जैसलमेर भारतीय प्रषासनिक सेवा के प्रषिक्षु अधिकारियों ने जिले मेें संचालित योजनाओं की ली जानकारी
विभागीय अधिकारियों ने पावर पाॅइंट पर्जेण्टेंसन के माध्यम से दी महत्वपूर्ण जानकारी
जैसलमेर 13 जनवरी/जैसलमेर ष्षैक्षणिक भ्रमण पर आये भारतीय प्रषासनिक सेवा के प्रषिक्षु अधिकारियों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे आयोजित बैठक के दौरान जैसलमेर जिले मे संचालित विभिन्न विभागीय योजनाओं की विस्तार से जानकारी ली एवं वे यहां कि भौगोलिक परिस्थिति एवं ऐतिहासिक घटनाओं की भी जानकारी प्राप्त की।
भारतीय प्रषासनिक सेवा के अधिकारियों को जिले की विकास योजनाओं की जानकारी देने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ ष्षर्मा ने इन प्रषिक्षु अधिकारियों का स्वागत करते हुए उन्हंे यहां के भौगोलिक स्थिति के बारे मे विस्तार से जानकारी प्रदान की वही उन्होंने यहां के महत्वपूर्ण चुनौती वाले पहलू अकाल राहत प्रबंधन एवं पेयजल आपूर्ति व्यवस्था पर प्रकाष डाला। इस बैठक मे मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायण सिंह चारण, उपवन संरक्षक आईजीएनपी श्रीमती सुदीप कौर, अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेषन करण सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सज्जन सिंह, उपखण्ड अधिकारी जय सिंह के साथ ही भारतीय प्रषासनिक सेवा के अधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी चारण ने पाॅवर पाॅइंट प्रर्जेण्टेंसन के माध्यम से स्वच्छ भारत अभियान के तहत जैसलमेर जिले को स्वच्छ बनाने एवं खुले मे ष्षौच से मुक्ति दिलाने के लिए जिला कलक्टर विष्व मोहन ष्षर्मा की प्रेरणा से प्रारंभ किये गये ‘‘उजळो जैसाणों’’ स्वच्छता कार्यक्रम की गतिविधिेयों के बारे मे विस्तार से जानकारी प्रदान करवाई गई इसके साथ ही उन्होंने पाॅलिथिन मुक्त जैसलमेर अभियान, मिड-डे-मील कार्यक्रम योजना के बारे मे विस्तार से अवगत कराया।
उपवन संरक्षक श्रीमती सुदीप कौर ने भी इन प्रषिक्षु अधिकारियों को डीएनपी प्रोजेक्ट के साथ ही इको टयूरिजम, नहर परियोजना वन के स्टेज द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे मे भी अवगत कराया। इसके साथ ही उन्होंने सम के धोरों पर सम सेन्डयून्स विकास समिति द्वारा वहां की स्वच्छता अभियान पर भी प्रकाष डाला। अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेषन करण सिंह ने अधिकारियों को उपनिवेषन गतिविधियों से अवगत कराया।
सूचना आविज्ञान अधिकारी नवीन माथुर के निर्देषन में तैयार किये गये इस पाॅवर पाॅइंट पर्जेण्टेंसन के माध्यम से इन भारतीय प्रषासनिक सेवा के प्रषिक्षु अधिकारियों को जिले की पेयजल, विद्युत, उपनिवेषन, आईजीएनपी, विंड एवं सोलर एनर्जी, नेषनल हाईवे ओथेरिटी के भारत माला कार्यक्रम, रुडीप, पर्यटन, राहत प्रबंधन, स्वच्छ भारत, मिड-डे- मील, मिषन आरोग्य, राजस्थान संपर्क पोर्टल, ई लैेंड रिर्काड सिस्टम, मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान, भामाषाह एवं आधार योजना, वन इत्यादि योजनाओं के बारे मे विस्तार से अवगत कराया गया। संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों ने उनके विभाग में संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी एवं साथ ही उनका किस प्रकार से प्रबंधन किया जाता है उसके बारे मे भी अवगत कराया।
भारतीय प्रषासनिक सेवा के प्रषिक्षु अधिकारियों ने बीच- बीच में प्रष्नोत्तरी करके योजनाओं के क्रियान्वयन एवं संचालन के बारे मे पूछताछ की एवं अपने जिज्ञासाओं को ष्षांत किया। प्रषिक्षु अधिकारियों ने जिला प्रषासन द्वारा योजनाओं के संबंध मे रखी गई इस बैठक के प्रति आभार जताया एवं कहा कि इस पाॅवर पाॅइंट प्रजेण्टेंसन के माध्यम से उन्हें जिले की महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल हुई है।
अंत में उपवन संरक्षक श्रीमती सुदीप कौर ने धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक में जिले के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें एवं उन्होंने अपने विभागों द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं की विस्तार से जानकारी प्रदान की।
---000---
नाकारा एवं अनुपयोगी सामान के निस्तारण के संबंध मे बैठक षुक्रवार को
जैसलमेर 13 जनवरी/राजकीय कार्यालयों में रखे गए नाकारा एवं अनुपयोगी तथा अप्रचलित समान के निस्तारण के लिए प्रगति समीक्षा बैठक जिला कलक्टर विष्व मोहन ष्षर्मा की अध्यक्षता में 15 जनवरी, ष्षुक्रवार को अपरान्ह 5 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। कोषाधिकारी दिनेष चारण ने जिले के समस्त विभाग के अधिकारियों को कहा है कि वे इस बैठक में आवष्यक सूचना सहित उपस्थित होंवे।
---000---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें