जालोर 2 नवीन राजस्व ग्राम घोषित
जालोर 19 जनवरी -राज्य सरकार द्वारा जिले के रानीवाडा तहसील क्षेत्रा में 2 नवीन राजस्व ग्राम घोषित किये गये हैं वही बागोडा तहसील के 1 राजस्व ग्राम का नाम परिवर्तित किया गया हैं।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राजस्थान भू-राजस्व अधिनियम 1956 की धारा 16 के प्रावधानो के अनुसरण में राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के तहत जालोर जिले की रानीवाडा तहसील क्षेत्रा के मूल राजस्व ग्राम डूंगरी से दो नये नवीन ग्राम भक्तों का वास व भाखरी डूंगरी घोषित किये गये हैं। नवीन राजस्व ग्राम भक्तों का वास का क्षेत्राफल 493.13 हैक्टयर व जनसंख्या 1745 तथा भाखरी डूंगरी का क्षेत्राफल 602.48 हैक्टेयर व जनसंख्या 1608 हैं।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के तहत बागोडा तहसील के राजस्व ग्राम नई बाली का गोलिया का नाम परिवर्तित कर भूरियों का गोलिया किया गया हैं।
जालोर 19 जनवरी -राज्य सरकार द्वारा जिले के रानीवाडा तहसील क्षेत्रा में 2 नवीन राजस्व ग्राम घोषित किये गये हैं वही बागोडा तहसील के 1 राजस्व ग्राम का नाम परिवर्तित किया गया हैं।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राजस्थान भू-राजस्व अधिनियम 1956 की धारा 16 के प्रावधानो के अनुसरण में राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के तहत जालोर जिले की रानीवाडा तहसील क्षेत्रा के मूल राजस्व ग्राम डूंगरी से दो नये नवीन ग्राम भक्तों का वास व भाखरी डूंगरी घोषित किये गये हैं। नवीन राजस्व ग्राम भक्तों का वास का क्षेत्राफल 493.13 हैक्टयर व जनसंख्या 1745 तथा भाखरी डूंगरी का क्षेत्राफल 602.48 हैक्टेयर व जनसंख्या 1608 हैं।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के तहत बागोडा तहसील के राजस्व ग्राम नई बाली का गोलिया का नाम परिवर्तित कर भूरियों का गोलिया किया गया हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें