मंगलवार, 19 जनवरी 2016

बाड़मेर बाल कल्याण समिति ने पांच बाल श्रमिकों को परिजनों को पाबन्द करते हुए सुपुर्द किया



बाड़मेर बाल कल्याण समिति ने पांच बाल श्रमिकों को परिजनों को पाबन्द करते हुए सुपुर्द किया

बाड़मेर:- बाल कल्याण समिति ने पुलिस द्वारा चलाये जा रहे आॅपरेशन स्माईल द्वितीय के तहत जिले के विभिन्न थानो के अन्तर्गत बालको को श्रम करवाते हुए बालकों को अपने संरक्षण में लेकर चाईल्ड लाईन 1098 बाड़मेर के मार्फत समिति को सुपुर्द किया गया जिसे बाल कल्याण समिति द्वारा उनके परिजनो को हिदायत देते हुए कि आंईदा बालक से कठोर श्रम नही करवाया जाएगा और उनको पढ़ने भेजना व सही परिवरिश करने का पाबन्द करते हुए बच्चों को उन्हें सुपुर्द किया गया ।

बाल कल्याण समिति के सदस्य राजा राम सर्राफ ने बताया कि बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष श्रीमती नवनीत पचौरी एवं सदस्य राजाराम सर्राफ ने सिणधरी, समदडी, सदर थाना बाडमेर, शिव व पचपदरा के थानान्तर्गत किये आॅपरेशन स्माईल द्वितीय के तहत अलग अलग होटलें, भोजनालयों आदि संे पांच बालकों को श्रम करते हुए पुलिस संरक्षण में लेकर समन्वयक सोना राम चैधरी चाईल्ड लाईन 1098 बाड़मेर के मार्फत बाल कल्याण समिति को सुपुर्द किया गया इन पाच बाल श्रमिकांे के परिजनों को संरक्षण में देने के आदेश दिये गये। परिजनों से बालकांे के परिजन होने के सत्यापित दस्तावेज लिये गये व बच्चांे की समुचित देखरेख करने व उनके बाल अधिकारो को दिलवाने का वचन बंध लेते हुए बालकों को परिजनों को सुपुर्द किया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें