जयपुर।प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में होगा ब्रॉड बैंड,मिल सकेगी बेहतर कनेक्टिविटी
प्रदेश के गांवों में बसे लोगों को भी अब बेहतर मोबाइल सेवा और नेटवर्क मिल सकेगा। वे भी इस सेवा का भरपूर इस्तेमाल कर सकेंगे। केंद्र सरकार ने इसके लिए राज्य सरकार को करोड़ों रुपयों की राशि आवंटित कर इस कार्य को शीघ्र करने के निर्देश जारी किए हैं। इसी शृंखला में राज्य की सभी ग्राम पंचायतों में आगामी दो सालों के भीतर ब्रॉड बैंड सेवा का विस्तार किया जाएगा।
भारत ब्रॉड बैंड निगम लिमिटेड ने इसके लिए बीएसएनएल को केबल लगाने के लिए पैसा दे दिया है। अब निगम ने जमीन के अंदर केबल बिछाने की तैयारी शुरू कर दी है।अब यह केबल तांबे के तार की बजाय फाइबर की होगी जो लंबे समय तक तार को सुरक्षित रख सकेगी। इसके लिए नेशनल ऑप्टीकल फाइबर नेटवर्क केबल विंगÓ को लगाया गया है जो उपयुक्त स्थान चिह्नित करके केबल बिछाने का काम कर रही है।बीएसएनल की मानें तो पिछले साल से ही केबल बिछाने की कवायद हो गई थी लेकिन डिजिटल इंडिया अभियान के तहत इसे गति दी गई है और 2017 तक राज्य की 9 हजार से अधिक ग्राम पंचायतों में ब्रॉड बैंड सेवा पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। नेशनल ऑप्टीकल फाइबर नेटवर्क केबल विंग की एक टीम इस कार्य में जुटी है।राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर केबल बिछाने का काम तो पिछले साल ही शुरू कर दिया गया था लेकिन डिजिटल इंडिया अभियान के तहत सभी ग्राम पंचायतों में ब्रॉड बैंड सेवा का विस्तार करने को गति दी गई है।
-सी.एल. वर्मा, सहायक महाप्रबंधक
जयपुर सर्किल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें