शुक्रवार, 1 जनवरी 2016

बाडमेर। भामाशाह रोजगार सृजन योजना के शिविर 6 से

बाडमेर। भामाशाह रोजगार सृजन योजना के शिविर 6 से



बाडमेर। जिले में  पंचायत समिति स्तर पर भामाशाह रोजगार सृजन शिविरो  का आयोजन 6 जनवरी से किया जाएगा। इस दौरान ऋण के लिए आवेदन तैयार करने के साथ योजनाओ की जानकारी दी जाएगी।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक घनश्याम गुप्ता ने बताया कि पंचायत समिति रामसर मुख्यालय पर 6 जनवरी , 12 को बालोतरा एवं 13 जनवरी को चोहटन में  प्रातः 11 से सायं 5 बजे तक भामाशाह सृजन योजनान्तर्गत शिविरो  का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन शिविरो में  पंजीकृत बेरोजगार युवाओ , महिलाओ  एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति वर्ग के व्यक्तिययो  को स्वयं का व्यापार, उद्योग स्थापित करने के लिए ऋण आवेदन पत्र तैयार करवाए जाएंगे। इसके अलावा उद्योग विभाग की ओर से संचालित विभिन्न योजनाआंे की जानकारी दी जाएगी।
news के लिए चित्र परिणाम

बाडमेर। तिलवाड़ा पशु मेले की तैयारियां संबंधित बैठक 4 को

बाडमेर। तिलवाड़ा पशु मेले की तैयारियां संबंधित बैठक 4 को

बाडमेर। श्री मल्लीनाथ पशु मेला तिलवाड़ा की प्रबंधकारिणी की प्रथम बैठक जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा की अध्यक्षता में 4 जनवरी को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल में रखी गई है। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डा.बी.आर.जैदिया ने बताया कि इस बैठक में जन प्रतिनिधियो  एवं संबंधित अधिकारियो को आमंत्रित किया गया है। इस दौरान मेले की तिथि निर्धारण, कानून व्यवस्था, परिवहन सुविधा, राशन, चारा व्यवस्था, उप समितियो  के गठन, खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमो  के आयोजन, बैंक एवं पोस्ट आफिस की व्यवस्था, पशु प्रदर्शनी आयोजित करने संबंधित विभिन्न मुददो  पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

news के लिए चित्र परिणाम

अजमेर। शौचालय निर्माण में अजमेर राजस्थान में प्रथम

अजमेर। शौचालय निर्माण में अजमेर राजस्थान में प्रथम


अजमेर। केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा प्रदेश को खुले में शौच से मुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे स्वच्छ भारत मिशन के तहत अजमेर जिले ने प्रदेश में सर्वाधिक शौचालयों का निर्माण कराया है। जिले में अब तक 85 ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया जा चुका है। जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने सभी से अभियान में सक्रिय सहयोग का आग्रह किया है।

news के लिए चित्र परिणाम
जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत अजमेर जिले को खुले में शौच से मुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अब तक अजमेर जिले में एक लाख 81 हजार एक शौचालयों का निर्माण कराया जा चुका है। यह संख्या प्रदेश में सर्वाधिक है। अजमेर जिले में अब तक 85 ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया जा चुका है। शेष ग्राम पंचायतों में तेजी से कार्य चल रहा है।
जिला कलक्टर डाॅ. मलिक ने बताया कि अजमेर जिले में किशनगढ़ ब्लाॅक में 13, अंराई में 11, भिनाय में 5, जवाजा में 5, केकड़ी में 9, मसूदा में 7, पीसांगन में 11, श्रीनगर में 17 एवं सरवाड़ में 7 ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया जा चुका है। इन ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त करने में जिले के जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय नागरिकों सहित प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों का सक्रिय सहयोग रहा है। उन्होंने आह्वान किया कि जिले में शेष रही ग्राम पंचायतों को खुले मंे शौच से मुक्त करने में समाज के सभी वर्ग सक्रिय सहयोग करे। सरकार द्वारा शौचालय निर्माण कराने वाले परिवारों को आर्थिक सहयोग भी दिया जा रहा है। प्रत्येक परिवार को 12 हजार रूपये शौचालय निर्माण पर दिए जा रहे है।
डाॅ. मलिक ने कहा कि खुले में शौच एक अभिशाप है। बालिकाओं और महिलाओं को खुले में शौच के कारण कई तरह की परेशानियों से रोजाना जूझना पड़ता है। इससे उनके स्वास्थ्य पर भी विपरीत असर पड़ता है। बुजुर्गो को भी परेशानी होती है। हम सब मिलकर इस अभिशाप से मुक्ति के लिए प्रयास करे तो निश्चित सफलता हासिल होगी।

गुरुवार, 31 दिसंबर 2015

बाडमेर शहर, चैहटन एवं गुडामालानी में होंगे नये औ़द्योगिक क्षेत्र विकसित



औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न

बाडमेर शहर, चैहटन एवं गुडामालानी में होंगे नये औ़द्योगिक क्षेत्र विकसित


बाडमेर, 31 दिसंबर। जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक गुरूवार को जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में बाडमेर जिले में औद्योगिक विकास से जुडे विभिन्न मुद्दो पर विस्तार के साथ विचार विमर्श किया गया।

इस अवसर पर रीको औद्योगिक क्षेत्र चतुर्थ चरण बालोतरा के लिए भूमि अवाप्ति संबंधी मामले में उपखण्ड अधिकारी बालोतरा को विज्ञप्ति जारी कर 15 फरवरी तक प्रकरण का निस्तारण करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार क्षेत्रीय प्रबन्धक रीको को बाडमेर शहर में नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए सरकारी भूमि की उपलब्धता तलाशने तथा चैहटन व गुडामालानी में नये औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने हेतु संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए। इसी प्रकार शिव तहसील के ग्राम मणियारी की राजकीय भूमि सैट अपार्ट करने के संबंध में एनओसी नहीं देने पर प्रकरण निरस्त किया गया।

बैठक में बालोतरा में नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के संबंध में सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक रीको द्वारा विकास कार्यो हेतु टेण्डर जारी किया जाना बताया। जिला कलक्टर ने औद्योगिक क्षेत्र बालोतरा में सीमा विवाद के संबंध में क्षेत्रीय प्रबन्धक रीकों को शीध्र विवाद के निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। उन्होने सहायक खनि अभियन्ता को बाडमेर जिले में उपलब्ध खनिज पदार्थो के उपयोग के संबंध में 20 जनवरी तक खनिज आधारित औद्योगिक इकाईयों के लिए समस्या समाधान शिविर का आयोजन करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने इस संबंध में एजेण्डा तैयार कर विज्ञप्ति जारी करने को कहा।

बैठक में जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक धनश्याम गुप्ता ने एजेण्डावार बिन्दुओं की प्रगति से अवगत कराया। उन्होने बताया कि तहसील सेडवा के ग्राम चान्दासेरी, बाबरवाला, नयापुरा एवं दसोरिया की लवण घोषित क्षेत्र के भूखण्डों की पत्थरगढी एवं सीमाकन के कार्यादेश जारी कर दिए गए है।

बैठक में उपखण्ड अधिकारी बालोतरा उदयभानु चारण, क्षेत्रीय प्रबन्धक रीको बालोतरा कुलदीप दाधीच, एआरएम रीको बाडमेर सुशील कटियार, राजस्थान प्रदूषण मण्डल बालोतरा के एआरओ राकेश कुमार धिगडा, बालोतरा टेक्सटाइल प्रोसेसिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष गनी मोहम्मद सूमरो, बाडमेर जिला खनिज उद्योग संघ के अशोक मोदी, जगदीश खत्री सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

-0-

राजस्व मंत्री चैधरी आज बालोतरा

में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे


बाडमेर, 31 दिसम्बर। राजस्व राज्यमंत्री अमराराम चैधरी शुक्रवार को बालोतरा में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा लोगों के अभाव अभियोग सुनेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व राज्यमंत्री चैधरी शुक्रवार को प्रातः 9.30 बजे श्री राजाराम आश्रम बालोतरा में आयोजित वाॅलीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे। वे प्रातः 11.30 बजे सिणधरी में लखारा समाज के सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके पश्चात वे बालोतरा में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेगें व लोगों के अभाव अभियोग सुनेंगे तथा 2 जनवरी को बालोतरा से हनुमानगढ के लिए प्रस्थान कर जाएगें।

-0-

-2-

जैसलमेर खबरों की चौपाल जैसलमेर जिले की आज की खबरे

जैसलमेर खबरों की चौपाल जैसलमेर जिले की आज की खबरे 
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा भूतर्पर्व सैनिकों व वीरांगनाओं

को आधार कार्ड बनवाने के लिए की गई अपील



जैसलमेर 31 दिसम्बर/सभी भूतपूर्व व विधवाओं/वीरांगनाओं को सूचित किया जाता है कि आधार कार्ड से जल्द से जल्द बनवाने का श्रम करावें। जिन भूतपूर्व सैनिकांे व विधवाओं/वीरांगनाओं के अगर आधार कार्ड बने हुए हैं तो उसका पूरा विवरण जिला सैनिक कलयाण कार्यालय जैसलमेर में नोट करवाकर आॅनलाईन जीवन प्रमाण पत्र का रजिस्ट्रेषन करवाये।

कर्नल से.नि. बीआरएस राठौड ने बताया कि इस सन्दर्भ में पुनः एक बार फिर सीाी भूतपूर्वसैनिकों व विधवाओं वीरांगनाओं को आग्रह किया जाता है कि आने वाले समय में आधार कार्ड हानेा नितान्त आवष्यक है अन्यथा पेन्षन पर रोक लग सकती है।



---000---

अन्तर जिला शैक्षिक एवं सांस्कृतिक यात्रा 2015-16 के तहत

चयनित कुल बीस विद्यार्थियों का दल

2 से 6 जनवरी के लिए भ्रमण पर जाधपुर व जयपुर जाएगा


जैसलमेर ,31 दिसम्बर। अन्तर जिला शैक्षिक एवं सांस्कृतिक यात्रा 2015-16 के लिए निदेषालय माध्यमिक षिक्षा बीकानेर के निर्देषानुसार कक्षा 9 एवं 10 के चयनित कुल 20 विधार्थियों का भ्रमण दल प्रभारीं षिक्षक श्री ज्ञानचन्द सोनीं(एवं श्रीमती हरप्यारी सोनी के नेतृत्व मे आगामी 2 जनवरी से 6 जनवरी, 2016 तक जोधपुर एवं जयपुर के भ्रमण पर जायेगा।

नोडल प्रभारीं अन्तर जिला शैक्षिक भ्रमण एंव जिला षिक्षा अधिकारीं माध्यमिक जैसलमेर श्री हरिप्रकाष डैण्डोंर ने बताया कि विभागीय निर्देषानुसार चयनित 20 विधार्थियों का भ्रमण दल जिले के ऐतिहासिक/सांस्कृतिक एवं प्राकृतिक धरोहरो से परिचित करवाने एवं स्थापत्य कला की जानकारीं प्राप्त करने एवं सामुदायिक जीवन से जोडने के उदेष्य से किया जा रहा है।

श्री डेण्डोर ने संबंधित संस्थाप्रधानों को निर्देषित किया है कि वे अपने विधालय से चयनित विधार्थियों को दिनांकः-02.01.2016 को प्रातः10.00बजे आवष्यक रूप से इस कार्यालय मे भ्रमण प्रभारींे तक पहुचाया जाना सुनिष्चित करावें। एंव भ्रमण समाप्ति उपरान्त दिनंाकः-06.01.2016 को 03.00बजे इस कार्यालय से सुरक्षित उनके आवास तक पहुचाने की व्यवस्था करें। भ्रमण संबंधित जानकारी हेतु दल प्रभारीं श्री ज्ञानचन्द सोनी के दूरभाष न0 9414760142 पर सम्पर्क करें।

--000---

ष्जैसलमेर के सभी जिला वासियों को नववर्ष की हार्दिक षुभकामनाएं दी
जैसलमेर ,31 दिसम्बर। जैसलमेर जिले के सभी जिला वासियों को नववर्ष के उपलक्ष जनप्रतिनिधियों, विधायक छोटू सिंह भाटी, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, सभापति श्रीमती कविता खत्री के साथ ही जिला कलक्टर जैसलमेर विष्व मोहन षर्मा की ओर से हार्दिक बधाई एवं षुभकामनाएं दी गई है। यह वर्ष सभी के लिए सुख समृद्धि एवं मंगलमय हो।

---000---

अजमेरनामा। अजमेर जिले की आज की ताज़ा खबरे

अजमेरनामा। अजमेर जिले की आज की ताज़ा खबरे 
सूचना केन्द्र सभागार अजमेर का सांस्कृतिक हृदय -प्रो. जाट

सूचना केन्द्र में सभागार के जीर्णोद्धार एवं नवनिर्मित बरामदे का लोकार्पण


केन्द्रीय जलसंसाधन मंत्राी प्रो. सांवर लाल जाट, शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल तथा राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह लखावत ने की शिरकत

अजमेर 31 दिसम्बर। केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण राज्य मंत्राी प्रो. सांवर लाल जाट ने कहा कि सूचना केन्द्र का सभागार अजमेर का सांस्कृतिक हृदय है। यहां पूरे जिले की सांस्कृतिक गतिविधियों को दशकों से प्रश्रय मिला है। इसे अब और गति मिलेगी। केन्द्र व राज्य सरकार राजस्थान के चंहुमुखी विकास के प्रति संकल्पबद्ध है। आने वाले दिनों में इस विकास को और गति मिलेगी।

केन्द्रीय जल संसाधन मंत्राी प्रो. सांवर लाल जाट, शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल तथा राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह लखावत एवं अन्य अतिथियों ने आज सूचना केन्द्र अजमेर में सभागार जीर्णोद्धार एवं नवनिर्मित बरामदे का लोकार्पण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रो. जाट ने कहा कि अजमेर का सूचना केन्द्र कई दशकों से अजमेर की सांस्कृतिक गतिविधियों का केन्द्र रहा है। सभागार के जीर्णोद्धार से अब इन गतिविधियों को और तेजी मिलेगी।

उन्होंने कहा कि सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग सरकार के कामकाज को आमजन तक पहुंचाने में एक अहम कड़ी है। अजमेर सूचना केन्द्र ने अपनी भूमिका को पूरी गम्भीरता के साथ अंजाम दिया है। राज्य एवं केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने में विभाग ने अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि सरकार ने हर क्षेत्रा में शानदार काम किया है। पेयजल और सड़कों सहित कई महत्वपूर्ण कार्य आमजन को राहत पहुंचाने के लिए किए गए है।

प्रो. जाट ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार अजमेर को उन्नति के पथ पर अग्रसर करने के लिए पूरी गम्भीरता से काम कर रही है। आगामी दिनों मे ंअजमेर को हवाई अड्डे, स्मार्ट सिटी और अन्य योजनाओं का लाभ मिलेगा। केन्द्र व राज्य सरकार मिलकर अजमेर व राजस्थान का विकास करेंगे। हम सब मिलकर तरक्की के पथ पर आगे बढ़ेंगे।

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे राजस्थान में राज्य सरकार की विकास योजनाओं को लागू करने में अजमेर जिला अग्रणी रहा है। इन योजनाओं का प्रचार -प्रसार भी अजमेर में खूब रहा। अजमेर जिले में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग ने प्रचार-प्रसार में शानदार भूमिका निभाई।

उन्होंने कहा कि अजमेर सूचना केन्द्र का सभागार अपनी शानदार संास्कृतिक भूमिका के लिए जाना जाता हैै। शीघ्र ही यहां 90 लाख रूपए की लागत से ओपन थियेटर का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अजमेर जिले को केन्द्र सरकार से भी कई अहम सौगाते मिली है। आगामी बजट में भी अजमेर को और अधिक लाभ मिलेगा।

कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि सूचना केन्द्र का सभागार अजमेर के रंगकर्मियों के लिए सुलभ स्थान रहा है। इसका और अधिक विकास किया जाना चाहिए। यहां का खुला रंगमंच भी विकसित किया जाना चाहिए। यहां सुविधाओं का और अधिक विस्तार हो।

श्रीमती भदेल ने कहा कि इसके विकास के साथ-साथ ही इसके रख-रखाव पर भी पूरा ध्यान दिया जाना चाहिए ताकि इसका अधिक से अधिक लाभ शहरवासियों को मिलता रहे। उन्होंने कहा कि राज्यसरकार प्रदेश के विकास के लिए पूरी गम्भीरता से काम कर रही है। प्रदेश विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है।

कार्यक्रम में राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह लखावत ने कहा कि अजमेर का सूचना केन्द्र अपनी स्थापना के शुरूआत से ही जिले के विकास का दर्पण रहा है। यहां का पुस्तकालय भी शहर के विद्यार्थियो ंएवं शोधार्थियों के लिए बेहद उपयोगी है। इसका लाभ शहर के लोगो ंको निरन्तर मिलता रहा है।

श्री लखावत ने कहा कि पत्राकारिता जगत के लिए भी सूचना केन्द्र राज्य सरकार की विभिन्न विकास योजनाओं की जानकारी का अहम स्त्रोत है। अजमेर के सूचना केन्द्र ने इस संबंध में अपनी भूमिका का सफल निर्वहन किया है। उन्होंने इसके विकास की और अधिक संभावनाओें पर बल दिया।

इस अवसर पर महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने कहा कि अजमेर को स्मार्ट व हेरिटेज सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा। अजमेर आगामी दिनों में एक साफ सुन्दर और व्यवस्थित शहर के रूप में नजर आएगा।

कार्यक्रम को संबोधित जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने कहा कि राज्य सरकार की विभिन्न विकास योजनाओं का प्रचार-प्रसार सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के माध्यम से किया जाता है। अजमेर जिला विभिन्न योजनाओं में बहुत अच्छी प्रगति कर रहा है। इस कार्य को और अधिक गति प्रदान की जाएगी।

अजमेर डेयरी के अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चैधरी ने कहा कि सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग विभिन्न विकास योजना एवं जन कल्याणकारी कार्यों के प्रचार-प्रसार की अहम कड़ी है। अजयमेरू प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री एस.पी.मित्तल ने भी विभाग द्वारा जारी की जाने वाली सूचनाओं को महत्वपूर्ण बताया।

इस अवसर पर उप महापौर श्री संपत सांखला, अध्यक्ष श्री अरविन्द यादव सहायक निदेशक जन सम्पर्क श्री महेश चन्द शर्मा, सहायक जन सम्पर्क अधिकारी श्री भानुप्रताप गुर्जर, श्री संतोष प्रजापति, श्री विनोद मोलपरिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती वर्तिका शर्मा ने किया।




अजमेर का होगा चंहुमुखी विकास -प्रो. देवनानी

अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा में 90 लाख रूपए के पार्क विकास कार्यों का शुभारम्भ

अजमेर 31 दिसम्बर। जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में राजस्थान तेजी से तरक्की के पथ पर आगे बढ़ रहा है। अजमेर सहित पूरे प्रदेश में विकास कार्य करवाएं जा रहे है। इस गति को और बढ़ाया जाएगा।

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी ने आज महापौर धर्मेन्द्र गहलोत के साथ पंचशील नगर के ए,बी एवं सी ब्लाॅक तथा गणेश गुवाड़ी में 90 लाख रूपए के पार्क विकास कार्यों का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार के दो सालों के कार्यकाल में अजमेर जिले में भी अभूतपूर्व विकास हुआ है। अजमेर में पेयजल व्यवस्था सुधारने के लिए अरबों रूपए के कार्य करवाए जा रहे हंै। पाईप लाईन के लिए 45.5 करोड़ रूपए खर्च किए जा रहे है। इसी तरह हाथीखेड़ा, अजयसर एवं खरेकड़ी गांवों में बीसलपुर योजना का पानी पहुंचाने के लिए 8 करोड़ तथा लोहागल के लिए 3.58 करोड़ रूपए की योजना पर काम शुरू हो गया है। किशनगढ़ शहर की पेयजल व्यवस्था सुधारने के लिए 186 करोड़ रूपए की योजना स्वीकृत की गई है। जिसमें पहले चरण में 77 करोड़ रूपए खर्च होंगे।

अजमेर जिले में सड़कों के विकास पर भी करोड़ो रूपए खर्च किए जाएंगे। सार्वजनिक निर्माण विभाग के द्वारा सड़कों के विकास के लिए 40 करोड़ रूपए खर्च किए गए है। गांवों में गौरव पथ तैयार करवाए गए है। कई नए भवन भी तैयार करवाए जा रहे है।

उन्होंने कहा कि अजमेर शहर के विकास पर 2.50 अरब रूपए खर्च किए जाएंगे। यह राशि स्मार्ट एवं हैरिटेज सिटी सहित अन्य योजनाओं में खर्च होगी। इसी तरह वाॅक वे, आनासागर व फाईसागर झीलों का विकास, केईएम में पार्किंग, सुभाष उद्यान का विकास, अमृत योजना में सीवरेज, डेªनेज, शहरी यातायात, पेयजल व्यवस्था, पाथ वे आदि कार्यो पर करोड़ों रूपए खर्च होंगे। उन्होंने जानकारी दी कि शहरी क्षेत्रा में नालों को कवर कर पार्किंग का निर्माण, डिवाईडर निर्माण, ट्रीटमेन्ट प्लान्ट, हाईमास्ट लाईट सहित खेल स्टेडियम, पार्क विकास, संस्कृत काॅलेज भवन निर्माण एवं अन्य विकास कार्यों पर भी करोड़ों रूपए खर्च किए गए है।

इस अवसर पर उनके साथ श्री जयकिशन पारवानी, पार्षद प्रकाश मेहरा, रश्मि शर्मा, राजकुमार ललवानी सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।




संयुक्त निदेशक श्री प्यारे मोहन त्रिपाठी सेवानिवृत

अजमेर 31 दिसम्बर। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के संयुक्त निदेशक श्री प्यारे मोहन त्रिपाठी गुरूवार 31 दिसम्बर को अधिवार्षिकी आयु पूर्ण होने पर सेवानिवृत हुए। उन्हे केन्द्रीय जल संसाधन एवं गंगा संरक्षण राज्य मंत्राी प्रो. सांवरलाल जाट, जिले के प्रभारी मंत्राी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल, राजस्थान धरोहर संरक्षण प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह लखावत, अजमेर नगर निगम महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, उप महापौर श्री संपत सांखला, अजमेर डेयरी अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चैधरी एवं जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने भावपूर्ण समारोह में भावी उज्जवल एवं लम्बे जीवन की कामना के साथ विदाई दी।

विदाई समारोह में केन्द्रीय मंत्राी प्रो. सांवरलाल जाट ने त्रिपाठी के द्वारा जनसम्पर्क विद्या में किए गए योगदान के लिए सराहा और भविष्य में मार्गदर्शन के लिए उपलब्ध रहने का आव्हान किया ।

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि श्री त्रिपाठी को उनकी कार्यकुशलता एवं व्यवहार के लिए सदा याद किया जाएगा। महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि श्री त्रिपाठी ने एक कार्यकुशल अधिकारी के रूप में अपनी छाप छोड़ी है। इसी तरह राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह लखावत ने भी श्री त्रिपाठी के कार्यकाल को उपलब्धियों भरा बताया। कार्यक्रम में जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक, अजमेर डेयरी अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चैधरी, महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने भी श्री त्रिपाठी के कार्यकाल की प्रशंसा की।

श्री त्रिपाठी का जिला प्रशासन द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में अभिनन्दन किया गया । अतिरिक्त जिला कलेक्ट्रेट श्री किशोर कुमार ने श्री त्रिपाठी को जनसम्पर्क का आधार स्तम्भ बताया । एडीएम श्री हरफूल ंिसंह यादव ने त्रिपाठी के द्वारा महामहिम राज्यपाल श्री कल्याण सिंह को अजमेर जिले और पुष्कर की पौराणिक धरोहरो के बारे में अवगत कराने का स्मरण सुनाकर उनके साथ बिताये लम्हों को जीवन्त कर दिया।

अजयमेरू प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री एस.पी. मित्तल ने पत्राकार जगत की तरफ से श्री त्रिपाठी का सम्मान किया और उन्हें भविष्य में पूर्ववत सक्रियता के साथ ही कार्य करने का कहा।

सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय के अधिकारियों एवं कार्मिकों द्वारा संयुक्त निदेशक श्री प्यारे मोहन त्रिपाठी को भावभीने समारोह के साथ विदाई दी गई। सहायक निदेशक श्री महेश चन्द्र शर्मा, सहायक जन सम्पर्क अधिकारी श्री भानुप्रताप सिंह गुर्जर, श्री विनोद मोलपरिया, श्री संतोष प्रजापति तथा पूर्व जनसंपर्क अधिकारी श्री मोहन सिंह टांक ने श्री त्रिपाठी के साथ कार्य करते हुए मिली सुनहरी यादों को साझा किया। इस अवसर पर श्री प्रकाशचन्द गहलोत, श्री हनुमान सिंह चैहान, श्री कुणाल राजोरिया, श्री लक्ष्मण पोपटानी, श्रीमती शशी चतुर्वेदी, श्री रामकिशन, श्री विजय, श्री रामस्वरूप, श्री मनीष कुमार, श्री नैन सिंह, एवं श्री नगेन्द्र उपस्थित थे।




जालोर 3 विकास अधिकारियों के विरूद्ध सीसीए नियम 17 के तहत कार्यवाही



जालोर 3 विकास अधिकारियों के विरूद्ध सीसीए नियम 17 के तहत कार्यवाही
जालोर 31 दिसम्बर - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर परिवेदनाओं का निस्तारण समय पर नहीं करने पर 3 विकास अधिकारियों के विरूद्ध सीसीए नियम 17 के तहत चार्टशीट जारी की हैं।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर आहोर विकास अधिकारी बाबूसिंह राजपुरोहित को लम्बित 117 प्रकरणों, सायला विकास अधिकारी भोपालसिंह जोधा को लम्बित 113 प्रकरणांे तथा चितलवाना विकास अधिकारी को लम्बित 83 प्रकरणों का निस्तारण नहीं करने के कारण सीसीए नियम 17 के तहत चार्टशीट जारी की हैं।

उन्होंने बताया कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों को 30 दिवस के भीतर निस्तारण किये जाने के निर्देश हैं तथा किसी विभाग के 60 दिवस से अधिक अवधि के प्रकरण लम्बित पाये गये तो उनके विरूद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।

जोलोर जिले की डायरी। जालोर जिले से आज की खबरे

जोलोर जिले की डायरी। जालोर जिले से आज की खबरे 
जिला परिषद की सामान्य बैठक सम्पन्न
जालोर 31 दिसम्बर- जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला परिषद की सामान्य बैठक जिला परिषद सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह ने कहा कि बैठक तय एजेण्डे के अनुसार ही चलेगी अगर किसी सदस्य को कोई मुद्दा उठाना हैं तो उसे प्राथमिकता के क्रम में ही उठाया जायेगा । किसी भी सदस्य को एजेण्डे का उल्लंघन करने की इजाजत नहीं दी जायेगी। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य किसी भी काम को जनता के लिए कराना हैं। कोई भी विभाग एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डालकर अपने उद्देश्य से भटक नहीं सकते हैं। उन्होंने कहा कि खेतों पर रहने वाले परिवारों के लिए घरेलू विद्युत कनेक्शन की व्यवस्था करने के लिए शीघ्र ही दीनदयाल विद्युत योजना के अन्तर्गत ऐसे परिवारों को कनेक्शन उपलब्ध करवा दिये जायेंगे। इस कार्य में सांचैर जैसे क्षेत्रा में अधिक देरी होती हैं जिसमें त्वरित गति लाई जाये। उन्होंने रानीवाडा विधायक नारायण सिंह देवल को 67 साल से विद्युत कनेक्शन से वंचित अमरापुरा की ढाणी को बिजली से जोडने बधाई भी दी। रानीवाडा विधायक नारायण सिंह देवल ने बाढ के बाद टूटे एनीकटों की शीघ्र मरम्मत करवाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये। आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित ने कहा कि जिले में किये जा रहे या प्रस्तावित कार्यो से पूर्व परिषद सदस्यों को भी विश्वास में लिया जाये इस पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने कहा कि प्रत्येक कार्य जिला प्रमुख की निगरानी व अनुमोदन से ही तय प्रक्रिया का पालन करते हुए किये जाते हैं। सांचैर विधायक सुखराम विश्नोई द्वारा कानून व्यवस्था का प्रश्न उठाये जाने पर जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता धनखड ने कहा कि जिले में वर्ष 2014 में जहां 3351 थी वही वर्ष 2015 में यह 23.3 प्रतिशत कम होकर 2560 रह गई हैं। चोरियों की संख्या 244 से कम होकर पिछले वर्ष की तुलना में 233 रह गई हैं। चोरियों के प्रकरण में राज्य का रिकवरी प्रतिशत 40 प्रतिशत हैं वही जिले का कही अधिक 56 प्रतिशत हैं।

बैठक में जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे ट्रांसफाॅर्मर जलने की स्थिति में स्थिति का पूर्व आंकलन कर अपने पास अनुमानित बेकअप रख ले जिससे जनता या किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न उठानी पडे। उन्होंने प्रत्येक पंचायत समिति की बैठक में ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें व ऐसा न करने पर उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन पर पाॅवर पोईन्ट प्रजेन्टेशन दिया।

इस अवसर पर जालोर प्रधान सुश्री संतोष, सायला प्रधान जबरसिंह तूरा, रानीवाडा प्रधान श्रीमती रमीला, सांचैर प्रधान टाबाराम, आहोर प्रधान श्रीमती राजेश्वरी कंवर, चितलवाना प्रधान हनुमानप्रसाद भादू सहित जिला परिषद सदस्यों में निरमला, भाग्यवन्ती, भूपेन्द्रसिंह, गीता देवी, राजेश कुमार, प्रदीप सिंह, अरूणा कंवर चारण, नर्बदा कंवर, कुसुम कंवर, मिहोर सिंह, मंगलसिंह, मेघराज, हिमताराम, पूनमाराम, वचनाराम, सीता भाटी, माधोसिंह व अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी व समस्त विकास अधिकारी उपस्थित थे।

---000---

जिला आयोजना समिति की बैठक सम्पन्न
जालोर 31 दिसम्बर - जिला आयोजना समिति की बैठक जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल ने आयोजना समिति के सदस्यों व अधिकारियों को राज्य सरकार द्वारा संचालित भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर अधिकाधिक लोगों को इससे लाभान्वित करने के लिए प्रयास की बात कही। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने अधिकारियों को आयोजना समिति की बैठकों में आवश्यक रूप से उपस्थित होने तथा सदस्यों द्वारा पारित किये गये प्रस्तावों पर आवश्यक कार्यवाही से अवगत करवाने के निर्देश दिये। सदस्य सचिव व मुख्य आयोजना अधिकारी हरफूल पंकज ने विभागों से प्राप्त प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।

बैठक में सदस्य मंगलसिंह सिराणा व खेमराज देसाई ने प्रस्ताव दिया कि लेटा में बनने वाले खेसले के उत्पादन में कमी हो रही हैं इसे बढावा देने की कार्यवाही की जाये तथा पर्याप्त मात्रा में इसबगोल की उत्पादकता को देखते हुए उद्योगिक क्षेत्रा घोषित करने के सम्बन्ध मे उद्योग विभाग द्वारा कार्यवाही करने की बात कही। सदस्य पुखराज ने कहा कि कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में अनुदान में कमी की गई हैं इसे बढाने के लिए सम्बन्धित विभाग द्वारा कार्यवाही की जाये तथा राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना व पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के अन्तर्गत सर्वे से वंचित रहे बीपीएल परिवारों को विद्युत कनेक्शन जारी करने के लिए सम्बन्धित विभाग सर्वे करवाकर बजट आवंटन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। बैठक में कृषि, उद्यान व विद्युत विभाग को आवश्यक कार्यवाही कर आगामी बैठक में सदन को अवगत करने के निर्देश दिये हैं।

---000---

उपचुनाव के लिये प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त
जालोर 31 दिसम्बर - जिले म­ पंचायत राज संस्थाओं के रिक्त पदों के उप चुनाव को सुचारू एवं व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी ने विभिन्न चुनाव अनुभागो का गठन कर प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों को नियुक्त किया है जो कि विभिन्न चुनाव कार्यो को अंजाम देग­ ।

जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले मे पंचायत राज संस्थाओं जिनमे जालोर पंचायत समिति की देबावास ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 6 तथा आहोर पंचायत समिति की डोडियाली ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 2 के रिक्त पदों पर उप चुनाव जनवरी माह में करवाये जाय­गे जिसके लिए विभिन्न चुनाव अनुभागो का गठन किया जाकर प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों को नियुक्त किया गया है जिसके तहत अतिरिक्त जिला कलेक्टर को समन्वय एवं नियंत्राण अनुभाग का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है वही जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को चुनाव नियुक्ति एवं प्रशिक्षण अनुभाग का प्रभारी अधिकारी नियक्ुत किया जाकर उप जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) मुकेश सोलंकी को सहायक प्रभारी अधिकारी लगाया गया है।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार चुनाव यातायात अनुभाग व सामान्य व्यवस्था का जालोर उपखण्ड मजिस्ट्रेट को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा जिला रसद अधिकारी को चुनाव स्टोर,ईवीएम तथा पी.ओ.एल. अनुभाग का प्रभारी अधिकारी एवं आई.टी.आई. के अधीक्षक को सहायक प्रभारी अधिकारी एवं नोडल आॅफिसर मतपेटी नियुक्त किया गया है। उन्हांेने बताया कि जालोर कोषाधिकारी को मतपत्रा अनुभाग का प्रभारी अधिकारी एवं जालोर के अतिरिक्त कोषाधिकारी कानाराम प्रजापत को चुनाव लेखा का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है वही ई-मित्रा के उप निदेशक मनीष भाटी को चुनाव सांख्यिकीय अनुभाग का प्रभारी अधिकारी व सहायक सांख्यिकी अधिकारी प्रहलाद सिंह को सहायक प्रभारी अधिकारी बनाया गया है तथा तहसीलदार (भू.अ.) सुश्री ममता लहुआ को नियन्त्राण कक्ष का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया हैं। उन्होंने नियुक्त प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारियों को आवंटित कार्यो का निर्वहन चुनाव नियमों के अनुरूप पूर्ण निष्ठा के साथ यथासमय सम्पन्न करवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।

-----000----

3 जनवरी को होगा सुन्देलाव तालाब पर सफाई अभियान कार्यक्रम
जालोर 31 दिसम्बर - जालोर विकास समिति द्वारा सुन्देलाव तालाब पर 3 जनवरी रविवार को प्रातः 9 बजे सफाई अभियान कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

जिला कलक्टर व जालोर विकास समिति के अध्यक्ष डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि 3 जनवरी रविवार को प्रातः 9 बजे सुन्देलाव तालाब पर सफाई कार्यक्रम रखा गया हैं । उन्होंने जालोर शहर के सभी स्वयंसेवी संस्थाओं, विद्यालयों, सरकारी कर्मचारियों, उद्यमियों, व्यापारियों व समस्त नागरिकों से इस कार्यक्रम में सहभागिता निभाने का आह्वान किया हैं।

समिति के सचिव मोहन पाराश ने बताया कि सुन्देलाव तालाब जालोर शहर का मुख्य पर्यटन केन्द्र, आस्था का प्रतीक, पुरातात्विक महत्ता व स्मृति स्थल होने के कारण सभी नागरिकों का यह कर्तव्य हैं कि इसके सौन्दर्यकरण में अपना सहयोग प्रदान करें। सरकार द्वारा इसके महत्व को स्वीकार करते हुए सौन्दर्यकरण के लिए निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में सभी स्वयंसेवी संस्था, समाजसेवी अपने-अपने दलों के साथ कार्यक्रमस्थल पर श्रमदान कर अपनी सहभागिता निभाये।

इस कार्यक्रम के सम्बन्ध में किसी भी जानकारी के लिए सचिव मोहन पाराशर व मुकेश राजपुरोहित से सम्पर्क किया जा सकता हैं।

---000---

बैंकिंग सुविधा की जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए होगा बैंक शिविरों का आयोजन
जालोर 31 दिसम्बर - भामाशाह योजनान्तर्गत विभिन्न योजनाओं का प्रदत्त लाभ सीधे बैंक खाते में हस्तान्तरित किये जाने के कारण जालोर पंचायत समिति क्षेत्रा के ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधा की जानकारी उपलब्ध करवाने एवं रूपये व डेबिट कार्ड से राशि आहरण को प्रोत्साहित करने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर बैंक शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज ने बताया कि सूचन प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के निर्देशानुसार भामाशाह योजनान्तर्गत समाजिक सुरक्षा पेंशन, नरेगा एवं अन्य योजनाओं के तहत प्रदत्त लाभ सीधे बैंक खाते में हस्तान्तरित किया जा रहा हैं किन्तु बैंकों से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर जिन खातों में राशि हस्तान्तरित की गई हैं उनमें से कई खातों से राशि आहरित नहीं की जा रही है तथा ई-मित्रों पर माईक्रों ए.टी.एम. की सुविधा उपलब्ध होते हुए भी लोगों को धन निकासी के लिए बैंक शाखाओं में आना पड रहा हैं। जिसको दृष्टिगत रखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधा की जानकारी उपलब्ध करवाने एवं रूपये व डेबिट कार्ड से राशि आहरण को प्रोत्साहित करने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर बैंक शिविर आयोजित किये जायेंगे। जालोर पंचायत समिति क्षेत्रा में निर्धारित कार्यक्रमानुसार 5 जनवरी को बागरा, 8 जनवरी को बिबलसर, 12 जनवरी को चांदणा, 15 जनवरी को डूडसी, 19 जनवरी को लेटा, 22 जनवरी को ऊण तथा 26 जनवरी को सामतीपुरा ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र में प्रातः 11 बजे से दोपहर 4 बजे तक बैंक शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

उन्होंने जालोर विकास अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि वे निर्धारित कार्यक्रमानुसार शिविरों का प्रचार-प्रसार तथा शिविरों में सम्पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

---000---
 

---000---

प्लास्टिक या चीनी सिथेेंटिक सामग्री से बने धागे उपयोग में नहीं लिये जायेंगे

जालोर 31 दिसम्बर -जिले में मकर संक्रान्ति के दिन पतंग उडाने के लिए पक्के धागे जो प्लास्टिक या किसी भी अन्य प्रकार के चीनी सिथंेटिक सामग्री या अन्य विषाक्त सामग्री से बने हो वे उपयोग में नहीं लिये जायेंगे तथा न ही किसी दुकान या स्थान से विक्रय किया जायेगा।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय पीठ जयपुर की डी.बी. सिविल रिट याचिका (पी.आई.एल.) महेश अग्रवाल बनाम राजस्थान राज्य व अन्य में पारित निर्णय में दिये गये निर्देशानुसार सार्वजनिक हित एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए जिले में मकर संक्रान्ति के दिन पतंग उडाने के लि ए पक्का धागा जो प्लास्टिक या किसी भी अन्य प्रकार के चीनी सिथेंटिक सामग्री या अन्य विषाक्त सामग्री जैसे-लोहे के चूर्ण, काॅच पाउडर आदि से बने हो वे उपयोग में नहीं लिये जायेंगे तथा न ही किसी दुकान या स्थान से विक्रय किये जायेंगे।

उन्होंने जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों,जालोर नगपरिषद आयुक्त व भीनमाल व सांचैर नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में मकर संक्रान्ति के दिवस पर कठोरता से उक्त निर्देशों की पालना सुनिश्चित करें तथा मकर संक्रान्ति के पर्याप्त दिवस पूर्व प्रचार-प्रसार कर जनसाधारण व दुकानदारों को इस प्रकार की सामग्री से बने पक्के धागे के उपयोग व विक्रय नहीं करने के लिए पाबन्द करें।

---000---

भामाशाह रोजगार सृजन योजना के तहत आवेदन पत्रा आमन्त्रिात
जालोर 31 दिसम्बर - जिला उद्योग केन्द्र द्वारा भामाशाह रोजगार सृजन योजना के तहत ऋण प्राप्त करने के लिए बेरोजगार युवाओं से आगामी 4 जनवरी तक आवेदन पत्रा आमन्त्रिात किये गये हैं।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक कब्बूराम मेहरा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा पंजीकृत बेरोजगार युवाओं, महिलाओं एवं अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के व्यक्तियों को उद्योग, सेवा व व्यापार स्थापना के लिए 13 दिसम्बर को भामाशाह रोजगार सृजन योजना प्रारम्भ की गई हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत जिले के बेरोजगार युवा निर्धारित प्रपत्रा मय दस्तावेजों के साथ पूर्ण कर 4 जनवरी तक जिला उद्योग केन्द्र कार्यालय में जमा करवा सकते हैं ताकि उनकी आवश्यक जांच की जाकार साक्षात्कार लिया जाकार चयनित आवेदकों के आवेदन पत्रा सम्बन्धित बैंकों को ऋण स्वीकृति व वितरण के लिए अग्रेषित किये जा सकें। उन्होंने बताया कि 4 जनवरी के बाद प्राप्त वाले आवेदन पत्रों के आवेदकों का साक्षात्कार बाद में लिया जायेगा।

---000---

बाड़मेर स्वास्थ्य केन्द्रों पर संचालित होंगे उजाला क्लिनिक :- डॉ बिस्ट



बाड़मेर स्वास्थ्य केन्द्रों पर संचालित होंगे उजाला क्लिनिक :- डॉ बिस्ट
बाड़मेर राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्वास्थ्य भवन में कार्यशाला का आयोजन किया गया | कार्यशाला के दोरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिस्ट ने बताया की राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम आरएमएन सीएच+ए रणनीति में किशोर/किशोरियों के अवयव को मजबूत करने के उद्देश्य से तेयार किया गया है | डॉ बिस्ट ने बताया की राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम का मुख्य सिदांत युवाओ के संवर्धन एवं समुदाय में इनसे संबंधित सेवाओ का विस्तार करना है जिनमे पोषाहार, योंन एवं प्रजनन स्वास्थ्य, चोट तथा हिंसा गेर संचारी, मानसिक स्वास्थ्य, प्रतिबंधित दवाओ का सेवन इत्यादि शामिल है | जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने बताया की राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम में विफ्स साप्ताहिक आयरन फोलिक सेवा, संस्थान आधारित राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम जिसमे क्लिनिक व परामर्श सेवाएँ शामिल है | समुदाय आधारित राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम जिसमे पीर एजुकेटर व किशोर स्वास्थ्य दिवस एवं मासिक धर्म स्वछता योजना गतिविधियों का संचालन किया जायेगा | राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम समन्वयक उमेदाराम जाखड़ ने बताया की इस कार्यक्रम के दोरान लाभार्थी की गोपनीयता राखी जायेगी, किशोर/किशोरी क्लिनिक पर आने के लिए सहज महसूस करे इसके लिए क्लिनिक में उनके लिए एकांत व गोपनीयता बनाये रखी जायेगी, किशोर/किशोरीयो का इलाज गरिमा व सम्मान के साथ किया जायेगा | कार्यशाला में जिले स्तर से जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महेश गोतम, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सचिन भार्गव, समस्त खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, नर्सिंग ट्यूटर, आईसीटीसी काउंसलर, अक्षय गुप्ता एफडीसी यूनिसेफ, प्रोजेक्ट ऑफिसर केयर इण्डिया केदार नाथ शर्मा आदि उपस्थित रहे |