रविवार, 17 जनवरी 2016

खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री श्री भड़ाना एक दिवसीय दौरे पर रविवार को जैसलमेर आए



खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री श्री भड़ाना एक दिवसीय दौरे पर रविवार को जैसलमेर आए

सर्किट हाऊस में जनप्रतिनिधियों से मिले तथा जिलाधिकारियों के साथ बैठक ली




जैसलमेर 17जनवरी/ खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री माननीय हेमसिंह भडाना एक दिवसीय दौरे पर रविवार को स्थानीय सर्किट हाऊस पहुंचने पर जिले के जनप्रतिनिधियों जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी , स्वरुपसिंह हमीरा और कंवराजसिंह तथा जिलाधिकारीगण ने उनकी अगवानी की स्वर्ण नगरी जैसलमेर पधारने पर उनका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया।

इस अवसर पर मंत्री महोदय ने संबंधित अधिकारियों से जिले की खाद्य एवं आपूर्ति व्यवस्था के साथ जिले की विभिन्न विकास योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। सर्किट हाउस में ली गई बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा , मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायणसिंह चारण , उप अधीक्षक पुलिस नरेन्द्र दवे, जिला रसद अधिकारी औंकारसिंह कविया तथा अन्य जनप्रतिनिधिगण/जिलाधिकारीगण और मीडियाकर्मी मौजूद थे।

बैठक के दौरान खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री श्री भडाना ने जिलाधिकारियों को केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं का जरुरतमंद लोगों को समय रहते लाभ पहुंचाने के निर्देष दिए। उन्होंने जिले के जनप्रतिनिधियों/संबंधित पदाधिकारियों को मरुस्थलीय जिले के चहुंमुखी विकास में पूर्ण पारदर्षिता एवं संवेदनषीलता के साथ बेहतर ढंग से सजग एवं सतर्क होकर गंभीरता से कार्य सुसम्पादित करने को कहा।

खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री श्री भडाना ने जिले में सीडिंग कार्य को निर्धारित समय सीमा में तत्परता से सुसम्पन्न करवाने पर विषेष बल दिया। उन्होने संबंधित अधिकारियों को जिले के समस्त पात्र उपभोक्ताओं को पीडीएस में नियमानुसार सामग्री समय पर वितरण करना सुनिष्चित करावें।

बैठक में विधायक छोटूसिंह भाटी ने मंत्री महोदय के समक्ष जिले की नवसृजित ग्रामपंचायतों के स्तर पर नई उचित मूल्य दुकाने खोलने और जैसलमेर जिले की विषाल भौगोलिक परिस्थितियों के अनुरुप उचित मूल्य दुकानों के मापदण्डों में विषेष षिथिलता प्रदान करने की आवष्यकता जताई। इस संबंध में मंत्री श्री भडाना ने कहा कि नव सृजित ग्राम पंचायतों में नवीन उचित मूल्य दुकाने खौली जाएगी तथा इसके साथ इस जिले के लिए मापदण्डों में विषेष छूट दिये जाने का आष्वास दिया।

बैठक के दौरान प्रवर्वतन अधिकारी श्री नीरज जैन , प्रर्वतन निरीक्षक जिला रसद विभाग उम्मेदाराम चैधरी ,एसीपी हरिषंकर अग्रवाल , भामाषाह अधिकारी डाॅ. बृजलाल मीणा , सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिम्मतसिंह कविया , जिला षिक्षाधिकारी प्राथमिक/माध्यमिक ,दोनों विकास अधिकारी जैसलमेर व सम के साथ ही अन्य जिलाधिकारीगण भी उपस्थित थे।



मंत्री श्री भड़ाना ने शक्तिपीठ स्थल तनोट माता के किए दर्षन


इससे पूर्व मंत्री महोदय ने रविवार को भारत-पाक सीमा पर स्थित शक्तिपीठ स्थल मां तनोट देवी के दर्षन किए एवं पूजा-अर्चना की। उन्होंने मातेष्वरी तनोटराय से देष एवं प्रदेष वासियों के लिए अमन, चैन एवं खुषहाली की मंगल कामना की। वे दर्षन करने के तत्पष्चात सीमा चैकी का अवलौकन किया एवं वहां तैनात जवानों से रुबरु हुए। उन्होंने विषेष कठिन परिस्थितियों में सीमा पर सदेव सतर्कता के लिए तैनात जवानों का मनोबल बढाया तथा उनका हौसला अफजाई की। इसके बाद वे कुलधरा गए वहां पर भी उन्होंने बैजोड़ स्थापत्य कला का बारीकी से अवलोकन किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें