रविवार, 20 सितंबर 2015

शिक्षा के साथ शिक्षक सहभागिता निभाएं : उज्ज्वल


 शिक्षा के साथ शिक्षक सहभागिता निभाएं : उज्ज्वल
 
 गुड़ामालानी
मुख्यालयके राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक प्रशिक्षण के दाैरान पुलिस उपअधीक्षक ओ.पी उज्ज्वल ने शिक्षकों की क्लास ली। उन्होंने शिक्षा के साथ शिक्षकों को जनसहभागिता बढ़ाने की बात कही। इस दौरान उन्होंने यातायात नियमों की जानकारी दी।
उज्ज्वल ने बताया कि समस्या की जड़ हम स्वयं है जब तक समस्याओं को अपने नजरिए से नहीं देखेंगे तब तक समस्या बढ़ती ही जाएगी। उन्होंने कहा कि शिक्षक का महत्व बढ़ गया है। शिक्षक को अपने दायित्वों से दूर नहीं भागना चाहिए। उज्ज्वल ने ऐसे कई उदाहरण देकर बताया कि विद्यालय का बच्चा मिट‌्टी के समान हैं। जिस प्रकार कुम्हार मिट‌्टी काे तरास कर बर्तन बनाता हैं। उसी प्रकार एक शिक्षक देश का भविष्य तैयार करता हैं। शिक्षकों को शिक्षा के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान देना जरूरी हैं। सकारात्मक भूमिका के साथ आगे बढ़ना चाहिए। जीवन में एक व्यक्ति को सफल बना दो जीवन सफल हो जाएगा। अगर आप एक के लिए अच्छे हैं तो सभी के लिए अपने आप अच्छे हो जाएंगे। जीवन में कभी किसी का बुरा नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आदत बन जाएगी जो सफलता में बाधा बनेगी। उन्होंने पुलिस की बढ़ती कार्यशैली में जन सहयोग की बात कही। प्रधानाध्यापक आसूराम ने अतिथियों का आभार व्यक्त किए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें