक्ष सोहन सिंह जैतमाल व महामन्त्री जब्बर सिंह पंवार प्रदेश मन्त्री जगदीश दाधीच के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल सोमवार को डिस्काम प्रबन्धक महोदया आरती डोगरा व सचिव प्रशासन भागीरथ विश्नोई से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा ।
यह वारदात सिवाना सहायक अभियन्ता आवासीय क्वाटर के आगे से 20-12-2015 को हुए 33. Kv डाँग कण्डक्टर के चार ड्रम चोरी हो गए थे जिसकी जानकारी तकनीकी सहायक (स्टोर कीपर) पृथ्वी सिंह भाटी ने मौखिक रूप से सहायक अभियन्ता सिवाना को दे दी गई थी।
उक्त प्रकरण से पूर्व अधिक्षण अभियन्ता बाड़मेर के सिवाना प्रवास के समय परिसर की सफाई के निर्देशानुसार सहायक अभियन्ता द्वारा निजी ठेकेदार को सफाई करवाने का मौखिक निर्देश दिया गया था जो करीब एक सप्ताह से चल रहा था ।
जिसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पाई थी जिसकी जानकारी पृथ्वी सिंह ने संगठन को दी व डिस्काम श्रमिक संघ प्रदेशाध्यक्ष श्री सोहन सिंह जैतमाल द्वारा दिनांक 23-12-2015 को सचिव प्रशासन जोधपुर डिस्काम भागीरथ विश्नोई से मिलकर सुचना दी गई थी उसी दरम्यान सचिव महोदय द्वार मुख्य अभियन्ता बाड़मेर से दूरभाष पर सूचना की जानकारी मांगी गई ।
संगठन द्वारा अधिशाषी अभियन्ता /अधीक्षण अभियन्ता पर कार्यवाही करने का दबाव बनाने पर 4-01-2016 को मुकदमा दर्ज किया गया ।
उक्त सफाई अभियान में प्रयोग वाहन, उपकरण, लेबर आदि के व्यय के बारे में किसी अन्य कर्मचारी को कोई जानकारी सहायक अभियन्ता द्वारा नहीं दी गई थी सूत्रों से ज्ञात हुआ की सफाई में 51000 रुपए का खर्च आया हैं । जिसका भुगतान किस माध्यम द्वारा किया जाना था यह सन्देहास्पद लगता हैं ।
इसी दर्मियान बिना किसी पुलिस कार्यवाही व अपूर्ण विभागीय जांच में निर्दोष कर्मचारी गोविन्द दास मीटर रीडर व तकनीकी सहायक पृथ्वी सिंह भाटी को निलम्बित किया गया जो की गलत हुआ हैं जबकि पुलिस प्रशासन द्वारा चोरी का राज फास करने में ढीलाई बरती जा रही हैं ।
अतः प्रशासन से संगठन द्वारा चोरी के मामले की पुनः जांच करवाई जाए व निलम्बित कर्मचारियों को बहाल कर राहत प्रदान की जाए ।
इसी अवसर पर डिस्काम संयुक्त महामन्त्री पवन परमार उप महामन्त्री लवजीत व बाड़मेर जिलावृत अध्यक्ष जनक गहलोत, महामन्त्री जगदीश सिंह रावल, सिवाना महामन्त्री राजेश दवे आदि मौजूद थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें