जालोर राज्य स्तरीय पंचायत अवार्ड योजना के सम्बन्ध में प्रशिक्षण सम्पन्न
जालोर 13 जनवरी - मुख्यमंत्राी द्वारा घोषित राज्य स्तरीय पंचायत अवार्ड योजना 2015-16 के अन्तर्गत पुरूस्कृत करने के लिए ग्राम पंचायत, पंचायत समिति एवं जिला परिषद के मूल्यांकन प्रपत्रा के सम्बन्ध में जिला स्तरीय मूल्यांकन समिति के सदस्यों एवं विकास अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
प्रशिक्षण मंे अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने कहा कि पंचायतों का चयन करते समय वस्तुनिष्ठता का ध्यान रखा जाये तथा तय मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने बताया कि चयन के विभिन्न आधारों में पंचायतों द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत किया गया कार्य, बाल विवाह रोकथाम के लिए उठाये गये कदम एवं पंचायत द्वारा आय वृद्धि के लिए संसाधनों के सृजन को विशेष महत्व दिया जायेगा। इस पुरस्कारों के लिए कुल 51 मानकों का पालन किया जायेगा। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने कहा कि सभी संतुतियां तय समय सीमा में की जाये तथा योग्य व उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाली पंचायतों को ही इन पुरस्कारों के लिए नामित किया जाये।
राज्य सरकार द्वारा इस योजनान्तर्गत प्रत्येक जिले में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली तीन ग्राम पंचायतों, प्रत्येक संभाग में तीन पंचायत समितियों एवं राज्य में सर्वोतम कार्य करने वाली तीन जिला परिषदों का चयन कर पुरस्कृत किया जायेगा। पुरस्कार की राशि प्रथम तीन जिला परिषदों के लिए क्रमशः 25 लाख, 15 लाख व 10 लाख रूपये होगी। इसी प्रकार प्रत्येक संभाग में प्रथम 3 पंचायत समितियों को देय राशि क्रमशः 10 लाख, 5 लाख व 3 लाख रूपये होगी। जिले में प्रथम ग्राम पंचायत को 3 लाख, द्वितीय को 2 लाख व तृतीय को 1 लाख रूपयें की राशि दी जायेगी। पुरस्कार राशि का उपयोग पुरस्कृत संस्था द्वारा नियमानुसार किया जा सकेगा। इसके द्वारा करवाये जाने वाले कार्यो का अनुमोदन पुरस्कृत संस्थाओं की साधारण सभाओं में लिये जायेंगे।
प्रशिक्षण के दौरान जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जी.एस.देवल, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक सोमेश्वर देवडा सहित विभिन्न अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
---000--
पशु कल्याण पखवाडा 14 जनवरी से
जालोर 13 जनवरी - पशुओं के प्रति प्रेम व दया भाव जागृत करने के उद्देश्य से प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 से 31 जनवरी तक पशु कल्याण पखवाडा मनाया जायेगा ।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि जीव जन्तुओं के प्रति पे्रम व दया भावना जागृत करने की दृष्टि से विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारीयो द्वारा अपने अपने क्षेत्रा में¬ बांझ निवारण एवं शल्य पशु चिकित्सा शिविरों का आयोजन कर अधिक से अधिक संख्या में¬ पशुओं को लाभाविन्त करने के साथ पशु क्रूरता के संबंध म¬ें पशुपालको को जानकारी भी दी जायेगी।
उन्होंने जिले की समस्त पशु चिकित्सा संस्थाओ को अपने क्षेत्रा की ग्राम पंचायतों, नगर पालिकाआंे एवं गौशालाओं में¬ चेतना शिविर व गोष्ठियाॅं तथा पशु कल्याण जन जागृति रैली आयोजित करने के साथ क्षेत्रा की शिक्षण संस्थाओं म¬ें जीव जन्तुओं के प्रति क्रूरता निवारण के व्याख्यानों के माध्यम से जानकारी देने¬ तथा संबंधित विषय पर बालको की चित्राकला एवं वाद विवाद प्रतियोगिता भी आयोजित करवाने के निर्देश दिये। उन्होने बताया कि पखवाडे के दौरान 26 जनवरी को गणतन्त्रा दिवस एवं 30 जनवरी को सर्वोदय दिवस के रूप में¬ मनाया जायेगा इन दिवसो पर¬ पशु पक्षियों का वध रोकना एवं मांस आदि की बिक्री सम्पूर्ण जिले में पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा।
----000---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें