ेबाडमेर ग्रामीणो की सामाजिक सुरक्षा की दिशा में सरकार की नयी पहल -खीयाराम
सात गांवो में आयोजित हुआ स्वालम्बन पूर्व प्रचार अभियान
बाडमेर 15 जनवरी ( ) ग्रामीण क्षेत्र में इतनी कम राशि से सामाजिक सुरक्षा की नयी पहल ग्रामीणजनो के लिये वरदान साबित हो रही है । वार्षिक प्रीममियम बारह रूप्ये में दो लाख का दुर्घटना बीमा वही प्रधामत्री जीवन ज्योति योजना में वार्षिक प्रीमियम तीन सौ तीस में दो लाख का जीवन बीमा वही चार्ट के माध्यम से अटल पेशन की जानकारी के साथ बताया कि इसमें बुढापे में एक हजार से लेकर पांच हजार तक पेशन का प्रावधान है । प्रीमियम की राशि खाताधारक के बचत खाते से सीधे ही आटो डेबिट का सरल प्रावधान वही किसी भी व्यक्ति का केवल एक बचत खाता ही इस योजना के लिये पात्र होगा ।
ये बात भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय बाडमेर-जैसलमेर द्वारोग्राम पंचायत/जिला प्रशासन/नेहरू युवा केन्द्र के सहयोग से आयोजित स्वालम्बन एक नईपहचान की ओर विशेष प्रचार अभियान के दौरान मुसलमानो की ढाणी में आयोजित विचार गोष्ठी को सम्बोन्धित करते मंगले की बेरी के संरपच खीयाराम ने व्यक्त किये ।
उन्होने बताया कि गांव की दूर-दराज की रेतीले टीब्बो से अच्छादित ढाणीयो में रहने वाले अशिक्षित एंवम जागरूकता के अभाव में ग्रामीण सरकार की इन योजनाओ का लाभ नही ले पाते है । सरकार के इस तरह के प्रचार कार्यक्रम से सीधे जुडने का मौका भी मिलेगा ।
इस अवसर पर सुभान खां/हुसैन खां ने बताया कि दीनी तालीम के साथ-साथ अल्पसख्याको बच्चो को दुनियावी तालीम से भी रोशन होने के लिये अपने बच्चो को सरकारी स्कूलो मंे नियमित ना केवल भेजना है बल्कि यह पता करने की जरूरत भी है कि बच्चा स्कूल में पढाई के दौरान किस स्थिति में है ।
इस अवसर पर पर प्रहलादराम पूर्व सरंपच एंवम ताजाराम पूर्व उपसंरपच ने भी बीमारियो से बचने के लिये स्वच्छ रहने के तरीको के साथ छोटी सी बीमारीके ईलाज के लिये चिकित्सालय की सुविधा लेने की जरूरत बतायी । उन्होने भोपो -ओझाओ के चक्कर में ना उलझने की भी सीख प्रदान की ।
फलेक्स पोस्टर प्रर्दशनी एंव सकल्प दिलवाया
कार्यालय द्वारा अभियान के दौरान जोधानाडी ग्राम पंचायत घोला नाडा में मोखिक वार्ता एंवम फलेक्स पोस्टर प्रर्दशनी के माध्यम से सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओ/जनघन योजना/स्वच्छता/ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन सहित अनेक योजनाओ की जानकारी प्रदान की
ये बात भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय बाडमेर-जैसलमेर द्वारोग्राम पंचायत/जिला प्रशासन/नेहरू युवा केन्द्र के सहयोग से आयोजित स्वालम्बन एक नईपहचान की ओर विशेष प्रचार अभियान के दौरान मुसलमानो की ढाणी में आयोजित विचार गोष्ठी को सम्बोन्धित करते मंगले की बेरी के संरपच खीयाराम ने व्यक्त किये ।
उन्होने बताया कि गांव की दूर-दराज की रेतीले टीब्बो से अच्छादित ढाणीयो में रहने वाले अशिक्षित एंवम जागरूकता के अभाव में ग्रामीण सरकार की इन योजनाओ का लाभ नही ले पाते है । सरकार के इस तरह के प्रचार कार्यक्रम से सीधे जुडने का मौका भी मिलेगा ।
इस अवसर पर सुभान खां/हुसैन खां ने बताया कि दीनी तालीम के साथ-साथ अल्पसख्याको बच्चो को दुनियावी तालीम से भी रोशन होने के लिये अपने बच्चो को सरकारी स्कूलो मंे नियमित ना केवल भेजना है बल्कि यह पता करने की जरूरत भी है कि बच्चा स्कूल में पढाई के दौरान किस स्थिति में है ।
इस अवसर पर पर प्रहलादराम पूर्व सरंपच एंवम ताजाराम पूर्व उपसंरपच ने भी बीमारियो से बचने के लिये स्वच्छ रहने के तरीको के साथ छोटी सी बीमारीके ईलाज के लिये चिकित्सालय की सुविधा लेने की जरूरत बतायी । उन्होने भोपो -ओझाओ के चक्कर में ना उलझने की भी सीख प्रदान की ।
फलेक्स पोस्टर प्रर्दशनी एंव सकल्प दिलवाया
कार्यालय द्वारा अभियान के दौरान जोधानाडी ग्राम पंचायत घोला नाडा में मोखिक वार्ता एंवम फलेक्स पोस्टर प्रर्दशनी के माध्यम से सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओ/जनघन योजना/स्वच्छता/ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन सहित अनेक योजनाओ की जानकारी प्रदान की
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें