गुरुवार, 31 दिसंबर 2015

जालोर 3 विकास अधिकारियों के विरूद्ध सीसीए नियम 17 के तहत कार्यवाही



जालोर 3 विकास अधिकारियों के विरूद्ध सीसीए नियम 17 के तहत कार्यवाही
जालोर 31 दिसम्बर - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर परिवेदनाओं का निस्तारण समय पर नहीं करने पर 3 विकास अधिकारियों के विरूद्ध सीसीए नियम 17 के तहत चार्टशीट जारी की हैं।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर आहोर विकास अधिकारी बाबूसिंह राजपुरोहित को लम्बित 117 प्रकरणों, सायला विकास अधिकारी भोपालसिंह जोधा को लम्बित 113 प्रकरणांे तथा चितलवाना विकास अधिकारी को लम्बित 83 प्रकरणों का निस्तारण नहीं करने के कारण सीसीए नियम 17 के तहत चार्टशीट जारी की हैं।

उन्होंने बताया कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों को 30 दिवस के भीतर निस्तारण किये जाने के निर्देश हैं तथा किसी विभाग के 60 दिवस से अधिक अवधि के प्रकरण लम्बित पाये गये तो उनके विरूद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें