जालोर राज्य स्तरीय पंचायत अवार्ड योजना के सम्बन्ध में प्रशिक्षण सम्पन्नजालोर 13 जनवरी - मुख्यमंत्राी द्वारा घोषित राज्य स्तरीय पंचायत अवार्ड योजना 2015-16 के अन्तर्गत पुरूस्कृत करने के लिए ग्राम पंचायत, पंचायत समिति एवं जिला परिषद के मूल्यांकन प्रपत्रा के सम्बन्ध में जिला स्तरीय मूल्यांकन समिति के सदस्यों एवं विकास अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण मंे अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने कहा कि पंचायतों का चयन करते समय वस्तुनिष्ठता का ध्यान रखा जाये तथा तय मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने बताया कि चयन के विभिन्न आधारों में पंचायतों द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत किया गया कार्य, बाल विवाह रोकथाम के लिए उठाये गये कदम एवं पंचायत द्वारा आय वृद्धि के लिए संसाधनों के सृजन को विशेष महत्व दिया जायेगा। इस पुरस्कारों के लिए कुल 51 मानकों का पालन किया जायेगा। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने कहा कि सभी संतुतियां तय समय सीमा में की जाये तथा योग्य व उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाली पंचायतों को ही इन पुरस्कारों के लिए नामित किया जाये। राज्य सरकार द्वारा इस योजनान्तर्गत प्रत्येक जिले में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली तीन ग्राम पंचायतों, प्रत्येक संभाग में तीन पंचायत समितियों एवं राज्य में सर्वोतम कार्य करने वाली तीन जिला परिषदों का चयन कर पुरस्कृत किया जायेगा। पुरस्कार की राशि प्रथम तीन जिला परिषदों के लिए क्रमशः 25 लाख, 15 लाख व 10 लाख रूपये होगी। इसी प्रकार प्रत्येक संभाग में प्रथम 3 पंचायत समितियों को देय राशि क्रमशः 10 लाख, 5 लाख व 3 लाख रूपये होगी। जिले में प्रथम ग्राम पंचायत को 3 लाख, द्वितीय को 2 लाख व तृतीय को 1 लाख रूपयें की राशि दी जायेगी। पुरस्कार राशि का उपयोग पुरस्कृत संस्था द्वारा नियमानुसार किया जा सकेगा। इसके द्वारा करवाये जाने वाले कार्यो का अनुमोदन पुरस्कृत संस्थाओं की साधारण सभाओं में लिये जायेंगे। प्रशिक्षण के दौरान जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जी.एस.देवल, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक सोमेश्वर देवडा सहित विभिन्न अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। ---000--पशु कल्याण पखवाडा 14 जनवरी सेजालोर 13 जनवरी - पशुओं के प्रति प्रेम व दया भाव जागृत करने के उद्देश्य से प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 से 31 जनवरी तक पशु कल्याण पखवाडा मनाया जायेगा । जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि जीव जन्तुओं के प्रति पे्रम व दया भावना जागृत करने की दृष्टि से विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारीयो द्वारा अपने अपने क्षेत्रा में¬ बांझ निवारण एवं शल्य पशु चिकित्सा शिविरों का आयोजन कर अधिक से अधिक संख्या में¬ पशुओं को लाभाविन्त करने के साथ पशु क्रूरता के संबंध म¬ें पशुपालको को जानकारी भी दी जायेगी। उन्होंने जिले की समस्त पशु चिकित्सा संस्थाओ को अपने क्षेत्रा की ग्राम पंचायतों, नगर पालिकाआंे एवं गौशालाओं में¬ चेतना शिविर व गोष्ठियाॅं तथा पशु कल्याण जन जागृति रैली आयोजित करने के साथ क्षेत्रा की शिक्षण संस्थाओं म¬ें जीव जन्तुओं के प्रति क्रूरता निवारण के व्याख्यानों के माध्यम से जानकारी देने¬ तथा संबंधित विषय पर बालको की चित्राकला एवं वाद विवाद प्रतियोगिता भी आयोजित करवाने के निर्देश दिये। उन्होने बताया कि पखवाडे के दौरान 26 जनवरी को गणतन्त्रा दिवस एवं 30 जनवरी को सर्वोदय दिवस के रूप में¬ मनाया जायेगा इन दिवसो पर¬ पशु पक्षियों का वध रोकना एवं मांस आदि की बिक्री सम्पूर्ण जिले में पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। ----000---
बाड़मेर, गु्रप फोर पीपल द्वारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर इकबाल का इस्तकबालबाड़मेर, 13 जनवरी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर इकबाल खान का बाड़मेर प्रवास के दौरान बुधवार को गु्रप फोर पीपल द्वारा स्थानीय डाक बंगले में आयोजित समारोह के दौरान इस्तकबाल किया गया। इस दौरान आयोजित समारोह मंे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर इकबाल खान ने कहा कि उन्हांेने शारीरिक कमजोरी को अपना मुख्य हथियार बनाते हुए जीवन मंे आगे बढने की प्रेरणा ली। उन्हांेने लगातार प्रयास करते हुए कई कीर्तिमान अपने नाम किए। उन्हांेने कहा कि विकलांगता कभी भी किसी सफलता के आड़े नहीं आती। सफलता के लिए पूर्ण समर्पण भाव के साथ प्रयास किया जाना चाहिए। गु्रप फोर पीपल के चंदनसिंह भाटी ने इकबाल खान का स्वागत करते हुए कहा कि इनके बाड़मेर के युवाआंे एवं निःशक्तजनांे को आगे बढने की प्रेरणा मिलेगी। उन्हांेने कहा कि यह बाड़मेर के लिए गौरव की बात है कि कोई व्यक्ति अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचा है। इसके अलावा क्रिकेट को प्रोत्साहन देने के लिए क्रिकेट एकेडमी भी चलाई जा रही है जो बेहद सराहनीय प्रयास है। इस अवसर गु्रप के अक्षयदान बारहठ, बाबू भाई शेख, मदन बारूपाल, रोशन खान बालोतरा, रमेशसिंह इंदा, विजय कुमार शर्मा, रमेश कड़वासरा, अबरार मोहम्मद, स्वरूपसिंह भाटी, भगवान आकोड़ा, ठाकराराम मेघवाल, मदनसिंह सिसोदिया, भोमसिंह बलाई, दीपक शर्मा, सबलसिंह भाटी समेत कई लोगांे ने इकबाल खान का स्वागत किया। इस दौरान गु्रप की ओर से युवा आइकान इकबाल खान का अभिनंदन किया गया।
बाड़मेर,विभिन्न स्थानांे पर आयोतित होंगे भामाशाह सीडिंग शिविरबाड़मेर, 13 जनवरी। बाड़मेर जिले मंे भामाशाह सीडिंग के लिए विभिन्न पंचायत समिति मुख्यालयांे पर ग्राम पंचायत मुख्यालयांे का आयोजन होगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि सिणधरी पंचायत समिति की 14 जनवरी को ग्राम पंचायत कमठाई मंे, 15 एवं 16 को पायलाकला मंे भामाशाह सीडिंग शिविर का आयोजन होगा। इसी तरह समदड़ी पंचायत समिति की राखी ग्राम पंचायत मंे 15 जनवरी, रामसर की गंगाला मंे 14 जनवरी, देरासर , धोरीमन्ना की बोर ग्राम पंचायत, शिव की बलाई ग्राम पंचायत मंे 15 एवं 16 जनवरी को शिविर आयोजित होगा। शिव की बीसू कला मंे 14, धनाउ की बीजासर, गडरारोड़ की जैसिंधर स्टेशन, कल्याणपुर की डोलीकला, बायतू की बाटाडू एवं गिड़ा की परेउ, सेड़वा की बोली ग्राम पंचायत मंे 14 एवं 15 जनवरी को शिविर आयोजित होगा। इसी तरह धनाउ की बामणोर ग्राम पंचायत , चैहटन की शौभाला जेतमाल, सेड़वा की बीसासर में 16 एवं 18 जनवरी को शिविर आयोजित होंगे। एडीएम बिश्नोई ने बताया कि बालोतरा पंचायत समिति की पचपदरा ग्राम पंचायत मंे 12 एवं 14, कीटनोद ग्राम पंचायत मंे 15 एवं 18 जनवरी, गुड़ामालानी पंचायत समिति की पीपराली ग्राम पंचायत मंे 13 एवं 14 जनवरी, रोली मंे 15 एवं 16 जनवरी, सिवाना की थापन ग्राम पंचायत मंे 14, पादरू मंे 15, बाड़मेर पंचायत समिति की महाबार ग्राम पंचायत मंे 14 जनवरी को भामाशाह शिविर का आयोजन होगा।
बाड़मेर,सरकारी योजनाआंे का लाभ भामाशाह कार्ड से मिलेगाबाड़मेर,13 जनवरी। सभी सरकारी योजनाआंे के नकद एवं गैर नकद लाभ चरणबद्व तरीके से भामाशाह प्लेटफाॅर्म के माध्यम से वितरित होंगे। भामाशाह योजनान्तर्गत सीडिंग के लिए ग्राम पंचायतवार शिविरांे का आयोजन किया जा रहा है।अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि भामाशाह कार्ड के जरिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन, नरेगा भुगतान, रसद सामग्री का वितरण, बीपीएल, जननी सुरक्षा योजना, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, पालनहार तथा अन्य योजनाओं के लाभ हस्तांतरण प्रारंभ हो चुका है। विभिन्न योजनाओं के प्रत्यक्ष लाभ शीघ्र व पारदर्शी रूप से वितरित करने की सुनिश्चितता के लिए भामाशाह योजनान्तर्गत सीडिंग शिविरांे का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर ग्राम पंचायत, वार्ड स्तर पर आयोजित हो रहे है। बाड़मेर जिले मंे इन शिविरांे का आयोजन फरवरी माह तक होगा। उन्हांेने बताया कि विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के सीडिंग कार्य में लाभार्थी से भामाशाह नामांकन, आधार नामांकन, बैंक खाता संख्या तथा मोबाइल नंबर आवश्यक रूप से दर्ज किए जाने है। साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन, नरेगा भुगतान, रसद सामग्री वितरण विषेष रूप से एनएफएस के लाभार्थी, पालनहार, छात्रवृृति के सभी लाभार्थियों का सीडिंग कार्य शत-प्रतिशत कराया जाना है। उन्हांेने बताया कि इन शिविरांे मंे भामाशाह एवं रूपे कार्डों का वितरण ,एक्टिवेशन तथा माइक्रो एटीएम, बीसी से लाभ हस्तान्तरण का कार्य भी संपादित किया जा रहा है। उन्हांेने बताया कि शिविरांे मंे ई-मित्र संचालकांे की ओर से भामाशाह एवं आधार मशीनें लगाई जाएगी। शिविर में राशन डीलर के साथ बैंक प्रतिनिधियांे को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है। निर्देशांे के अनुसार शिविर प्रारम्भ होने से पूर्व सीडिंग से बचे लाभार्थियों की सूची निकालकर उनको बुलाने तथा यह सूची जनप्रतिनिधियों को भी दी जाएगी। उन्होंने आमजन से भी अपील है कि वह अपने क्षेत्र में आयोजित होने वाले सीडिंग शिविरों में आवश्यक दस्तावेज यथा आधार, भामाशाह कार्ड, ईआईडी, मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड, बैंक खाता सं. पीपीओ,बीपीएल, नरेगा जाॅब कार्ड आदि लेकर आए। साथ ही भामाशाह योजना से संबंधित कार्य शिविर मंे संपादित करवाएं।
बाड़मेर, जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक आजबाड़मेर, 13 जनवरी। बाड़मेर जिले में आमजन की परिवेदनाओं के निस्तारण एवं समस्याओं के समाधान के लिए जन सुनवाई का आयोजन गुरूवार को प्रातः 10 बजे जिला स्तरीय अटल सेवा केन्द्र मंे रखा गया है।अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि जनवरी माह के द्वितीय गुरूवार को जिला स्तर पर जन सुनवाई आयोजित होगी। इसमंे जिले के समस्त विधायकांे एवं जिला प्रमुख को आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए जिले के उपखंड अधिकारी एवं उपखंड स्तरीय अन्य विभागीय अधिकारी भी भाग लेंगे। जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक भी इसके साथ आयोजित होगी। उसकी प्रगति एवं बैठक संबंधित विवरण भी माडयूल मंे दर्ज किया जाएगा। उनके मुताबिक परिवादियांे की संख्या के मददेनजर जन सुनवाई के समय जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, विद्युत, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, नगरीय विकास एवं स्थानीय निकाय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, कृषि, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, कोष एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रकरणांे को प्राथमिकता से निस्तारण किया जाएगा। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि वे इस दौरान आवश्यक सूचनाआंे के साथ जन सुनवाई मंे उपस्थित हो।
जैसलमेर बकाया स्टाम्प डयूटी 29 फरवरी तक जमा कराने पर ब्याज व षास्ति मंे षत् प्रतिषत छूट जैसलमेर 13 जनवरी/राज्य सरकार द्वारा बाकीदार जिनका कलक्टर (मुद्रांक) के यहां प्रकरण दर्ज विचाराधीन हो गये है के द्वारा 13 जनवरी से 29 फरवरी 2016 तक बकाया स्टाम्प ड्यूटी जमा कराने पर ब्याज व षास्ति में षत् प्रतिषत रिहायत दी गई है। उप पंजीयक रामजस विष्नोई ने बताया कि यदि बकाया स्टाम्प ड्यूटी बकायादार द्वारा 1 मार्च से 31 मार्च 2016 तक की अवधि में जमा कराई जाती है तो उसे ब्याज व ष्षास्त्री में 75 प्रतिषत छूट मिलेगी। उन्होंने बताया कि राजस्थान कर बोर्ड/ उच्च न्यायालय/ अन्य न्यायालय ने विचाराधीन प्रकरणों का विड्रोल कर इस छूट का फायदा स्टाम्प ड्यूटी जमा कराया कर उठाया जा सकता है । कर बोर्ड मे निगरानी दायर के लिए राजस्थान स्टाम्प अधिनियम 1998 की धारा 65 के तहत जमा कराई गई राषि को स्टाम्प ड्यूटी के पेटे समायोजित किया जाएगा।
जैसलमेर विदेषी बास्केट बाॅल प्रषिक्षक मिस्टर मार्को जार्कोविच सर्बिया द्वारा दिया जा रहा है
खिलाडियों को बास्केट बाॅल का प्रषिक्षण जैसलमेर 13 जनवरी/मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अनुरुप प्रदेष में बास्केट बाॅल खेल को बढावा देने के लिए बास्केट बाॅल के अंतर्राष्ट्रीय विदेषी प्रषिक्षक मिस्टर मार्को जार्कोविच सर्बिया द्वारा विगत पांच जनवरी से जिला खेल काम्पलेक्स इन्दिरा इंदोर स्टेडियम में प्रातः 7 से 9 एवं सांय से 4 से रात्रि 8 बजे तक जैसलमेर बास्केट बाॅल अकादमी के खिलाडी, पूर्व प्रषिक्षण राष्ट्रीय प्रतियोगिता सब जूनियर वर्ग के राज्य के खिलाडी, स्थानीय खिलाडियों को प्रषिक्षण दिया जा रहा है। विदेषी प्रषिक्षक द्वारा बास्केट बाॅल खिलाडियों को यह प्रषिक्षक आगामी 27 जनवरी तक दिया जाएगा।
जैसलमेर भारतीय प्रषासनिक सेवा के प्रषिक्षु अधिकारियों ने जिले मेें संचालित योजनाओं की ली जानकारीविभागीय अधिकारियों ने पावर पाॅइंट पर्जेण्टेंसन के माध्यम से दी महत्वपूर्ण जानकारीजैसलमेर 13 जनवरी/जैसलमेर ष्षैक्षणिक भ्रमण पर आये भारतीय प्रषासनिक सेवा के प्रषिक्षु अधिकारियों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे आयोजित बैठक के दौरान जैसलमेर जिले मे संचालित विभिन्न विभागीय योजनाओं की विस्तार से जानकारी ली एवं वे यहां कि भौगोलिक परिस्थिति एवं ऐतिहासिक घटनाओं की भी जानकारी प्राप्त की। भारतीय प्रषासनिक सेवा के अधिकारियों को जिले की विकास योजनाओं की जानकारी देने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ ष्षर्मा ने इन प्रषिक्षु अधिकारियों का स्वागत करते हुए उन्हंे यहां के भौगोलिक स्थिति के बारे मे विस्तार से जानकारी प्रदान की वही उन्होंने यहां के महत्वपूर्ण चुनौती वाले पहलू अकाल राहत प्रबंधन एवं पेयजल आपूर्ति व्यवस्था पर प्रकाष डाला। इस बैठक मे मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायण सिंह चारण, उपवन संरक्षक आईजीएनपी श्रीमती सुदीप कौर, अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेषन करण सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सज्जन सिंह, उपखण्ड अधिकारी जय सिंह के साथ ही भारतीय प्रषासनिक सेवा के अधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे। मुख्य कार्यकारी अधिकारी चारण ने पाॅवर पाॅइंट प्रर्जेण्टेंसन के माध्यम से स्वच्छ भारत अभियान के तहत जैसलमेर जिले को स्वच्छ बनाने एवं खुले मे ष्षौच से मुक्ति दिलाने के लिए जिला कलक्टर विष्व मोहन ष्षर्मा की प्रेरणा से प्रारंभ किये गये ‘‘उजळो जैसाणों’’ स्वच्छता कार्यक्रम की गतिविधिेयों के बारे मे विस्तार से जानकारी प्रदान करवाई गई इसके साथ ही उन्होंने पाॅलिथिन मुक्त जैसलमेर अभियान, मिड-डे-मील कार्यक्रम योजना के बारे मे विस्तार से अवगत कराया। उपवन संरक्षक श्रीमती सुदीप कौर ने भी इन प्रषिक्षु अधिकारियों को डीएनपी प्रोजेक्ट के साथ ही इको टयूरिजम, नहर परियोजना वन के स्टेज द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे मे भी अवगत कराया। इसके साथ ही उन्होंने सम के धोरों पर सम सेन्डयून्स विकास समिति द्वारा वहां की स्वच्छता अभियान पर भी प्रकाष डाला। अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेषन करण सिंह ने अधिकारियों को उपनिवेषन गतिविधियों से अवगत कराया। सूचना आविज्ञान अधिकारी नवीन माथुर के निर्देषन में तैयार किये गये इस पाॅवर पाॅइंट पर्जेण्टेंसन के माध्यम से इन भारतीय प्रषासनिक सेवा के प्रषिक्षु अधिकारियों को जिले की पेयजल, विद्युत, उपनिवेषन, आईजीएनपी, विंड एवं सोलर एनर्जी, नेषनल हाईवे ओथेरिटी के भारत माला कार्यक्रम, रुडीप, पर्यटन, राहत प्रबंधन, स्वच्छ भारत, मिड-डे- मील, मिषन आरोग्य, राजस्थान संपर्क पोर्टल, ई लैेंड रिर्काड सिस्टम, मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान, भामाषाह एवं आधार योजना, वन इत्यादि योजनाओं के बारे मे विस्तार से अवगत कराया गया। संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों ने उनके विभाग में संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी एवं साथ ही उनका किस प्रकार से प्रबंधन किया जाता है उसके बारे मे भी अवगत कराया। भारतीय प्रषासनिक सेवा के प्रषिक्षु अधिकारियों ने बीच- बीच में प्रष्नोत्तरी करके योजनाओं के क्रियान्वयन एवं संचालन के बारे मे पूछताछ की एवं अपने जिज्ञासाओं को ष्षांत किया। प्रषिक्षु अधिकारियों ने जिला प्रषासन द्वारा योजनाओं के संबंध मे रखी गई इस बैठक के प्रति आभार जताया एवं कहा कि इस पाॅवर पाॅइंट प्रजेण्टेंसन के माध्यम से उन्हें जिले की महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल हुई है। अंत में उपवन संरक्षक श्रीमती सुदीप कौर ने धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक में जिले के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें एवं उन्होंने अपने विभागों द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं की विस्तार से जानकारी प्रदान की। ---000--- नाकारा एवं अनुपयोगी सामान के निस्तारण के संबंध मे बैठक षुक्रवार कोजैसलमेर 13 जनवरी/राजकीय कार्यालयों में रखे गए नाकारा एवं अनुपयोगी तथा अप्रचलित समान के निस्तारण के लिए प्रगति समीक्षा बैठक जिला कलक्टर विष्व मोहन ष्षर्मा की अध्यक्षता में 15 जनवरी, ष्षुक्रवार को अपरान्ह 5 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। कोषाधिकारी दिनेष चारण ने जिले के समस्त विभाग के अधिकारियों को कहा है कि वे इस बैठक में आवष्यक सूचना सहित उपस्थित होंवे। ---000---
लखनऊ प्रेमिका के घर में घुसा 'चोर', दूल्हा बनकर बाहर निकला
क्या आपने कभी ऐसा सोचा है कि कोई प्रेमी रात में अपनी प्रेमिका के घर चोरी से घुसता है और वह सुबह उसके घर से दुल्हा बनकर निकलता है। हैरान हो गए ना आप? लेकिन हम आपको बताना चाहेंगे यह घटना सच है। घटना यूपी के बरेली जिले की है, जहां एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए रात में उसके घर में चोरी से घुसा था। वह उसके परिजनों से डरते हुए उसके घर पर पहुंचा था।
हुआ कुछ ऐसा
एक शख्स अपने पड़ोसी गांव की एक लड़की से प्रेम करता था। वह एक दिन अपनी प्रेमिका से मिलने रात में उसके गांव चला गया। उसके परिजनों से छुपते हुए वह रात में उसके घर में घुसा, उसे लगा कि प्रेमिका के परजिनों को पता नहीं लगेगा लेकिन उन्हें पता लगा गया। पता लगने के बाद पहले उसे पीटा और उसके बाद उसे बंधक बना लिया और एक कमरे में बंद कर लिया।
फिर दिला दिए फेरे
इसके बाद युवती के परिजनों ने गांव के लोगों को इकठ्ठा किया। जिसके बाद गांव के कुछ लोगों ने युवती के परिजनों को समझाया कि दोनों की शादी करवा दी जाए। दोनों की बिरादरी एक ही थी, जिसके बाद लड़की पत्र उनकी बात मान गया। सुबह होने पर युवती के परिजनों ने दोनों के फेरों के तैयारी शुरू कर दी। जिसके बाद पास के मंदिर में ले जाकर युवक और युवती के गांव के कुछ लोगों की मौजूदगी में उनकी शादी करवा दी गई और युवती को अपने प्रेमी के साथ ही विदा कर दिया।
दूल्हे के परिजनों के उड़े होश
हालांकि, गौर करने वाली बात यह है कि इस दौरान युवक के परिजनों को इसके बारे में कुछ भी पता नहीं था। जब युवक अपनी पत्नी संग अपने घर पहुंचा तो सब घर वाले हैरान हो गए। घर वालों के साथ ही पड़ोसी भी हैरान हो गए। उन्हें अपने बेटे की बहू को ना चाहते हुए भी स्वीकार करना पड़ा।