शनिवार, 12 दिसंबर 2015

वॉशिंगटन।13 अश्वेत महिलाओं के रेपिस्ट पुलिस अफसर को 263 साल की सजा


वॉशिंगटन।13 अश्वेत महिलाओं के रेपिस्ट पुलिस अफसर को 263 साल की सजा


अमेरिका के ओक्लाहोमा में एक पुलिस अफसर को रेप के जुर्म में 263 साल जेल की सजा सुनाई गई है। दरअसल इस पुलिस अफसर पर ड्यूटी के दौरान 13 अश्वेत महिलाओं के साथ रेप का आरोप साबित हुआ है।

29 साल के पुलिस अफसर डेनियल होल्टक्लॉ को रात में पैट्रोलिंग के दौरान 13 महिलाओं के सेक्शुअल असॉल्ट का दोषी पाया गया। पीड़ितों में टीनेजर से लेकर अधेड़ उम्र की महिलाएं तक शामिल थीं।

इस केस का ट्रायल इसी साल दो नवंबर से शुरू हुआ था। 13 में से आठ महिलाओं ने कोर्ट में डेनियल के खिलाफ गवाही दी। उसके खिलाफ रेप, सेक्शुअल असॉल्ट, जबरन ओरल सेक्स के 18 आरोप साबित हुए।

जबकि 18 अन्य आरोप खारिज कर दिए गए। कोर्ट में आठ पुरुषों और चार महिलाओं की ज्यूरी ने चार दिन की जिरह के बाद डेनियल को 263 साल की सजा सुनाई। ज्यूरी का फैसला सुनने के बाद डेनियल फूट-फूटकर रोने लगा। गुरुवार को उसका 29वां जन्मदिन था।

कोर्ट का फैसला आते ही उसे पुलिस रिमांड पर ले लिया गया। जनवरी में उसे जेल भेजा जाएगा। फैसला आने के बाद सबसे कम उम्र की पीड़ित की मां ने जमकर तालियां बजाईं। कोर्ट में मौजूद पीड़िताओं में वह अधेड़ उम्र की महिला भी मौजूद थी, जिसके केस दर्ज कराने के बाद जांच शुरू हुई थी।

ओक्लाहोमा पुलिस डिपार्टमेंट ने डेनियल के केस पर आए फैसले का स्वागत किया है। स्पोक्सपर्सन बिल सिटी ने कहा, ये मामला काफी लंबा और मुश्किल था। हमें अपने डिटेक्टिव्स और लोकल प्रॉसिक्यूटर पर गर्व है। यह केस पुलिस डिपार्टमेंट के लिए बीते दशकों में सबसे बुरा था।

जालोर शराब से लदा ट्रक पलटा



जालोर शराब से लदा ट्रक पलटा
जालोर। सियाणा-सिरोही मार्ग पर शुक्रवार को सुबह शराब से लदा ट्रोलर पलट गया। इस ट्रोलर में सरकारी शराब को उदयपुर से भर कर जैसलमेर ले जाया जा रहा था।

सियाणा - सिरोही मार्ग पर से पहले मोड़ में ट्रेलर पलट गया। जिससे इसमें लड़ी शराब सड़क पर बिखर गई। लोगों ने सड़क पर बिखरी शराब को देखा तो कई लोग शराब के कर्टन उठा कर भी ले गए।

शुक्रवार, 11 दिसंबर 2015

आबूरोड कार में गुजरात ले जा रही शराब जब्त, दो गिरफ्तार

आबूरोड कार में गुजरात ले जा रही शराब जब्त, दो गिरफ्तार

आबूरोड आबूरोड सदर थाना पुलिस ने गुरुवार रात करीब साढ़े दस बजे तलहटी से गुजरात के लिए अवैध शराब ले जा रहे दो जनों को गिरफ्तार किया। कार से शराब व बीयर के कार्टन बरामद किए।

थानाधिकारी भंवरलाल चौधरी ने बताया कि तलहटी से गुजरात की एक कार में अवैध रूप से शराब ले जाने की सूचना मिली। इस पर हैड कांस्टेबल दशरथसिंह के नेतृत्व में नाकाबंदी कर कार्रवाई की गई। कार से विभिन्न ब्रांडों की अंग्रेजी शराब के अठारह व बीयर के अट्ठाईस कार्टन बरामद किए गए। पुलिस ने कार जब्त कर अम्बाजी निवासी सोमाराम पुत्र हेमाराम बंजारा व दिलीप पुत्र बालकिशन प्रजापत को गिरफ्तार किया।

नई दिल्ली।इमरान बोले, पहले मोदी से निराश था, लेकिन अब नजरिया बदल गया

नई दिल्ली।इमरान बोले, पहले मोदी से निराश था, लेकिन अब नजरिया बदल गया

क्रिकेटर से राजनीतिज्ञ बने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शुक्रवार को मुलाकात की और उन्हेें पाकिस्तान आने का आमंत्रण दिया। इमरान एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए यहां आए थे।
मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने उम्मीद जताई कि रूकी हुई बातचीत फिर शुरू किए जाने के निर्णय से भारत-पाकिस्तान के संबंधों में सुधार होगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने यहां बताया कि इमरान ने प्रधानमंत्री को पाकिस्तान आने के लिए आमंत्रित किया है।
उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों के ताजा घटनाक्रमों का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि इससे दोनों देशों के बीच संबंधों में सुधार आएगा।
इसके बाद इमरान खान ने एक कार्यक्रम में लोगों के सवालों के जवाब में कहा कि मोदी के साथ उनकी बातचीत में उन्होंने शांति प्रक्रिया को आगे ले जाने का आग्रह किया और कहा कि वार्ता की प्रक्रिया किसी भी घटना से प्रभावित नहीं होनी चाहिए। इमरान ने कहा कि शुरुआत में वह पीएम मोदी से निराश थे, लेकिन अब मोदी को लेकर उनका नजरिया बदल गया।
उन्होंने कहा कि आतंकवाद का मुद्दा शांति प्रक्रिया को बाधित नहीं कर सकता है और दोनों देशों के लोग शांति चाहते है। उन्होंने कहा कि दोनों देशो के लोगों को विकास के सपने को हकीकत में बदलने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। इमरान खान ने कहा कि उनके देश में भारत के साथ वार्ता के लिए सार्थक माहौल है और इसे लेकर सर्वसम्मति है।

सीकर।परीक्षा देने जा रहे छात्र को जिंदा जलाने का प्रयास



सीकर।परीक्षा देने जा रहे छात्र को जिंदा जलाने का प्रयास


स्कूल में परीक्षा देने जा रहे छात्र को रास्ते में सुनसान जगह पर उसी के साथियों ने कपड़ों पर तेल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया। पुलिस ने पीडि़त छात्र का मेडिकल करवाया है। मामले की जांच की जा रही है।

पीडि़त अजय के पिता सरदारमल गुर्जर ने बताया कि उसका पुत्र अजय शुक्रवार को सुबह 11 बजे मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर ढाणी जोहड़ा उपली से नीमकाथाना 12 वी की अद्र्धवार्षिक परीक्षा देने जा रहा था।

भूदोली बांध के पास सूनसान जगह दो बाइकों पर सवार होकर आए छह युवकों ने अजय की बाइक को रुकवा लिया। और मुंह पर कपड़ा बांधकर मारपीट करने लगे ,जाते समय कपड़ों पर तेल डालकर आग लगाकर भाग गए। छात्र को जलते देख रास्ते से गुजर रही दो महिलाओं ने आग को बुझाया।

ब्यावर।लव जेहाद...पहुंच गए जबरन प्रेमिका को ब्याहने, जमकर हुई ठुकाई



ब्यावर।लव जेहाद...पहुंच गए जबरन प्रेमिका को ब्याहने, जमकर हुई ठुकाई


बिना शादी किए एक युवती को कार में ले जा रहे दो युवक लोगों के हत्थे चढ़ गए। बीच-बचाव करने आए उनके माता-पिता से भी लोगों ने मारपीट कर दी। आरोप है कि मारपीट के दौरान आरोपित युवकों ने कार में रखी तलवार व कटार निकाल ली। इससे लोग आक्रोशित हो गए और सभी की जमकर धुनाई करने के बाद उन्हें सिटी थाना पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस ने आरोपित युवकों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस ने आरोपितों की कार से तलवार व कटार भी बरामद कर ली।

रामपुर नई दिल्ली के खान चौक निवासी आरोपित सैयद सरताज सहवेग (48) अपने रिश्तेदार सैयद रेहान (45) और माता-पिता के साथ कार से ब्यावर आए। आरोपित सरताज ने बताया कि पिछले कुछ साल से उसका नंदनगर निवासी एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। वह परिवार के साथ उसे यहां से लेने के लिए आया था। यहां पर विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री सुरेश वैष्णव व बजरंग दल के हेमन्त कुमावत की नजर दोनों पर पड़ गई। उन्होंने युवती से उनके बारे में जानकारी लेने का प्रयास किया।

इसी दौरान दोनों युवक युवती को लेकर न्यायालय परिसर के बाहर आ गए। वहां मौजूद लोगों ने आरोपित युवकों को रोकने का प्रयास किया। इसी दौरान एक युवक ने अचानक हमला बोल दिया। आरोपितों की ओर से मारपीट शुरू करते ही वहां मौजूद लोगों ने कार में बैठे सभी लोगों को बाहर निकालकर जमकर धुना।

आरोप है कि इस दौरान एक युवक ने कार में रखी कटार व तलवार बाहर निकाल ली। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों आरोपितों को काबू कर लिया। लोग उन्हें पीटते हुए सिटी थाने ले गए, जहां पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।




वकील हुए एक तरफ

न्यायालय परिसर के बाहर आरोपितों के साथ मारपीट की घटना के दौरान कुछ वकीलों से भी आरोपितों ने धक्का-मुक्की कर ली। इसी कारण सभी वकीलों ने आरोपितों की पैरवी करने से हाथ खींच लिए।




थाने के बाहर रही भीड़

युवती को जबरन ले जा रहे आरोपित युवकों के लिए आक्रोशित भीड़ सिटी थाने के बाहर जमा रही। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस थाने में ही जाप्ता तैनात रखा। आरोपितों को अस्पताल मेडिकल के लिए ले जाने के दौरान भी पुलिस का जाप्ता साथ में गया।

चूरू मददगार निकला लुटेरा : शातिर तरीके से दिया वारदात को अंजाम, परिचालक के उड़े होश



चूरू मददगार निकला लुटेरा : शातिर तरीके से दिया वारदात को अंजाम, परिचालक के उड़े होश


शहर में नया बस स्टैंड के पास शाम एक जना चूरू डिपो के एक परिचालक को बेहोश कर उससे रुपए व गहने छीन ले गया। आरोपित परिचालक को बेहोशी की हालत में रुकनसर बस स्टैंड स्थित प्याऊ में छोड़ गया।

कोतवाली पुलिस के मुताबिक रोडवेज के चूरू डिपो में कार्यरत परिचालक सत्यनारायण सिंह नौ दिसंबर की शाम करीब साढ़े चार बजे ड्यूटी पूरी कर अपने गांव तिड़ोकी जाने के लिए नए बस स्टैंड के बाहर रोड पर खड़ा था। इस दौरान एक अज्ञात बाइक सवार पास आकर रुका। आरोपित बाइक सवार की बातों में आकर परिचालक उसके साथ नर्बदा देवी सोनी बस स्टैंड तक गया।

बाद में आरोपित ने लक्ष्मणगढ़ के गांव आंतरोली जाने की कहकर उसे साथ चलने के लिए कहा। इस दौरान आरोपित ने परिचालक को अपनी बोतल से पानी पिलाया और दोनों रवाना हो गए। पीडि़त परिचालक रामगढ़ तक तो होश में रहा, मगर बाद में बेहोश हो गया। रात करीब तीन बजे होश आया तो परिचालक ने खुद को रुकनसर के बस स्टैंड स्थित प्याऊ में पड़ा पाया।

परिचालक ने खुद को संभाला तो मोबाइल, पर्स में रखे साढ़े 10 हजार रुपए, दूसरी जेब में रखे 400 रुपए, अंगूठी, चेन व कान में पहना सोने का लोंग गायब मिला। जो बाइक सवार अज्ञात आरोपित ले गया। पुलिस ने परिचालक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

बाड़मेर आरोग्य योजना के शिविरो में व्यवस्थाओ को लेकर जिला कलेक्टर ने ली बैठक



बाड़मेर आरोग्य योजना के शिविरो में व्यवस्थाओ को लेकर जिला कलेक्टर ने ली बैठक

शिविरो में समुचित व्यवस्थाए की जाए ,कोई वंचित न रहे। नेहरा



बाड़मेर राज्य सरकार की महत्वकांक्षी आरोग्य योजना के लिए चयन के लिए आगामी दिनों में जिले की समस्त ग्राम पंचायतो पर आयोजित होने वाले शिविरो की तयारी को लेकर आज जिला कलेक्टर एम एल नेहरा की अध्यक्षता में अहम बैठक कॉन्फ्रेंस हाल में आयोजित की गयी ,बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकश विश्नोई मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिष्ट सहित समस्त उप खंड अधिकारी और सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ,

बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा की बाड़मेर जिले में उन्नीस दिसंबर से में आरोग्य योजना के शिविर लगाए जाएंगे जिसमे पात्र लोगो के चयन के लिए सर्वे फ़ार्म भरे जाएंगे ,उन्होंने समस्त अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा की जिन जिन स्थानो पर शिविर लगने हे उसका मौका खुद जाकर देखे तथा शिविरो के लिए उचोट व्यवस्थाए करे ,उन्होंने कहा की शिविर असुविधा न हो इसका ख़ास ख्याल रखा जाए ,पानी बिजली ,टेंट आदि की व्यवस्थाए उचित तरीके से करे ,


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सुनील कुमार सिंह बिष्ट ने बताया की प्रत्येक शिविर में दो चिकित्सक ,चार जी इन एम और चार तकनिकी स्टाफ नियुक्त किया जा रहा हे साथ ही प्रत्येक शिविर में एक सहायक नियुक्त किया जा रहा हे जो सर्वे फार्म भरने में मदद करेगा ,उन्होंने कहा की जिले में करीब सवा चार लाख लोगो का चयन आरोग्य योजना में किया जाना हैं। इसके लिए समस्त तैयारिया पूर्ण की जा चुकी हैं ,शिविरो के व्यापक प्रचार प्रसार की हैं ,




अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकश विश्नोई ने कहा की आरोग्य योजना का लाभ हर तबके को मिले ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ,शिविरो की मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गयी हैं ,किसी प्रकार की कौताही बर्दास्त नही होगी ,

जोधपुर महिला डॉक्टर ने एचओडी पर लगाया उत्पीडऩ का आरोप



जोधपुर महिला डॉक्टर ने एचओडी पर लगाया उत्पीडऩ का आरोप


डॉ. सम्पूर्णानंद मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में कार्यरत एक महिला प्रोफेसर ने अपने विभागाध्यक्ष डॉ. पीके खत्री पर जानबूझकर परेशान करने और उत्पीडऩ करने का आरोप लगाया है।

विभाग की उम्मेद अस्पताल स्थित माइक्रोबायोलॉजी प्रयोगशाला की प्रभारी डॉ. पीपी गुप्ता ने कॉलेज प्राचार्य डॉ. अमिलाल भाट को पत्र लिखकर इंसाफ मांगा है। डॉ. गुप्ता ने अपने पत्र में लिखा है कि एचओडी डॉ. पीके खत्री इन दिनों छुट्टियों पर है और उनके होते हुए जूनियर एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सीमा कुलश्रेष्ठ को एचओडी का कार्यभार सौंपा गया है।

कॉलेज की गोल्डन जुबली वर्ष के मौके पर नवम्बर के अंतिम सप्ताह में आयोजित जीवन विज्ञान प्रदर्शनी की सूचना भी विभाग की ओर से नहीं दी गई। डॉ. गुप्ता का कहना है कि उसे परीक्षा में न तो परीक्षक बनाया गया है और ना ही उसे उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन करवाया जा रहा है। उनका कहना है कि उनके द्वारा बार बार कॉलेज प्रशासन को अपने साथ ही दुव्र्यवहार की शिकायत करने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।