संदिग्ध परिस्थितियों में घूमते कश्मीरी युवक पकड़े
रावतसर. पुलिस ने शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में घूमते दो कश्मीरी व्यक्तियों को पकड़ा। उनके पास जम्मू-कश्मीर के पांच मोबाइल सिम कार्ड मिले हैं। जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव भी शाम को थाने पहुंचे तथा मामले की जानकारी ली।
डीएसपी नारायणदान रत्तनू और एसएचओ भंवरदान रत्तनू ने बताया कि शुक्रवार दोपहर कस्बे में दो व्यक्तियों के संदिग्ध परिस्थितियों में घूमने की सूचना मिली। मौके पर पहुंच दोनों को पड़ताल के लिए राउंड अप कर लिया। दोनों कश्मीर के पुंछ जिले के सुरनकोट के रहने वाले हैं। दोनों ने अपना नाम श्योकत गुर्जर और इकबाल गुर्जर बताया है। मदरसे का चंदा एकत्र करने के लिए यहां आने की बात कह रहे हैं। उनके पास पांच सिम कार्ड, 30 हजार रुपए, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट और चंदे की रसीदें मिली हैं।
खुफिया एजेंसियां युवकों से पूछताछ कर रही हैं। थाने के आकस्मिक निरीक्षण के लिए एसपी गौरव यादव भी पहुंचे। इस दौरान दोनों युवकों से पूछताछ की। एसपी ने बताया कि दोनों से पूछताछ की जा रही है। उनके सिम कार्ड तथा चंदा राशि जिस खाते में जमा करवाई गई उसकी जानकारी जुटा रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें