जालोर मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान की रथ यात्रा का शुभारम्भ सोमवार को
जालोर 17 जनवरी - मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी 18 जनवरी सोमवार को दोपहर 1 बजे कलेक्ट्रेट परिसर से रथ यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे।
आईडब्ल्यूएमपी के अधीक्षण अभियन्ता रामचन्द्र चैटरानी ने बताया कि मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत रथ यात्रा के शुभारम्भ कार्यक्रम में विभिन्न जनप्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारी व अभियान से जुडे समस्त सहभागी उपस्थित रहेंगे। इस अभियान के अन्तर्गत पांच रथों को चयनित 51 ग्रामों के लिए रवाना किया जायेगा जो 22 जनवरी तक मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान से सम्बन्धित झण्डे, बैनर, पोस्टर व पेम्पलेट आदि के माध्यम से ग्रामों में जल की उपयोगिता व महत्व की जानकारी देंगे।
उन्होंने बताया कि इन रथो को एलईडी टीवी, लैपटाॅप व साउण्ड सिस्टम से सुसज्जित किया गया हैं जिनके द्वारा गांवों में अभियान से सम्बन्धित फिल्मों का प्रदर्शन किया जायेगा। इस अभियान से जन-जन को जोडने, प्रत्येक परिवार को सहभागी बनाने व योगदान देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा रथों के माध्यम से ग्रामों में अपील की प्रति वितरित की जायेगी।
---000---
29 ग्राम पंचायतों में होगा विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन
जालोर 17 जनवरी - मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन व जन सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए 18 जनवरी सोमवार को 29 ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जायेगा।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत जिले की 29 ग्राम पंचायतों के 51 ग्रामों का चयन किया गया हैं। राज्य सरकार के निर्देशानुसार मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन व जन सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए 18 जनवरी को 29 ग्राम पंचायतों के अटल सेवा केन्द्रों पर विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जायेगा जिसके तहत जालोर पंचायत समिति की सामतीपुरा, सांकरणा, लेटा, गोदन, बादनवाडी, देसू व ऊण, सायला पंचायत समिति की रेवतडा व बाकरा, आहोर पंचायत समिति की भाद्राजून, घाणा, रामा, बाला व भोरडा, भीनमाल पंचायत समिति की दासपां, भागलसेफ्टा व कोरा, रानीवाडा पंचायत समिति की करडा, दांतवाडा, कोडका व चाटवाडा, जसवन्तपुरा पंचायत समिति कीे धानसा, सेरणा, मोदरा व बासडाधनजी, सांचैर पंचायत समिति की बिजरोल व पमाणा तथा चितलवाना पंचायत समिति की जोधावास व निम्बाऊ ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्रों पर विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने समस्त वयस्त मतदाताओं, ग्रामवासियों, गणमान्य नागरिकों, वर्तमान व पूर्व जनप्रतिनिधियों से अपील की हैं कि वे 18 जनवरी को सम्बन्धित ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र पर उपसिथत रहकर मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए अपनी सक्रिय भागीदारी निभाकर इस अभियान को सफल बनाये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें