रामदेवरा। प्रदर्षनी बनी आकषर्ण का केन्द्ररामदेवरा 19 सितम्बर । विख्यात बाबा रामदेवरा मेला में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, के क्षेत्रीय प्रचार निदेषालय, जैसलमेर-जोधपुर द्वारा मेला परिसर में लगाई गई केन्द्र सरकार की फलैक्स बैनर प्रदर्षनी, मेलार्थियों एवं श्रद्वालृओं के लिए आकषर्ण का बिन्दु रही जहां बाबा के भक्त गावं-गावं ढाणी-ढाणी, दूर-दराज के एक कोने से दूसरे कोने तक देष-विदेष से कई यात्रीगण अपनी मनोकामना एवं बाबा के प्रति श्रद्वाभावना के साथ मेले में पहूच रहे हैं वहीं भारत सरकार के डी0एफ0पी जैसलमेर-जोधपुर द्वारा मेला परिसर में लगायी गयी भारत सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं - प्रधानमंत्री जन-धन योजना, बेटी बचाओं बेटी पढाओं, स्वास्थय, स्वच्छ भारत अभियान, मिषन इन्द्रधनुष टीकाकरण, इत्यादि योजनाओं की आमजन को एक साथ सम्पूर्ण जानकारी मिलती हैं इसलिए मेले में सैकड़ो की तादाद में प्रतिदिन प्रदर्षनी पर मेले का माहौल रहता है। यह जानकारी डी0एफ0पी के नोडल अधिकारी के0 आर0 सोनी ने प्रदान की।
जोधपुर रेलवे ट्रैक पर मिला शव, हड़कंप
बासनी ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक पर शनिवार सुबह एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एमडीएम अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।
बासनी थाने के एसएचओ राजेश यादव ने बताया कि जम्मू से जोधपुर होकर अहमदाबाद जाने वाली जम्मूतवी अहमदाबाद एक्सप्रेस सुबह करीब 6.45 बजे बासनी ओवर ब्रिज के नीचे से गुजर रही थी। इसी बीच रेलवे ट्रैक पर लेटा एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आकर कट गया।
इस पर जम्मूतवी एक्सप्रेस के ड्राइवर ने लाइन मैन को सूचना दी। मौके पर पहुंचे लाइन मैन ने ट्रैक से गुजरने वाली एक अन्य ट्रेन को तत्काल रोक दिया और ट्रैक से शव को हटवाया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से मृतक के बारे में जानकारी ली, तो लोगों ने उसकी पहचान न्यू पाली रोड, भगत की कोठी निवासी जयसिंह उर्फ पप्प सा (48) पुत्र रामसिंह के रूप में की।
इसके बाद मृतक के घर वालों को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे मृतक के भाई ने शव की शिनाख्त की। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिएमथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया गया।
शराब की लत ने ली जान
मृतक के भाई ने बताया कि जयसिंह को शराब पीने की लत थी। वह दिमागी रूप से अस्वस्थ भी था। शुक्रवार को वह शराब पीकर रातभर चिल्लाता रहा। सुबह करीब 6 बजे घर से निकला और यहां पहुंच गया। प्रथमदृष्ट्या पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है।
अहमदाबाद।गुजरात पुलिस की करतूत, रिकॉर्ड में मुस्लिम बस्ती को लिखा 'मिनी पाकिस्तान' गुजरात के अहमदाबाद में पुलिस रिकॉर्ड्स में हिंदू-मुस्लिम बस्तियों को अजीबोगरीब ढग से बांटने का मामला सामना आया है। पुलिस ने एक विवाद में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर में उन्हें पाकिस्तान का रहने वाला बताया है। दरअसल अहमदाबाद के जुहापुरा में सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी रहती है, जिसे पाकिस्तान या छोटा पाकिस्तान के नाम से जाना जाता है। वहीं कुछ दूर ही वेजलपुर है जहां हिंदुओं की आबादी ज्यादा होने के कारण हिंदुस्तान नाम दिया गया है। साथ ही इसे बांटने वाली सड़क को वाघा बॉर्डर के नाम से जाना जाता है। क्या है मामला?राखियल पुलिस स्टेशन ने लड़ाई के एक मामले में एफआईआर दर्ज की गई जिसमें शामिल होने वाले दो लोगों बाबू अजीजभाई और फैजान अजीजभाई वाटवा को पाकिस्तान का रहने वाला बताया है। असल में अहमदाबाद का यह मिनी पाकिस्तान असल में एक हाउसिंग एन्क्लेव है। यहां पर साबरमती नदी के किनारे चल रही एक योजना के कारण वहां बनी झुग्गियों में रह रहे लगभग 2,500 मुस्लिम परिवारों को पुर्नस्थापित किया गया है। यहां एक ब्लॉक ऐसा है जहां दोनों समुदायों की आबादी रह रही है उसे 'सद्भावना नगर' का नाम दिया गया है।पुलिस चौकी का नाम है 'सद्भावना चौकी'2 साल पहले पत्थर फेंके जाने की एक घटना के बाद गुजरात के इस तथाकथिक हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच एक पुलिस चौकी की भी स्थापना की गई थी, जिसे 'सद्भावना चौकी' नाम दे दिया गया। जब इस मामले की पोल खुली तो संबंधित पुलिसकर्मी एक-दूसरे को जिम्मेदार बताने लगे।लोग हो चुके हैं आदीस्थानीय लोगों से बातचीत करने पर पता चला कि अब वो लोग इन सबके आदी हो चुके हैं। लोगों का कहना है, 'हमें तो इन सबकी आदत हो चुकी है। यहां तक कि ऑटोरिक्शा ड्राइवर भी पूछते हैं कि हम हिंदुस्तान जाना चाहते हैं या फिर पाकिस्तान।'
रामनगर।राहुल गांधी की रैली में एयरगन के साथ पहुंचा युवक, गिरफ्तार बिहार के पश्चिमी चम्पारण जिले के रामनगर में शनिवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की रैली में एयरगन लेकर पहुंचे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के आने से पहले ही एक युवक एयरगन लेकर रैली में पहुंच गया। पुलिसवालों ने तुरंत धर-दबोचा और उससे एयरगन छीन ली। युवक का नाम मोहम्मद मुर्तजा बताया जा रहा है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। कांग्रेस उपाध्यक्ष की रैली को लेकर रामनगर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। रामनगर के चीनी मैदान को स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) ने अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया है। एसपीजी के 15 अधिकारी रैली की सुरक्षा में लगे है। इसके अलावा बड़ी संख्या में जिले के पुलिसकर्मियों को भी लगाया गया है।
जयपुर।प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में होगा ब्रॉड बैंड,मिल सकेगी बेहतर कनेक्टिविटीप्रदेश के गांवों में बसे लोगों को भी अब बेहतर मोबाइल सेवा और नेटवर्क मिल सकेगा। वे भी इस सेवा का भरपूर इस्तेमाल कर सकेंगे। केंद्र सरकार ने इसके लिए राज्य सरकार को करोड़ों रुपयों की राशि आवंटित कर इस कार्य को शीघ्र करने के निर्देश जारी किए हैं। इसी शृंखला में राज्य की सभी ग्राम पंचायतों में आगामी दो सालों के भीतर ब्रॉड बैंड सेवा का विस्तार किया जाएगा।भारत ब्रॉड बैंड निगम लिमिटेड ने इसके लिए बीएसएनएल को केबल लगाने के लिए पैसा दे दिया है। अब निगम ने जमीन के अंदर केबल बिछाने की तैयारी शुरू कर दी है।अब यह केबल तांबे के तार की बजाय फाइबर की होगी जो लंबे समय तक तार को सुरक्षित रख सकेगी। इसके लिए नेशनल ऑप्टीकल फाइबर नेटवर्क केबल विंगÓ को लगाया गया है जो उपयुक्त स्थान चिह्नित करके केबल बिछाने का काम कर रही है।बीएसएनल की मानें तो पिछले साल से ही केबल बिछाने की कवायद हो गई थी लेकिन डिजिटल इंडिया अभियान के तहत इसे गति दी गई है और 2017 तक राज्य की 9 हजार से अधिक ग्राम पंचायतों में ब्रॉड बैंड सेवा पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। नेशनल ऑप्टीकल फाइबर नेटवर्क केबल विंग की एक टीम इस कार्य में जुटी है।राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर केबल बिछाने का काम तो पिछले साल ही शुरू कर दिया गया था लेकिन डिजिटल इंडिया अभियान के तहत सभी ग्राम पंचायतों में ब्रॉड बैंड सेवा का विस्तार करने को गति दी गई है।-सी.एल. वर्मा, सहायक महाप्रबंधकजयपुर सर्किल
नीमकाथाना. छुट्टी के दिन रिश्वत लेने ऑफिस आया हैल्पर, JEN को घर से दबोचासीकर एसीबी की टीम ने शनिवार सुबह साढ़े सात अजमेर विद्युत वितरण निगम के नीमकाथाना स्थित जेईएन (ग्रामीण कार्यालय) में कार्रवाई की। सात हजार की रिश्वत के मामले में एक हैल्पर को मौके से रंगे हाथ व जेईएन को उसके आवास से गिरफ्तार किया है। तीसरा हैल्पर एसीबी के हाथ नहीं आया। उसकी तलाश में कई जगह दबिश दी जा रही है।टीम के एएसपी पृथ्वीराज मीणा ने बताया कि बरसिंगवास निवासी राजेन्द्र गुर्जर के खेत में 14 सितम्बर को डीपी जल गई थी। इस पर उसने 15 सितम्बर को निगम कार्यालय में सूचना देकर डीपी बदलने को कहा। तब विद्युतकर्मियों ने आनाकानी की और जेईएन विजय सिंह पावटिया ने उससे दस हजार रुपए मांग की। इसके बाद उसे स्टोर इंचार्ज (हैल्पर) मोहन लाल यादव के पास भेज दिया। उसने मोहन लाल से बात की तो सौदा सात हजार रुपए में तय हुआ।राजेन्द्र ने इस संबंध में सीकर एसीबी में शिकायत की। शिकायत का सत्यापन करवाया गया। इधर, मोहन ने उसे सात हजार रुपए लेकर 18 सितम्बर को कार्यालय बुलाया। तब उसके साथ एसीबी की टीम भी आई और जाल बिछाया, लेकिन शाम होने के कारण कार्रवाई को अंजाम नहीं दिया जा सका। फिर परिवादी ने से सम्पर्क किया तो उसे रिश्वत की राशि लेकर शनिवार सुबह साढ़े सात बजे कार्यालय बुलाया। राजेन्द्र कार्यालय पहुंचा और मोहन लाल से फोन पर सम्पर्क किया तो उसने राशि दूसरे हैल्पर महेन्द्र सैनी को देने को कहा। उल्लेखनीय है कि सरकारी कार्यालयों में शनिवार व रविवार को अवकाश रहता है।इस पर परिवादी ने महेन्द्र सैनी को राशि दे दी। इशारा पाकर एसीबी की टीम ने दबिश दी और महेन्द्र को रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद टीम जेईएन विजय सिंह पावटिया के आवास पर पहुंची और इस मामले में उसकी भी भूमिका मानते हुए उसको भी गिरफ्तार कर लिया। वहीं मोहन लाल की तलाश की जा रही है।ढाई माह पहले किया ज्वाइनजेईएन विजय सिंह इस कार्यालय में ढाई माह पहले ही स्थानांतरित होकर आया है। जेईएन इससे पहले गांव टोडा में कार्यरत था। वहीं हैल्पर महेन्द्र सैनी पाटन से स्थानांतरित होकर यहां आया है। हैल्पर महेन्द्र सैनी नीमकाथाना के वार्ड 18 (छावनी) व जेईएन अलवर जिले के कोटकासिम तहसील के जाटूवास गांव का रहने वाला है।नौ दिन में दूसरी कार्रवाईनीमकाथाना में सीकर एसीबी की नौ दिन में यह दूसरी कार्रवाई है। इससे पहले कपिल अस्पताल में जननी सुरक्षा योजना के चेक जारी करने की एवज में पांच-पांच सौ रुपए की रिश्वत लेते एलडीसी मोहनलाल व लेखाकार मनीष कुमार को गिरफ्तार किया है।
अहमदाबाद।पटेल आंदोलन: एकता मार्च से पहले हार्दिक पटेल हिरासत मेंगुजरात में पटेल आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे पटेल नेता हार्दिक पटेल को शनिवार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। हार्दिक प्रशासन की ओर से इजाजत न मिलने के बावजूद भी एकता मार्च को निकालने पर अड़े हुए थे।एकता मार्च आज दांडी से अहमदाबाद तक निकलने वाला था। इससे पहले हार्दिक पटेल और अन्य पटेल नेताओं ने नवसारी कलेक्टर के पास यात्रा की मंजूरी के लिए अर्जी दी थी, जिसे शुक्रवार को कलेक्टर ने खारिज करते हुए यात्रा की अनुमति नहीं दी थी।यात्रा से ठीक एक दिन पहले अर्जी खारिज होने से हार्दिक को बड़ा झटका लगा था।गौरतनलब है कि बीते सप्ताह हार्दिक ने राज्य की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल से मुलाकात करके 15 मांगें रखी थीं, जिनमें से एक मांग यह भी थी कि एकता यात्रा को अनुमति दी जाए।
बाड़मेर/पाेकरण |हादसे में छह जातरुओं की मौतरात 1:35 बजे डेडिया गांव के पास हादसा, डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोग घायल बाड़मेर/पाेकरण | पोकरणलवां गांव के बीच शुक्रवार देर रात रामदेवरा के जातरुओं के दो वाहन आपस में भिड़ गए। भिड़ंत में छह जातरुओं की मौत हो गई जबकि डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसा रात 12 बजे के करीब हुआ। लोगों ने अपने वाहनों एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मृतक घायलों की संख्या बढ़ भी सकती है। फलौदी पुुलिस भी घटना स्थल के लिए रवाना हो गई थी। फलौदी थानाधिकारी वीरेंद्रसिंह ने बताया कि हादसा जातरुओं की तूफान गाड़ी सामने रही पिकअप से भिड़ने से हुआ। भिड़ंत इतनी भीषण थी कि कई लोग वाहनों में पिचक गए और कई उछलकर दूर जा गिरे। देर रात तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। पुलिस ने बताया कि घायलों को उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया। अहमदाबाद निवासी जवानसिंह पुत्र लाभसिंह ठाकुर, जयंती भाई पुत्र चतुर भाई और सोजत सिटी के तारा पत्नी जगदीश, नूर मोहम्मद पुत्र नाथू खां खारिया, चेना पुत्री पंछीलाल, प्रकाश पुत्र रामा, भाणिया पुत्र रामोजी भाट, प्रेम पत्नी रिड़मल वीनू पुत्र जगदीश को पोकरण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि इन्हें भी प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया जाएगा।
मुंबई।पुलिस अफसर ने की गर्लफ्रेंड की पिटाई, लव स्टोरी सोशल मीडिया पर हुई वायरल
एक तलाकशुदा आईपीएस अफसर और आईएएस गर्लफ्रेंड के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि आईपीएस ने गर्लफ्रेंड की पिटाई कर दी।
मामला 5 सितंबर का है, लेकिन इसका खुलासा गुरुवार को एक अंग्रेजी समाचार पत्र ने किया। जिसके बाद आईपीएस और आईएएस की लव स्टोरी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। अखबार के मुताबिक, बड़े अफसरों के दखल की वजह से पुलिस केस दर्ज नहीं किया गया।
उस्मानाबाद में हुआ था अफेयर
अखबार के मुताबिक, आईपीएस सचिन पाटिल इस बात से नाराज थे कि आईएएस सुमन रावत ने उनसे कहा था कि वह अपने घर देहरादून जा रही हैं, जबकि वह मुंबई में अपने दोस्त के साथ रह रही थीं। इस मामले में पाटिल ने घटना से इनकार नहीं किया है, जबकि सुमन ने इसे अफवाह बताया है।
पाटिल और रावत के बीच अफेयर की शुरुआत 2014 में महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले में हुई। तब पाटिल उस्मानाबाद में एसपी और सुमन वहां सीईओ थीं। पाटिल का हाल ही में तलाक हुआ है। कुछ महीने पहले सुमन ने मुंबई ट्रांसफर मांगा था, जो उन्हें दे भी दिया गया था। उदय के साथ रहती है सुमन
फिलहाल, सुमन महाराष्ट्र स्टेट रूरल लाइवलीहुड्स मिशन में सीईओ हैं, इसका ऑफिस नवी मुंबई में है। आईएएस सुमन नवी मुंबई में उदय चौधरी के घर बतौर पेइंग गेस्ट रहती हैं। सुमन और उदय पुराने दोस्त हैं। दोनों ने साल 2009 में एक ही साथ स्नातक की उपाधि प्राप्त की थी।