रविवार, 20 सितंबर 2015

बाड़मेर 35 साल बाद जेल की जमीन की पैमाइश तैयार कार्रवाई


 
बाड़मेर 35 साल बाद जेल की जमीन की पैमाइश तैयार कार्रवाई


हाईकोर्ट की ओर से नियुक्त न्याय मित्र की मौजूदगी में टीम ने पैमाइश करवाई, अतिक्रमियों ने रखा अपना पक्ष




{हाईकोर्ट में पेश होगी पैमाइश रिपोर्ट, अब अगली सुनवाई 29 सितंबर को होगी।
 | बाड़मेर
जिला कारागृह को आवंटित जमीन पर किए गए अतिक्रमणों की पैमाइश करने शनिवार को हाईकोर्ट की ओर से नियुक्त न्याय मित्र दिनेश बोथरा,एसडीएम तहसीलदार के नेतृत्व में टीम पहुंची।
जेल डीएसपी चैनसिंह अतिक्रमियों की मौजूदगी में टीम ने जमीन की पैमाइश की प्रक्रिया शुरू की गई। 

राजस्व रिकार्ड के आधार पर पटवारियों ने जेल को आवंटित 32.4 बीघा जमीन को चिन्हित किया।
करीब दस बीघा जमीन पर काबिज लोगों की ओर से जमीन से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करते हुए अपना पक्ष रखा। न्याय मित्र दिनेश बोथरा हाईकोर्ट के वकील संगीत पुरोहित ने प्रशासन की टीम के साथ जेल को आवंटित जमीन का मौका मुआयना कर पैमाइश रिपोर्ट तैयार की।
इस दौरान अतिक्रमियों ने एसडीएम तहसीलदार से रूबरू होते हुए कहा कि बीते 40 साल से उनके कच्चे पक्के मकान बने हैं। नगरपरिषद की ओर से पट्टे भी जारी हो चुके हैं। इस पर एसडीएम एच.आर. मेहरा ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश पर जमीन की पैमाइश की जा रही है। कोर्ट में आप भी अपना पक्ष रख सकते हैं।
^हाईकोर्ट के न्याय मित्र की मौजूदगी में जेल की जमीन की पैमाइश करवाई। पटवारियों की टीम ने जेल को आवंटित 35 बीघा जमीन को चिन्हित करते हुए रिपोर्ट तैयार कर दी है। अतिक्रमियों का पक्ष भी सुना गया। एच.आर.मेहरा, एसडीएम
^
तहसीलदारकी ओर से नोटिस जारी करने पर अतिक्रमियों ने जवाब पेश करते हुए भूखंडों के पट्टों के दस्तावेज पेश किए। यह पट्टे लक्ष्मी नगर में स्थित नगरपरिषद की जमीन के है। अतिक्रमण को कब्जे में तब्दील करने के उद्देश्य से जेल की जमीन पर हक जता रहे हैं। चैनसिंहमहेचा, डीएसपी जेल
^करीबपांच बीघा जमीन पर काबिज 15 लोगों के पक्ष में तत्कालीन राजस्व मंत्री गंगाराम चौधरी ने फैसला किया था। एक बार कोर्ट का फैसला भी हो चुका है। उक्त जमीन पर कच्चे-पक्के मकान सालों से आबाद है। नगरपरिषद की ओर से पट्टे भी जारी है। -बलवंतसिंह भाटी, पार्षद
^हाईकोर्ट के न्याय मित्र की मौजूदगी में जेल की जमीन की पैमाइश करवाई। पटवारियों की टीम ने जेल को आवंटित 35 बीघा जमीन को चिन्हित करते हुए रिपोर्ट तैयार कर दी है। अतिक्रमियों का पक्ष भी सुना गया। एच.आर.मेहरा, एसडीएम
^तहसीलदारकी ओर से नोटिस जारी करने पर अतिक्रमियों ने जवाब पेश करते हुए भूखंडों के पट्टों के दस्तावेज पेश किए। यह पट्टे लक्ष्मी नगर में स्थित नगरपरिषद की जमीन के है। अतिक्रमण को कब्जे में तब्दील करने के उद्देश्य से जेल की जमीन पर हक जता रहे हैं। चैनसिंहमहेचा, डीएसपी जेल
^करीबपांच बीघा जमीन पर काबिज 15 लोगों के पक्ष में तत्कालीन राजस्व मंत्री गंगाराम चौधरी ने फैसला किया था। एक बार कोर्ट का फैसला भी हो चुका है। उक्त जमीन पर कच्चे-पक्के मकान सालों से आबाद है। नगरपरिषद की ओर से पट्टे भी जारी है। -बलवंतसिंह भाटी, पार्षद
जमीन की पेमाइस करते हुए उपस्थित प्राशनिक अधिकारी
यह है मामला
राज्यसरकार ने 18 अप्रैल, 1967 को 32 बीघा 4 बिस्वा भूमि तत्कालीन सब जेल को आवंटित की थी। यह भूमि वर्तमान में राजस्व रिकार्ड में जेल विभाग के नाम दर्ज है। वर्तमान में दस बीघा से भी भूमि पर अतिक्रमण हो गए हैं। कुछ ने नगर परिषद से पट्टे भी बना लिए हैं। जेल प्रशासन अतिक्रमियों के बीच विवाद बीते 35 सालों से चल रहा है। प्रशासन की ओर से कई बार भू-राजस्व की धारा 91 के तहत नोटिस जारी किए गए। इधर, कब्जाधारियों तत्कालीन राजस्व मंत्री गंगाराम चौधरी की ओर से फैसला उनके पक्ष में होने का हवाला दे रहे हैं। हाल ही में सेंट्रल जेल जोधपुर के बंदी भंवरलाल की ओर से हाईकोर्ट में जेल की जमीन पर अतिक्रमण मामले की याचिका दायर करवाने के बाद न्याय मित्र दिनेश बोथरा को उक्त जमीन की पैमाइश करने के निर्देश दिए।
बाड़मेर. जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को जमीन की पैमाइश के दौरान विरोध करते स्थानीय लोग ^हाईकोर्ट के न्याय मित्र की मौजूदगी में जेल की जमीन की पैमाइश करवाई। पटवारियों की टीम ने जेल को आवंटित 35 बीघा जमीन को चिन्हित करते हुए रिपोर्ट तैयार कर दी है। अतिक्रमियों का पक्ष भी सुना गया। एच.आर.मेहरा, एसडीएम

तहसीलदारकी ओर से नोटिस जारी करने पर अतिक्रमियों ने जवाब पेश करते हुए भूखंडों के पट्टों के दस्तावेज पेश किए। यह पट्टे लक्ष्मी नगर में स्थित नगरपरिषद की जमीन के है। अतिक्रमण को कब्जे में तब्दील करने के उद्देश्य से जेल की जमीन पर हक जता रहे हैं। चैनसिंहमहेचा, डीएसपी जेल
^करीबपांच बीघा जमीन पर काबिज 15 लोगों के पक्ष में तत्कालीन राजस्व मंत्री गंगाराम चौधरी ने फैसला किया था। एक बार कोर्ट का फैसला भी हो चुका है। उक्त जमीन पर कच्चे-पक्के मकान सालों से आबाद है। नगरपरिषद की ओर से पट्टे भी जारी है। -बलवंतसिंह भाटी, पार्षद

शिक्षा के साथ शिक्षक सहभागिता निभाएं : उज्ज्वल


 शिक्षा के साथ शिक्षक सहभागिता निभाएं : उज्ज्वल
 
 गुड़ामालानी
मुख्यालयके राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक प्रशिक्षण के दाैरान पुलिस उपअधीक्षक ओ.पी उज्ज्वल ने शिक्षकों की क्लास ली। उन्होंने शिक्षा के साथ शिक्षकों को जनसहभागिता बढ़ाने की बात कही। इस दौरान उन्होंने यातायात नियमों की जानकारी दी।
उज्ज्वल ने बताया कि समस्या की जड़ हम स्वयं है जब तक समस्याओं को अपने नजरिए से नहीं देखेंगे तब तक समस्या बढ़ती ही जाएगी। उन्होंने कहा कि शिक्षक का महत्व बढ़ गया है। शिक्षक को अपने दायित्वों से दूर नहीं भागना चाहिए। उज्ज्वल ने ऐसे कई उदाहरण देकर बताया कि विद्यालय का बच्चा मिट‌्टी के समान हैं। जिस प्रकार कुम्हार मिट‌्टी काे तरास कर बर्तन बनाता हैं। उसी प्रकार एक शिक्षक देश का भविष्य तैयार करता हैं। शिक्षकों को शिक्षा के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान देना जरूरी हैं। सकारात्मक भूमिका के साथ आगे बढ़ना चाहिए। जीवन में एक व्यक्ति को सफल बना दो जीवन सफल हो जाएगा। अगर आप एक के लिए अच्छे हैं तो सभी के लिए अपने आप अच्छे हो जाएंगे। जीवन में कभी किसी का बुरा नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आदत बन जाएगी जो सफलता में बाधा बनेगी। उन्होंने पुलिस की बढ़ती कार्यशैली में जन सहयोग की बात कही। प्रधानाध्यापक आसूराम ने अतिथियों का आभार व्यक्त किए।

जैसलमेर का कैलाश हत्याकांड मामला युवक की हत्या के आरोप में प्रेमिका को किया गिरफ्तार

जैसलमेर का कैलाश हत्याकांड मामला युवक की हत्या के आरोप में प्रेमिका को किया गिरफ्तार

 | जैसलमेर
शहर के गफूर भट्‌टा क्षेत्र में पिछले दिनों एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने शनिवार को मृतक की प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया हैं। आरोपी नाबालिग है।
इस मामले में अन्य लोगों की गिरफ्तारी होने की संभावना है। गौरतलब है कि गत माह गफूर भट्‌टा क्षेत्र में कैलाश माली का शव उसकी प्रेमिका के घर में मिला था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामले की तफ्तीश की और आखिरकार शनिवार को सबसे पहले प्रेमिका को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
एफएसएलजांच में पानी में डूबोने से बताई मौत
कैलाशका शव लड़की के घर मिलने के बाद पुलिस ने लड़की उसके परिजनों से पूछताछ की लेकिन कुछ निकलकर सामने नहीं आया। पुलिस ने इस मामले में शव की एफएसएल जांच करवाई। कई दिनों बाद आई जांच में सामने आया कि युवक की मौत दम घुटने पानी में डूबोने से हुई है। इसके बाद पुलिस की जांच ने नया मोड़ ले लिया और यह तय हो गया कि युवक की हत्या हुई है।
रिश्तेहुए थे उजागर
प्रेमिकाके घर कैलाश का शव मिलने पर एकबारगी शहर में सनसनी फैल गई थी। इस मामले में दोनों के बीच रिश्ते का भी खुलासा हुआ था। लोगों के अनुसार कैलाश का इस लड़की के घर आना जाना था। ऐसे में प्रथम दृष्टया हत्या का संदेह था, लेकिन उस समय शव पर किसी तरह का निशान नहीं होने से हत्या होना स्पष्ट प्रतीत नहीं हो रहा था। बाद में हुई जांच के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की।
अन्यगिरफ्तारियों भी हो सकती है
इसमामले को लेकर मृतक के परिजनों ने कई दिनों तक धरना प्रदर्शन भी किया और बाद में पुलिस की जांच भी बदलवाई। समझाइश आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर दिया गया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती है।

दहेज प्रताड़ना के आरोपी पति, सास ससुर को सजा

दहेज प्रताड़ना के आरोपी पति, सास ससुर को सजा 

जोधपुर. दहेजप्रताड़ना के मामले में अदालत ने आरोपी पति, सास ससुर को दोषी करार देते हुए तीनों को दो वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है। न्यायिक मजिस्ट्रेट जोधपुर जिला ललित पुरोहित ने हमीद पार्क कमला नेहरू नगर निवासी पति मोहम्मद असलम, ससुर शमशुद्दीन सास छोटी को अपनी बहू चमन को दहेज के लिए तंग करने उसके मारपीट करने का दोषी ठहराते हुए यह सजा सुनाई। चमन का विवाह वर्ष 2005 में असलम के साथ हुआ था। शादी के दूसरे दिन ही पति शराब पीकर आया और पत्नी को अपने पीहर से रुपए लाने को कहा। इस प्रकार परिवादी का पति, सास ससुर भी उसे दहेज के लिए लगातार परेशान करने लग गए मारपीट करते थे। अदालत ने तीनों आरोपियों को दोषी करार देते हुए कहा कि वर्तमान में महिला उत्पीड़न के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे अपराधों से समाज पर दूरगामी प्रभाव पड़ रहा है। इसलिए सजा में नरमी का रुख नहीं अपनाया जा सकता।
बैंकके शाखा प्रबंधक कैशियर को सजा
सीबीआईमामलात की विशेष अदालत ने मेवाड़ आंचलिक ग्रामीण बैंक की बावलवाड़ा शाखा के तत्कालीन शाखा प्रबंधक कैशियर को 1 लाख 78 हजार रुपए के गबन का दोषी करार देते हुए दोनों को तीन-तीन वर्ष के कारावास 60 हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई। विशेष न्यायाधीश एमआर सुथार ने मेवाड़ आंचलिक ग्रामीण बैंक की बावलवाड़ा शाखा के तत्कालीन शाखा प्रबंधक मोहम्मद यूनुस कैशियर कचरुलाल गमेती को दोषी मानते हुए यह सजा सुनाई। न्यायाधीश सुथार ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद आरोपियों को तीन-तीन वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई।

सीबीआई ने आरपीएफ इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथोंे पकड़ा



सीबीआई ने आरपीएफ इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथोंे पकड़ा

जोधपुर | सीबीआईने आबूरोड आरपीएफ थाना इंचार्ज जोधपुर मंडोर निवासी माधोलाल कंडारा को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। उसने निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार को 15 हजार रुपए मंथली देने को कहा और सौदेबाजी में 10 हजार रुपए मासिक देना तय हुआ। शुक्रवार को थाना इंचार्ज ने ठेकेदार से पैसे देने को कहा। ठेकेदार ने बताया कि वह शनिवार को आबूरोड पहुंच कर पैसा दे देगा, अभी ब्यावर में साइट पर है। थाना इंचार्ज को सब्र नहीं हुआ, वह पैसा लेने ब्यावर रेलवे स्टेशन पहुंच गया। स्टेशन पर ही सीबीआई ने उसे रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

शनिवार, 19 सितंबर 2015

बाड़मेर,दूसरे दिन भी गतिरोध कायम,पादरू उपखण्ड में कर्मचारी को करंट लगने का मामला



बाड़मेर,दूसरे दिन भी गतिरोध कायम,पादरू उपखण्ड में कर्मचारी को करंट लगने का मामला

पादरू उपखण्ड में कर्मचारी को करंट लगने का मामला, अधिकारी मुख्य मांग मानने को तैयार नहीं, दूसरी रात भी कार्यालय में ही डटे रहे सैकड़ो कर्मचारी

बाड़मेर, 19 सितंबर।

जिले के पादरू उपखण्ड मंे 13 सितंबर को करंट लगने से एक कर्मचारी के गंभीर रूप से घायल होने के मामले में निगम प्रशासन द्वारा अब तक दोषी कनिष्ठ अभियंता के विरूद्ध कार्यवाही नहीं करने सहित विभिन्न मांगो को लेकर शुक्रवार को आंदोलन पर उतरे बिजली कर्मचारियों एवं अधिकारियों के बीच दूसरे दिन भी गतिरोध नहीं टूट पाया। पहले दिन वार्ताओ के विफल रहने के बाद कर्मचारी रात भर डिस्काॅम कार्यालय में ही जमे रहे। वहीं शनिवार को जिले भर से सैकड़ो कर्मचारी भी बाड़मेर पहुंचे गए जिससे माहौल ओर उग्र हो गया। लेकिन दूसरे दिन भी वार्ता का दौर विफल रहा और जांच रिपोर्ट तक प्रदर्शनकारियो ने कार्यालय में ही डेरा जमाए रहने का निर्णय लिया।

जांच कमेटीे ने शुरू की जांचः

दोषी कनिष्ठ अभियंता एवं सहायक अभियंता को निलंबित करने की मुख्य मांग को लेकर शुक्रवार को अधिकारियो द्वारा जांच के बाद ही कार्यवाही करने की बात के बाद शनिवार को जांच टीम पादरू स्थित घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की। वहीं पहली बार इस जांच मंे निगम द्वारा कर्मचारी संगठनो के पदाधिकारियों को शामिल करते हुए दो तकनीकी कर्मचारियों खीमकरण खींची एवं पवन परमार को जांच में साथ में भेजा ताकि जांच की निष्पक्षता पर सवाल नहीं उठे। शनिवार को पूरे दिन जांच प्रक्रिया जारी रही लेकिन देर शाम तक जांच नतीजे पर नहीं पहुंची, जिसके कारण कर्मचारी जांच रिपोर्ट आने तक कार्यालय मंे ही डट गए।

सभी कर्मचारी संगठन एकजुट हुएः

प्रदेश प्रवक्ता रमेश पंवार ने बताया कि राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी के बैनर तले शुक्रवार को शुरू हुए प्रदर्शन के बाद शुक्रवार को देर शाम अन्य तकनीकी संगठन इंटक, बीएमएस भी कर्मचारियों के साथ उतर आई। इसी के कारण शनिवार को प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में कर्मचारी एक बैनर तले नजर आए। सभी कर्मचारी नेताओ ने न्याय नहीं होने तक वहीं पर डटे रहने का निर्णय लिया। शुक्रवार को शुरू हुए प्रदर्शन में पहले इंटक संगठन ने एवं बाद में बीएमएस संगठन भी शामिल हो गया। श्निवार को भी सभी संगठन के पदाधिकारी एवं कर्मचारी प्रदर्शन में शामिल रहे। शनिवार को प्रदर्शन मंे इंटक के जेठाराम शर्मा, अनिल भंसाली, जितेन्द्र राठी, बीएमएस से जितेन्द्र छंगाणी, कुशलाराम डउकिया, पवन परमार, राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन की ओर से प्रदेश अध्यक्ष पृथ्वीराज गुर्जर, प्रदेश सचिव खीमकरण खींची, संभाग अध्यक्ष आईदानसिंह ईंदा, नरेन्द्रसिंह, शिव से बाबूलाल मुढ, बाबूलाल सैन, चेतनराम, चैहटन से रमेश चैधरी, अशोक प्रजापत, बायतु से अशोक नामा, करनाराम, धोरीमन्ना से प्रकाश विश्नोई, अजय, बाड़मेर शहर धनराजसिंह, राजेन्द्र सोनी, ग्रामीण से राजेन्द्र चैधरी, रूपाराम, सहित पूरे जिले भर से सैकड़ो कर्मचारी मौजुद थे।

विरोध के बाद चार में से तीन मांगे मानी:

पंवार ने बताया कि शुक्रवार को शुरू हुए प्रदर्शन मंे कर्मचारियो द्वारा चार सुत्री ज्ञापन सौपा गया। इसमंे मुख्य मांग को छोड़कर अन्य मांगो पर निगम प्रशासन ने गंभीरता दिखाते हुए कार्यवाही की, जिसमें शिव के लंगो की ढ़ाणी गांव में गत दिनों हुई विद्युत दुर्घटना में अवकाश पर चल रहे कर्मचारी को निलंबित करने के मामले में विरोध के बाद शनिवार सुबह 11 बजे बहाल किया गया। वहीं कर्मचारी की मेडिकल सहायता के रूप में अवकाश का दिन होने के बावजुद सभी कर्मचारियों के दबाव के बाद एक साथ 4 लाख रूपए हाथो-हाथ इंतजाम किया गया एवं उसे जयपुर भिजवाया गया। इसके अलावा बायतु उपखण्ड मंे कर्मचारी के उपस्थित रहने के बावजुद उसको अनुपस्थित बताने एवं वेतन काटने के मामले में शिकायत की जांच रिपोर्ट बाद अधीक्षण अभियंता ने इस मामले में दोषी कनिष्ठ अभियंता को चार्जसीट देने एवं कर्मचारी को वेतन बनाने के आदेश जारी किए।

अंधेरे मंे डूबे कई गांव-कस्बेः

कर्मचारियों के विरोध प्रदर्शन एवं शनिवार को जिले भर से सैकड़ो कर्मचारियो के जिला मुख्यालय पहुंचने के कारण कई गांव कस्बो में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। वहीं शहर मंे भी कई ईलाको में सप्लाई बाधित रही। इस बीच बारिश एवं आंधी का दौर शुरू हो जाने से भी कई जीएसएस एवं लाईने बंद हो गई जिससे कई गांव व कस्बे मंे अंधेरे मंे डूबे रहे जो शनिवार देर रात तक बहाल नहीं हो पाए।

शिव विधायक विरात्रा में कार्यकर्ताओं से मिलेगे



शिव विधायक विरात्रा में कार्यकर्ताओं से मिलेगे

कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणो की सुनेगे जन समस्याएं

बाड़मेर, 19 सितंबर।

शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह आज रविवार को चैहटन के विरात्रा कस्बे मंे कार्यकर्ताओ से मिलेगे एवं उनकी समस्याओं को सुनेगे।

यह जानकारी देते हुए शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह के निजी सहायक रामसिंह ने बताया कि रविवार को सुबह शिव विधायक विरात्रा पहुंचेगे एवं यहां पर कार्यकर्ताओं से रूबरू होगे एवं उनकी समस्याएं सुनेगे। इस दौरान वह ग्रामीणो से भी रूबरू होगे एवं उनकी जनसुनवाई करेगे।

नई दिल्ली।MERU कैब में किया महिला को किडनैप, दुकान में बंद करके रातभऱ करते रहे गैंगरेप

नई दिल्ली।MERU कैब में किया महिला को किडनैप, दुकान में बंद करके रातभऱ करते रहे गैंगरेप

दिल्ली में मेरू कैब में एक महिला का अपहरण किया गया और उसके बाद एक दुकान में ले जाकर पांच लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया। पुलिस ने शनिवार को बताया कि अपहरण करने वाले तीनों आरोपियों में से एक महिला का जानकार था।
यह घटना शुक्रवार पश्चिमी दिल्ली के इलाके में हुई, जब तीन आरोपियों ने कैब में 37 वर्षीया महिला का अपहरण किया और फिर उसे एक दुकान में ले जाया गया, जहां दो और लोग इंतजार कर रहे थे। इसके बाद महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि पंचर ठीक करने वाली एक दुकान में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ।


सभी आरोपी गिरफ्तार
पश्चिमी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त पुष्पेंद्र कुमार ने कहा कि, 'महिला की शिकायत पर अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया गया है और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।' पुलिस अधिकारी ने कहा, 'पश्चिम विहार के नजदीक सागरपुर में महिला का अपहरण किया गया और उसके बाद 15 किलोमीटर दूर पीरागढ़ी की एक दुकान में ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया।'
बाजार जाते समय किया किडनैप
महिला अपने पति से अलग तीन बच्चों के साथ सागरपुर इलाके में रहती है। उसने कहा कि वह गुरुवार की रात साढ़े 10 बजे पास के बाजार से नारियल पानी और दवाई लेने के लिए घर से निकली थी। वह उस वक्त बाजार की तरफ जा रही थी, जब एक मेरू कैब उसके पास आकर रुकी। इसके बाद कैब में बैठे दो लोगों ने उसे जबरन गाड़ी के अंदर खींचा और मदद के लिए चिल्लाने पर उसे जान से मारने की धमकी दी।
एक घंटे तक सड़क पर दौड़ाते रहे कैब
पुलिस अधिकारी ने बताया, 'कैब चालक महिला का जानकार था। तीनों आरोपियों ने महिला का अपहरण किया और एक घंटे तक पश्चिमी दिल्ली की सड़कों पर कैब दौड़ाते रहे। इस दौरान वे किसी से मोबाइल पर बात कर रहे थे।




'पूरी रात किया गैंगरेप
अधिकारी ने कहा कि महिला के अनुसार, पीरागढ़ी में एक दुकान में दो और लोग अपहरण करने वाले आरोपियों का इंतजार कर रहे थे। पांचों आरोपियों ने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। सुबह करीब साढ़े चार बजे आरोपियों ने महिला को पुलिस से शिकायत न करने की धमकी देकर छोड़ दिया। लेकिन महिला ने पुलिस को घटना के बारे में बताया। चिकित्सा जांच में दुष्कर्म की पुष्टि हुई।


मेरू कैब ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया
मेरू कैब के प्रवक्ता ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा, 'मेरू ने वाहन के स्थान की पहचान करने, चालक के पते और बाकी की जानकारी मुहैया कराने में पुलिस का पूरा सहयोग किया, जिससे घटना के बाद कुछ ही घंटों के भीतर वाहन का पता लगाने और चालक को गिरफ्तार करने में पुलिस को मदद मिली।'

भारत में ये कंपनी देगी मुफ्त इंटरनेट! जानेें कैसे मिलेगा कनेक्शन?



नर्इ दिल्ली।भारत में ये कंपनी देगी मुफ्त इंटरनेट! जानेें कैसे मिलेगा कनेक्शन?


सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक इंटरनेट डाॅट आेआरजी के तहत भारत में जल्द ही एक खास वार्इ-फार्इ इंटरनेट सेवा की शुरूआत करेगी जो बेहद कम दाम या एकदम मुफ्त मुहैया करवार्इ जाएगी।

फेसबुक की ग्लोबल आैर मोबाइल एक्सेस पाॅलिसी के वाइस प्रेसीडेंट केविन मार्टिन ने इंडिया इकाॅनोमिक कन्वेंदशन 2015 ने इस बारे में एेलान किया।

उन्होंने बताया कि इस सस्ती नेट सेवा के प्रसारण के लिए किसी बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत नहीं है बल्कि इसको ताे हवा में उड़ने वाले ड्रोन आैर अन्य मानवरहित एरियल व्हीकल्स से ही मुहैया करवाया जाएगा।फेसबुक की कनेक्टिवटी लैब इन ड्रोन आैर मशीनों को बनाने की पूरी काेशिशों में है ताकि कीमत कम रखी जा सके।मार्टिन ने यह साफ किया कि फेसबुक की इंटरनेट सर्विस बिना किसी विज्ञापन आैर वीडियो के होगी। इस कारण इसकी बैंडविड्थ कम होगी जिससे यूजर को कीमत कम पड़ेगी।