शनिवार, 19 सितंबर 2015

नीमकाथाना. छुट्टी के दिन रिश्वत लेने ऑफिस आया हैल्पर, JEN को घर से दबोचा



नीमकाथाना. छुट्टी के दिन रिश्वत लेने ऑफिस आया हैल्पर, JEN को घर से दबोचाacb action in neemkathana jen office
सीकर एसीबी की टीम ने शनिवार सुबह साढ़े सात अजमेर विद्युत वितरण निगम के नीमकाथाना स्थित जेईएन (ग्रामीण कार्यालय) में कार्रवाई की। सात हजार की रिश्वत के मामले में एक हैल्पर को मौके से रंगे हाथ व जेईएन को उसके आवास से गिरफ्तार किया है। तीसरा हैल्पर एसीबी के हाथ नहीं आया। उसकी तलाश में कई जगह दबिश दी जा रही है।

टीम के एएसपी पृथ्वीराज मीणा ने बताया कि बरसिंगवास निवासी राजेन्द्र गुर्जर के खेत में 14 सितम्बर को डीपी जल गई थी। इस पर उसने 15 सितम्बर को निगम कार्यालय में सूचना देकर डीपी बदलने को कहा। तब विद्युतकर्मियों ने आनाकानी की और जेईएन विजय सिंह पावटिया ने उससे दस हजार रुपए मांग की। इसके बाद उसे स्टोर इंचार्ज (हैल्पर) मोहन लाल यादव के पास भेज दिया। उसने मोहन लाल से बात की तो सौदा सात हजार रुपए में तय हुआ।राजेन्द्र ने इस संबंध में सीकर एसीबी में शिकायत की। शिकायत का सत्यापन करवाया गया। इधर, मोहन ने उसे सात हजार रुपए लेकर 18 सितम्बर को कार्यालय बुलाया। तब उसके साथ एसीबी की टीम भी आई और जाल बिछाया, लेकिन शाम होने के कारण कार्रवाई को अंजाम नहीं दिया जा सका। फिर परिवादी ने से सम्पर्क किया तो उसे रिश्वत की राशि लेकर शनिवार सुबह साढ़े सात बजे कार्यालय बुलाया। राजेन्द्र कार्यालय पहुंचा और मोहन लाल से फोन पर सम्पर्क किया तो उसने राशि दूसरे हैल्पर महेन्द्र सैनी को देने को कहा। उल्लेखनीय है कि सरकारी कार्यालयों में शनिवार व रविवार को अवकाश रहता है।

इस पर परिवादी ने महेन्द्र सैनी को राशि दे दी। इशारा पाकर एसीबी की टीम ने दबिश दी और महेन्द्र को रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद टीम जेईएन विजय सिंह पावटिया के आवास पर पहुंची और इस मामले में उसकी भी भूमिका मानते हुए उसको भी गिरफ्तार कर लिया। वहीं मोहन लाल की तलाश की जा रही है।

ढाई माह पहले किया ज्वाइन

जेईएन विजय सिंह इस कार्यालय में ढाई माह पहले ही स्थानांतरित होकर आया है। जेईएन इससे पहले गांव टोडा में कार्यरत था। वहीं हैल्पर महेन्द्र सैनी पाटन से स्थानांतरित होकर यहां आया है। हैल्पर महेन्द्र सैनी नीमकाथाना के वार्ड 18 (छावनी) व जेईएन अलवर जिले के कोटकासिम तहसील के जाटूवास गांव का रहने वाला है।

नौ दिन में दूसरी कार्रवाई

नीमकाथाना में सीकर एसीबी की नौ दिन में यह दूसरी कार्रवाई है। इससे पहले कपिल अस्पताल में जननी सुरक्षा योजना के चेक जारी करने की एवज में पांच-पांच सौ रुपए की रिश्वत लेते एलडीसी मोहनलाल व लेखाकार मनीष कुमार को गिरफ्तार किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें