सोमवार, 18 जनवरी 2016

अजमेर जन आंदोलन से सफल बनेगा जल स्वावलम्बन अभियान - डाॅ. मलिक



जन आंदोलन से सफल बनेगा जल स्वावलम्बन अभियान - डाॅ. मलिक
अजमेर 18 जनवरी। जिला कलक्टर डाॅॅ. आरूषी मलिक ने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा आगामी 27 जनवरी से शुरू किया जाने वाला जल स्वावलम्बन अभियान प्रदेश के गांवों को जल के क्षेत्रा में आत्मनिर्भर बनाने में क्रान्तिकारी साबित होगा। अभियान की सफलता के लिए इसे जन आन्दोलन बनाना होगा। समाज के विभिन्न वर्ग एवं संगठन अभियान को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग प्रदान करें।

जिला कलक्टर डाॅ. मलिक ने आज कलेक्ट्रेट में जल स्वावलम्बन अभियान की तैयारियों को लेकर विभिन्न समूहों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान प्रदेश के गांवों की तस्वीर बदल देगा। गांव का पानी गांव में ही रहेगा और भूजल स्तर बढ़ेगा। गांव में पानी की कमी नहीं रहेगी। यह अभियान किसानों के साथ-साथ आमजन के लिए भी बेहद फायदेमन्द साबित होगा।

उन्होंने कहा कि अभियान के तहत अजमेर जिले में 43 ग्राम पंचायतों के 108 गांव चिन्हित किए गए हैं। इन गांवों में करीब 96 करोड़ रूपए की लागत से 5 हजार 600 से अधिक काम करवाए जाएंगे। इस अभियान के तहत मुख्यतः नाडी से मिट्टी निकालना, तालाब व पोखर से मिट्टी की खुदाई, नाले व आव की खुदाई, एनिकट निर्माण सहित पेयजल संरक्षण से जुड़े विभिन्न निर्माण कार्यों को शामिल किया गया है।

जिला कलक्टर ने बताया कि अजमेर जिले में 27 जनवरी से 30 जून तक यह कार्य चलेंगे। इन कार्यों के पूर्ण होने की समय सीमा भी 30 जून रखी गई है। अभियान के तहत व्यापक स्तर पर आमजन को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है ताकि इसके सकारात्मक परिणाम हासिल हो।

इस अवसर पर उन्होंने मीडिया समूहों के प्रतिनिधियों से भी आग्रह किया कि वे जल से जुड़े इस महत्वपूर्ण अभियान में भागीदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि मीडिया समूह एवं प्रतिनिधि एक-एक कार्य को गोद लें तो उस कार्य को शानदार ढंग से सम्पन्न किया जा सकता है। राजस्थान में पेयजल एवं भूजल की समस्या बनी रहती है ऐसे में मीडिया समूह लगातार अभियान चलाकर लोागों को इसके प्रति जागरूक करते हैं। मीडिया समूह इस पुनीत कार्य में भी सक्रिय सहयोग प्रदान करें।

जिला कलक्टर ने व्यापारियों, सामाजिक संगठनों एवं अन्य संगठनों से भी आग्रह किया कि वे अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएं। संगठन किसी भी एक कार्य को गोद लें और उसे पूरा करने में सक्रिय सहयोग प्रदान करें। इस अवसर पर जिला परिषद के सीईओ श्री राजेश चैहान सहित विभिन्न अधिकारी, मीडिया प्रतिनिधि एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

रविवार, 17 जनवरी 2016

मुंबई।नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर महिला से छेड़छाड़ और मारपीट का केस



मुंबई।नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर महिला से छेड़छाड़ और मारपीट का केस



बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर एक महिला ने छेड़खानी और मारपीट करने का आरोप लगा है। महिला ने इस मामले में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि नवाजुद्दीन ने पार्किंग के मुद्दे पर हुई कहासुनी के दौरान उनके साथ मारपीट की है।

नवाजुद्दीन पर लगाए गए आरोप?

महिला की शिकायत के बाद एक्टर नवाजुद्दीन के खिलाफ मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में मारपीट और छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है। शिकायत के मुताबिक पार्किंग की जगह को लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और दांडेकर फैमिली में कहासुनी हो गई। महिला का आरोप है कि कि नवाजुद्दीन ने कहासुनी के दौरान उनसे छेड़खानी और मारपीट की। नवाजुद्दीन पर आरोप है कि उन्होंने दांडेकर फैमिली से मारपीट करने के लिए बांउसर्स का भी उपयोग किया।

धारा 354 के तहत मामला दर्ज

बता दें कि नवाजुद्दीन कुछ दिनों पहले ही वर्सोवा स्थित अपने नए फ्लैट में रहने के लिए पहुंचे हैं। महिला की शिकायत पर पुलिस ने एक्टर के खिलाफ धारा 354 के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

foto बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स के श्रमदान में उमड़ा शहर और निखर उठा सोन तालाब .और खिल उठे तालाब निर्मल घाट












बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स के श्रमदान में उमड़ा शहर और निखर उठा सोन तालाब .और खिल उठे तालाब निर्मल घाट




बाड़मेर

सोन तालाब की सफाई को लेकर एकजुट हुए ग्रुप फॉर पीपुल्स के साथ शहरवासियों के जोश, जज्बे और जुनून से बीस साल बाद एकबार फिर से बदहाल सोन तालाब निखर उठा। ग्रुप फॉर पीपुल्स और जिला पुलिस प्रशासन ,नगर परिषद बाड़मेर तथा जिला प्रशासन के तत्वावधान में शहर के विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र छात्राओ , संगठनों और सरकारी कर्मचारियों ने श्रमदान अभियान में अपनी सहभागिता निभाई। अभियान सवेरे 8 बजे शुरू हुआ तथा छ घंटे तक चले सफाई अभियान में शहरवासियों ने तालाब के भीतरी भाग में बिखरी पॉलीथिन तथा पत्थर हटाने के साथ तालाब में जमा झाडिय़ों कचरे को हटाया। देखते ही देखते तालाब साफ सुथरा नजर आने लगा। अभियान के दौरान हर शख्स में उत्साह में नजर रहा था। वहीं जय नारायण व्यास शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान की छात्राओ ने तालाब के भीतरी भाग में सफाई के बाद मिट्टी हटाकर किनारों को स्वच्छ किया।


सौंदर्यीकरणमें मांगा सहयोग

अभियान के समापन समारोह मेेंं पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने शहरवासियों, विभिन्न विभागों के अधिकारियों विभिन्न स्कूलों के छात्रों का सफाई अभियान के सफल आयोजन और धन्यवाद दिया। देशमुख ने कहा कि तालाब शहर की धरोहर है, इसे गंदा नहीं करें। नगर परिषद आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई ने भी तालाब को स्वच्छ बनाए रखने का आह्वान किया।

स्वच्छता अभियान के बाद तालाब की जो तस्वीर सामने आई वह काफी सुखद थी। तालाब के किनारे पूरी तरह से गंदगी से मुक्त हो गए। इधर, वर्षों से सफाई नहीं होने से बदहाल निर्मल घाट भी रविवार को श्रमदान के दौरान निखर उठा। निर्मल घाट को शहरवासियों ने करीब आधे घंटे में ही एकदम स्वच्छ कर दिया।


ग्रुप फॉर पीपुल्स की निगरानी

अभियानकी शुरुआत से ही ग्रुप फॉर पीपुल्स के कार्यकर्ता और सभापति लूणकरण बोथरा तालाब पर मौजूद रहे। स्वयं भी कचरा झाडिय़ां हटाते रहे। अभियान के दौरान उन्होंने तालाब के चारों ओर चल रहे सफाई अभियान का निरीक्षण कर लोगों को जोश दिलाते रहे।


पुलिस की टुकड़ी भी जुटी सफाई अभियान में

अभियानमें पुलिस के जवानों ने भी सहभागिता निभाई, पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने तालाब के पाल पर उगी बबूल की झाडिय़ों को हटाया। इसके अलावा उस एरिया में फैले कचरे को हटाया। सोन तालाब के सौंदर्य को बहाल कर दिया ,

साथी हाथ बढ़ाना

तालाब के किनारों पर बड़े बड़े पत्थर पड़े थे, छोटे पत्थरों को तो लोग आसानी से उठाकर फेंक रहे थे मगर वहां रखा एक बड़ा पत्थर हटाने को लेकर हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। इस पर ग्रुप के वरिष्ठ सदस्स्यो ने मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद उस बड़े पत्थर को किनारे से हटाया। पुरे तालाब परिसर में बाबुल की झड़िया और पेड़ मस्शकत के बाद काटे गए ,तालाब के मुख्य मार्ग पर उगे बाबुल के पेड़ो को भी काटा गया ,



तालाब किनारे पौधरोपण

स्वछ किये तालाब के किनारो पर ग्रुप सदस्यों द्वारा पुलिस अधीक्षक पैरिश देशमुख, आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई और सभापति लूणकरण बोथरा के हाथो पौधरोपण भी कराया गया तथा उन पर ट्री गार्ड लगाये गए



फैक्ट फाइल

पांच घंटे श्रमदान



08 बजे प्रारंभ हुआ श्रमदान

05 सौ लोगों ने किया श्रमदान

10 संगठनों की रही भागीदारी

06 घंटे चला श्रमदान

0३ ट्रेक्टर की रही अभियान में

02 टन के करीब कचरा हटाया




हमारा संकल्प निखरे सोन तालाब

पांच सौ के करीब सरकारी कर्मचारियों, संगठन सदस्यों और स्कूली छात्रों ने किया श्रमदान, उत्साह इतना कि निर्धारित समय से पहले पहुंचे शहरवासी, तालाब किनारे से झाड़ियां हटाई, किनारे हुए साफ, प्लास्टिक, पॉलीथिन अन्य कचरा हटाया


ये बने अभियान में सहभागी

बाड़मेर के ऐतिहासिक सोन तालाब को स्वच्छ सुंदर बनाए जाने के श्रमदान कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वयंसेवी संगठनों ने अपनी अग्रणी भूमिका निभाई जिनमे बाड़मेर पुलिस ,नगर परिषद ,जिला प्रशासन महेश शिक्षण संस्थान ,जय नारायण व्यास शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान ,मुस्लिम , इंतजामिया कमिटी ,क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय बाड़मेर महिला मंडल आगोर , तथा बाड़मेर नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने भी श्रमदान किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ,सभापति लूणकरण बोथरा ,आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई ,ग्रुप फॉर पीपुल्स के संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,अक्षय दान बारहट ,बाबू भाई शेख ,किशन सिंह राठोड ,नरेंद्र तनसुखानी ,इन्दर प्रकाश पुरोहित ,अनिल सुखानी ,हितेश आचार्य ,मदन बारुपाल ,रमेश सिंह इन्दा ,रमेश कड़वासरा ,ललित छाजेड़ ,दुर्जन सिंह गड़ीसर ,रेवंत सिंह सोढा ,आदिल भाई ,अबरार मोहम्मद ,स्वरुप सिंह भाटी ,दिग्विजय सिंह चुली ,पार्षद दिलीप सिंह गोगादेव ,जय श्री खत्री ,करिश्मा भाटी ,दीप्ती चौधरी , धीरज गोटी ,रफीक मोहम्मद कोतवाल ,पुखराज रामावत ,ओम प्रकाश शर्मा ,लेखराज शर्मा ,पवन शर्मा ,शहीद हुसैन ,मदन सिंह सिसोदिया , रामदान खान ,जमील खान ,आचार खान सहित बडी संख्या में गणमान्य नागरिक, अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित थे।


आयुक्त ने किया निरीक्षण

आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई ने सफाई अभियान का जायजा लिया साथ ही उन्होंने ऐतिहासिक तालाब के मूल स्वरुप को बहाल करने में दिलचस्पी दिखाई ,उन्होंने इसे रमणीक स्थान के रूप में विकसित करने कर योजना बनाने को कहा ,उन्होंमे कैचमेंट एरिया से अतिक्रमण हटाने की बात कही आर आई अशोक शर्मा उनके साथ थे ,

ये लिए निर्णय

तालाब के एक और रेलिंग का काम होगा

तालब की बाउंडरी को पूरा किया जायेगा

तालाब की सीढ़ियां की मरम्मत होगी

तालाब की पाल पर बगीचा विकसित होगा

{तालाब के आस-पास सामुदायिक शौचालय बनेंगे।

{तालाब में शौच जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

{तालाब के चारों ओर पेचिंग कार्य होगा।

{तालाब किनारे सुरक्षा जाली के साथ एलईडी लाइटें लगेगी।

{जीपीएस मशीन से तालाब जमीन की पैमाइश होगी।

{तालाब के आस-पास हुए अतिक्रमण हटाए जाएंगे।

{विभिन्न संगठन पौधरोपण के साथ टीगार्ड लगाएंगे।

{तालाब के चारों आेर सीसी रोड की मरम्मत होगी

जालोर मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान की रथ यात्रा का शुभारम्भ सोमवार को



जालोर मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान की रथ यात्रा का शुभारम्भ सोमवार को
जालोर 17 जनवरी - मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी 18 जनवरी सोमवार को दोपहर 1 बजे कलेक्ट्रेट परिसर से रथ यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे।

आईडब्ल्यूएमपी के अधीक्षण अभियन्ता रामचन्द्र चैटरानी ने बताया कि मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत रथ यात्रा के शुभारम्भ कार्यक्रम में विभिन्न जनप्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारी व अभियान से जुडे समस्त सहभागी उपस्थित रहेंगे। इस अभियान के अन्तर्गत पांच रथों को चयनित 51 ग्रामों के लिए रवाना किया जायेगा जो 22 जनवरी तक मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान से सम्बन्धित झण्डे, बैनर, पोस्टर व पेम्पलेट आदि के माध्यम से ग्रामों में जल की उपयोगिता व महत्व की जानकारी देंगे।

उन्होंने बताया कि इन रथो को एलईडी टीवी, लैपटाॅप व साउण्ड सिस्टम से सुसज्जित किया गया हैं जिनके द्वारा गांवों में अभियान से सम्बन्धित फिल्मों का प्रदर्शन किया जायेगा। इस अभियान से जन-जन को जोडने, प्रत्येक परिवार को सहभागी बनाने व योगदान देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा रथों के माध्यम से ग्रामों में अपील की प्रति वितरित की जायेगी।

---000---

29 ग्राम पंचायतों में होगा विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन

जालोर 17 जनवरी - मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन व जन सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए 18 जनवरी सोमवार को 29 ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जायेगा।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत जिले की 29 ग्राम पंचायतों के 51 ग्रामों का चयन किया गया हैं। राज्य सरकार के निर्देशानुसार मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन व जन सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए 18 जनवरी को 29 ग्राम पंचायतों के अटल सेवा केन्द्रों पर विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जायेगा जिसके तहत जालोर पंचायत समिति की सामतीपुरा, सांकरणा, लेटा, गोदन, बादनवाडी, देसू व ऊण, सायला पंचायत समिति की रेवतडा व बाकरा, आहोर पंचायत समिति की भाद्राजून, घाणा, रामा, बाला व भोरडा, भीनमाल पंचायत समिति की दासपां, भागलसेफ्टा व कोरा, रानीवाडा पंचायत समिति की करडा, दांतवाडा, कोडका व चाटवाडा, जसवन्तपुरा पंचायत समिति कीे धानसा, सेरणा, मोदरा व बासडाधनजी, सांचैर पंचायत समिति की बिजरोल व पमाणा तथा चितलवाना पंचायत समिति की जोधावास व निम्बाऊ ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्रों पर विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जायेगा।

उन्होंने समस्त वयस्त मतदाताओं, ग्रामवासियों, गणमान्य नागरिकों, वर्तमान व पूर्व जनप्रतिनिधियों से अपील की हैं कि वे 18 जनवरी को सम्बन्धित ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र पर उपसिथत रहकर मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए अपनी सक्रिय भागीदारी निभाकर इस अभियान को सफल बनाये।

खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री श्री भड़ाना एक दिवसीय दौरे पर रविवार को जैसलमेर आए



खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री श्री भड़ाना एक दिवसीय दौरे पर रविवार को जैसलमेर आए

सर्किट हाऊस में जनप्रतिनिधियों से मिले तथा जिलाधिकारियों के साथ बैठक ली




जैसलमेर 17जनवरी/ खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री माननीय हेमसिंह भडाना एक दिवसीय दौरे पर रविवार को स्थानीय सर्किट हाऊस पहुंचने पर जिले के जनप्रतिनिधियों जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी , स्वरुपसिंह हमीरा और कंवराजसिंह तथा जिलाधिकारीगण ने उनकी अगवानी की स्वर्ण नगरी जैसलमेर पधारने पर उनका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया।

इस अवसर पर मंत्री महोदय ने संबंधित अधिकारियों से जिले की खाद्य एवं आपूर्ति व्यवस्था के साथ जिले की विभिन्न विकास योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। सर्किट हाउस में ली गई बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा , मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायणसिंह चारण , उप अधीक्षक पुलिस नरेन्द्र दवे, जिला रसद अधिकारी औंकारसिंह कविया तथा अन्य जनप्रतिनिधिगण/जिलाधिकारीगण और मीडियाकर्मी मौजूद थे।

बैठक के दौरान खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री श्री भडाना ने जिलाधिकारियों को केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं का जरुरतमंद लोगों को समय रहते लाभ पहुंचाने के निर्देष दिए। उन्होंने जिले के जनप्रतिनिधियों/संबंधित पदाधिकारियों को मरुस्थलीय जिले के चहुंमुखी विकास में पूर्ण पारदर्षिता एवं संवेदनषीलता के साथ बेहतर ढंग से सजग एवं सतर्क होकर गंभीरता से कार्य सुसम्पादित करने को कहा।

खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री श्री भडाना ने जिले में सीडिंग कार्य को निर्धारित समय सीमा में तत्परता से सुसम्पन्न करवाने पर विषेष बल दिया। उन्होने संबंधित अधिकारियों को जिले के समस्त पात्र उपभोक्ताओं को पीडीएस में नियमानुसार सामग्री समय पर वितरण करना सुनिष्चित करावें।

बैठक में विधायक छोटूसिंह भाटी ने मंत्री महोदय के समक्ष जिले की नवसृजित ग्रामपंचायतों के स्तर पर नई उचित मूल्य दुकाने खोलने और जैसलमेर जिले की विषाल भौगोलिक परिस्थितियों के अनुरुप उचित मूल्य दुकानों के मापदण्डों में विषेष षिथिलता प्रदान करने की आवष्यकता जताई। इस संबंध में मंत्री श्री भडाना ने कहा कि नव सृजित ग्राम पंचायतों में नवीन उचित मूल्य दुकाने खौली जाएगी तथा इसके साथ इस जिले के लिए मापदण्डों में विषेष छूट दिये जाने का आष्वास दिया।

बैठक के दौरान प्रवर्वतन अधिकारी श्री नीरज जैन , प्रर्वतन निरीक्षक जिला रसद विभाग उम्मेदाराम चैधरी ,एसीपी हरिषंकर अग्रवाल , भामाषाह अधिकारी डाॅ. बृजलाल मीणा , सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिम्मतसिंह कविया , जिला षिक्षाधिकारी प्राथमिक/माध्यमिक ,दोनों विकास अधिकारी जैसलमेर व सम के साथ ही अन्य जिलाधिकारीगण भी उपस्थित थे।



मंत्री श्री भड़ाना ने शक्तिपीठ स्थल तनोट माता के किए दर्षन


इससे पूर्व मंत्री महोदय ने रविवार को भारत-पाक सीमा पर स्थित शक्तिपीठ स्थल मां तनोट देवी के दर्षन किए एवं पूजा-अर्चना की। उन्होंने मातेष्वरी तनोटराय से देष एवं प्रदेष वासियों के लिए अमन, चैन एवं खुषहाली की मंगल कामना की। वे दर्षन करने के तत्पष्चात सीमा चैकी का अवलौकन किया एवं वहां तैनात जवानों से रुबरु हुए। उन्होंने विषेष कठिन परिस्थितियों में सीमा पर सदेव सतर्कता के लिए तैनात जवानों का मनोबल बढाया तथा उनका हौसला अफजाई की। इसके बाद वे कुलधरा गए वहां पर भी उन्होंने बैजोड़ स्थापत्य कला का बारीकी से अवलोकन किया।

बाड़मेर, सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ आज से, होंगे कई आयोजन



बाड़मेर, सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ आज से, होंगे कई आयोजन
सड़क सुरक्षा सप्ताह की थीम- सड़क सुरक्षा-अमल का समय
बाड़मेर, 17 जनवरी। जिले मंे 27 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 18 से 24 जनवरी तक मनाया जाएगा। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमांे का आयोजन होगा। सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरूआत जागरूकता रैली के साथ गांधी चैक से होगी। इसके बाद रेलवे स्टेशन के सामने सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होगा।

जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी ने बताया कि सात दिवसीय आयोजन के दौरान परिवहन, पुलिस विभाग, जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग, स्वयंसेवी संस्थाआंे, सामाजिक तथा कोरपोरेट सेक्टर केयर्न इंडिया के सहयोग से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कराए जाएंगे। इस दौरान सोमवार 18 जनवरी को प्रातः 11 बजे जागरूकता रैली गांधी चैक से रवाना होकर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इस रैली के जरिए आमजन को सड़क सुरक्षा नियमांे की जानकारी दी जाएगी। उन्हांेने बताया कि अभियान के दौरान सिनेमा हाल मंे सड़क सुरक्षा से संबंधित वीडियो क्लीप के प्रदर्शन, रोड़ शो, नुक्कड़ नाटक, लीफलेट, पेम्पलेट, बा्रेशर का वितरण किया जाएगा। इसके अलावा यातायात नियमांे का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकांे के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होने बताया कि प्रथम दिन सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय (सूचना केन्द्र) मंे सड़क सुरक्षा नियमांे की जानकारी देने के लिए सात दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ दोपहर एक बजे किया जाएगा। इसी तरह 19 एवं 20 जनवरी को विद्यालयांे एवं महाविद्यालयांे मंे व्याख्यानमाला एवं सेमीनार का आयोजन होगा। इसी दिन वाहन चालकांे की आंखांे की जांच कर चश्मे वितरण करने के साथ व्यवसायिक वाहन चालकांे को वाहन संचालन तथा प्राथमिक सहायता के बारे मंे जानकारी दी जाएगी। हाइवे पर स्थित ढाबो, पेट्रोल पंपांे पर प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण, रिफलेक्टिव टेप, रिफलेक्टर लगाने, विद्यालयांे एवं सार्वजनिक स्थानांे पर वाल पेंटिंग करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने बताया कि 21 जनवरी को विद्यालयांे मंे निबंध, क्वीज, पोस्टर, श्लोगन,गीत, जिंगल लेखन प्रतियोगिता, रोड़ शो, नुक्कड़ नाटक तथा अन्य गतिविधियांे का आयोजन होगा।

उन्हांेने बताया कि बाड़मेर एवं बालोतरा नगर परिषद इलाके मंे सड़क सुरक्षा जन जागृति अभियान का आगाज 22 जनवरी को दोपहर 2 बजे भगवान महावीर टाउन हाल मंे होगा। इस दौरान अधिकाधिक जन प्रतिनिधियांे की भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ सड़क सुरक्षा किट की सामग्री वितरण की जाएगी। 23 जनवरी को भी सड़क सुरक्षा संबंधित जागरूकता कार्यक्रमांे का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि 24 जनवरी को सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन होगा। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताआंे के विजेताआंे को सम्मानित किया जाएगा। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमांे के आयोजन के साथ उपस्थित लोगांे को सड़क सुरक्षा संबंधित शपथ दिलाई जाएगी।

-0-

गणतन्त्र दिवस समारोह 2016

तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक 19 को

बाड़मेर, 17 जनवरी। जिला मुख्यालय पर गणतन्त्र दिवस समारोह (26 जनवरी,2016) के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियों के संबंध में जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन 19 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में किया जाएगा।

संबंधित अधिकारियों को अब तक की गई तैयारियों की सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

-0-

बाडमेर जिले कुल 246375 बच्चों को पोलियोरोधी दवाई पिलाकर लाभान्वित किया

बाडमेर जिले कुल 246375 बच्चों को पोलियोरोधी दवाई पिलाकर लाभान्वित किया 
बाड़मेर जिले में राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (पल्स पोलियो अभियान) 17 जनवरी 2016 के 3 दिवसीय चरण के प्रथम दिन जिले में 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियों की दवा 582 बूथ पर 25316, 3530 घर-घर भ्रमण टीम द्वारा 213083, 87 ट्रांजिट टीमांें द्वारा 4004 एवं 297 सुपरवाईजर एवं सभी टीम सदस्यों द्वारा 3972 बच्चों को सडक/गली में पोलियों वैक्सीन की दो बून्द खुराक पिलाई गई। इस प्रकार बाडमेर जिले कुल 246375 बच्चों को पोलियोरोधी दवाई पिलाकर लाभान्वित किया गया। साथ ही जिला स्तर के 10 अधिकारियों एवं प्रत्येक खण्ड में खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी/सुपरवाईजर द्वारा निर्धारित क्षैत्र में निरीक्षण किया गया। डाॅ. सुनिल कुमार सिंह बिस्ट मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाडमेर, डाॅ. महेष सिंह गौतम जिला प्रजनन एव षिषु स्वा0 अधिकारी, बाड़मेर एवं डाॅ. के.संगमित्रा एसएमओ डब्लूएचओ द्वारा बाडमेर जिले के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर कर्मचारियों को जिले में 0 से 5 वर्ष के सभी बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाकर राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस को सफल बनाने हेतु निर्देषित किया।

जानिए कौन है 'केजरीवाल पर स्याही' फेंकने वाली भावना अरोड़ा?


नई दिल्ली।जानिए कौन है 'केजरीवाल पर स्याही' फेंकने वाली भावना अरोड़ा?


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान एक महिला ने स्याही फेंकी। केजरीवाल ऑड-ईवन योजना की सफलता पर दिल्लीवासियों को धन्यवाद देने के लिए छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे। इसी दौरान भावना ने भीड़ से निकलकर मंच की ओर जाने का प्रयास किया। लेकिन असफल रहने पर उसने दूर से ही केजरीवाल की ओर स्याही फेंक दी। उसने मंच पर कुछ कागज और एक सीडी भी फेंकने की कोशिश की। पुलिस ने भावना को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया है।

कौन है केजरीवाल पर स्याही फेंकने वाली भावना अरोड़ा?

- भावना अरोड़ा नाम की यह महिला पंजाब में आम आदमी सेना से जुड़ी हुई है। भावना ने खुद को आम आदमी सेना की पंजाब यूनिट इंचार्ज बताया।

- आप आम आदमी सेना (AAPS) नाम का यह संगठन आम आदमी पार्टी के ही बागियों ने बनाया है।

- भावना ने दिल्ली सरकार पर ऑड-ईवन योजना के दौरान सीएनजी स्टिकर आवंटन में घोटाले का आरोप लगाया है।

- अरविंद केजरीवाल पर स्याही से हमला करने वाली भावना अरोड़ा का कहना है कि उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई है।

- घटना के पीछे बीजेपी का हाथ होने से भावना ने किया इंकार।

- भावना अरोड़ा सबसे पहले उस समय चर्चा में आई थी, जब उसने दिल्ली में आप की सभा के दौरान किसान गजेंद्र की खुदकुशी के लिए अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार बताया था।

- पिछले साल 20 अप्रैल को आम आदमी पार्टी सेना ने केजरीवाल के घर के बाहर महिला सुरक्षा को लेकर प्रदर्शन किया था। तब भावना अरोड़ा दिल्ली में इस संगठन के महिला मोर्चा की प्रमुख थी।

नई दिल्ली।दिल्ली: SI ने कथित प्रेम संबंध में महिला पर चलाई गोलियां, खुद भी किया सुसाइड



नई दिल्ली।दिल्ली: SI ने कथित प्रेम संबंध में महिला पर चलाई गोलियां, खुद भी किया सुसाइड


दिल्ली के द्वारका क्षेत्र में एक पुलिस उप निरीक्षक (एसआई) ने रविवार को एक महिला को गोली मार कर खुद को भी गोली मार ली। एसआई को गंभीर हालत में एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

प्रेमिका के साथ पार्क में बैठा था एसआई

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि द्वारका सेक्टर चार में पुलिस एसआई विजेन्द्र बिश्नोई एक महिला के साथ पार्क में बैठे हुए थे। माना जा रहा है कि एसआई के साथ पार्क में बैठी महिला कथित रूप से उनकी प्रेमिका थी। वह पति से अलग रह रही थी।

कथित प्रेमिका को तीन गोली मारी

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि पार्क में महिला के साथ बैठे एसआई अचनाक अपनी सर्विस रिवाल्वर निकाली और महिला पर तीन राउंड गोलियां चला दीं। गोलियां महिला के पेट और छाती में लगीं। महिला ने उठने की कोशिश की तो एसआई ने उस पर और गोलियां दाग दीं। इसके बाद विजेन्द्र ने स्वयं को गोलियां मार लीं। गोलियां उसके पेट और छाती में लगीं।

3 साल से दोनों रिलेशन में थे

दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। एसआई को बाद में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि राजस्थान निवासी विजेन्द्र का महिला के साथ तीन साल से कथित प्रेम संबंध था। एसआई के खिलाफ राजस्थान में घरेलू हिंसा के संबंध में मामला दर्ज था।