रामदेवरा। प्रदर्षनी बनी आकषर्ण का केन्द्र
रामदेवरा 19 सितम्बर । विख्यात बाबा रामदेवरा मेला में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, के क्षेत्रीय प्रचार निदेषालय, जैसलमेर-जोधपुर द्वारा मेला परिसर में लगाई गई केन्द्र सरकार की फलैक्स बैनर प्रदर्षनी, मेलार्थियों एवं श्रद्वालृओं के लिए आकषर्ण का बिन्दु रही जहां बाबा के भक्त गावं-गावं ढाणी-ढाणी, दूर-दराज के एक कोने से दूसरे कोने तक देष-विदेष से कई यात्रीगण अपनी मनोकामना एवं बाबा के प्रति श्रद्वाभावना के साथ मेले में पहूच रहे हैं वहीं भारत सरकार के डी0एफ0पी जैसलमेर-जोधपुर द्वारा मेला परिसर में लगायी गयी भारत सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं - प्रधानमंत्री जन-धन योजना, बेटी बचाओं बेटी पढाओं, स्वास्थय, स्वच्छ भारत अभियान, मिषन इन्द्रधनुष टीकाकरण, इत्यादि योजनाओं की आमजन को एक साथ सम्पूर्ण जानकारी मिलती हैं इसलिए मेले में सैकड़ो की तादाद में प्रतिदिन प्रदर्षनी पर मेले का माहौल रहता है। यह जानकारी डी0एफ0पी के नोडल अधिकारी के0 आर0 सोनी ने प्रदान की।
रामदेवरा 19 सितम्बर । विख्यात बाबा रामदेवरा मेला में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, के क्षेत्रीय प्रचार निदेषालय, जैसलमेर-जोधपुर द्वारा मेला परिसर में लगाई गई केन्द्र सरकार की फलैक्स बैनर प्रदर्षनी, मेलार्थियों एवं श्रद्वालृओं के लिए आकषर्ण का बिन्दु रही जहां बाबा के भक्त गावं-गावं ढाणी-ढाणी, दूर-दराज के एक कोने से दूसरे कोने तक देष-विदेष से कई यात्रीगण अपनी मनोकामना एवं बाबा के प्रति श्रद्वाभावना के साथ मेले में पहूच रहे हैं वहीं भारत सरकार के डी0एफ0पी जैसलमेर-जोधपुर द्वारा मेला परिसर में लगायी गयी भारत सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं - प्रधानमंत्री जन-धन योजना, बेटी बचाओं बेटी पढाओं, स्वास्थय, स्वच्छ भारत अभियान, मिषन इन्द्रधनुष टीकाकरण, इत्यादि योजनाओं की आमजन को एक साथ सम्पूर्ण जानकारी मिलती हैं इसलिए मेले में सैकड़ो की तादाद में प्रतिदिन प्रदर्षनी पर मेले का माहौल रहता है। यह जानकारी डी0एफ0पी के नोडल अधिकारी के0 आर0 सोनी ने प्रदान की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें