सोमवार, 5 अक्तूबर 2015

राजस्थान में बम धमाकों की धमकी, जिलानी जमान Whatsapp ग्रुप का ऑडियो वायरल



राजस्थान में बम धमाकों की धमकी, जिलानी जमान Whatsapp ग्रुप का ऑडियो वायरल


बाड़मेर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में स्‍थानीय वाट्सअप ग्रुप्स पर एक 35 मिनट का ऑडियो वायरल हो रहा है. जिलानी जमान ग्रुप के इस ऑडियो में राजस्थान प्रदेश में बम धमाके का जिक्र किया गया है. इस ऑडियो ने सुरक्षा एंजेसियों की नींद उड़ा दी है.


दरअसल, पाकिस्तान के पीर अली हुसैन जिलानी कादरी के नाम से आए 35 मिनट के इस ऑडियो में राजस्थान में बड़े धमाके करने की बात कही गई है. ऑडियो में यह भी कहा गया है कि राजस्थान में बड़ा इंकलाब आ रहा है और दुनिया राजस्थान में धमाकों की आवाज सुनेगी और इसकी चपेट में सारी कौम आएंगी और सूखी लकडि़यों में आग लगेगी तो हरे दरख्त भी जलेंगे.


प्रशासन ने की पुष्टि:

इस तरह की धमकी भरे ऑडियो वायरल होने की सूचना के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है. बाड़मेर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने ऑडियो की पुष्टि करते हुए कहा कि करीब 35 मिनट के इस तरह का धमकी भरा ऑडियो वायरल होने की बात सामने आई है. संबधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए और इस बात का पता लगाया जा रहा है कि यह ऑडियो कहा से वायरल हुआ है.

पहले भी कर चुका है घुसपैठ करने की कोशिश:

पिछले कुछ महीने पहले जयपुर में अमरकोट पाकिस्तान से आई शाही बारात में आए पीर सैयद ताज हुसैन गिलानी अपने मुरीदों से मुलाक़ात करने के लिए खास तौर पर बाड़मेर पहुंचने थे. इस दौरान पाक मुस्लिम धर्मगुरू ने सीमावर्ती क्षेत्र मे खुलेआम घूम-घूम कर राजनीतिक बाते की. जो नियमो के खिलाफ थी. यह मुद्दा विधानसभा तक भी पहुंचा और विधानसभा में कांग्रेस के प्रतिपक्ष नेता ने इसका विरोध किया. लेकिन धीरे-धीरे यह मुद्दा ठण्‍डा पड़ गया था.


सुरक्षा एजेंसियों की उड़ी नींद:

लेकिन एक बार फिर पाकिस्तान में बैठे पीर ने भारत की सुरक्षा व्यवस्था में सेंध को लेकर अपने अनुयायियों को आगाह किया है. उसके बाद अब सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ गई है और पूरे मामले को गम्भीरता से लिया जा रहा है.फिलहाल वायरल हुए इस ऑडियो की जांच की जा रही है. राजस्‍थान की पाकिस्‍तान से जुड़ी सभी सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है.

बाड़मेर । शान्ति एवं कानून व्यवस्था भंग करने के आरोप में एक युवक गिरफ्तार

बाड़मेर । शान्ति एवं कानून व्यवस्था भंग करने के आरोप में एक युवक गिरफ्तार

बाड़मेर। सदर थानान्तर्गत पुलिस ने शान्ति एवं कानून व्यवस्था भंग करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है।पुलिस के मुताबिक राजुराम पुत्र गोरधनराम विश्नोई निवासी चाडी हाल विष्णु कालोनी, बाड़मेर पुलिस थाना सदर बाड़मेर को शान्ति एवं कानून व्यवस्था भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर उपखण्ड मजिस्टेट बाड़मेर के न्यायालय में पेश किया गया। जहां बाद सुनवाई आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागृह भेजा गया।

जैसलमेर नगरपरिषद में सभापति पति कैलाश खत्री के साथ बदसलूकी ,चिकित्सालय में करवाया भर्ती

जैसलमेर नगरपरिषद में सभापति पति कैलाश खत्री के साथ बदसलूकी ,चिकित्सालय में करवाया भर्ती


जैसलमेर नगरपरिषद में सभापति पति कैलाश खत्री के साथ बदसलूकी व् गालीगलौच का मामला
कैलाश खत्री की तबियत बिगड़ने से जवाहिर चिकित्सालय में करवाया भर्ती
अतिरिक्त जिला कलेक्टर  भगीरथ शर्मा , अतिरक्त पुलिस अधीक्षक पी डी धनिया डिप्टी नरेन्द्र दवे , शहर कोतवाल जेठाराम सहित अधिकारी पहुचे हॉस्पिटल
उचित कार्यवाही का दिया आश्वाशन
सिकंदर गाड़ीवान को पुलिस ने किया गिरफ्तार
खीम सिंह की तलास जारी ।

बाड़मेर धोरीमन्ना युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बाड़मेर धोरीमन्ना युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बाड़मेर धोरीमन्ना । धोरीमन्ना युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या । खेत में खेजड़ी के पेड़ से लटकर की आत्महत्या।आत्महत्या के कारणो का नहीं हुआ खुलासा । मृतक रायचन्र्द मेगवाल लौहारवा गाँव निवासी । धोरीमन्ना थाना क्षेत्र का मामला।

बाड़मेर सीमा सुरक्षा बल के स्वर्ण जयंती समारोह के कार्यक्रम आयोजित

  बाड़मेर सीमा सुरक्षा बल के स्वर्ण जयंती समारोह के कार्यक्रम आयोजित 


बाड़मेर सीमा सुरक्षा बल के स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर बाड़मेर सेक्टर मुख्यालय की ओर से आदर्श स्टेडियम मंे मेले का आयोजन हुआ। इस दौरान केमल टेटू शो के साथ सीमा सुरक्षा बल के जवानांे ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियांे के जरिए समां बांध लिया। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल की स्थापना, हथियारांे कीे प्रदर्शनी के साथ, विभिन्न प्रकार के खेलकूद एवं खान-पान से संबंधित स्टालें लगाई गई। स्वर्ण जयंती मेले का शुभारंभ बीएसएफ वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्षा श्रीमती संध्या गौतम ने फीता काटकर किया। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताआंे का आयोजन हुआ। प्रतियोगिताआंे के विजेताआंे को सीमा सुरक्षा बल की ओर से सम्मानित किया गया। मेले को लेकर आमजन मंे खासा उत्साह देखा गया। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के जवानांे ने भी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर सेक्टर उप महानिरीक्षक प्रतुुल गौतम, समादेष्टागण, डिप्टी कमाडेंट रविन्द्र ठाकुर समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे। मेले मंे सीमा सुरक्षा बल के जवानांे ने उंटांे पर सवार होकर कई करतब दिखाएं। केमल टेटू शो की कामेट्री हनुमानराम पंवार ने की।

जैसलमेर सामाजिक न्याय आंदाेलन जैसलमेर बंद ,बीजेपी विधायक मानवेन्द्र आये समर्थन में

जैसलमेर सामाजिक न्याय आंदाेलन जैसलमेर बंद ,बीजेपी विधायक मानवेन्द्र आये समर्थन में 

जैसलमेर सामाजिक न्याय आंदाेलन की जैसलमेर मीटिंग चालू।शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह पहुँचे आंदाेलन के मंच पर।दिया आंदाेलन काे समर्थन।कहा न्याय की लड़ाई मेरे खून में।मुझे जानने वाले समझते है में जिस लड़ाई में कूदता हूँ उससे क़दम पीछे नहीं लेता।ये ग़रीब के न्याय की बात है आरक्षण मानवेन्द्रसिंह काे नहीं ढाणी में रहने वाले ग़रीब काे चाहिये ।मैं इस लड़ाई में पूरी तरह से साथ हूँ ।राजस्थान के एकमात्र विधायक कूदे आरक्षण की लड़ाई में।

मौसमी बीमारियों एवं डेंगू से बचाव के लिए समुचित उपाय करने के दिये निर्देष

पर्यटन सीजन को ध्यान में रखते हुए स्वर्ण नगरी को स्वच्छ एवं साफ सुथरा बनावें - शर्मा
मौसमी बीमारियों एवं डेंगू से बचाव के लिए समुचित उपाय करने के दिये निर्देष


जैसलमेर, 05 अक्टूबर/ अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने नगरपरिषद के अधिषाषी अभियंता बोडा को निर्देष दिए कि वे अब पर्यटन सीजन को ध्यान में रखते हुए स्वर्ण नगरी की सफाई व्यवस्था पर विषेष ध्यान देकर स्वच्छ एवं साफ सुथरा बनाये रखें । उन्होंने विषेष रूप से सभी दर्षनीय स्थलों पर नियमित रूप से सफाई व्यवस्था कराने पर जोर दिया । उन्होंने पूनम स्टैडियम में रात्रि में किये गए चैकीदार की व्यवस्था को प्रभावी ढंग से माॅनिटरी करने के निर्देष दिए । उन्होंने सब्जी मंडी के षिफ्टिंग की कार्यवाही में गति लाने पर भी जोर दिया । उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. नायक को निर्देष दिए कि वे मौसमी बीमारियों एवं डेंगू के प्रति चिकित्साधिकारियों को सतर्क रहने एवं इसके उपचार की समुचित व्यवस्था सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर सुनिष्चित करने के निर्देष दिए। उन्होंने नियंत्रण कक्ष का प्रभावी ढंग से संचालन करने के साथ ही सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर सर्पदंष के उपचार के इंजेक्षन भी पर्याप्त मात्रा में रखने के निर्देष दिए। उन्होंने नियमित रूप से पानी की सैम्पल जांच करने के साथ ही जहां भी जरूरत हो वहां पर कीटनाषक स्प्रै करवाने के भी निर्देष दिए।
उन्होंने सोमवार को कलक्ट्रेट सभाकक्ष में बिजली, पानी व मौसमी बीमारियों सहित विभिन्न सेवाओं की समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से करें एवं जहां पर भी पानी की समस्या की सूचना मिलें वहां पर पानी आपूर्ति कराने पर विषेष जोर दिया। उन्होंने अवैध पानी कनेक्षन लेने वालो के खिलाफ भी कार्यवाहीं करने के निर्देष दिए।
उन्होंने विद्युत विभाग के अभियंता विधुत को निर्देष दिए कि वे भी अवैध कनेक्षन लेने वालो के खिलाफ कार्यवाहीं करें। उन्होंने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रो में सुचारू विधुत आपूर्ति करने के निर्देष दिए। उन्होंने डिस्काॅम आपके द्वार योजना में अब तक की प्र्रगति के बारे में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देष दिये।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने पषुपालन विभाग के संयुक्त निदेषक डाॅ मलखान सिंह मीणा को निर्देष दिये कि वे पषुओं में रोगों के उपचार व बचाव के लिए समुचित इंतजाम करें तथा लगाए जाने वाले चिकित्सा षिविरों का भरपूर प्रचार करते हुए पषुपालकों को लाभ दें। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग अधिकारियों को गौरव पथ निर्माण के कार्यों में तेजी लाने के निर्देष दिए और कहा कि गौरव पथ निर्माण के साथ नालियां बनाएं और कार्य में गुणवत्ता का विषेष ध्यान रखें।
उन्होने नगरीय निकाय के अधिषाषी अभियंता बोडा कोे बाडमेर रोड पर रोड लाईटों को चालू करने, शहर में अभियान चलाकर प्लास्टिक कैरी बैग की सख्ताई से रोकथाम करने, चाय के दुकानदारों को प्लास्टिक कप उपयोग नही लेने के लिए पाबंद करने एवं उनके पास कचरा पात्र रखने के लिए पाबंद करने के निर्देष दिए। उन्होंने दुर्ग की सभी फ्लड लाईटों को चालू करने के निर्देष दिए। उन्होंने नालियों के साथ ही शहर की सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से कराने पर विषेष जोर दिया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने आरयूआईडीपी के अभियंता को निर्देष दिए कि वे सडको पर सीवरेज लाईन के जो हाॅल सडक पर बने हुए है उसको सही कराने के साथ ही प्रोजेक्ट के चल रहे कार्यो को तीव्र गति से कराने पर जोर दिया। उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी श्री जवाहिर चिकित्सालय को निर्देष दिये कि वे चिकित्सालय में रात्रि 10 बजे के बाद चैकीदारों को पाबंद करें कि चिकित्सालय में काई अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेष नहीं करें । उन्होंने नगरीय निकाय के अधिकारी को नवनिर्मित शौचालयों का सिवरेज कनेक्षन से जोडने की कार्यवाही करने के निर्देष दिये ।
बैठक में जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता जलदाय ओ. पी. व्यास, पीडब्ल्यूडी सी.एस. कल्ला,अधिषाषी अभियंता कुमुद माथुर, दिनेष पुरोहित, पीडब्ल्यूडी हरीष माथुर,नगरी निकाय बोडा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर. नायक, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. उषा दुग्गड़ उपनिदेषक पषुपालन डाॅ. मलखान मीण, भू-जल वैज्ञानिक डाॅ. एन.डी. इणखिया के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
---000---
जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक गुरूवार को
जैसलमेर, 05 अक्टूबर/ जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में गुरूवार, 8 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे जनसुनवाई के पष्चात् रखी गई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने बताया कि इस संबंध में सर्वसाधारण को सूचित किया जाता हैं कि वे अपने अभाव अभियोग के निराकरण के लिए अपना पूर्ण पता एवं मोबाईल नंबर अंकित करते हुए परिवाद प्रस्तुत करना चाहे तो वे जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष जिला जन अभाव अभियोग निराकरण के नाम संबोधित करते हुए कार्यालय जिला कलक्टर जैसलमेर को प्र्रस्तुत कर सकते है अथवा डाक से भी प्रेषित कर सकते है। इस बैठक में समिति स्तर पर विचाराधीन प्रकरणों के साथ ही सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं कानून व्यवस्था पर चर्चा होगी।
---000---

पोकरण मे श्रमिकों के पंजीयन के लिए षिविर 12 अक्टूबर , अमावस्या को
जैसलमेर, 05 अक्टूबर/ पोकरण में श्रमिकों के पंजीयन एवं कल्याण के लिए षिविर का आयोजन 12 अक्टूबर ,अमावस्या सोमवार को प्रातः 10 बजे नगर पालिका कार्यालय परिसर पोकरण में रखा गया है। श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने बताया कि इस षिविर में वे श्रमिक जो भवन निर्माण में कमठे का कार्य करते है या नरेगा में कार्य किया हों वे श्रमिक अपना पंजीयन करावें ।

उन्होंने बताया कि पंजीयन के लिए श्रमिक की आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष निर्धारित है, इसके साथ ही जो श्रमिक पीडब्लयूडी, जलदाय विभाग में ठेकेदारों के पास भी कार्य कर रहे है वे भी अपना पंजीयन करावें । उन्होंने बताया कि श्रमिकों का पंजीयन कर उन्हें हिताधिकार बनाया जाएगा जिससे कि उनको भवन एवं अन्य संनिर्माण कल्याण मंडल की योजनाओं से लाभान्वित किया जा सकें। जिन श्रमिकों ने अपना पंजीयन करा लिया है उन श्रमिकों का इस षिविर में विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन पत्रों की पूर्ति करायी जाएगी इसलिए वे अपने साथ तीन पासपोर्ट फोटो , राषन कार्ड, मतदाता परिचय पत्र , आधार कार्ड आदि साथ लेकर समय पर षिविर स्थल पर उपस्थित होवें।
---000---

जिला स्तरीय संपर्क समाधान जनसुनवाई षिविर गुरूवार को
जैसलमेर, 05 अक्टूबर/जिले में आम जन की समस्याओं के निस्तारण के लिए जिला स्तरीय संपर्क समाधान जन सुनवाई का कार्यक्रम गुरूवार, 8 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखा गया है। अतिरिक्त जिला कलेक्टर भागीरथ शर्मा ने यह जानकारी दी।
---000---
राष्ट्र भाषा हिन्दी में लिखे गए सूचना पटटों में सही वर्तनी / भाषा का प्रयोग करें
जैसलमेर, 05 अक्टूबर/ संभागीय आयुक्त जोधपुर रतन लाहोटी ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देष दिए हैं कि वे उनके एवं अधीनस्थ कार्यालयों तथा सार्वजनिक स्थानों पर विभागों के माध्यम से लगाए जाने वाले सूचना दर्षिकाओं की जाॅच कर अषुद्ध वर्तनी पाए जाने पर तत्काल शुद्ध किये जाने की कार्यवाही करे एवं सूचना पटटों पर सही वर्तनी एवं भाषा का प्रयोग करके सूचना प्रदर्षित करें साथ ही यह भी निर्देष दिए कि भविष्य में विभागीय स्तर पर तैयार होने वाले सूचना पटटों का प्रारूप सक्षम अधिकारी के स्तर से अनुमोदित हो तथा पटट तैयार होने के पष्चात वर्तनी संबंधित जाॅच होने के बाद ही संबंधित स्थान पर लगाया जावें।

जैसलमेर 100.8 मेगावाट का विंड्स एनर्जी पार्क स्थापित

जैसलमेर 100.8 मेगावाट का विंड्स एनर्जी पार्क स्थापित 

जैसलमेर देष की विख्यात विंड्स मिल्स कंपनी सुजलोन एनर्जी ने विंड एनर्जी में एक और छलांग लगाते हुए जैसलमेर के तेजुआ गांव में देष का अब तक का सबसे बड़ा 100.8 मेगावाट का विंड्स एनर्जी पार्क स्थापित कर एक नया मुकाम हासिल किया हैं। इसमें अत्याधुनिक तकनीक के 48 पवन ऊर्जा संयंत्र स्थापित किए हैं। 2.1 मेगावाट के इस संयंत्र से 100.8 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा। सीएलपी इंडिया के लिए सुजलोन ने यह प्रोजेक्ट लगाया है। इसकी लागत करीब 720 करोड़ रुपए से अधिक है। सुजलोन ग्रुप की ओर से इस प्रोजेक्ट में उत्पादन शुरु हो गया हैं।
सुजलोन ने गत वर्षो में 2.1 मेगावाट के संयंत्र की शुरूआत की। इसका पहला संयंत्र भी जैसलमेर में ही लगाया गया था। अब सुजलोन 2.1 मेगावाट के संयंत्रों का ही प्रोडक्शन कर रहा है जो काफी हद तक सफल भी रहे हैं। तेजुआ में सीएलपी इंडिया के लिए 2.1 मेगावाट के 48 पंखे लगाए गए हैं। जिससे करीब 100.8 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा।
जैसलमेर में देश का सबसे बड़ा विंड एनर्जी पार्क बन चुका है। जैसलमेर में 1998 से पवन ऊर्जा संयंत्र लगने शुरू हुए थे। पिछले 17 सालों से लगातार यहां पवन ऊर्जा संयंत्र लग रहे हैं। पिछले कुछ सालों में इसमें गिरावट भी आई थी जिसकी वजह स्थानीय समस्याएं थी। ग्रामीणों द्वारा कंपनियों के साथ अच्छा व्यवहार न करना, संयंत्रों में चोरी की घटनाएं बढ़ना आदि। इस बीच सुजलाोन ने तेजुआ में बड़े प्रोजेक्ट की भी स्थापना की है।
जैसलमेर जिले में पवन ऊर्जा संयंत्रों से करीब 2500 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है। जिसमें से करीब 1200 मेगावाट सुजलोन ग्रुप द्वारा उत्पादन किया जा रहा है। यहां लगे पवन ऊर्जा संयंत्रों की संख्या 2500 से अधिक है। आगामी दिनों में विभिन्न विंड कंपनियों के 1 हजार मेगावाट के संयंत्र लगाए जाने प्रस्तावित हैं।
सुजलोन ग्रुप के चीफ सेल्स आॅफीसर ईष्वर मंगल ने बताया कि तेजुआ प्रोजेक्ट सफलता से कमीश्नड कर दिया गया है। हमें सीएलपी इंडिया से जुड़ने पर गर्व है। हम कस्टमर्स को चुनौतीपूर्ण साइटों पर अग्रणी अनुभव के साथ बेहतर तकनीक उपलब्ध करवाते हैं।

जोधपुर पाकिस्तान जिंदाबाद बोलने वालों की छाती में गोलियां दाग दी जाती- तोगडि़या



जोधपुर पाकिस्तान जिंदाबाद बोलने वालों की छाती में गोलियां दाग दी जाती- तोगडि़या
विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगडि़या ने कहा कि यदि उनकी सरकार होती, तो जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वालों की छाती में पुलिस गोलियां दाग देती।

यह बात उन्होंने सोमवार को संवाददाताओं से बातचीत में कही। एक सवाल के जवाब में तोगडि़या ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान के झंडे फहराए जा रहे हैं, आतंकवादी घटनाएं हो रही हैं और पुलिस उन्हें गिरफ्तार भी नहीं कर रही। एेसे में तो यही लग रहा है कि वहां नवाज शरीफ का शासन है।

24 घंटे में बनावा देता राम मंदिर

राम मंदिर पर पूछ गए सवाल पर तोगडि़या ने कहा कि सरकार का तो नहीं पता, लेकिन उनकी सरकार होती, तो वे 24 घंटे में राम मंदिर बनावा देते।तोगडि़या ने उत्तर-प्रदेश के दादरी में हुई घटना पर यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा पीडि़त परिवार को 45 लाख रुपए मुआवजा दिए जाने की घोषणा पर भी कटाक्ष किया।

उन्होंने कहा कि पीडि़त परिवार की मदद करना अच्छी बात है, लेकिन सभी को समान भाव से देखना चाहिए। एक को 45 लाख, तो वहीं दूसरे किसी को 2 लाख, ये नहीं चलेगा। सभी को एक बराबर मुआवजा मिलना चाहिए।