गुरुवार, 31 दिसंबर 2015

जैसलमेर खबरों की चौपाल जैसलमेर जिले की आज की खबरे

जैसलमेर खबरों की चौपाल जैसलमेर जिले की आज की खबरे 
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा भूतर्पर्व सैनिकों व वीरांगनाओं

को आधार कार्ड बनवाने के लिए की गई अपील



जैसलमेर 31 दिसम्बर/सभी भूतपूर्व व विधवाओं/वीरांगनाओं को सूचित किया जाता है कि आधार कार्ड से जल्द से जल्द बनवाने का श्रम करावें। जिन भूतपूर्व सैनिकांे व विधवाओं/वीरांगनाओं के अगर आधार कार्ड बने हुए हैं तो उसका पूरा विवरण जिला सैनिक कलयाण कार्यालय जैसलमेर में नोट करवाकर आॅनलाईन जीवन प्रमाण पत्र का रजिस्ट्रेषन करवाये।

कर्नल से.नि. बीआरएस राठौड ने बताया कि इस सन्दर्भ में पुनः एक बार फिर सीाी भूतपूर्वसैनिकों व विधवाओं वीरांगनाओं को आग्रह किया जाता है कि आने वाले समय में आधार कार्ड हानेा नितान्त आवष्यक है अन्यथा पेन्षन पर रोक लग सकती है।



---000---

अन्तर जिला शैक्षिक एवं सांस्कृतिक यात्रा 2015-16 के तहत

चयनित कुल बीस विद्यार्थियों का दल

2 से 6 जनवरी के लिए भ्रमण पर जाधपुर व जयपुर जाएगा


जैसलमेर ,31 दिसम्बर। अन्तर जिला शैक्षिक एवं सांस्कृतिक यात्रा 2015-16 के लिए निदेषालय माध्यमिक षिक्षा बीकानेर के निर्देषानुसार कक्षा 9 एवं 10 के चयनित कुल 20 विधार्थियों का भ्रमण दल प्रभारीं षिक्षक श्री ज्ञानचन्द सोनीं(एवं श्रीमती हरप्यारी सोनी के नेतृत्व मे आगामी 2 जनवरी से 6 जनवरी, 2016 तक जोधपुर एवं जयपुर के भ्रमण पर जायेगा।

नोडल प्रभारीं अन्तर जिला शैक्षिक भ्रमण एंव जिला षिक्षा अधिकारीं माध्यमिक जैसलमेर श्री हरिप्रकाष डैण्डोंर ने बताया कि विभागीय निर्देषानुसार चयनित 20 विधार्थियों का भ्रमण दल जिले के ऐतिहासिक/सांस्कृतिक एवं प्राकृतिक धरोहरो से परिचित करवाने एवं स्थापत्य कला की जानकारीं प्राप्त करने एवं सामुदायिक जीवन से जोडने के उदेष्य से किया जा रहा है।

श्री डेण्डोर ने संबंधित संस्थाप्रधानों को निर्देषित किया है कि वे अपने विधालय से चयनित विधार्थियों को दिनांकः-02.01.2016 को प्रातः10.00बजे आवष्यक रूप से इस कार्यालय मे भ्रमण प्रभारींे तक पहुचाया जाना सुनिष्चित करावें। एंव भ्रमण समाप्ति उपरान्त दिनंाकः-06.01.2016 को 03.00बजे इस कार्यालय से सुरक्षित उनके आवास तक पहुचाने की व्यवस्था करें। भ्रमण संबंधित जानकारी हेतु दल प्रभारीं श्री ज्ञानचन्द सोनी के दूरभाष न0 9414760142 पर सम्पर्क करें।

--000---

ष्जैसलमेर के सभी जिला वासियों को नववर्ष की हार्दिक षुभकामनाएं दी
जैसलमेर ,31 दिसम्बर। जैसलमेर जिले के सभी जिला वासियों को नववर्ष के उपलक्ष जनप्रतिनिधियों, विधायक छोटू सिंह भाटी, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, सभापति श्रीमती कविता खत्री के साथ ही जिला कलक्टर जैसलमेर विष्व मोहन षर्मा की ओर से हार्दिक बधाई एवं षुभकामनाएं दी गई है। यह वर्ष सभी के लिए सुख समृद्धि एवं मंगलमय हो।

---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें