मंगलवार, 8 दिसंबर 2015

न्यूयॉर्क Time मैगज़ीन के 'पर्सन ऑफ द ईयर' की दौड़ में ISIS चीफ बगदादी



न्यूयॉर्क Time मैगज़ीन के 'पर्सन ऑफ द ईयर' की दौड़ में ISIS चीफ बगदादी


जानी-मानी पत्रिका टाइम मैगज़ीन ने आतंक का पर्याय बन चुके इस्लामिक स्टेट (आईएस) के सरगना अबू बकर अल-बगदादी को इस साल का पर्सन ऑफ द ईयर के दावेदार के तौर पर चुना है। मैगज़ीन ने जिन अंतिम दावेदारों का चुनाव किया है, उनमें अमरीका में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने के आकांक्षी डोनाल्ड ट्रम्प को भी शामिल किया गया है।

टाइम मैगज़ीन के संपादकों ने साल 2015 के लिए 'पर्सन ऑफ द ईयर' अवार्ड के लिए अंतिम आठ दावेदारों को सूचीबद्ध किया है। मैगज़ीन ने बगदादी के बारे में लिखा है कि आईएस के नेता के तौर पर उसने अपने लोगों को इराक और सीरिया में स्वघोषित खिलाफत में लडऩे के साथ ही ट्यूनीशिया और फ्रांस जैसे देशों में हमले करने के लिए प्रेरित किया है।अंतिम दावेदारों में अफ्रीकी-अमरीकी लोगों के प्रति असमानता का विरोध करने वाले ब्लैक लिव्स मैटर के कार्यकर्ता, जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल, ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी, रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन, टीवी स्टार कैटलिन जेनर और उबर के सीईओ ट्रैविस कालानिक को शामिल किया गया है।
टाइम मैगज़ीन के इस साल का 'पर्सन ऑफ द ईयर' अवार्ड के शुरुआती 58 दावेदारों में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी और गूगल के भारतीय मूल के सीईओ सुंदर पिचाई के नाम भी शामिल थे। पिछले साल भी इसी कैटेगरी के लिए मोदी दावेदारों में शामिल थे, हालांकि मैगज़ीन के संपादकों ने उनको पर्सन ऑफ द ईयर नहीं चुना। उस समय पाठकों के मतदान में मोदी विजेता बने थे। उन्हें कुल पड़े करीब 50 लाख मतों में से 16 फीसदी से अधिक मिले थे।

हड़ताल से गड़बड़ाई बिजली आपूर्ति

हड़ताल से गड़बड़ाई बिजली आपूर्ति

मथानिया विद्युत वितरण निगम के तकनीकी कर्मचारियों की प्रदेश व्यापी हड़ताल के चलते मथानिया क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था गडबडा गई।
विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसियशन के आह्वान पर क्षेत्र के 150 से अधिक तकनीकी कर्मचारी सोमवार मध्य रात्रि को हडताल पर चले गए।
इससे कई सब स्टेशन सूने हो गए। किसान संघ के तहसील अध्यक्ष विनोद डागा ने बताया कि क्षेत्र में बिजली आपूर्ति गड़बड़ाने से आम जन परेशान है।
इनका कहना हैमथानिया क्षेत्र में 150 से अधिक कर्मचारी हड़ताल पर चले गए। इसके बावजूद प्रत्येक सब स्टेशन पर व्यवस्था की जा रही है।
सीताराम मेघवाल, अधिषाशी अभियन्ता

बाड़मेर चौहटन बोलेरो गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर ट्रक की टक्कर से बोलेरो गाड़ी ने खाई पलटी



बाड़मेर चौहटन बोलेरो गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर ट्रक की टक्कर से बोलेरो गाड़ी ने खाई पलटी

बोलेरो गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर ट्रक की टक्कर से बोलेरो गाड़ी ने खाई पलटी

टक्कर के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर हुआ फरार बीएसएफ का बताया जा रहा है ट्रक सात जने गंभीर घायल दो जनों के हाथ व पैर हुए फैक्चर घायलों को 108 एम्बुलेंस से पहुंचाया चौहटन अस्पताल प्राथमिक उपचार के बाद घायलो को किया 108 से किया बाड़मेर रेफर सभी घायल एक ही परिवार से तहसीलदार प्रभात त्रिपाठी व चौहटन पुलिस पहुंची अस्पताल बिजराड़ थाना के पौशाल सरहद की घटना

समदड़ी।सिवाना विधायक द्वारा छात्राओ को दी गई साइकले

समदड़ी।सिवाना विधायक द्वारा छात्राओ को दी गई साइकले

रिपोर्ट :- सुनिल दवे/ समदड़ी
समदड़ी। राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय जेठन्तरी में सिवाना विधायक श्रीमान हमीरसिंह भायल द्वारा नवमी कक्षा की 17 छात्राओं को साइकल का वितरण किया और छात्राओ के उज्वल भविष्य की शुभकामना करते हुऐ बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कही इसके साथ ही व् छात्र_छात्राओ के लिए शौचालय की स्वीकृति प्रदान की गई व व्यख्याता स्टाप की कमी को दूर करने की आस्वासन दिया कार्यक्रम में सरपंच मंजू देवी उपसरपंच हनुमानाराम माली एव वार्डपंच

पंचायत समिति सदस्य रूपराम चौधरी तथा विधालय स्टाफ उपस्थित थे

समदड़ी। पंचायत समिति की आम बैठक आयोजित हुई।

समदड़ी। पंचायत समिति की आम बैठक आयोजित हुई।

रिपोर्ट:- सुनिल दवे / समदड़ी
समदड़ी । पंचायत समिति की आम बैठक प्रधान पिंकी चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में लाइट पानी सड़क सहित कई मुदो पर चर्चा की गई। विद्यायक हमीरसिंह तहसीलदार बदीदान चारण, करनाराम पटेल, सीतापटेल शिक्षा अध्यक्ष प:स सदस्य , उप प्रधान लक्ष्मणसिह कोटडी , प:स:स धर्माराम जीनगर ,जिला परिषद सदस्य सोहनसिह भायल, विजयलक्षमी , इन्दाराम चौधरी सहित सैकडो जनप्रतिनिधी उपस्थित रहे।

हनुमानगढ़ नोहर में सुनार से 7 लाख की हुई लूट

हनुमानगढ़ नोहर में सुनार से 7 लाख की हुई लूट



दूसरे दिन दोबारा हुई लाखों की लूट
नोहर में सुनार से 7 लाख की हुई लूट
लोगों ने नोहर भादरा मार्ग किया जाम।
पुलिस प्रशासन मौके पर
2 दिनों में लूट है दूसरी घटना
कल भी एक व्यापारी के मुनीम से हुई थी 13 लाख की लूट
पुलिस के हाथ अभी तक खाली
SP ने की मामले की पुष्टि
इलाके में नाकाबन्दी के दिए आदेश
लोगों का फूटा आक्रोश
रोडवेज़ बस के तोड़े शीशे

बहरोड़ गाडी रोकने का इशारा करने पर बहरोड़ विधायक डॉ जशवंत यादव ने सिपाही को मार थप्पड़

बहरोड़ गाडी रोकने का इशारा करने पर बहरोड़ विधायक डॉ जशवंत यादव ने सिपाही को मार थप्पड़


बहरोड़ गाडी रोकने का इशारा करने पर बहरोड़ विधायक डॉ जशवंत यादव ने सिपाही को मार थप्पड़

NH8 पर जागुवास चौराहे की घटना

सिपाही ने एक एम्बुलेंस को रास्ता दिलाने के लिए रोक रहा था गाड़िया

सिपाही देवीराम के साथ हुई घटना

अभी नही हुआ है पुलिस ने अभी नहीं किया है मामला दर्ज

जैसलमेर सीमा सुरक्षा बल के जवान ने की ख़ुदकुशी

जैसलमेर  सीमा सुरक्षा बल के जवान ने की ख़ुदकुशी 
जैसलमेर

सीमा सुरक्षा बल के जवान ने की ख़ुदकुशी

लालगढ़ रेलवे स्टेशन के पास से फांसी खाने की सूचना

जवान गिरधारी लाल सेक्टर नार्थ की 6TH बटालियन का कांस्टेबल,

सीकर जिले का निवासी

छुट्टी काटकर वापिस आ रहा था जैसलमेर

आत्महत्या के कारणों का नहीं चला

बाड़मेर में फिर हुई हत्या, पति ने पत्नी को मारा चाकू,खुद ने आत्महत्या की


बाड़मेर में फिर हुई हत्या, पति ने पत्नी को मारा चाकू,खुद ने आत्महत्या  की 
( बाड़मेर) । शहर के अम्बेडकर कॉलोनी में सुबह 11 बजे एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर स्वयं ने फांसी लगा ली। जानकारी के अनुसार घनश्याम (30) पुत्र जयराम अपने परिवार के साथ यहां रहता था। उसके माता-पिता सुबह 7 बजे वाली बस से रामदेवरा चले गए। घनश्याम की 6 साल की बेटी व 3 साल का बेटा रिस्तेदार प्रताप के यहां खेलने चले गए। पीछे किसी बात को लेकर घनश्याम ने अपनी पत्नी गीता (28) को चाकू मार हत्या कर दी तथा स्वयं पंखे से फंदा लगा आत्म हत्या कर ली।

करीब 11:30 बजे बच्चे स्कूल जाने के लिए वापस घर आए तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। इस पर वे उसी घर वापस चले गए और बताया कि मम्मी-पापा दरवाजा नहीं खोल रहे। इस पर रिस्तेदार प्रताप ने उनके घर पहुंच दरवाजा बजाया तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इस पर उन्होंने वहां के पार्षद व अन्य लोगों को बुला दरवाजा तोड़ा तो घनश्याम एक कमरे में पंखे से लटक रहा था। वे जब रसोई में पहुंचे तो उसकी पत्नी का शव खून से सना हुआ मिला तथा पास में एक चाकू पड़ा था।

पुलिस को सूचना देने पर पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, पुलिस उप अधीक्षक ओम प्रकाश उज्ज्वल व शहर कोतवाल बुधाराम बिश्नोई ने मय जाब्ता वहां पहुंच मौका मुआयना किया। घटना के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने महिला के पीहर पक्ष के लोगों को बुलाने के लिए गाड़ी भेजी है।