शनिवार, 16 जनवरी 2016

पाली सीआईएसएफ की कांस्टेबल नीतू की शादी का मामला, अधिकारियों ने गुरुवार शाम से ही खिमाड़ा गांंव में डाल दिया था पड़ाव


पाली सीआईएसएफ की कांस्टेबल नीतू की शादी का मामला, अधिकारियों ने गुरुवार शाम से ही खिमाड़ा गांंव में डाल दिया था पड़ाव
 



सांडेरावथाना क्षेत्र के खिमाड़ा गांव निवासी सीआईएसएफ कांस्टेबल नीतू की शादी शुक्रवार को संपन्न हो गई। इस मामले में नीतू की बुआ के बेटे भाई ने मुख्यमंत्री कार्यालय प्रशासन को पत्र देकर आग्रह किया था कि गांव में अभी भी वर्षों पुरानी सामाजिक रूढ़ीवादी परंपराएं हैं। उसकी इच्छा है कि प्रशासन के सानिध्य-सुरक्षा में नीतू का विवाह संपन्न हो। उसकी बंदौली बैंड बाजों के साथ निकले, दूल्हा घोड़ी पर बैठकर तोरण मारे और प्रशासन का आशीर्वाद मिले।
शेष|पेज15
इसकोलेकर भास्कर में प्रकाशित खबर पर राष्ट्रीय एसी आयोग ने भी प्रसंज्ञान लेकर पाली कलेक्टर एसपी को नीतू की शादी में सुरक्षा इंतजाम करने के निर्देश दिए थे। इधर, जिला प्रशासन के निर्देश पर गुरवार शाम से ही सुमेरपुर एसडीएम, तहसीलदार, डीएसपी खिमाड़ा गांव में पहुंच गए थे। उन्होंने नीतू उसके परिजनों से बात की। ग्रामीणों को साथ लेकर परिवार से समझाइश भी की, लेकिन परिजन अपनी सामाजिक परंपरा के अनुसार ही विवाह की रस्में पूरी करने पर अड़े रहे। शुक्रवार सुबह सात बजे ही नीतू का दूल्हा प्रवीण भार्गव बारात लेकर खिमाड़ा गांव पहुंच गया।
शादीकी रस्म के बाद समाज के लोगों का झेलना पड़ा विरोध : सामाजिकरीति रिवाजों को ध्यान में रखते हुए दुल्हन नीतू भार्गव दूल्हा प्रवीण भार्गव बिना बैंड-बाजों घोड़ी के विवाह स्थल पर पहुंचे और वहां तोरण की रस्म पूरी की गई। तोरण की रस्म के बाद दोनों का विवाह किया गया। इस बीच तोरण की रस्म के बाद प्रशासन द्वारा ऐन वक्त पर घोड़ी मंगाने पर उदयपुर, भरतपुर, झुंझनू, जयपुर और कोटा से आए समाज के लोगों ने कुछ सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने इसका विरोध करते हुए रोष जताया। साथ ही उन्होंने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रशासन के इस रवैये की निंदा की। समाज के लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि प्रशासन खुद इस मामले को लेकर दबाव में नजर आया।
भाईने कहा-दबाव में आया प्रशासन : इधर,इस पूरे मामले पर नीतू की बुआ के बेटे लक्ष्मणसिंह ने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया कि इस मामले को लेकर प्रशासन खुद दबाव में था। उसका कहना था कि रूढ़िवादी परंपराओं को तोड़ने के लिए किसी ने भी पहल नहीं की। इसके साथ ही शादी के दो दिन पूर्व परिवार पर दबाव बनाकर सांडेराव थाने की ओर से यह लिखवाया गया था कि हमें किसी भी तरह की सुरक्षा नहीं चाहिए।
यह है मामला- पाली के खिमाड़ा गांव निवासी सीआईएसएफ में कार्यरत दलित परिवार की नीतू के बुआ के बेटे लक्ष्मण सरियाला ने सीएम वसुंधरा राजे को पत्र लिखकर शुक्रवार को नीतू की शादी में बैंड-बाजों घोड़ी पर बैठ तोरण की रस्म अदा करने की बात करते हुए प्रशासन का सानिध्य-सुरक्षा मांगी थी। गांव में सुरक्षा से इंतजाम करने की मांग की थी। इस पर राष्ट्रीय एससी आयोग ने इस मामले में प्रसंज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा के इंतजाम करने के निर्देश दिए थे। हालांकि नीतू उसके पिता ने पहले ही पुलिस-प्रशासन के यह लिख दिया था कि वो अपने सामाजिक परंपरा के अनुसार ही शादी की रस्में पूरी करेंगे।
प्रशासन पर घोड़ी देरी से मंगाने का आरोप- इस मामले को लेकर प्रदेश के कई जिलों से पहुंचे समाज के लोगों सामाजिक संगठनों ने पदाधिकारियों ने प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रकट करते हुए कहा कि तोरण की रस्म पूरी होने के बाद घोड़ी पहुुंची। जानबूझकर घोड़ी देरी से मंगाई, प्रशासन खुद इस मामले को लेकर दबाव में था। विरोध के बाद घोड़ी मंगाई तो दूल्हे ने घोड़ी पर बैठने से मना कर दिया
...और प्रशासन का पक्ष- तहसीलदार का कहना है कि प्रशासन गुरुवार शाम से ही गांव में पहुंच गया था। दुल्हन उसके परिजनों से बात की। पंचायत प्रशासन और उससे जुड़े लोगों के साथ परिवार के लोगों से समझाइश की, लेकिन नीतू परिवार के लोगों ने कहा यहां घोड़ पर बैठने की परंपरा नहीं है और उन्होंने दूल्हे को घोड़ी पर बैठाने से इनकार कर दिया। इसके बाद कुछ बाहरी लोगों ने विरोध किया।
शादी की रस्म पूरी होने तक पुलिस-प्रशासन रहा तैनात
सीआईएसएफकी जवान नीतू मेघवाल के विवाह समारोह को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन को सख्त निर्देश जारी किए गए थे। इस पर दो दिन तक गांव में पुलिस जाप्ता तैनात रहा। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारी शादी की रस्म पूरी होने तक वहां मौजूद थे। शादी समारोह में सुमेरपुर एसडीएम महिपाल भारद्वाज, तहसीलदार विमलेंद्रसिंह राणावत, सुमेरपुर डिप्टी अमरसिंह चंपावत, सांडेराव थानाधिकारी अमराराम मीणा, भू- निरीक्षक मूलसिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
^प्रशासन पूरी तरह से चाकचौबंद रहा। प्रशासन द्वारा ही घोड़ी की व्यवस्था की गई। परिवार वालों ने घोड़ी पर बैठने से मना कर दिया और कहा कि हमारे समाज में घोड़ी को बाबा रामदेव की सवारी मानते हैं, इसलिए नहीं बैठते हैं। जबरन किसी को बैठाया नहीं जा सकता है। -विमलेंद्रसिंह राणावत, तहसीलदार, सुमेरपुर
^पुलिसप्रशासन पूरी तरह से दलित परिवार के साथ था। शांति सुरक्षा का पूरा बंदोबस्त किया गया था। पूर्व में इसी गांव में दलित परिवारों के शादी समारोह घोड़ी बैंडबाजों के साथ हुए हैं। गांव में किसी को विरोध नहीं था और आज भी नहीं है। परिवार वालों के साथ दूल्हा दुल्हन ने भी सामाजिक रीति-रिवाज से ही विवाह करने की बात कही। यह भी कहा कि अगर उनको जबरन घोड़ी पर बिठाया तो बारात वापस लेकर चले जाएंगे। -अमरसिंह चंपावत, डीएसपी, सुमेरपुर
किसी भी तरह का नहीं था दबाव, हम तैयार थे : उपसरपंच
इसमामले को लेकर खिमाड़ा राणावत ग्राम पंचायत के उपसरपंच महेंद्रसिंह राणावत का कहना था कि बंदौली से लेकर शादी की रस्म पूरी होने तक हम लोग मौजूद थे। दुल्हन की बंदौली दूल्हे के तोरण की रस्म घोड़ी पर करवाने के लिए काफी प्रयास भी किए गए, लेकिन दोनों राजी नहीं हुए। राणावत का यह भी कहना था कि गांव में पूर्व में भी दलित परिवारों के कई विवाह समारोह में घोड़ी बैंड-बाजे के साथ तोरण की रस्म बंदौली निकाली गई है। किसी भी तरह से कोई विरोध नहीं हुआ था। इस बार भी हमने प्रयास किए।
परिवार के सदस्यों के कंधो पर बैठकर दूल्हे ने मारा तोरण।





 










भीनमाल जेल में कैदियों की पिटाई, एक ने की आत्महत्या की कोशिश



 भीनमाल
जेल में कैदियों की पिटाई, एक ने की आत्महत्या की कोशिश

भीनमाल की घटना: 4कैदी चोटिल, जेलर को हटाने को लेकर बंदियों ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी



उपकारागृह भीनमाल में शुक्रवार को जेल प्रशासन की ओर से तलाशी का विरोध करने पर जेलकर्मियों ने कैदियों की जमकर धुनाई की। इस दौरान एक कैदी के हाथ में चोंटें आईं। मारपीट से आक्रोशित एक कैदी जेल परिसर में ही स्थित पीपल के पेड़ पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी देने लगा। सूचना पर तहसीलदार पुलिस ने उपकारागृह पहुंचकर समझाइश कर बड़ी मुश्किल से उसे पेड़ से नीचे उतारा।
इधर कैदियों अधिवक्ताओं ने जेल प्रशासन पर चौथ वसूली का आरोप लगाते हुए पैसे नहीं देने पर मारपीट करने का आरोप लगाया। जेलर सुमेरसिंह ने बताया कि जेल नियमों के तहत शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे बंदियों की तलाशी के दौरान कैदी तलाशी का विरोध जताने लगे, तो कैदियों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। ऐसे में जेलकर्मियों तथा बंदियों के बीच तनातनी हो गई, इस पर गुस्साए जेलकर्मियों ने करीब आधे घंटे तक बंदियों की जमकर धुनाई की।
मारपीट से घबराए बंदी मेलावास (चितलवाना) निवासी गोरधनराम पुत्र रिडमलराम विश्नोई जेल परिसर में स्थित पीपल के पेड़ पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी देने लगा। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से करीब घंटेभर तक बंदियों से समझाइश करने के बाद पेड़ पर चढ़े बंदी को नीचे उतार मामला शांत किया गया।

इस दौरान बंदियों ने उपखंड अधिकारी के नाम तहसीलदार विशनाराम देवड़ा को ज्ञापन देकर प्रभारी सुमेरसिंह सहित अन्य जेलकर्मियों पर चौथ वसूली करने, पैसे नहीं देने पर मारपीट परेशान करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की।


चार बंदियों के आई चोंटें
तलाशी का विरोध करने से नाराज जेलकर्मियों ने बंदियों की जमकर धुनाई की,जिससे मांडोली निवासी कैदी डूंगरसिंह पुत्र रतनसिंह राजपूत, बामनवाड़ा निवासी बगदाराम पुत्र कालाराम मेघवाल, मेलावास निवासी गोरधनराम पुत्र रिडमलराम विश्नोई हनुमानाराम पुत्र प्रेमाराम विश्नोई कैदी के चोंटें आई। बंदियों की मांग पर चारों का अस्पताल ले जाकर मेडिकल मुआयना करवाया गया।

अधिवक्ताओं ने मानवाधिकारों के उल्लंघन का लगाया आरोप
अधिवक्ता ईश्वरसिंह देवड़ा, अशोकसिंह ओपावत, मदनसिंह राव सत्यवानसिंह राजपुरोहित की ओर से उपखंड अधिकारी के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि जेल प्रशासन की ओर से कैदियों से मारपीट करने के साथ मारपीट कर प्रताडि़त किया जाता है। ज्ञापन में बताया कि सरकार एक तरफ जेल में व्यवस्थाओं के सुधार के दावे कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर बंदियों से अवैध वसूली, मारपीट प्रताडि़त किया जा रहा है। ज्ञापन में बंदियों की सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त करवाकर मानवाधिकारों की रक्षा करवाने की मांग की।
उप कारागृह में है क्षमता से ज्यादा है कैदी
जेलर सुमेरसिंह ने बताया कि उप कारागृह की क्षमता ४० कैदियों की है, लेकिन वर्तमान में हत्या, लूट, डकैती, चोरी सहित विभिन्न गंभीर अपराधों में शामिल ७० बंदी होने से जेल में कानून व्यवस्था बनाए रखना जेल प्रशासन के लिए चुनौती भरा कार्य बना हुआ है।
स्टाफ का टोटा
जेलर सुमेरसिंह ने बताया कि उप कारागृह में स्वीकृत में से हेड कांस्टेबल ११ में से कांस्टेबल के पद लंबे समय से रिक्त होने की वजह से वर्तमान स्टाफ के लिए उप कारागृह की कानून व्यवस्था बनाए रखना २४ घंटे चिंता का विषय बना हुआ है।
चौथ वसूली को लेकर पूर्व में रंगे हाथों गिरफ्तार हो चुका है जेलर
उप कारागृह भीनमाल में कैदियों से जेलकर्मियों की ओर से हफ्ता वसूली के आरोप आए दिन लगाए जाते हैं। १३ जुलाई २०१५ को भीनमाल निवासी गोरखाराम पुत्र फूलचंद सेवग की न्यायालय से जमानत होने के बावजूद उसे जेल से जल्द रिहा करने के लिए कार्यवाहक जेलर पुलिस थाना चितलवाना अंतर्गत डावल निवासी हनुमानाराम पुत्र राजूराम विश्नोई को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जालोर के निरीक्षक जितंद्रसिंह मेड़तिया के नेतृत्व में टीम ने चार हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।
पैसा वसूली का आरोप निराधार हैं
बंदियों ने नियमित जांच का विरोध करने के बाद हंगामा करने लगे। सूचना पर पुलिस प्रशासन ने पहुंचकर मामले को शांत किया। विरोध हंगामे के कारण तलाशी भी नहीं ली जा सकी। पैसे वसूलने का आरोप मिथ्या है।
सुमेरसिंह, जेलर सबजेल भीनमाल
किसी ने रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई
तलाशी के दौरान बंदियों ने विरोध जता हंगामा मचाया था। समझाइश कर मामले को शांत किया गया। इस संबंध में किसी भी पक्ष ने रिपोर्ट नहीं दी है।
अशोक आंजणा, थानाधिकारी भीनमाल
बंदियों ने एसडीएम के नाम ज्ञापन दिया है, जिसमें जेल प्रशासन पर पैसों की वसूली करने उनके साथ मारपीट कर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है। कैदियों की मांग पर चार बंदियों की मेडिकल जांच भी करवाई गई।
विशनाराम देवड़ा, तहसीलदार भीनमाल
पुलिस की रिपोर्ट पर प्राथमिक इलाज कर भेज दिया
पुलिस की रिपोर्ट पर चार बंदियों का प्राथमिक इलाज कर पुन: भेज दिया।
डॉ. सोहनराज मेहता, चिकित्सक राजकीय अस्पताल भीनमाल
जेल में मारपीट के बाद चोटें दिखाते कैदी
^ विरोध हंगामे के कारण तलाशी भी नहीं ली जा सकी। पैसे वसूलने का आरोप मिथ्या है। -सुमेरसिंह,जेलरसबजेल भीनमाल
कैदी बोले- परेशान करते हैं
जेलकर्मियोंने कैदियों की धुनाई की, जिसमें मांडोली निवासी कैदी डूंगरसिंह, बामनवाड़ा निवासी बगदाराम, मेलावास निवासी गोरधनराम हनुमानाराम कोे चोंटें आई। कैदियों की मांग पर चारों का अस्पताल ले जाकर मेडिकल मुआयना करवाया गया। उधर चारो कैदी ने बताया कि जेलकर्मी पैसों की मांग को लेकर आए दिन उनके साथ मारपीट परेशान करते है, जिससे सभी बेहद दुखी है।
बंदियों ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी
मारपीटसे आक्रोशित बंदी डूंगरसिंह, बगदाराम, गोरधनराम हनुमानाराम ने बताया कि जेलकर्मी पैसों की मांग को लेकर आए दिन उनके साथ मारपीट परेशान करते है, जिससे सभी बंदी दुखी है। उन्होंने चेताया कि जब तक जेलर को नहीं हटाया जाएगा, तब तक उनकी भूख हड़ताल जारी रहेगी।





 









 

शुक्रवार, 15 जनवरी 2016

बाड़मेर।रविवार को श्रमदान अभियान का होगा आगाज ,ज्यादा से ज्यादा युवा संगठन करें शिरकत


ग्रुप फ़ॉर पीपल के कार्यकर्ता श्रमदान अभियान को लेकर जिला कलक्टर से मिले


रविवार को श्रमदान अभियान का होगा आगाज ,ज्यादा से ज्यादा युवा संगठन करें शिरकत

बाड़मेर। ग्रुप फॉर पीपल द्वारा रविवार को सोन नाड़ी, खागल मौहल्ला में आयोजित होने वाले श्रमदान (सफाई) अभियान को लेकर कार्यकर्ता जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा से मिले। ग्रुप की और से संयोजक चन्दन सिंह भाटी के नेतृत्व में रमेश कड़वासरा बाबू भाई शेख ,रमेश सिंह इन्दा ,स्वरुप सिंह भाटी ,दिलीप सिंह गोगादे अबरार मोहम्मद मिले


जिला कलक्टर सुधीर कुमार ने श्रमदान अभियान को मज़बूत बनाने व शहर की ऐतिहासिक धरोहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने में आगे आ रहे कार्यकर्ताओं के जोश और जूनून को अनुकरणीय बताते हुए आभार जताया।

संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया कि रविवार को प्रात: 7 बजे श्रमदान अभियान का आगाज किया जाएगा। जिसमें जिला कलक्टर सहित, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, विभिन्न कोलेज के विद्यार्थी, युवा सामाजिक कार्यकर्ता सहित शहर के कई युवा साथी श्रमदान अभियान में हिस्सा लेकर सोन तालाब को स्वच्छ व सुन्दर बनाकर इसके विकास को बढ़ावा देंगें।

उन्होंने बताया की श्रंदान अभियान में जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम् एल नेहरा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार बिष्ट आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई सभापति लूणकरण बोथरा श्रमदान करेंगे।उन्होंने बताया की श्रमदान अभियान में महेश शिक्षण संस्थान जय नारायण व्यास महिला शिक्षण प्रशिक्षण संसथान जय नारायण व्यास पोलोटेक्निक कॉलेज महिला मण्डल आगोर संस्था इंटेक चेप्टर शिरकत करेंगे

'वीर ज़ारा' की रियल स्टोरी: सोशल मीडिया का प्‍यार ले गया सरहद पार, पाकिस्‍तान की जेल में भारतीय हैं बंद

'वीर ज़ारा' की रियल स्टोरी: सोशल मीडिया का प्‍यार ले गया सरहद पार, पाकिस्‍तान की जेल में भारतीय हैं बंद
'वीर ज़ारा' की रियल स्टोरी: सोशल मीडिया का प्‍यार ले गया सरहद पार, पाकिस्‍तान की जेल में भारतीय हैं बंद

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर शाहरूख खान और प्रीति जिंटा की फिल्म वीर जारा आपने शायद देखी होगी। फिल्म में दिखाया गया है कि शाहरूख पाकिस्तान अपनी प्रेमिका (जारा) से मिलने के लिए जाते हैं। हालात कुछ ऐसे बन पड़ते हैं कि उन्हें अपना पूरा बुढ़ापा पाकिस्तान की जेल में गुजारना पड़ता है। और फिर अपनी प्रेमिका जारा यानी प्रीति से उनकी मुलाकात होती है।

यह स्टोरी एक फिल्म की थी लेकिन असल जिंदगी में भी एक ऐसी ही कहानी सामने आई है। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक तीन साल पहले सोशल मीडिया के जरिए एक पाकिस्‍तानी लड़की से एक भारतीय शख्स की मुलाकात हुई और फिर इसके बाद दोनों एक दूसरे से प्‍यार करने लगे। प्‍यार को पाने के लिए युवक पाकिस्‍तान चला गया जहां वो लापता हो गया। उसके गायब होने के तीन साल बाद उसके परिजनों को खबर मिली है कि वो युवक पाकिस्‍तान की जेल में पाक आर्मी की हिरासत में है।




पाकिस्तान ने स्वीकार कर लिया है कि पेशे से इंजीनियर भारतीय नागरिक नेहाल हामिद अंसारी उसकी कैद में है। मुंबई का रहने वाला हामिद नवंबर 2012 में कथित रूप से मुश्किल में फंसी अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए पाकिस्तान में दाखिल हुआ था और तब से लापता था। पाकिस्तान स्थित पेशावर हाईकोर्ट में हामिद की मां फौजिया ने एक अर्जी दायर कर अपने बेटे की तलाश करने की गुहार लगाई थी।




मुंबई के अंधेरी वेस्‍ट में रहने वाले हामिद नेहाल अंसारी 2012 में अपनी प्रेमिका से मिलने अफगानिस्‍तान सीमा से होते हुए पाकिस्‍तान में प्रवेश कर गया था। उसके गायब होने के बाद उसके माता-पिता ने अपने बेटे को ढूंढने में कोई कसर नहीं छोड़ी लेकिन वो नहीं मिला। मां फौजिया ने इस मुद्दे पर महाराष्ट्र के तत्कालीन सीएम पृथ्वीराज च्वहाण से भी मदद की गुहार लगाई थी। फिर उन्‍हें एक एक्टिविस्‍ट ग्रुप ने बताया है कि उनका बेटा पाक जेल में बंद है। इसके बाद उसके पिता नेहाल अंसारी ने कहा है कि यह हमारे लिए राहत की खबर है कि वो जिंदा है लेकिन अब यह साफ नहीं है कि आगे क्‍या होगा। हम अपने बेटे को जल्‍द वापस लाना चाहते हैं।




पाकिस्‍तान-भारत पीपुल्‍स फोरम फॉर पीस एंड डेमोक्रेसी ने इस बारे में कहा है कि यह खुशी की बात है कि हामिद अब भी जिंदा है। फोरम के जनरल सेक्रेटरी जतिन देसाई ने बताया कि पाकिस्‍तान के डिप्‍टी अटॉर्नी जनरल मुसर्रतुल्‍लाह खान ने बुधवार को पेशावर हाई कोर्ट में बताया कि हामिद जिंदा है और आर्मी की हिरासत में है यह जानकारी उन्‍हें रक्षा मंत्रालय ने दी है।




फोरम ने दावा किया कि हामिद की मदद करने वालों को पाकिस्‍तान में हर बार निशाना बनाया गया है। हामिद के जिंदा होने की खबर के बाद अब उसके भारत लौटने का इंतजार कर रहे हैं। हामिद के पिता ने कहा कि हमने विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज से मुलाकात की थी और उन्‍होंने सकारात्‍मकता दिखाई है हमें उम्‍मीद है कि सरकार हमारी पूरी मदद करेगी।

हो सकता है सुनंदा पुष्कर की मौत ‘खतरनाक रसायन’ से हुई हो: एफबीआई

हो सकता है सुनंदा पुष्कर की मौत ‘खतरनाक रसायन’ से हुई हो: एफबीआई
हो सकता है सुनंदा पुष्कर की मौत ‘खतरनाक रसायन’ से हुई हो: एफबीआई

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की सनसनीखेज मौत का मामला अब नये दौर में पहुंच गया है जहां एफबीआई की रिपोर्ट में भी जहर को मौत की वजह बतायी गयी है और कहा गया है कि उसके शरीर में ‘खतरनाक रसायन’ मौजूद था जिसके वजह से हो सकता है कि उनकी मौत हुई हो। इससे पहले एम्स ने भी अपनी रिपोर्ट में जहर को मौत का कारण बताया था।


एफबीआई रिपोर्ट पर एम्स के विश्लेषण के आधार पर दिल्ली के पुलिस आयुक्त बी एस बस्सी ने मीडिया से आज कहा कि सुनंदा की मौत स्वाभाविक नहीं थी लेकिन उन्होंने उनकी विसरा में रेडियोधर्मी तत्व की मौजूदगी की बात को नकार दिया।




अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के फोरेंसिक विज्ञान विभाग के प्रमुख सुधीर गुप्ता ने कहा कि एफबीआई रिपोर्ट में भी जहर को मौत की वजह बतायी गयी है जैसा कि एम्स की रिपोर्ट में भी कहा गया था।




बस्सी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘एक बात स्पष्ट है कि मौत सामान्य नहीं थी। अब तक की हमारी जांच और प्राप्त साक्ष्यों के अनुसार यह मौत अस्वाभाविक थी। मैं इस बात को निश्चय के साथ कह सकता हूं।’




उन्होंने साथ ही कहा, ‘मेरी जानकारी में एफबीआई रिपोर्ट में किसी खतरनाक रसायन का जिक्र नहीं है। एफबीआई रिपोर्ट में कहा गया है कि किसी भी नमूने में कोई रेडियोधर्मी पदार्थ नहीं था। कोई भी रेडियोधर्मी पदार्थ नहीं था, मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं लेकिन रिपोर्ट में कुछ और चीजें हैं। हम लोग ने पूरी रिपोर्ट मेडिकल बोर्ड को सौंप दी थी जिसने विश्लेषण के बाद हमें रिपोर्ट दी।’




गुप्ता ने कहा कि एफबीआई ने विसरा नमूनों में रेडियोधर्मी तत्वों की उपस्थिति को पूरी तरह नहीं नकारा है लेकिन विसरा नमूनों की विकृत (डिग्रेडेड) हालत के कारण वे तत्वों की मात्रा का अध्ययन नहीं कर सके। गुप्ता ने कहा कि एफबीआई द्वारा पेट, प्लीहा, जिगर, गुर्दे और मूत्र के विश्लेषण में हत्या की वजह जहर बतायी गयी है और कहा गया है कि सभी विसरा में एक ही प्रकार का जहर मौजूद है। उन्होंने कहा कि जहर को मौत की वजह बताने वाली एम्स की पोस्ट-पार्टम रिपोर्ट की पुष्टि करता है। उन्होंने कहा कि हालांकि एफबीआई ने अलग से एक खतरनाक रसायन की मौजूदगी की बात कही है जो अगर शरीर में प्रवेश करता है तो उससे मौत हो सकती है।




पिछले साल जनवरी में दिल्ली पुलिस ने सुनंदा के मौत के संबंध में हत्या का मामला दर्ज किया था। एम्स के एक मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट में मौत के कारण के तौर पर जहर की बात सामने आने के बाद पुलिस ने उनके विसरा के नमूनों को पिछले साल वाशिंगटन स्थित एफबीआई प्रयोगशाला भेजा था।




पहले इस बात की अटकलें लगायी जा रही थीं कि हो सकता है कि सुनंदा की मौत रेडियोधर्मी तत्वों से हुई हो।




एफबीआई ने दो माह पहले दिल्ली पुलिस को अपनी रिपोर्ट भेज दी थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि सुनंदा के विसरा के नमूनों में रेडियोधर्मी पदार्थ का स्तर ‘मानक सुरक्षा मानदंडों’ के भीतर था। इस रिपोर्ट में साथ ही अन्य तथ्यों का भी उल्लेख किया गया है। दिल्ली पुलिस एफबीआई रिपोर्ट के आधार पर मौत की वजह को तय नहीं कर पायी थी और उसने रिपोर्ट को विश्लेषण के लिए एम्स के मेडिकल बोर्ड को भेज दिया था।




बस्सी ने कहा कि इस हाई-प्रोफाइल मामले को जल्द ही इसके तार्किक निष्कर्ष तक ले जाया जायेगा और सभी संभव पक्षों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा ‘मेडिकल बोर्ड ने 32 पृष्ठों के संलग्नक के साथ 11 पृष्ठों की रिपोर्ट सौंपी है जिसकी छानबीन की जानी है। उन्होंने कुछ निष्कर्षों का जिक्र किया है जिसकी जांच होनी है।’

भीलवाड़ा।प्रेम विवाह से नाखुश रिश्तेदारों ने किया विवाहिता के अपहरण का प्रयास



भीलवाड़ा।प्रेम विवाह से नाखुश रिश्तेदारों ने किया विवाहिता के अपहरण का प्रयास


प्रेम विवाह से नाखुश रिश्तेदारों ने विवाहिता के अपहरण का प्रयास किया तथा उसके पति के साथ मारपीट की। पीडि़ता ने कोतवाली में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि झुंझुनूं जिले के हेमंतपुरा हाल आजादनगर निवासी पीडि़ता ने उसके रिश्तेदार मनरूपसिंह, सुमित, सुरेश, रामसिंह, मनोज, राजेंद्र, प्रदीप व रघुवीर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

पीडि़ता ने रिपोर्ट में बताया कि उसके 10 दिसंबर को संजय गरेवाल के साथ आर्य समाज में शादी कर ली तथा दोनों पति पत्नी के रूप में रह रहे हैं। इस शादी से नाखुश परिजनों ने पांच जनवरी को रेलवे स्टेशन से गोलप्याऊ चौराहे जाते समय उसके अपहरण का प्रयास किया। संजय से बीच बचाव किया तो उसके साथ भी मारपीट की।

उदयपुर. पारसोला नशे में रोज झगड़ता था पति, मां ने बेटे के साथ मिलकर मार डाला



उदयपुर. पारसोला नशे में रोज झगड़ता था पति, मां ने बेटे के साथ मिलकर मार डाला


उदयपुर जिले के पारसोला स्थित अणत पंचायत के धाना तलाई में बीती रात शराबी को उसी की पत्नी ने किशोर बेटे के साथ मिलकर मार दिया। शव घर से कुछ ही दूरी पर नाले में फेंककर मां-बेटे फरार हो गए।

थानाधिकारी मनीष खोईवाल ने बताया कि धानातलाई निवासी कालिया (40) पुत्र केसिया मीणा का शव उसके घर से 200 मीटर दूर नाले में मिला। शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि कालिया शराब का आदी था और नशे में आए दिन मारपीट करता था। उसने बुधवार रात भी पत्नी गोवली और 12 साल के बेटे से मारपीट भी की। गोवली ने बेटे के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। शव नाले में फेंककर दोनों भाग गए। सुबह ग्रामीणों ने शव देख पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को मूंगाणा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के मुर्दाघर में रखवाया है।

संदिग्ध परिस्थितियों में घूमते कश्मीरी युवक पकड़े

संदिग्ध परिस्थितियों में घूमते कश्मीरी युवक पकड़े

रावतसर. पुलिस ने शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में घूमते दो कश्मीरी व्यक्तियों को पकड़ा। उनके पास जम्मू-कश्मीर के पांच मोबाइल सिम कार्ड मिले हैं। जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव भी शाम को थाने पहुंचे तथा मामले की जानकारी ली।

डीएसपी नारायणदान रत्तनू और एसएचओ भंवरदान रत्तनू ने बताया कि शुक्रवार दोपहर कस्बे में दो व्यक्तियों के संदिग्ध परिस्थितियों में घूमने की सूचना मिली। मौके पर पहुंच दोनों को पड़ताल के लिए राउंड अप कर लिया। दोनों कश्मीर के पुंछ जिले के सुरनकोट के रहने वाले हैं। दोनों ने अपना नाम श्योकत गुर्जर और इकबाल गुर्जर बताया है। मदरसे का चंदा एकत्र करने के लिए यहां आने की बात कह रहे हैं। उनके पास पांच सिम कार्ड, 30 हजार रुपए, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट और चंदे की रसीदें मिली हैं।

खुफिया एजेंसियां युवकों से पूछताछ कर रही हैं। थाने के आकस्मिक निरीक्षण के लिए एसपी गौरव यादव भी पहुंचे। इस दौरान दोनों युवकों से पूछताछ की। एसपी ने बताया कि दोनों से पूछताछ की जा रही है। उनके सिम कार्ड तथा चंदा राशि जिस खाते में जमा करवाई गई उसकी जानकारी जुटा रहे हैं।

नई दिल्ली।पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता, नई दरें रात 12 बजे के बाद से लागू



नई दिल्ली।पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता, नई दरें रात 12 बजे के बाद से लागू 


क्रूड ऑयल के दाम में लगातार हो रही कमी के बीच पेट्रोल और डीजल के दामों में शुक्रवार को कमी की घोषणा की गई। पेट्रोल के दाम में 32 पैसे/लीटर और डीजल के दाम में 85 पैसे की कमी की गई है। नई दरें रात 12 बजे के बाद से लागू होंगी।

दाम में कमी के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 59.03 रुपए/लीटर ( 32 पैसे/लीटर की कमी) हो जाएगी। वहीं डीजल के दाम 85 पैसे घटकर 44.18 रुपए/लीटर हो जाएंगे।

क्रूड ऑयल के दाम में गिरावट

बता दें कि क्रूड ऑयल की कीमतों मे लगातार गिरावट जारी है। क्रूड ऑयल की कीमत 12 साल के लो लेवल 30 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गई है। इस साल क्रूड की कीमत में करीब 20 पर्सेंट की गिरावट दर्ज की गई है।

नए साल में दूसरी बार मिला तोहफा

बता दें कि तेल कंपनियां हर 15 दिन में कीमतों की समीक्षा करती हैं। 15 जनवरी को हुई समीक्षा बैठक में कीमतें घटाई गई हैं। अब अगली बैठक 31 जनवरी को होगी। इससे पहले नए साल पर तेल कंपनियों ने देशभर के ग्राहकों को महंगाई से राहत का तोहफा दिया था। 31 दिसंबर को हुई समीक्षा में पेट्रोल की कीमत में 0.63 पैसे, जबकि डीजल में 1.06 रुपए की कटौती की गई थी।