मंगलवार, 19 जनवरी 2016

जैसलमेर। सडक सुरक्षा सप्ताह विद्यालयी छात्राओ को ट्राफिक नियमो के बारे में जानकारी दी



जैसलमेर। सडक सुरक्षा सप्ताह   विद्यालयी छात्राओ को ट्राफिक नियमो के बारे में जानकारी दी
जैसलमेर। यहा चल रहे सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत यातायात पुलिस द्वारा विद्यालयी छात्राओ को ट्राफिक नियमो के बारे में जानकारी दी गई। मिली जानकारी के अनुसार शहर के यातायात पुलिस द्वारा शहर के सीनियर गल्र्स हायर सेकेण्डरी विद्यालय में ट्राफिक इंचार्ज दीपाराम के निर्देषन में आयोजित कार्यक्रम में ट्राफिक पुलिस कास्टेबल पठान खान द्वारा विद्यालय की छात्राओ को ट्राफिक नियम व संकेतो के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मोके पर ट्राफिक पुलिस के हेड कास्टेबल चूनसिंह भी मोजूद थे। छात्राओ को दी जानकारी में हेलमेट, लाईसेस के साथ सीट बेल्ट का उपयोग अतिआष्यक बताया।

जैसलमेर। विदेषी महिला द्वारा स्कूल में निषुल्क सामग्री वितरण की



जैसलमेर। विदेषी महिला द्वारा स्कूल में निषुल्क सामग्री वितरण की
जैसलमेर। एक विदेषी महिला द्वारा स्कूल में निषुल्क सामग्री वितरण की गई। मिली जानकारी अनुसार जर्मन मूल की विदेषी महिला मिस टीना ज्ञान कौर द्वारा शहर की लव कुष षिक्षण संस्थान मे मंगलवार को निषुल्क सामग्री वितरण की गई। विदेषी महिला ने बताया कि विद्यालय में स्कूली बच्चो को 25 दरियां भेट की गई जो मिस मारिया काफा जो मोनफाल द्वारा भेजी गई है का वितरण किया गया है। मारिया द्वारा शहर में समय समय पर निषुल्क सामग्री वितरण की जाती रही है उनका यह प्रयास रहता है कि शहर की आवष्यकतामन्द विद्यालयो मेें सामग्री वितरण कर सके। इस वितरण के समय बच्चो को 32 जर्मन के पिजा भी दिये गये।

जालोर कलक्टर सोनी ने कृषि एवं उद्यानिकी गतिविधियो का अवलोकन किया




जालोर कलक्टर सोनी ने कृषि एवं उद्यानिकी गतिविधियो का अवलोकन किया
जेताराम तालियाना- जीवाणा।
जालोर कृषि एवं उद्यान विभाग द्वारा कियान्व्यन की जा रही योजनाओ का उप तहसील के आलवाडा एवं दुदवा क्षैत्र मे अवलोकन जिला कलक्टर द्वारा किया गया। उद्यान विभाग का अवलोकन कर जिला कलक्टर भाव विभोर हो गये। क्षैत्र के कृषक भीखाराम,एवं रुपाराम के कृर्षि बेरो पर अनार बगीची का अवलोकन किया। अनार के बगीचो मे अन्तरास्य के रुप मे ली जा रही आलु लहसुन धनीया प्याज केनोवा मटर चुकन्दर आदि का अवलोकन किया। इसी के साथ नमसा योजना की एचडीपीई वर्मी कम्पोस्ट कीर बैड व रोटरवीटर का निरीक्षण किया एवं आत्म योजना के गेहु प्रदर्षनी एवं आरकेवीआई गेहु योजना का भी अवलोकन किया। आलवाडा मे कृषको से जिला कलक्टर ने फसलो की जानकारी ली। कृषक ने बताया की उसके 18-20टन अनार होगे। जिनमे 11-12 लाख की आय प्राप्त होगी। कृषक ने बताया की इतनी आय दुसरी फसला से प्राप्त नही होंती है। अनार बगीची के साथ मौके पर अनार फलो की ग्रेडिग एवं पैकिग का अवलोकन किया। कृषक के यहा से अनार फल आकार व साईज के अनुसार पैक होकर बाहर भेजी जा रही है। वही दुदवा मे कृषक भभुताराम के बेरे पर अनार बगीचे व मिर्ची फसलो मे ड्रीप सिंचाई का अवलोकन किया।कृषक ने जिला कल्क्टर को इसके बारे मे बताया की फल 10 फरवरी के लगभग पक कर तैयारी होने एवं एक पौधे से लगभग 10-12 अनार प्राप्त हो जायेगे।

माह फरवरी मे अनार के भाव लगभग 80 रुपये प्रति किलो के भाव से बैचे जायेगे। जिससे एक हैक्टर मे 6 से 7 लाख रुपये की आमदनी मिलेगी। कुषक लखमाराम ने जिला कलक्टर को बताया की मिर्च के कम भाव होने के उपरान्त भी एक हैक्टर मे साढे ती लाख की मिर्च प्राप्त की जा चुकी है। एवं लगभग 50 हजार की मिर्च और होने की संभावना है। जिला कलक्टर ने कुषि एवं उद्यान विभाग को माॅैके पर उपस्थित अधिकारियो को निर्देष दिये कि सभी जागरुक एवं अगृणी कृषको की सफलता की कहानिया तैयार की जावे। ताकि योजनाओ का अधिकाधिक प्रचार प्रसार किया जाकर अधिक लेागेा को लाभावंतित किया जावे। सभी जगहो पर कुषको ने जिला कलक्टर को बताया की बुंद बुंद सिचाई पद्वति से ही अनार व मिर्च की खेती इसी रेतीली धरती मे संभव हो पाया है। दुदवा ग्राम मे 150 नलकुपो मे से 130 नलकुपो पर बुद बुद सिंचाई पद्वति लगी हुई है। ग्राम मे 65 हैक्टर अनार के बगीचे लगे हुए है। ग्राम मे नमसा योजना के कलस्टर बने हुए है। आत्मा योजना के तहत फल एवं सब्जी उत्पादक समुह बने है। नमसा योजना के तहत कलस्टर मे ग्रीन हाउस वर्मी कम्पोस्ट ईकाई विधुत पम्प सेट पर अनुदान की व्यवस्था है।

उप तहसील कार्यालय का किया निरीक्षण- मंगलवार सुबह जिला कलक्टर डाक्टर जितेन्द्र सोनी ने विभिन्न गावो का दौरा किया वही वतैमान उप तहसील कार्यालय का व नये बनाया जा रहा उप तहसील के लिए भवन का निरीक्षण किया व इस दौरान उप तहसीलदार को उचित दिषा निर्देष दिये। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी संजय वासु,उप तहसीलदार रमेष माली,भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष तलसाराम चैधरी,तखतसिह तालियाना,रामाराम चैधरी सहित अधिकारी व कर्मचारी व किसान उपस्थित उपस्थित थे।




बाडमेर ग्रामीणो की सामाजिक सुरक्षा की दिशा में सरकार की नयी पहल -खीयाराम

बाडमेर ग्रामीणो की सामाजिक सुरक्षा की दिशा में सरकार की नयी पहल -खीयाराम

सात गांवो में आयोजित हुआ स्वालम्बन पूर्व प्रचार अभियान
बाडमेर 15 जनवरी ( ) ग्रामीण क्षेत्र में इतनी कम राशि से सामाजिक सुरक्षा की नयी पहल ग्रामीणजनो के लिये वरदान साबित हो रही है । वार्षिक प्रीममियम बारह रूप्ये में दो लाख का दुर्घटना बीमा वही प्रधामत्री जीवन ज्योति योजना में वार्षिक प्रीमियम तीन सौ तीस में दो लाख का जीवन बीमा वही चार्ट के माध्यम से अटल पेशन की जानकारी के साथ बताया कि इसमें बुढापे में एक हजार से लेकर पांच हजार तक पेशन का प्रावधान है । प्रीमियम की राशि खाताधारक के बचत खाते से सीधे ही आटो डेबिट का सरल प्रावधान वही किसी भी व्यक्ति का केवल एक बचत खाता ही इस योजना के लिये पात्र होगा ।
ये बात भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय बाडमेर-जैसलमेर द्वारोग्राम पंचायत/जिला प्रशासन/नेहरू युवा केन्द्र के सहयोग से आयोजित स्वालम्बन एक नईपहचान की ओर विशेष प्रचार अभियान के दौरान मुसलमानो की ढाणी में आयोजित विचार गोष्ठी को सम्बोन्धित करते मंगले की बेरी के संरपच खीयाराम ने व्यक्त किये ।
उन्होने बताया कि गांव की दूर-दराज की रेतीले टीब्बो से अच्छादित ढाणीयो में रहने वाले अशिक्षित एंवम जागरूकता के अभाव में ग्रामीण सरकार की इन योजनाओ का लाभ नही ले पाते है । सरकार के इस तरह के प्रचार कार्यक्रम से सीधे जुडने का मौका भी मिलेगा ।
इस अवसर पर सुभान खां/हुसैन खां ने बताया कि दीनी तालीम के साथ-साथ अल्पसख्याको बच्चो को दुनियावी तालीम से भी रोशन होने के लिये अपने बच्चो को सरकारी स्कूलो मंे नियमित ना केवल भेजना है बल्कि यह पता करने की जरूरत भी है कि बच्चा स्कूल में पढाई के दौरान किस स्थिति में है ।
इस अवसर पर पर प्रहलादराम पूर्व सरंपच एंवम ताजाराम पूर्व उपसंरपच ने भी बीमारियो से बचने के लिये स्वच्छ रहने के तरीको के साथ छोटी सी बीमारीके ईलाज के लिये चिकित्सालय की सुविधा लेने की जरूरत बतायी । उन्होने भोपो -ओझाओ के चक्कर में ना उलझने की भी सीख प्रदान की ।
फलेक्स पोस्टर प्रर्दशनी एंव सकल्प दिलवाया
कार्यालय द्वारा अभियान के दौरान जोधानाडी ग्राम पंचायत घोला नाडा में मोखिक वार्ता एंवम फलेक्स पोस्टर प्रर्दशनी के माध्यम से सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओ/जनघन योजना/स्वच्छता/ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन सहित अनेक योजनाओ की जानकारी प्रदान की





बाड़मेर, सड़क सुरक्षा विषयक काव्य गोष्ठी बुधवार को




बाड़मेर, सड़क सुरक्षा विषयक काव्य गोष्ठी बुधवार को 
बाड़मेर, 19 जनवरी। जिला परिवहन विभाग,बाड़मेर एवं अंतरप्रांतीय कुमार साहित्य परिषद के संयुक्त तत्वावधान मंे 20 जनवरी बुधवार को सांय 6 बजे गांधी चैक स्थित पेंशनर समाज भवन मंे सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत काव्य गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।

जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी ने बताया कि इस काव्य गोष्ठी मंे सड़क सुरक्षा और यातायात नियमांे को काव्य रचनाएं पेश की जाएगी। इसमंे शहर के साहित्यकारांे को आमंत्रित किया गया है।

बाड़मेर, गणतंत्र दिवस पर होंगे कई आयोजन, पुख्ता रहेगी सुरक्षा व्यवस्था



बाड़मेर, गणतंत्र दिवस पर होंगे कई आयोजन, पुख्ता रहेगी सुरक्षा व्यवस्था

बाड़मेर, 19 जनवरी। जिला मुख्यालय पर 26 जनवरी को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह मंे कई कार्यक्रमांे का आयोजन होगा। इस दौरान आदर्श स्टेडियम एवं अन्य स्थानों पर पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे। कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे मंगलवार को जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने व्यवस्थाआंे की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम गरिमामय हो। उन्हांेने संबंधित अधिकारियांे को समस्त तैयारियां करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर सुरक्षा के लिहाज से भी पुख्ता इंतजाम किए जाए। पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने कहा कि आदर्श स्टेडियम मंे मुख्य समारोह के आयोजन से पहले समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। उन्हांेने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान पुलिस की ओर से कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्था के लिए आवश्यक इंतजाम किए जाएंगे। उन्हांेने कहा कि आदर्श स्टेडियम मंे पड़े अनुपयोगी सामान को हटाया जाए। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी जिनको गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई है वे पूर्ण निष्ठा के साथ इसको संपादित करें। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को बेहतरीन एवं शानदार बनाने का प्रयास किया जाए।

बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि 26 जनवरी को प्रातः 9 बजे आदर्श स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह मंे मुख्य अतिथि ध्वजारोहण करेंगे। राष्ट्रीय ध्वज संबंधित संपूर्ण व्यवस्था नगर परिषद को करने के निर्देश दिए गए। मुख्य समारोह मंे परेड निरीक्षण के बाद मार्च पास्ट होगा। इसमंे सीमा सुरक्षा बल, राजस्थान पुलिस, बोर्डर होमगार्ड, अरबन होमगार्ड, एनसीसी, नागरिक सुरक्षा, गल्र्स एवं स्काउट के साथ विभिन्न विद्यालयांे के परेड दल शामिल होंगे। इस दौरान आदर्श स्टेडियम मंे झाडि़यांे की सफाई, मैदान समतलीकरण, प्रवेश द्वार के समीप सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शहर मंे मुख्य स्थानांे पर लाइटिंग व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। मुख्य समारोह से पहले अंतिम रिहर्सल 23 जनवरी को होगा। वहीं मुख्य समारोह के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमांे का अंतिम चयन 21 जनवरी को करने के निर्देश दिए गए। तैयारियांे की समीक्षा बैठक के दौरान गणतंत्र दिवस समारोह के आमंत्रण पत्र भिजवाने, स्वतंत्रता सेनानियांे के परिजनांे, गणमान्य नागरिकांे एवं गौरव सेनानियों के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को चिकित्सकीय टीम उपलब्ध कराने को कहा गया। इसी तरह बैठक व्यवस्था के लिए नगर परिषद, बिजली एवं पानी की समुचित व्यवस्था करने के लिए डिस्काम एवं जलदाय विभाग के अधिकारियांे को निर्देशित किया गया। शिक्षा विभाग के अधिकारियांे को निर्देशित किया गया कि वे यह सुनिश्चित करे कि मुख्य समारोह के आयोजन समय प्रातः 9 से 11 बजे तक निजी शिक्षण संस्थानांे मंे किसी तरह का सांस्कृतिक आयोजन नहीं हो। इसके अलावा मुख्य समारोह स्थल के पास रहने वाले विभागीय अधिकारियों को परिचय पत्र के साथ कार्यक्रम मंे उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए।

20 जनवरी तक भिजवाएं प्रस्तावः मुख्य समारोह मंे सम्मानित करने योग्य व्यक्तियांे, कर्मचारियांे के नाम 20 जनवरी तक निर्धारित प्रारूप मंे संबंधित अधिकारी की अनुशंषा के साथ भिजवाने के निर्देश दिए गए।

सरकारी योजनाएं प्रदर्शित होगी झांकियांे मंेः जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने जिला परिषद की ओर से जल स्वावलंबन अभियान, चिकित्सा विभाग को आरोग्य राजस्थान तथा भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से संबंधित झांकियां प्रदर्शित करने के निर्देश दिए गए।

जालोर किसानों को रबी फसलों मंे उचित पौध संरक्षण उपाय अपनाने की सलाह

जालोर  किसानों को रबी फसलों मंे उचित पौध संरक्षण उपाय अपनाने की सलाह


जालोर 19 जनवरी -कृषि विभाग ने जिले में रबी के दौरान बोई गई फसलों में वर्तमान मौसमी परिस्थितियों के मध्यनजर कीट रोग प्रकोप की दशा में किसानों को आवश्यक सावधानी बरतने तथा उचित पौध संरक्षण उपाय अपनाने करने का आग्रह किया हैं।

कृषि विभाग के सहायक निदेशक फूलाराम मेघवाल ने बताया कि रबी के दौरान बोई गई फसलों में अनियमित तापक्रम एवं बादलों भरा मौसम होने पर सरसों जीरा सौंफ आदि में मोयला अर्थात एफिड नामक रस चूसक कीट के प्रकोप की संभावना होती हैं। यह कीट हल्के हरे से गहरे नीले रंग के होते है जो पत्तियों, पुष्पक्रम का रस चूसकर फसल उत्पादन को प्रभावित करते है। सरसों की फसल में इस कीट के नियंत्राण के लिए आर्थिक हानि स्तर अर्थात 50 से 60 मोयला प्रति सेन्टीमीटर पौधें के केन्द्रीय शाखा या 30 प्रतिशत पौधे ग्रसित होने पर थायोंमेथोक्साॅम 25 डब्ल्यू जी या एसिटाप्रिमिड 20 प्रतिशत एस.पी. 100 ग्राम प्रति हैक्टेयर की दर से 500 से 600 लीटर पानी में घोल बनाकर छिडकाव करे। जीरे में मोयला प्रकोेप होने पर इम्डिाक्लोप्रिड 200 एस.एल 25 ग्राम सक्रिय तत्व या थायोमिथोक्सोम 25 प्रतिशत घुलनशील चूर्ण 100 ग्राम प्रति हैक्टेयर की दर से छिडकाव करे। आवश्यकतानुसार 10 से 15 दिन बाद छिडकाव को दोहरायें।

उद्यान विभाग के सहायक निदेशक एल.एन. यादव ने बताया कि जीरे में इन दिनों ब्लाईट जिसे स्थानीय भाषा में झुलसा कहते है, इसके प्रकोप की प्रबल संभावना है। इसके प्रकोप से पौधों मुरझायें हुए नजर आते है। पौधों की पत्तियों एवं तनों पर भूरे रंग के धब्बे पड जाते है। इस रोग के लक्षण दिखते ही तुरंत दो ग्राम टोप्सिन एम या मेन्कोजेब प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर छिडकंे। छिडकाव को 10 से 15 दिन बाद दोहरायंे। कृषकों को सलाह दी जाती है कि जीरे में छाछ्या रोग के बचाव हेतु तीसरे शेड्युल छिडकाव के 10-15 दिन बाद 25 किलो गन्धक के चूर्ण का प्रति हेक्टेयर की दर से भुरकाव करें।

पौध संरक्षण रसायनों के प्रयोग में आवश्यक सावधानी अवश्य बरती जावंे तथा इनके प्रयोग से पूर्व स्थानीय कृषि पर्यवेक्षक से उचित तकनीकी सलाह लेनी चाहिए।

---000---

जालोर बाढ में 1 व्यक्ति की मृत्यु होने पर 4 लाख की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी



जालोर बाढ में 1 व्यक्ति की मृत्यु होने पर 4 लाख की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी




जालोर 19 जनवरी - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने सांचैर तहसील क्षेत्रा में अतिवृष्टि व बाढ में 1 व्यक्ति की मृत्यु होने पर उसके परिजनों को 4 लाख रूपयों की सहायता राशि देने की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की हैं।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि सांचैर तहसील क्षेत्रा में अतिवृष्टि व बाढ के कारण पमाणा ग्राम के रमेश कुमार पुत्रा रूपाराम मेघवाल उम्र-16 वर्ष की गत 1 अगस्त, 2015 को मृत्यु हो गई थी। उन्होंने बताया कि सांचैर उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार की अनुशंषा पर मृतक के पिता रूपाराम को 4 लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान करने की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी की गई हैं।

जालोर 2 नवीन राजस्व ग्राम घोषित

जालोर 2 नवीन राजस्व ग्राम घोषित

जालोर 19 जनवरी -राज्य सरकार द्वारा जिले के रानीवाडा तहसील क्षेत्रा में 2 नवीन राजस्व ग्राम घोषित किये गये हैं वही बागोडा तहसील के 1 राजस्व ग्राम का नाम परिवर्तित किया गया हैं।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राजस्थान भू-राजस्व अधिनियम 1956 की धारा 16 के प्रावधानो के अनुसरण में राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के तहत जालोर जिले की रानीवाडा तहसील क्षेत्रा के मूल राजस्व ग्राम डूंगरी से दो नये नवीन ग्राम भक्तों का वास व भाखरी डूंगरी घोषित किये गये हैं। नवीन राजस्व ग्राम भक्तों का वास का क्षेत्राफल 493.13 हैक्टयर व जनसंख्या 1745 तथा भाखरी डूंगरी का क्षेत्राफल 602.48 हैक्टेयर व जनसंख्या 1608 हैं।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के तहत बागोडा तहसील के राजस्व ग्राम नई बाली का गोलिया का नाम परिवर्तित कर भूरियों का गोलिया किया गया हैं।