बाड़मेर स्वास्थ्य केन्द्रों पर संचालित होंगे उजाला क्लिनिक :- डॉ बिस्ट
बाड़मेर राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्वास्थ्य भवन में कार्यशाला का आयोजन किया गया | कार्यशाला के दोरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिस्ट ने बताया की राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम आरएमएन सीएच+ए रणनीति में किशोर/किशोरियों के अवयव को मजबूत करने के उद्देश्य से तेयार किया गया है | डॉ बिस्ट ने बताया की राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम का मुख्य सिदांत युवाओ के संवर्धन एवं समुदाय में इनसे संबंधित सेवाओ का विस्तार करना है जिनमे पोषाहार, योंन एवं प्रजनन स्वास्थ्य, चोट तथा हिंसा गेर संचारी, मानसिक स्वास्थ्य, प्रतिबंधित दवाओ का सेवन इत्यादि शामिल है | जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने बताया की राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम में विफ्स साप्ताहिक आयरन फोलिक सेवा, संस्थान आधारित राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम जिसमे क्लिनिक व परामर्श सेवाएँ शामिल है | समुदाय आधारित राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम जिसमे पीर एजुकेटर व किशोर स्वास्थ्य दिवस एवं मासिक धर्म स्वछता योजना गतिविधियों का संचालन किया जायेगा | राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम समन्वयक उमेदाराम जाखड़ ने बताया की इस कार्यक्रम के दोरान लाभार्थी की गोपनीयता राखी जायेगी, किशोर/किशोरी क्लिनिक पर आने के लिए सहज महसूस करे इसके लिए क्लिनिक में उनके लिए एकांत व गोपनीयता बनाये रखी जायेगी, किशोर/किशोरीयो का इलाज गरिमा व सम्मान के साथ किया जायेगा | कार्यशाला में जिले स्तर से जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महेश गोतम, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सचिन भार्गव, समस्त खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, नर्सिंग ट्यूटर, आईसीटीसी काउंसलर, अक्षय गुप्ता एफडीसी यूनिसेफ, प्रोजेक्ट ऑफिसर केयर इण्डिया केदार नाथ शर्मा आदि उपस्थित रहे |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें