बाडमेर जिले कुल 246375 बच्चों को पोलियोरोधी दवाई पिलाकर लाभान्वित किया
बाड़मेर जिले में राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (पल्स पोलियो अभियान) 17 जनवरी 2016 के 3 दिवसीय चरण के प्रथम दिन जिले में 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियों की दवा 582 बूथ पर 25316, 3530 घर-घर भ्रमण टीम द्वारा 213083, 87 ट्रांजिट टीमांें द्वारा 4004 एवं 297 सुपरवाईजर एवं सभी टीम सदस्यों द्वारा 3972 बच्चों को सडक/गली में पोलियों वैक्सीन की दो बून्द खुराक पिलाई गई। इस प्रकार बाडमेर जिले कुल 246375 बच्चों को पोलियोरोधी दवाई पिलाकर लाभान्वित किया गया। साथ ही जिला स्तर के 10 अधिकारियों एवं प्रत्येक खण्ड में खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी/सुपरवाईजर द्वारा निर्धारित क्षैत्र में निरीक्षण किया गया। डाॅ. सुनिल कुमार सिंह बिस्ट मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाडमेर, डाॅ. महेष सिंह गौतम जिला प्रजनन एव षिषु स्वा0 अधिकारी, बाड़मेर एवं डाॅ. के.संगमित्रा एसएमओ डब्लूएचओ द्वारा बाडमेर जिले के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर कर्मचारियों को जिले में 0 से 5 वर्ष के सभी बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाकर राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस को सफल बनाने हेतु निर्देषित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें