नर्इ दिल्ली।भारत में ये कंपनी देगी मुफ्त इंटरनेट! जानेें कैसे मिलेगा कनेक्शन?
सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक इंटरनेट डाॅट आेआरजी के तहत भारत में जल्द ही एक खास वार्इ-फार्इ इंटरनेट सेवा की शुरूआत करेगी जो बेहद कम दाम या एकदम मुफ्त मुहैया करवार्इ जाएगी।
फेसबुक की ग्लोबल आैर मोबाइल एक्सेस पाॅलिसी के वाइस प्रेसीडेंट केविन मार्टिन ने इंडिया इकाॅनोमिक कन्वेंदशन 2015 ने इस बारे में एेलान किया।
उन्होंने बताया कि इस सस्ती नेट सेवा के प्रसारण के लिए किसी बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत नहीं है बल्कि इसको ताे हवा में उड़ने वाले ड्रोन आैर अन्य मानवरहित एरियल व्हीकल्स से ही मुहैया करवाया जाएगा।फेसबुक की कनेक्टिवटी लैब इन ड्रोन आैर मशीनों को बनाने की पूरी काेशिशों में है ताकि कीमत कम रखी जा सके।मार्टिन ने यह साफ किया कि फेसबुक की इंटरनेट सर्विस बिना किसी विज्ञापन आैर वीडियो के होगी। इस कारण इसकी बैंडविड्थ कम होगी जिससे यूजर को कीमत कम पड़ेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें