रविवार, 6 दिसंबर 2015

कहासुनी के बाद चचेरे भाई ने पत्थर से की अजय की हत्या



बाड़मेर. अजय वाल्मीकि हत्या प्रकरण का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया। रिश्ते में अजय के चचेरे भाई राहुल ने उसकी हत्या की थी। पुलिस ने राहुल को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर अजय की सोने की चेन व दो अंगुठियां बरामद की।

पुलिस के मुताबिक दोनों भाइयों ने साथ में बैठकर शराब पी। इस दौरान इनके बीच किसी निजी मामले में कहासुनी हुई। इस पर अजय ने राहुल की तरफ शराब की बोतल फेंकी, जो उसे नहीं लगी। इतने में राहुल ने अजय के सिर पर पत्थर मार दिया, जिससे वह लुढ़क गया। फिर उसने एक और पत्थर मारा, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

आरोपित राहुल ने अजय के गले में पहनी चेन, दो अंगुठियां निकाली, उसका मोबाइल फोन लिया और घटनास्थल से निकलकर अपने घर पहुंच गया। वारदात के अगले दिन 28 नवम्बर को हाईस्कूल में अजय का शव मिला तो राहुल प्रदर्शनकारियों की भीड़ शामिल हो गया।

27 नवम्बर की रात हुआ मर्डर
हाईस्कूल मैदान में पीछे की तरफ 28 नवम्बर की सुबह एक युवक का शव दिखाई दिया। इसकी शिनाख्त अजयकुमार पुत्र बसंतकुमार निवासी बापू कॉलोनी के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक अजय की हत्या 27 नवम्बर की रात करीब आठ से नौ बजे के बीच हुई। सुनसान जगह होने के कारण रातभर यहां पर किसी का आवागमन नहीं हुआ और शव पड़ा रहा। अगले दिन सुबह होने पर शव की जानकारी से पूरे शहर में सनसनी फैल गई।
पहले पकड़ा था, लेकिन छुड़ा दिया
आरोपित राहुल को संदेह के आधार 28 नवम्बर को ही पूछताछ के लिए थाने बुलाया था। इसके बाद वाल्मीकि समाज ने थाने के बाहर हंगामा कर दिया और पकड़े गए वाल्मीकि युवाओं को छोडऩे की मांग पर अड़ गए। लिहाजा पुलिस ने राहुल को छोड़ दिया और ज्यादा पूछताछ नहीं हो पाई। शनिवार को उसे फिर से थाने लाया गया और सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने हत्या करना कबूल कर लिया।

धारधार हथियार से युवक पर जानलेवा हमला, मिलने आये दोस्त पर भी चलायें चाकू- छुरे

धारधार हथियार से युवक पर जानलेवा हमला, मिलने आये दोस्त पर भी चलायें चाकू- छुरे

राजधानी जयपुर के मुरलीपुरा थाना इलाके में एक युवक के बाजार से घर जाते समय दो बाइक सवार बदमाशों ने घर के नजदीक धारधार हथियार से हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर रुप से घायल हो गया।

साथ ही घायल युवक पर भी कुछ बदमाशों ने हमला कर उससे सोने की चेन, नकदी व अन्य सामान छीन लिए। हमले में दूसरा युवक भी मामूली रूप से घायल हो गया।

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस के अनुसार परमहंस कॉलोनी निवासी विकास शर्मा विद्याधर नगर से घर जा रहा था। वह एक शराब की दुकान पर सेल्समेन है। अल्का तिराहे के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने उस पर किसी धारदार हथियार से हमलाकर घायल कर दिया और इसके बाद बदमाश वहां से भाग निकले।

विकास घायल अवस्था में अपने घर पहुंचा। दोस्त पर हमले की सूचना मिलने पर विजयबाड़ी निवासी आशुतोष सोनी उससे मिलने घर आया था। वापस लौटने के दौरान अल्का तिराहे पर ही आधा दर्जन बदमाशों ने उसके सिर पर बीयर की बोतल दे मारी और उसके साथ मारपीट कर सोने की चेन, नकदी व अन्य सामान छीनकर फरार हो गये ।

आशुतोष ने एक हमलावर का नाम अंकित बताया है। विकास पर हमला रात करीब दस बजे हुआ था तो आशुतोष पर हमला रात करीब डेढ बजे हुआ था। दोनों मामलों की जांच एएसआई सीतासिंह कर रहे है।

जांच अधिकारी सीतासिंह ने बताया कि विकास शराब की दुकान से क्लेशन लेकर घर जा रहाथा। अलका तिराहे के पास उसने मूंगफली और पकौडी खरीदकर खाई और उसके बाद घर के लिए रवाना हुआ था। वहीं आशुतोष अपने घायल दोस्त विकास से मिलकर वापस लौट रहा था।

इसी दौरान उस पर भी हमला हुआ था। हमले का कारण आपसी रंजिश सामने आ रही है। बदमाशों की खोजबीन की जा रही है।

समदङी।पूर्व मंत्री मेघवाल के प्रदेशाध्यक्ष बनने पर क्षैत्र में खुशी की लहर-



समदङी।पूर्व मंत्री मेघवाल के प्रदेशाध्यक्ष बनने पर क्षैत्र में खुशी की लहर-

सुनील दवे राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष,सिवाना के पूर्व विधायक गोपाराम मेघवाल को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस एससी विभाग के प्रदेशाध्यक्ष पद पर नियुक्ति की खबर मिलते ही पूरे क्षैत्र में खुशी की लहर दौङ गयी।

जोधपुर संभाग समन्वयक पद पर रहने के दौरान संभाग भर में एससी विभाग को मजबूती देने में जुटे गोपाराम मेघवाल की सक्रियता को देखते हुये कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने मेघवाल को कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष के पद पर नियुक्ति किया है ।

प्रदेशाध्यक्ष पद पर नियुक्ति पर पूर्व राज्यमंत्री गोपाराम मेघवाल के निवास पर बधाई देने वालों का तांता लग गया।प्रदेशभर से कार्यकर्ताओं ने मेघवाल को दूरभाष पर बधाई दी।

मेघवाल के प्रदेशाध्यक्ष बनने पर जिला कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष गणपत सिंह राठौर,एससी विभाग जिलाध्यक्ष श्रवण चंदेल,महिला कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष भीखीदेवी माली ,कांग्रेस अजा ब्लाक अध्यक्ष चुन्नीलाल मेघवाल,पादरू ब्लाक अध्यक्ष रमेश जीनगर, जिला महासचिव अजा विभाग उदाराम मेघवाल,पूर्व प.स. सदस्य पुरुषोत्तम सोनी,समदड़ी उपसरपंच मोहनलाल गहलोत,सेवादल जिला संगठन मंत्री कानाराम चौधरी,सायर खान राखी,आजादशत्रु सिंह राखी, पूनम चंद रामदेव,भरत कानूनगो, कानाराम चौधरी गोलिया,सेवादल ब्लाक संगठक महेंद्र सिंह खादी,मूलचंद जी जैन, पूर्व प.स. सदस्य होली देवी,फ़िरोज़ खां, झंकारमल जैन, सुरेश माली, प.स. सदस्य राजुराम मेघवाल,महिलावास उपसरपंच छगन मेघवाल,पूर्व जिला परिषद् सदस्य पेपाराम अजीत,मौलवी कमरुद्दीन,रमेश गहलोत,सदिक खान मजल,मानाराम मेघवाल मजल,बाबूलाल मेघवाल अजीत,युवा कांग्रेस के घेवरचंद प्रजापत, गोपाल सिंह रातडी,गजेन्द्र सिंह,खंडप पूर्व सरपंच रघुवीर सिंह,पंचायत समिति प्रत्याशी मोहनलाल चौधरी एवं पालु देवी बिश्नोई बामसीन, हनुमान मेघवाल राखी,जवाराराम माली महिलावास,छगनलाल संत, अजा विभाग नगर अध्यक्ष चुन्नीलाल जोगसन,ब्लाक उपाध्यक्ष भरत सुखाड़िया, कल्याण सिंह कोटड़ी,पोकरराम कोटड़ी,जबराराम भील ,दूदाराम बावरी,छगनलाल बामसीन,युवा कांग्रेस के अरुण व्यास,आशुतोष नाग,प्रशांत दवे,प्रमोद श्रीमाली,प्रेम जीनगर,नवाराम ढीढस आदि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मिठाईयां बांटकर खुशी का इजहार करते हुये कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी,राहुल गांधी,पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,एससी विभाग राष्ट्रीय अध्यक्ष के राजू,प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट,एससी विभाग की प्रदेश प्रभारी रूचि गुप्ता का आभार जताया।

सोजत अटबड़ा - देवली मार्ग पर एक युवक की धारदार हथियार से हत्या

सोजत अटबड़ा - देवली मार्ग पर एक युवक की धारदार हथियार से हत्या
  सोजत   अज्ञात बदमाशों ने गत रात थाना क्षेत्र के अटबड़ा - देवली मार्ग पर एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी और शव सड़क पर फैंक कर मृतक की बाइक भी वहीं खड़ी कर दी।

पुलिस ने बताया कि सांडिया निवासी ओमप्रकाश सीरवी (21) पुत्र बाबुलाल सीरवी जो बिलाड़ा में लोरिंग व रिवाईन्डिग़ का कार्य करता है। वह शनिवार रात को बिलाड़ा से मोटर साइकिल पर अपने गांव सांडिया जा रहा था। इस दौरान रास्ते में अज्ञात बदमाशों ने उसके सिर पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी।



मौके पर मिले तथ्यों के अनुसार कुछ दूरी तक शव को घसीटा भी गया, जिससे उसके अंगुठे पर चोटे भी आई। देर रात मौके पर पहुंची सोजत पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया और पंचनामा बना कर शव को सोजत चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने शनिवार सुबह मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया और फिर शव परिजनों को सुपुर्द किया।



पुलिस ने किया मौका मुआयना

पुलिस उपअधीक्षक भंवरलाल सिसोदिया, थाना प्रभारी राजेन्द्रसिंह राठौड़, चंडावल चौकी प्रभारी प्रेमसिंह, एएसआई मोहनलाल मीणा सहित अपने सहयोगियों के साथ घटना स्थल पर पहुचे तथा मौका मुआयना कर जांच शुरू की। पुलिस ने इस वारदात में लिप्त बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमे गठित कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
su7sj1

डूंगरपुर फांसी पर लटकी छात्रा

डूंगरपुर फांसी पर लटकी छात्रा


डूंगरपुर. खेलने कूदने की उम्र में कक्षा सात की छाात्रा भाग्यश्री पंचाल ने मौत का रास्ता चुन लिया। निठाउवा थाना क्षेत्र के रीछाा गांव में रविवार सुबह इस घटना से गांववासी सकते में हैं। चारों ओर बस किशोरी की मौत की ही चर्चा हो रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह मृतक छात्रा के परिजन घर पर नहीं इस दौरान बालिका ने साड़ी का फंदा बनाकर उसमें छूल गई। फांसी पर लटकने से उसकी मौत हो गई। हालांकि अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। वहीं, परिजनों और ग्रामीणों ने मौत का संदिग्ध मानकर पुलिस मामले की जांच की मांग की है। दूसरी ओर, पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।

नई दिल्ली।महापरिनिर्वाण दिवस पर राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने डॉ. अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि



नई दिल्ली।महापरिनिर्वाण दिवस पर राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने डॉ. अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि


संविधान निर्माता और भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के मौके पर रविवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

डॉ. अंबेडकर को श्रद्धांजलि देने वालों में पूर्व उपप्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल थे।

इसके अलावा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने डॉ अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की।

बिग ब्रेकिंग। चुरू सरदारशहर में शराबी पिता ने तीन बेटियो सहित चार बच्चो की निर्मम हत्या की

बिग ब्रेकिंग। चुरू सरदारशहर में शराबी पिता ने तीन बेटियो सहित चार बच्चो की निर्मम हत्या की 


चूरू के सरदारशहर में शराबी पिता ने 4 बच्चों को सुला दिया मौत की नींद.नींद में ही की 3 बेटियों और 1 बेटे की हत्या ,हादसे के समय उसकी पत्नी घर नही थी ,शराबी पति की हरकतों से परेशान होकर चली गयी थी ,इस हत्याकण्ड को लेकर पुरे शहर में चर्चा हो रही हैं ,

बिग ब्रेकिंग बाड़मेर अजय वाल्मीकि हत्याकांड सनसनीखेज खुलासा चचेरे भाई ने किया मर्डर

बिग ब्रेकिंग बाड़मेर अजय वाल्मीकि हत्याकांड सनसनीखेज खुलासा चचेरे भाई ने किया मर्डर



बाड़मेर नो दिन पूर्व शहर के बीचो बीच हुए ब्लाइंड मर्डर का खुलासा बाड़मेर पुलिस ने कर सारे कयासों पर विराम लगा दिया। अजय वाल्मीकि ही चचेरे भाई राहुल ने की ,पिछले नो दिनों ने वाल्मीकि समाज हत्याकांड के खुलासे को लेकर आन्दोलनरत थे ,इस मामले में अजय के परिजन मुख्यमंत्री से भी मिले थे। पांच दिनों तक शव नही उठाया था ,हालाँकि पुलिस ने हत्यारे को घटना के दूसरे दिन ही ट्रेस कर पकड़ लिया था मगर वाल्मीकि समाज में तोड़फोड़ और प्रदर्शन की बलबूते वापस छुड़वा लिया ,पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख पुलिस उप अधीक्षक ओम प्रकाश उज्जवल और कोतवाल बुद्धराम विश्नोई की टीम में धैर्य से कार्य कर हत्यारे तक पहुँच एक बहुचर्चित हत्या का खुलासा किया जिसे कई रूप दिए जा रहे थे ,बाकि खबर शेष स्लाइड में कुछ

अयोध्या।बाबरी मस्जिद केस: हाशिम अंसारी बोले, 'शायद नहीं सुन पाऊंगा मंदिर-मस्जिद मुद्दे पर अंतिम फैसला'



अयोध्या।बाबरी मस्जिद केस:  हाशिम अंसारी बोले, 'शायद नहीं सुन पाऊंगा मंदिर-मस्जिद मुद्दे पर अंतिम फैसला'

बाबरी मस्जिद के मुख्य मुद्दई हाशिम ने अयोध्या में विवादित मसले के हल की आस छोड़ दी है। अपने खराब स्वास्थ्य और 94 साल की उम्र को देखते हुए हाशिम अंसारी को नहीं लगता कि वो अपने जीते जी अयोध्या में मंदिर या मस्जिद बनते देख पाएंगे।



अंसारी ने कहा कि कई दशकों से चल रहे मुकदमे में जहां कोर्ट में गवाह और सबूतों को जुटाने और बहस में लम्बा वक्त बीत चुका है। लेकिन अभी तक इसका हल नहीं निकल सका है। उन्होंने कहा कि कोर्ट से बाहर इस मामले को सुलह समझौते से निपटाने में सियासी दल रोड़ा अटका चुके हैं।



और अभी भी बाबरी मस्जिद-राम मंदिर मुद्दे को लेकर कोर्ट में सिर्फ तारीख ही मिल रही हैं, ऐसे में मुझे नहीं लगता कि मैं जीते जी इस मुकदमे का अंतिम फैसला अपने कानों से सुन पाउंगा।




मेरे बस में होता तो मैं वापस ले लेता मुकदमा

हाशिम अंसारी ने कहा कि कई पीढिय़ां बीत गईं, कुछ नहीं हुआ। रामलला को कैद कर लोग राजनीति कर रहे हैं। मैं रामलला को कैद में नहीं देखना चाहता। मेरे बस में होता तो मैं बहुत पहले ही मुकदमा वापस ले लेता।



देश की जनता और कोर्ट भी इस मामले से परेशान हो चुकी है। सारे फल पक चुके हैं, अब देखो किसकी बारी है। सिंहल चले गए मैं भी चला जाऊंगा।



दो दिन पहले दी थी संघ प्रमुख को चुनौती

उम्र के 93 बसंत देख चुके बाबरी मस्जिद के मुख्य मुद्दई हाशिम अंसारी बीते 25 वर्षों से अधिक समय से अयोध्या में मंदिर-मस्जिद विवाद का मुकदमा देख रहे हैं। वह काफी दिनों से बीमार चल रहे हैं और व्हील चेयर के सहारे चलते फिरते हैं।



पिछले दिनों विहिप के अयोध्या चलो आह्वान और संघ प्रमुख के बयान पर हाशिम अंसारी भड़क उठे थे और कहा था कि ये लोग सिर्फ राजनीति करना चाहते हैं। उन्होंने कहा था कि सिंहल चले गए ये भागवत भी चले जाएंगे और मैं भी चला जाऊंगा।



बहुत लोग आए और चले गए हमें देश के कानून पर भरोसा रखना चाहिए। अयोध्या में मंदिर-मस्जिद का मामला कोर्ट से ही सुलझ सकता है अगर भागवत में हिम्मत है तो अयोध्या आएं और मंदिर बना कर दिखाएं।