बुधवार, 30 सितंबर 2015

जयपुर: 9 माह के बच्चे के पेट से निकाली पथरी, अस्पताल का विश्व रिकॉर्ड तोडऩे का दावा



जयपुर: 9 माह के बच्चे के पेट से निकाली पथरी, अस्पताल का विश्व रिकॉर्ड तोडऩे का दावा
एसएमएस मेडिकल कॉलेज से संबंद्ध जेके लोन अस्पताल के डॉक्टरों ने कॉलेज से ही संबंद्ध दूसरे अस्पताल एसएमएस का विश्व रिकॉर्ड तोडऩे की तैयारी कर ली है।

अस्पताल में दुनिया के सबसे कम उम्र के बच्चे के गाल ब्लेडर से कई सारे स्टोन (पथरी) निकालने का दावा किया गया है। लेप्रोस्कोपिक तकनीक से किए गए ऑपरेशन के बाद बच्चा स्वस्थ है और उसे जल्द ही छुट्टी दिए जाने की तैयारी है। हाल ही एसएमएस अस्पताल के डॉक्टरों ने दो साल के बच्चे से इस बीमारी को दूर किया था।

एसएमएस के डॉक्टरों ने पाकिस्तान के डॉक्टरों का रिकॉर्ड तोड़ा था। ऑपरेशन करने वाले जेके लोन के डॉ.अरविन्द शुक्ला ने बताया कि करौली निवासी शिशु 6-7 महीने की उम्र में ही उनके पास आ गया था।

वह काफी रोता था। उसे 22 सितंबर को भर्ती किया गया। सोनोग्राफी जांच में उसके गाल ब्लेडर में कई सारे स्टोन होने की जानकारी मिली।

इस पर उसका लेप्रोस्कोपिक तकनीक से ऑपरेशन किया गया। शुक्ला ने बताया कि इतने छोटे बच्चे में लेप्रोस्कोपिक तकनीक से ऑपरेशन करना जटिल था, क्योंकि ऑपरेशन में काम लिए जाने वाले उपकरण बड़े होते हैं और बच्चे का पेट काफी छोटा होता है।

ऑपरेशन में उसके पित्ताशय की थैली को निकाला गया। डॉ.शुक्ला ने बताया कि यह ऑपरेशन गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में भेजा जाएगा। ऑपरेशन में डॉ.राम डागा, डॉ.प्रमिला, डॉ.अतुल मीणा व डॉ.नीलम डोगरा का भी सहयोग रहा।

जोधपुर 1 अक्टूबर से 9 बजे खुलेंगे अस्पताल

जोधपुर 1 अक्टूबर से 9 बजे खुलेंगे अस्पताल

मौसम में बदलाव के साथ डॉ. सम्पूर्णानंद मेडिकल कॉलेज के अधीन अस्पतालों का समय भी गुरुवार से बदल जाएगा। महात्मा गांधी, कमला नेहरू वक्ष चिकित्सालय, मथुरादास माथुर अस्पताल और उम्मेद अस्पताल का आउटडोर एक अक्टूबर से सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक संचालित होगा। अभी तक यहां सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक ओपीडी चल रही है।

इसके अलावा जिला अस्पताल, सैटेलाइट अस्पताल, डिस्पेंसरी और स्वास्थ्य केन्द्रों का समय भी सुबह आठ बजे की बजाय नौ बजे हो जाएगा। इनकी पहली पारी सुबह 9 से दोपहर 1 बजे और दूसरी पारी शाम 4 से 6 बजे तक संचालित होगी। रविवार व अवकाश के दिन ओपीडी सुबह 9 बजे से दोपहर 11 बजे तक संचालित होगी।

मुंबई।2006 के मुंबई लोकल ट्रेन सीरियल ब्लास्ट के दोषियों पर कोर्ट का फैसला आज



मुंबई।2006 के मुंबई लोकल ट्रेन सीरियल ब्लास्ट के दोषियों पर कोर्ट का फैसला आज
मुंबई में 2006 में हुए लोकल ट्रेनों में सीरियल ब्लास्ट केस के मामले में करीब नौ साल बाद बुधवार को विशेष अदालत12 दोषियों को सजा सुना सकती है। सीरियल ब्लास्ट में 188 लोग मारे गए थे तथा 829 लोग घायल हुए थे।

विशेष न्यायाधीश यतिन डी शिंदे ने पिछले सप्ताह सजा पर दलीलों को लेकर सुनवाई पूरी की थी। तब अभियोजन पक्ष ने 12 में से आठ दोषियों को मौत की सजा देने की मांग की थी।

विशेष मकोका अदालत ने 23 सितंबर को मामले में सजा पर अपना आदेश 30 सितंबर के लिए सुरक्षित रखा था।

इससे पहले 13 सितंबर 2015 को कोर्ट ने 13 में से 12 आरोपियों को दोषी करार दिया था और एक आरोपी को बरी कर दिया था। इन सभी पर आरोप था कि कि ये प्रतिबंधित संगठन सिमी के सदस्य रहे हैं।

कोर्ट ने आरोपियों को विस्फोटक अधिनियम, गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान से रोकथाम अधिनियम और भारतीय रेलवे अधिनियम के तहत दोषी पाया है।इसके अलावा कोर्ट ने सभी 12 आरोपियों को मकोका की धारा-3(1) (आई) के तहत भी दोषी पाया जिसमें मौत की सजा सुनाई जा सकती है।

इन्हें पाया दोषी

कोर्ट ने जिन 12 आरोपियों को दोषी पाया है, उनमें कमाल अहमद अंसारी, तनवीर अहमद अंसारी, मोहम्मद फैसल शेख, एहतेशाम सिद्दीकी, मोहम्मद माजिद शफी, शेख आलम शेख, मोहम्मद साजिद अंसारी को दोषी पाया है।

गुड़गांव: रेप केस के सिलसिले में दो IPS अफसरों में तकरार

गुड़गांव: रेप केस के सिलसिले में दो IPS अफसरों में तकरार



गुड़गांव में दो आईपीएस अफसर एक दूसरे के खिलाफ तलवार खींचकर आमने सामने आ गए हैं. एक रेप केस के तफ्तीश को लेकर मामला शुरू हुआ, इस मामले में पूर्व डिप्टी कमिश्नर के बेट पर उनकी ही पत्नी ने रेप का संगीन आरोप लगाया था.

बात पुलिस के आला अफसरों तक जा पहुंची और तफ्तीश भी शुरू हो गई, लेकिन बात तब उलझ गई जब ज्वाइंट कमिश्नर इस आरोप के साथ सामने आ गईं कि कमिश्नर साहब मामले में जरूरत से ज्यादा दखल और दिलचस्पी दिखा रहे हैं.




नवदीप सिंह विर्क पर उन्हीं की साथी यानी ज्वाइंट कमिश्नर भारती अरोड़ा ने प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं. ज्वाइंट कमिश्नर का दावा है कि लड़की के लगाए गए इल्जामों की तफ्तीश का जो जिम्मा डीजीपी ऑफिस की तरफ से मिला था, उसमें कमिश्नर साहब खास दिलचस्पी दिखा रहे हैं.




ज्वाइंट कमिश्नर भारती ने कमिश्नर पर आरोप लगाया है कि नवदीप सिंह उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं, निर्दोष के खिलाफ केस बनाने को कह रहे हैं और उनकी जासूसी तक करवा रहे हैं.









मंगलवार, 29 सितंबर 2015

जयपुर कैबिनेट की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्टार्टअप इंडिया के मिशन को आगे बढ़ाने का फैसले लिया

जयपुर कैबिनेट की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्टार्टअप इंडिया के मिशन को आगे बढ़ाने का फैसले लिया 

जयपुर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्टार्टअप मिशन को अब राजस्थान की सरकार भी आगे बढाएगी। कैबिनेट में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्टार्टअप इंडिया के मिशन को आगे बढ़ाने का फैसले लिया गया।



इस पॉलिसी के लागू होने के बाद राजस्थान में उद्योग लगाने और भी आसान होगा। वहीं स्टार्ट अप पॉलिसी के जरिए स्टूडेंट्स भी उद्योग से जुडे अपने प्रोजेक्ट को पूरा कर सकेंगे।



उद्योग लगाने के लिए प्रदेश में होगा निवेश,5 हजाार लोगों को मिलेगा रोजगार

राजस्थान सिक माइक्रो एंड स्मॉल एंटरप्राइजेज-रिवाइवल एंड रिहेबिलिटेशन के तहत प्रदेश की बीमारू यूनिट्स को फिर से खड़ा करने का काम किया जाएगा। इसमें रीको सहित विभिन्न एजेंसियों का सहयोग लिया जाएगा। वहीं राजस्थान में बायोटेक्निकल पॉलिसी भी गई। जिसमें जैव विज्ञान, पर्यावरण, उर्जा, जलसंसाधन सहित प्राकृतिक उर्जा के स्त्रों पर अध्ययन किया जाएगा। राजस्थान पहला ऐसा प्रदेश होगा जहां बायोटे​क्नोलॉजी क्लीनिक पॉलिसी लागू हुई है।



मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान

कैबिनेट की बैठक में राजस्थान में जल ग्रहण अभियान चालने की योजना भी बनाई गई। जिसे मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान नाम दिया गया है। इसके तहत राजस्थान के 21 हजार गांवों में जल संग्रहण का काम किया जाएगा। 2016 तक 3 हजार गांवों में इस योजना के तहत कार्य किया जाएगा। दूसरे चरण में हर साल 6—6 हजार गांवों को इस योजना से जोडा जाएगा। इस योजना के बोर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरूण चतुर्वेदी ने बताया कि प्रदेश में बारिश की अलग अलग स्थित पाई जाती है। ऐसे में ज्यादा बारिश होने वाले क्षेत्र से जल संग्रहण करके अकाल ग्रसित क्षेत्रों में पानी की सप्लाई की जाएगी।



दो दिन होगी कैबिनेट

बैठक के बाद सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ.अरुण चतुर्वेदी ने कैबिनेट की जानकारी दी कि अब दूसरे और चौथे मंगलवार को ही कैबिनेट की बैठक होगी। अब तक यह प्रत्येक मंगलवार को होती रही है।



पीडब्लूडी के सभी इंजीनियरों को मिलेगा प्रमोशन

पीडब्लूडी में अब तक चीफ इंजीनियर केवल सिविल इंजीनियर ही बन सकते थे। कैबिनेट ने पीडब्लूडी की नीति में बदलाव कर अब संशोधन को मंजूरी दे दी है। इस मंजूरी के बाद अब सिविल इंजीनियरों के अलावा मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियर पदोन्नत होकर चीफ इंजीनियर के पद तक पहुंच सकेंगे।



नई एमएसएमई नीति को मंजूरी

कैबिनेट में नई एमएसएमई नीति को मंजूरी दे दी गई है। इस नीति के तहत नए रोजगार सृजन की व्यवस्था पर भी जोर दिया गया है। मंत्री चतुर्वेदी ने बताया कि पूर्व में भाजपा की ही सरकार ने 2008 में एक एमएसएमई नीति बनाई थी, लेकिन उसके बाद अब तक कई तरह की नई बातें हो चुकी हैं। बदलाव हुए हैं, ऐसे में अब फिर से नई नीति-2015 तैयार की गई है।



आरोग्य अभियान होगा शुरू

बैठक में 13 दिसंबर से प्रदेश में आरोग्य अभियान चलाए जाने का भी फैसला किया गया है। इस फैसले के अनुसार प्रत्येक जिलों में इस तरह के अभियान के चलते इस पर विस्तार से रणनीति बनाई गई। इसमें मेडिकल कार्ड के लिए आशा घर-घर जाएंगी। फिर मेडिकल कार्ड बनेंगे। फाइन ट्यूनिंग के लिए रिलीज करने का अधिकार सीएम को दिया गया है।



बारां में होगा 363 करोड़ का निवेश

कार्या केमिकल एंड फर्टीलाइजर्स कंपनी की ओर से बारां में 363 करोड़ का इन्वेस्टमेंट किया जाएगा। यह इन्वेस्टमेंट प्रारंभिक है, जो बाद में बढ़कर 1200 करोड़ रुपए होगा। इस यूनिट से 500 लोगों को रोजगार मिलेगा। यह यूनिट डिसलरी प्लांट की होगी।

सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए चीन की तर्ज पर चलेगा अभियान,स्थानीय विधायक—सांसद बांटेंगे किट

प्रदेश में सडक दुर्घटनाऐं रोने के लिए कैबिनेट की बैठक में चर्चा की गई। परिवहन मंत्री यूनुस खान ने बताया कि पूरे राजस्थान में औसतन 25000 दुर्घटनाएं होती हैं। 10,289 लोगों की 2014 में मौत हुई। इनकी रोकथाम के लिए चीन की तर्ज पर अभियान चलाया जाएगा। उसी कड़ी में सभी ग्राम पंचायत स्तर तक सड़क सुरक्षा अभियान चलाने के लिए कैंपेन शुरू किया है। अब 2 अक्टबर को 9900 ग्राम पंचायतों में ग्रामसभाएं होंगी। इसके लिए सभी ग्रामीणों को सीएम ने पत्र लिखे हैं। सरपंचों, मंत्री, विधायक, जिला प्रमुख और प्रधानों को भी पत्र लिखा है। ऐसे में ग्रामसभाओं में स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।

जोधपुर चोरी का आरोपी थाने से फरार

जोधपुर चोरी का आरोपी थाने से फरार

कार चोरी के एक मामले में सेन्ट्रल जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर सरदारपुरा थाने लाया आरोपी करीब ढाई-तीन घंटे बाद ही मंगलवार शाम पुलिस की लापरवाही से भाग निकला। आरोपी युवक की तलाश में जिले भर में नाकाबंदी कर तलाश शुरू की गई है, लेकिन रात तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया।

पुलिस के अनुसार बापू कॉलोनी निवासी सद्दीक उर्फ सेणिया (19) पुत्र मोहम्मद रमजान चोरी के मामले में जेल में बंद था। कार चोरी के एक मामले में पुलिस ने उसे दोपहर में ही जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया।

जांच अधिकारी एएसआई भंवरलाल उसे लेकर सरदारपुरा थाने पहुंचे, जहां वे अनुसंधान कक्ष में उससे पूछताछ कर रहे थे। शाम करीब पौने पांच बजे जांच अधिकारी की लापरवाही का फायदा उठाकर सद्दीक अनुसंधान कक्ष से गायब हो गया।

कुछ ही देर में उसे गायब देख पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। थाना परिसर में तलाशी के बावजूद उसके न मिलने पर पुलिस जवान आनन-फानन में उसके पीछे भागे, लेकिन आरोपी का कोई पता नहीं लग पाया।

बाद में पुलिस कन्ट्रोल रूम में सूचित कर जिले भर में नाकाबंदी करवाई गई। आरोपी के घर व अन्य जगहों पर तलाशी के प्रयास किए जा रहे थे।

बाड़मेर, अन्र्तराष्ट्रीय काॅल्स का करना होगा इन्द्राज



बाड़मेर, अन्र्तराष्ट्रीय काॅल्स का करना होगा इन्द्राज

बाड़मेर, 29 सितम्बर। जिले में आपराधिक एवं अवांछनीय गतिविधियों पर रोक लगाने एवं दूर संचार के माध्यम से महत्वपूर्ण गोपनीय सूचनाएं प्रेषित करने से रोकने के लिए जिले की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के समीप स्थित क्षेत्रों के टेलीफोन बूथों पर की जाने वाली अन्तर्राष्ट्रीय फोन काॅल्स का इन्द्राज करना आवश्यक होगा। इस संबंध में जिला मजिस्टेªेट मधुसूदन शर्मा ने पब्लिक टेलीफोन बूथों के धारकों को आदेश जारी किए है।

जिला मजिस्ट्रेट शर्मा ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग संख्या 15 के पश्चिम में स्थित सभी पीसीओ एवं बाड़मेर शहर के पीसीओ के माध्यम से किए जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय काॅल के लिए पीसीओ के मालिकों तथा एजेन्टों को पृथक से एक रजिस्टर आवश्यक रूप से संधारित करने के आदेश जारी करते हुए हिदायत दी है कि वे अपने बूथ से किए जाने वाले प्रत्येक अन्तर्राष्ट्रीय काॅल का पूर्ण विवरण सहित इन्द्राज करेंगे। उन्हें यह भी हिदायत दी है कि वे उक्त प्रकार के काॅल करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के काॅल किए जाने से पूर्व निर्धारित प्रपत्र में सूचना प्राप्त करेंगे तथा रिकार्ड संधारित करते हुए सूचना प्रति सप्ताह संबंधित थानाधिकारी को आवश्यक रूप से प्रस्तुत करेंगे तथा इसकी सूचना क्षेत्र के उपखण्ड मजिस्ट्रेट को भी देंगे। साथ ही वे किसी संदिग्ध व्यक्ति द्वारा टेलीफोन करने पर उसकी सूचना तत्काल निकट के पुलिस थाना या पुलिस अधीक्षक को देंगे।

बूथ धारकों द्वारा संधारित उक्त रजिस्टर की समय समय पर तहसीलदार, कार्यपालक मजिस्टेªट, पुलिस, सीमा सुरक्षा बल एवं सुरक्षा एजेन्सियों के अधिकारियों द्वारा जांच की जाएगी। उक्त आदेशों की अवहेलना करने पर संबंधित व्यक्ति को भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत दण्ड भुगतना पड़ सकता है। यह आदेश आगामी दो माह के लिए प्रभावशील रहेगा।

-0-

दी बाड़मेर सैन्ट्रल को-आॅपरेटिव बैंक

की आम सभा आज


बाड़मेर, 29 सितम्बर। दी बाड़मेर सैन्ट्रल को-आॅपरेटिव बैंक लि. की 55वीं वार्षिक आम सभा बुधवार 30 सितम्बर को दोपहर 1.00 बजे को बैंक के प्रधान कार्यालय में बैंक प्रशासक जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की जावेंगी, जिसमें बाड़मेर जिले की सहकारी समितियां के अध्यक्षगण भाग लेगें।

-0-












शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह सात दिवसीय दौरा एक से



शिव विधायक  मानवेन्द्रसिंह सात दिवसीय दौरा एक से

कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणो की सुनेगे जन समस्याएं, जिला मुख्यालय में जनसुनवाई सहित अन्य कार्यक्रमों मंे लेगे भाग

बाड़मेर, 29 सितंबर।

शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह एक अक्टूंबर से जिले के दौरे पर रहेगे। करीब सप्ताह भर के इस दौरे में वह विभिन्न कार्यक्रमों मंे भाग लेने के अलावा ग्रामीणो, कार्यकर्ताओ से रूबरू होगे एवं जन समस्याएं सुनेगे। इसके अलावा वह जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाली जनसुनवाई मंे भाग लेगे।

यह जानकारी देते हुए शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह के निजी सहायक रामसिंह ने बताया कि शिव विधायक एक अक्टूंबर गुरूवार को खड़ीन, सेतराउ एवं चाडार गांव का दौरा कर ग्रामीणो से रूबरू होगे। इसके बाद 2 अक्टूंबर को शिव उपखण्ड मुख्यालय पर 11.30 बजे आयोजित होने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन कार्यक्रम मंे भाग लेगे। इसी दिन वह दोपहर को उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में अधिकारियो की बैठक लेगे।

इसी क्रम में विधायक 3 अक्टूंबर को धारासर, जाट बस्ती सेलाउ, रतासर, जैसार गांव का दौरा करेगे एवं वहां पार्टी कार्यकर्ताओ एवं आम ग्रामीणो से रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनेगे। इसी क्रम में 4 अक्टूंबर को सिंह जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाली जन सुनवाई कार्यक्रम मंे भाग लेगे। इसके बाद 5 अक्टूंबर को सुबह 11 बजे सिंह जैसलमेर में अम्बेडकर शिक्षक संघ के सम्मेलन में भाग लेगे। इसी दिन दोपहर 2 बजे सिंह हरसाणी में आयोजित होने वाले शिक्षक संघ के सम्मेलन में मुख्य अतिथी के रूप में भाग लेगे। वहीं 6 अक्टूंबर को सिंह बाड़मेर मुख्यालय पर विभिन्न कार्यक्रमों मंे भाग लेगे।

’’मुद्रा लोन मेगा केम्प’’ टाउन हाॅल बाडमेर सफलता पूर्वक सम्पन्न 233 लाभार्थीयों को हाथोहाथ 1 करोड़ 25 लाख के चैक वितरित



’’मुद्रा लोन मेगा केम्प’’ टाउन हाॅल बाडमेर सफलता पूर्वक सम्पन्न 233 लाभार्थीयों को हाथोहाथ 1 करोड़ 25 लाख के चैक वितरित
बाड़मेर। आज   टाउन हाॅल बाड़मेर मे राजस्व मंत्री श्री अमराराम चैधरी के कर कमलों द्वारा विधिवत उदघाटन के बाद सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता जिला कलक्टर श्री मधुसुदन शर्मा ने की, षिव विधायक श्री मानवेन्द्र सिह जसोल, सिवाणा विधायक श्री हमीरसिह भायल और एस.बी.बी.जे. बैंक के उप महाप्रबन्धक श्री मनदीपसिह ने उपस्थित तमाम जन समुदाय एवं विभिन्न वर्गो के ऋणियों को मुद्रा लाॅन योजना की विस्तृत जानकारीयां प्रदान की।

षिव विधायक श्री मानवेन्द्र सिह जसोल ने सम्बोधित करते हुए हाॅल मे भारी भीड़ को देखते हुए विचा व्यक्त किया कि इस विषाल आम समुदाय को देखने से ही इन योजनाओं की लोकप्रियता का अनुमान लगाया जा सकता है मार्गदर्षी बैंक द्वारा आयोजिमत इस मेगा केम्प का लाभ हमारे बाड़मेर जिले के तमाम तबको को मिलेगा औरयह जिले के लोगो के आर्थिक उत्थान व आर्थिक व प्रगति का बेहतर सौपान होगा।

सिवाणा विधायक श्री हमीरसिह भायल ने भारत सरकार के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रारम्भ की गई इन योजनाओं की प्रसंषा करते हुए इसे सीममान्त बाड़मेर जिले की ग्रामीण जनता को इन सरकारी योजनाओं का फायदा उठाकर अपना जीवन बेहतर बनाने की अपील की।

जिला कलक्टर बाड़मेर ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा विनिर्माण, सेवा क्षेत्र, लघु व्यवसाय और व्यापार के अन्तर्गत, छोटी व्यवसायिक गतिविधियों हेतु ऋण उपलब्ध कराने हेतु प्रधानमंत्री मुद्रा योेजना का दिनांक 08.04.2015 को उद्घाटन किये जाने वाले इन ऋणों की तीनों श्रेणीयों जिसमें षिषु 50,000 तक किषोर हेतु 50,000 से 5,00,000 लाख तक एवं तरूण हेतु 5,00,000 लाख से 10,00,000 तक के लोन इनकी विषिष्ठताओं और मुद्रा कार्ड, बीमा योजनाओं आदि के बारे में विस्तार से प्रकाष डालते हुए विभिन्न तबकों से इनका लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया और योजना के अभाव मे बाड़मेर जिले से बाहर गुजरात, पंजाब आदि दुरस्थ प्रदेषो मे रोजगार हेतु जाने से रोक लगेगी ऐसी बात कही।

इस अवसर पर राजस्व मंत्री श्री अमराराम चैधरी ने संबोधित करते हुए जिले की सहभागी समस्त बैंको की पूरी टीम को हार्दिक बधाई देते हुए इनकी उपयोगिता, महता, रोजगार सृर्जन की प्रसंषा करते हुए सफलता पूर्वक क्रियान्वन हेतु और मनोयोग से लागू कराने हेतु प्रेरित किया।

इस अवसर पर एस.बी.बी.जे के उपमहाप्रबन्धक श्री मनजीत सिह ने एस.बी.बी.जे. की स्थानीय तीनों शाखाओं द्वारा लक्ष्यों से अधिक ऋण प्रदान करने पर खुषी जाहिर करते हुए जिला अग्रणी बैक द्वारा अल्प समय मे ऐसे भव्य आयोजन पर समस्त लीड बैंक स्टाफ के द्वारा किये गए बेहतर प्रदर्षन पर भूरी भूरी प्रषंसा की।

इस अवसर पर श्री रमेष कुमार नायक सहायक महाप्रबंधक ने इस आयोजन मे पधारने पर समस्त जनप्रतिनिधियों , विभिन्न बैंको एव उपस्थित जन समुदाय का आभार व्यक्त करते हुुए जिला अग्रणी बैक अधिकारी श्री विषनाराम बाकोलिया की कर्तव्य परायणता, बेहतर कार्यषैली और अल्प समय मे विभिन्न बैंको से कुषलता पूर्वक आवंटित लक्ष्यों से अधिक ऋण वितरण, बैकिग योजनाओं का श्रेष्ठतम प्रचार प्रसार एवं कियान्वन करने हेतु सजगता से कार्य करवाने पर अतिप्रसंन्नता व पूर्ण संतोष करते हुए पूरे बाड़मेर जिले मे ग्राहक वर्ग, ऋणियों एवं जनप्रतिनिधियों व प्रषासन से सामंजस्य पूर्ण कार्य करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।