गुरुवार, 17 सितंबर 2015

बाड़मेर में नशा मुक्ति शिविर आज से



बाड़मेर में नशा मुक्ति शिविर आज से
बाड़मेर, 17 सितम्बर। ”नया सवेरा” नामक कार्य योजना के तहत जिला प्रशासन, स्वास्थ्य, आबकारी व समाज कल्याण के संयुक्त तत्वाधान में डोडा पोस्त के परिमटधारी व्यसनियों को नशा मुक्त करने के उदेश्य से जिले में चिकित्सा संस्थानों पर आठ दिवसीय नशा मुक्ति शिविर आयोजित होगे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 18 सितम्बर को बाड़मेर, 22 सितम्बर को शिव, 26 को बाड़मेर, 30 को रामसर में शिविर आयोजित किये जायेगें। शिविर में परमिट धारी मरीज को भर्ती कर उसे मानसिक रोग विशेषज्ञ की सेवायें, चाय, नाश्ता, खाना, यात्रा-भत्ता, दवाईयां, मनोरजन हेतु संगीत, योग आदि का प्रबन्ध चिकित्सा विभाग द्वारा कर नशा छुड़वाया जायेगा।

-0-

बाड़मेर,मौसमी बीमारियों की रोकथाम को पुख्ता इंतजाम करने के निर्देष


बाड़मेर,मौसमी बीमारियों की रोकथाम को पुख्ता इंतजाम करने के निर्देष

बीमारियांे से निपटने को तैनात होगी विषेष टीमंे

बाड़मेर, 17 सितंबर। जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे स्वास्थ्य समिति की बैठक मंे चिकित्सा सुविधाआंे की समीक्षा करते हुए मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देष दिए है। उन्हांेने कहा कि डेगू एवं मलेरिया पर अंकुष लगाने के लिए नियमित रूप से मोनेटरिंग की जाए।

जिला कलक्टर ने कहा कि समस्त चिकित्सक अनिवार्य रूप से संबंधित चिकित्सालयांे मंे उपस्थित रहें। इसमंे किसी तरह की कौताही बर्दाष्त नहीं की जाएगी। उन्हांेने कहा कि चिकित्सालयांे मंे पर्याप्त मात्रा मंे दवाइयां रखने के साथ यह सुनिष्चित करें कि स्टाक खत्म होने से पहले दवाइयां उपलब्ध हो सके। आमतौर पर दवाइयांे का स्टाक खत्म होने के बाद उसकी डिमांड की जाती है। ऐसी परिपाटी को बदलते हुए समय पर दवाइयांे की मांग भेजी जाए ताकि समय पर उपलब्ध हो सके। जिला कलक्टर ने कहा कि मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के लिए प्राथमिक उपाय करते हुए पानी भराव वाले स्थानांे, पानी के टैंकांे मंे एंटी लार्वा डलवाए जाए। उन्हांेने कहा कि जिला मुख्यालय स्थित राजकीय चिकित्सालय मंे बाहरी दवाइयां लिखी जा रही है। जबकि उसके जैसी दवाइयां निःषुल्क उपलब्ध है। जिला कलक्टर ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को चिकित्सकांे को पाबंद करने के निर्देष दिए कि वे निःषुल्क योजना मंे उपलब्ध दवाइयांे को लिखना सुनिष्चित करें। उन्हांेने कहा कि नषा मुक्ति षिविरांे मंे उपलब्ध कराई जाने वाली दवाइयों से संबंधित मरीज आदी नहीं हो इसके लिए समझाइष अथवा दूसरे उपाय किए जाए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.एस.के.बिष्ट ने बताया कि जिले से बाहर से आने वाले लोगांे के कारण स्वाइन फ्लू एवं अन्य बीमारियां के फैलने के खतरे से निपटने के लिए विषेष टीमांे का गठन कर तैनात किया गया है। इसके तहत गांधव, काष्मीर, वीरातरा माता मंदिर मंे विषेष टीमांे की तैनातगी की गई है। उन्हांेने बताया कि स्वाइन फ्लू एवं अन्य बीमारियांे से निपटने के लिए पर्याप्त मात्रा मंे दवाइयां का स्टाक उपलब्ध है। हाई रिस्क वाले इलाकांे मंे फोगिग मषीनांे से छिड़काव किया जा रहा है। इसी तरह जल भराव वाले स्थानांे पर एंटी लार्वा डालने का द्वितीय चरण चल रहा है। इस दौरान आरसीएचओ खुषवंत खत्री ने विभागीय योजनाआंे की जानकारी देते हुए कहा कि चिकित्सा विभाग की ओर से सुरक्षित मातृत्व दिवस एवं परिवार नियोजन दिवस मनाया जाएगा। उन्हांेने अक्टूबर माह मंे प्रारंभ होने वाली कुषल मंगल योजना के बारे मंे जानकारी दी।

सर्पदंष इंजेक्षन का पर्याप्त स्टाक रखेंः जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने समस्त चिकित्सालयांे मंे सर्पदंष इंजेक्षन का पर्याप्त स्टाक रखने के निर्देष दिए। इसी तरह बुखार के रोगियांे की समय पर जांच रिपोर्ट उपलब्ध करवाकर उपचार करने के निर्देष दिए गए।

वैकल्पिक व्यवस्थाएं करेंः जिला कलक्टर ने बालोतरा के अस्पताल मंे सोनोग्राफी मषीन के कई दिन तक बंद रहने के मामले का हवाला देते हुए चिकित्साधिकारियांे को निर्देष दिए कि स्थानीय स्तर पर निपटने योग्य समस्याआंे का समाधान करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। ताकि आमजन को अधिकाधिक चिकित्सकीय सुविधाएं मुहैया कराई जा सके।

दूरभाष पर दिए निर्देषः जिला कलक्टर ने षिक्षा विभाग की ओर से समय पर सूचनाएं नहीं भेजे जाने को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियांे दूरभाष पर ही निर्देष दिए कि वे तत्काल रिपोर्ट भिजवाएं।

257 सडकों के लिए लगभग 11 करोड की प्रशासनिक स्वीकृति,और अन्य खबरें



257 सडकों के लिए लगभग 11 करोड की प्रशासनिक स्वीकृति
जालोर 17 सितम्बर - जिले में बाढ एवं अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त सडकों की तात्कालिक अस्थाई मरम्मत एवं पुनस्र्थापना के लिए 257 सडकों के लिए लगभग 11 करोड की प्रशासनिक स्वीकृति मिली हैं।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि जिले में बाढ एवं अतिवृष्टि के कारण सडकों को हुई क्षति की तात्कालिक अस्थाई मरम्मत एवं पुनस्र्थापना के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजे गये थे । प्रस्ताव के आधार पर आपदा प्रबन्धन एवं सहायता विभाग ने जिले में 257 सडकों के लिए 11 करोड 1 लाख 91 हजार रूययों की प्रशासनिक जारी की हैं। प्रशासनिक स्वीकृति के अन्तर्गत जालोर तहसील क्षेत्रा की 29 सडकों के लिए लगभग 1 करोड 25 लाख 77 हजार, आहोर तहसील की 52 सडकों के लिए 2 करोड 25 लाख 34 हजार, सायला तहसील की 9 सडकों के लिए 59 लाख 20 हजार और भीनमाल तहसील की 13 सडकों के लिए 62 लाख 72 हजार रूपयों की प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हुई हैं।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार बागोडा तहसील की 15 सडकों के लिए 26 लाख 97 हजार, रानीवाडा तहसील की 57 सडकों के लिए 2 करोड 5 लाख 23 हजार, जसवन्तपुरा तहसील की 10 सडकों के लिए 51 लाख 73 हजार, सांचैर तहसील की 43 सडकों के लिए 2 करोड 4 लाख 94 हजार तथा चितलवाना तहसील की 29 सडकों के लिए 1 करोड 50 लाख 1 हजार रूपयों की प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हुई हैं। उन्होंने बताया कि अब तक राज्य सरकार द्वारा लगभग 41 करोड 52 लाख रूपयों की राहत प्रदान की गई हैं।

---000---

सामाजिक अंकेक्षण कार्य के लिए प्रशिक्षण सम्पन्न

जालोर 17 सितम्बर - महात्मा गांधी नरेगा एवं इन्दिरा आवास योजनान्तर्गत जिले में पूर्ण, अपूर्ण एवं प्रगतिरत समस्त कार्यो का सामाजिक अंकेक्षण कार्य सम्पादित करने के लिए ब्लाॅक संसाधन व्यक्तियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण जिला परिषद सभागार में सम्पन्न हुआ।

प्रशिक्षण में अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने कहा कि सामाजिक अंकेक्षण का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक कार्य की निष्पक्ष व विस्तृत जांच करना हैं। उन्होंने बताया कि 1 अक्टूम्बर को प्रथम चरण में 70 ग्राम पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम ग्राम सभाओं के माध्यम से आयोजित किये जायेंगे जिसमें 70 ग्राम प्रभारियों की जिला स्तर से नियुक्ति की गई हैं। अधिशाषी अभियन्ता (नरेगा) हरिकृष्ण ने सामाजिक अंकेक्षण की प्रक्रिया एवं विभिन्न प्रपत्रों को भरने तथा प्रपत्रा 4 को विशेष रूप से भरने के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। अधिशाषी अभियन्ता रामाधार मीणा ने इन्दिरा आवास इन्दिरा आवास के सम्बन्ध में अंकेक्षण के प्रावधानों एवं प्रपत्रों को भरने की जानकारी दी।

प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर ललित कमार दवे ने महात्मा गांधी नरेगा व इन्दिरा आवास योजना में वित्तीय एवं लेखा नियमों के नवीनतम निर्देशों की गहनता से जानकारी देते हुए कहा कि सामाजिक अंकेक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं हो तथा कार्यो की गहनता से जांच की जाये। आईईसी समन्वयक वोराराम जीनगर ने सामाजिक अंकेक्षण तथा ग्राम सेवक, रोजगार सहायक व जे.टी.ए. के उत्तरदायित्वों की विस्तार से जानकारी दी।

---000---

जिले की 77 ग्राम पंचायत खुले में शौच से मुक्त होने की ओर अग्रसर


जालोर 17 सितम्बर -जालोर जिले में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत पंचायत समितियों की लगभग 77 ग्राम पंचायतें खुले में शौच से मुक्त होने की ओर अग्रसर हैं।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए अभियान चलाया जा रहा हैं जिसके तहत आहोर पंचायत समिति की भोरडा, बाला, भंवरानी, अजीतपुरा, भूती, दयालपुरा, चवरछा व चांदराई, भीनमाल पंचायत समिति की बाली, धुम्बडिया, बागोडा, कालेटी, दासपां, भागलसेफ्टा, कावतरा व कोटाकास्तां, सायला पंचायत समिति की वालेरा, थलवाड, ऊनडी, मेंगलवा, उम्मेदाबाद, केशवणा, बिशनगढ, तालियाणा, तिलोडा व चैराऊ, रानीवाडा पंचायत समिति की रानीवाडा कल्लां, रानीवाडा खुर्द, मालवाडा, धानोल, रतनपुर, आलडी, रोपसी, जाखडी, मेत्राीवाडा व वणधर, जसवन्तपुरा पंचायत समिति की पूरण, माण्डोली, कोमता, बूगांव, थूर, डोरडा, जसवन्तपुरा व मुडतरासिली, चितलवाना पंचायत समिति की जोधावास, ईटादा, देवडा, निम्बाऊ, आकोली, परावा, गोमी व रणोदर, जालोर पंचायत समिति की बादनवाडी, बाकरारोड, चूरा, देबावास, डूडसी, ओडवाडा, सांथू व सियाणा तथा सांचैर पंचायत समिति की सरवाना, कारोला, प्रतापपुरा, विरोल बडी, कीलवा, बिजरोल, धमाणा व डबाल ग्राम पंचायतों में खुले में शौच से मुक्त करने के लिए अभियान जारी है । जिले को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए जिला कलक्टर द्वारा निर्धारित समय सीमा में अधिकतम ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त करने का कार्य विभिन्न स्तरों पर जारी हैं।

---000---

जालोर व आहोर ब्लाॅक की कृषि विभागीय समीक्षा बैठक सम्पन्न


जालोर 17 सितम्बर- जालोर एवं आहोर ब्लाॅक की कृषि विभागीय समीक्षा बैठक संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) खण्ड जालोर कार्यालय के सभागार में आयोजित हुई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए कृषि विभाग के सहायक निदेशक फूलाराम मेघवाल ने उपस्थित सहायक कषि अधिकारियों से उनके क्षेत्रा में आयोजित विभिन्न योजनान्तर्गत फसल प्रदर्शनों के आयोजन एवं मिनिकिट वितरण प्रगति की समीक्षा की। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्राी मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना सहित अन्य योजनाओं में आवंटित लक्ष्यों की समयबद्ध रूप से पूर्ति करने के निर्देश प्रदान किये। उन्होंने कृषकों को कम लागत पर अधिक उत्पादन लेने के लिए उन्नत कृषि तकनीकी के व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं क्षेत्रा में नियमित भ्रमण कर कृषकों को उचित तकनीकी सलाह देने तथा विभागीय अनुदानित योजनाओं के अन्तर्गत सिंचाई पाईप, जल हौज, कृषि यन्त्रा, जिप्सम, पौध-संरक्षण यन्त्रों आदि पर अनुदान एवं दिशा-निर्देश पर चर्चा कर लक्ष्यों की पूर्ति करने के निर्देश दिये।

बैठक के दौरान खरीफ की अगेती फसलों में अभी वर्षा नही होने से फसल उत्पादन पर होने वाले विपरित प्रभाव की जानकारी प्राप्त की गई। परम्परागत कृषि विकास योजना अन्तर्गत जैविक खेती के लिए इच्छुक कृषकों के सहभागिता प्रतिभुति आधारित कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु कलस्टर चयन, गुणवत्ता नियन्त्राण, जैविक खाद प्रबन्धन तथा जैविक उत्पादों की पैकिंग एवं गतिविधियां पर सहायता के प्रावधानों की जानकारी दी गई। आगामी रबी फसल के लिए क्षेत्रा में आदान व्यवस्था के अन्तर्गत उन्नत बीज, उर्वरक, जिप्सम तथा पौध-संरक्षण रसायनों की उचित उपलब्धता बनाये रखने पर चर्चा की गई।

बैठक में सहायक कृषि अधिकारी इन्द्रराज मीणा, ओमाराम सोनेल, बस्तीमल मारू, हुकमाराम परिहार, लुणकरणसिंह, दानाराम गर्ग, खुमाराम मेघवाल तथा दिलकमल कँवर उपस्थित थे।

---000---

बालिकाओं ने मेहन्दी के माध्यम से दिया बेटी बचाओं का सन्देश

जालोर 17 सितम्बर- भारत सरकार के क्षेत्राीय प्रचार कार्यालय द्वारा गुरूवार को चरली ग्राम में स्थित अटल सेवा केन्द्र पर बालिकाओं की मेहन्दी प्रतियोगिता सम्पन्न हुई जिसमें बालिकाओं ने बेटी बचाओं-बेटी पढाओं आदि से सम्बन्धित विभिन्न प्रकार के स्लोगन एक दूसरे के हाथों पर अंकित कर एक नवाचार रचा ।

भारत सरकार के क्षेत्राीय प्रचार कार्यालय बाडमेर -बीकानेर व नेहरू युवा केन्द्र के सहयोग से वात्सल्य अभियान के पूर्व प्रचार अभियान के तहत गुरूवार को आहोर पंचायत समिति के चरली ग्राम में अटल सेवा केन्द्र पर मेहन्दी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली बालिका सुश्री जयश्री व टीनू ने बेटी मां-बाप का गर्व है, सपना व अंजा ने बेटी पढाओं- शिक्षा बढाओं, यशौदा व रीकू ने बेटा-बेटी एक समान, मुस्कान व नेहा ने बेटी घर की शान, कुसुम व टीना ने बेटी धरती पर बोझ नही घर की बेटी देश की शान तथा जेटी कुमारी ने बेटी देश की शान होती है आदि नारे एक दूसरे के हाथों पर लिखे। इस अवसर पर चरली सरपंच पूरण कंवर एवं सामाजिक कार्यकत्र्ता कमल सिंह सहित आंगनवाडी कार्यकत्र्ता आदि उपस्थित थें। उन्होनें बताया कि इसी प्रकार खारा ग्राम में राजकीय माध्यमिक विधालय में म्यूजिंकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बडी संख्या में स्कूली छात्रा-छात्राओं ने भाग लिया इस दौरान विधालय के प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार लखारा सहित अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थें । उन्होने बताया कि विभाग द्वारा वात्सल्य अभियान के तहत जोगावा ग्राम में प्रचार प्रसार का कार्य किया गया जिसमें केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र, पंचायत राज विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग आदि का सहयोग रहा।

---000---

जालोर ब्लाॅक के नोडल प्रधानाध्यापकों की द्वितीय मासिक बैठक शनिवार को

जालोर 17 सितम्बर - जालोर ब्लाॅक के समस्त प्रारम्भिक शिक्षा विभाग के नोडल प्रधानाध्यापकों की द्वितीय मासिक बैठक 19 सितम्बर शनिवार को प्रातः 11 बजे बीआरसीएफ कार्यालय, हनुमानशाला परिसर में आयोजित की जायेगी।

जालोर ब्लाॅक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी प्रकाशचन्द्र चैधरी ने बताया कि जालोर ब्लाॅक के समस्त नोडल प्रधानाध्यापक बैठक में शिक्षक मासिक उपस्थिति सूचना पत्राक, संस्थापन सूचना, नवीन कार्यग्रहण/कार्यमुक्त शिक्षक सूचना, मासिक नामांकन सूचना, विद्यालय भौतिक सुविधा सूचना, विद्यालय धूम्रपान, तम्बाकू मुक्त प्रमाण पत्रा, विद्यालय, नोडल व ब्लाॅक स्तरीय खेलकूद गतिविधि प्रतिवेदन, उपयोगिता प्रमाण पत्रा सहित निर्धारित समय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

---000---

जयपुर।राजस्थान विधानसभा: राव राजेन्द्र होंगे विधानसभा उपाध्यक्ष



जयपुर।राजस्थान विधानसभा: राव राजेन्द्र होंगे विधानसभा उपाध्यक्ष


शाहपुरा विधायक राव राजेन्द्र सिंह नए विधानसभा उपाध्यक्ष होंगे। भाजपा विधायक दल की गुरुवार को सवेरे विधानसभा के हां पक्ष में हुई बैठक में राव राजेन्द्र सिंह के नाम का विधानसभा उपाध्यक्ष के प्रत्याशी के लिए औपचारिक एेलान किया गया।

बाद में राव राजेंद्र ने उपाध्यक्ष पद का नामांकन दाखिल किया। कांग्रेस ने भी उनका समर्थन किया। उप मुख्य सचेतक पद के लिए सुमेरपुर विधायक मदन राठौड़ के नाम की घोषणा की गई।

बैठक में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया सहित विधायक मौजूद रहे। राठौड़ ने विधानसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद पदभार ग्रहण कर लिया।

गौरतलब है कि राव राजेंद्र सिंह लगातार तीसरी बार जयपुर जिले के शाहपुरा से विधायक हैं। बताया जा रहा है मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने के चलते सिंह को अब विधानसभा उपाध्यक्ष बनाकर संतुष्ट करने का प्रयास किया जा रहा है। ´

खान विभाग: रातभर पूछताछ, 50 करोड़ से अधिक संपत्ति का खुलासा !

खान विभाग: रातभर पूछताछ, 50 करोड़ से अधिक संपत्ति का खुलासा !


जयपुर 22 करोड़ रुपए की घूस की बात से शुरू हुई कहानी की पहली ही किस्त में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने खान एवं पैट्रोलियम विभाग के सबसे बड़े अफसर अशोक सिंघवी को दबोच लिया। सिंघवी से रातभर एसीबी मुख्यालय में पूछताछ हुई। सुबह मुख्यालय में अखबार पढ़ सिंघवी बिफर पड़े और सारे अखबार फेंक दिए।



अशोक सिंघवी को लेकर एसीबी के अधिकारी उदयपुर के लिए रवाना हो गए। मामला विधानसभा सत्र के दौरान भी गूंजा। पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि सिंघवी किसके चहेते अधिकारी थे, इसकी भी जांच होनी चाहिए।



मामले में सूबे के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि प्रदेश के इतिहास में आज तक इतने बड़े अधिकारी पर कार्यवाही नहीं की गई। यह सरकार की निर्भिकता का सबूत है।



सिंघवी की बढी मुश्किलें, एक और मामला दर्ज

सिंघवी के घर में अंग्रेजी शराब की 177 बोतलें मिलने के एसीबी एडिशनल एसपी संजय त्रिपाठी ने एक्साइज एक्ट में अशोक नगर थाने में मामला दर्ज कराया है। एसीबी के सर्च ऑपरेशन के तहत महंगी शराब की बोतलें मिली थीं। सिंघवी ने इस बारे में संतोषप्रद जवाब नहीं दिया था।



भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों ने अशोक सिंघवी, पंकज गहलोत, इंजीनियर पुष्करराज आमेटा समेत सात लोगों को गुरूवार सवेरे उदयपुर की एसीबी कोर्ट में पेश किया है। सभी की रिमांड लेने की तैयारी है। विभाग के मंत्री राजकुमार रिणवां ने बताया कि गड़बडि़यों की जानकारी पहले से मिल रही थी। इसकी शिकायत भी कई बार ऊपर तक की गई थी।



तिजोरियां उगलेंगी राज अफसरों के राज

प्रारंभिक जांच में अफसरों और दलालों के 28 बैंक खातों के बारे में जानकारी मिली है। बारह से ज्यादा एेसे मकान मिले हैं जिनसें इनका सीधा संबंध है। इनके दस्तावेजों की जांच हो रही है। अधिकारियों के अनुसार तिजोरियों की भी जांच होगी। पूरी राशि 50 करोड़ से ऊपर जाने की संभावना है।



आज सभी को कोर्ट में पेश किया जाना है। पेशी के बाद अफसरों और अन्य लोगों से पूछताछ की जाएगी।

मुंबई। शीना मर्डर केस: पुलिस इंस्पेक्टर का दावा, FIR दर्ज करने से एसपी ने किया था मना



मुंबई।
शीना मर्डर केस: पुलिस इंस्पेक्टर का दावा, FIR दर्ज करने से एसपी ने किया था मना




हाईप्रोफाइल शीना बोरा मर्डर केस में नया खुलासा हुआ है। 2012 में मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसके सीनियर अफसर ने उसे मामला दर्ज करने से रोका था। तीन साल जब शीना का डेड बॉडी पुलिस को रायगढ़ के जंगल से मिली थी, तो उस समय मामले की जांच पुलिस इंस्पेक्टर सुभाष मिरगे के पास थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस इंस्पेक्टर सुभाष मिरगे ने दावा किया है कि तत्कालीन रायगढ़ एसपी आर. डी. शिंदे ने उन्हें केस न दर्ज करने के आदेश दिए थे। पुलिस अधिकारी के इस बयान के बाद एक बार फिर से यह सवाल खड़ा होने लगा है कि कहीं शीना बोरा के मर्डर के मामले को दबाने की कोशिश तो नहीं की गई थी?

कैसे रची गई थी शीना के मर्डर की साजिश?

शीना बोरा का शव रायगढ़ के जंगल से 24 अप्रैल 2012 को मिला था। शीना की मां इंद्राणी, उसके पूर्व पति संजीव खन्ना और ड्राइवर ने कार में उसकी (शीना) की हत्या करके लाश को रायगढ़ के जंगल में ठिकाने लगाने का फैसला किया गया। शव के टुकड़े करके उसको आग लगाने की कोशिश की गई।

मामले में रायगढ़ पुलिस के खिलाफ जांच के आदेश

महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक संजीव दयाल ने हाई प्रोफाइल शीना बोरा हत्याकांड में लापरवाही बरतने के आरोप में रायगढ़ पुलिस के खिलाफ जांच का आदेश दिए थे। शीना बोरा का शव रायगढ़ के जंगल से 24 अप्रैल 2012 को मिला था।

बाडमेर। जय जसोल माँ पैदल यात्रा संघ 22 को होगा रवाना

बाडमेर। जय जसोल माँ पैदल यात्रा संघ 22 को होगा रवाना

रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 



बाडमेर। श्री माता राणी भटियाणी जसोल के लिए बाडमेर से 22 सितम्बर को पैदल श्रदालुओ का जत्था रवाना होगा। जय जसोल माँ पैदल यात्रा संघ द्वारा बाड़मेर से जसोल के लिए हमीरपुरा मठ से पैदल यात्रा संघ दिनांक 22 सितम्बर मंगलवार को विजय मुहूर्त में प्रातः10 बजे हमीरपुरा मठ के मंहत श्री नारायणपुरी महाराज के सान्निध्य में विधिवत रवाना होगा। पाँच दिन की पैदल यात्रा कर 26 सितम्बर को जसोल पहुचेगा। जय माँ अम्बे युवा ग्रुप द्वारा पिछले चार वर्षों से निरन्तर जसोल पैदल यात्रा संघ का आयोजन किया जा रहा है।

बाड़मेर । हमारे घर पधारे सिद्धिविनायक

बाड़मेर । हमारे घर पधारे सिद्धिविनायक

रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 


बाड़मेर। विघ्नहर्ता गणेश जी के स्वागत के लिए थार नगरी बाड़मेर पूरी तरह से तैयार नजर आई । जिले भर की तरह शहर मे तक़रीबन 100 से अधिक जगहों पर गणेश पंडालों की स्थापना हुई। गुरुवार को शहर मे गणपति बप्पा ढोल-ताशों के बीच धूमधाम से विराजे। 


शहर के हमीरपुरा चौक मे गणपति की स्थापना गुरुवार दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर की गई । स्थापना से पहले भव्य शोभायात्रा निकाली गई। अब अगले 10 दिनों तक हमीरपुरा चौक आस्था के रंग में रंगा रहेगा और साथ ही कई आयोजन किये जाएंगे। हमीरपुरा चौक में प्रथम बार सिद्धिविनायक युवा ग्रुप द्वारा गणपति की स्थापना की गई है । स्थापना के बाद पहली आरती हमीरपुरा मठ के महंत नारायणपूरी महाराज और सिद्धिविनायक युवा ग्रुप के सदस्यों के हाथों की गई। उनके साथ कई महिला पुरुषो आरती में शिरकत की। थार नगरी में छोटी व बड़ी प्रतिमाएं मिलाकर घरों व पंडालों में तकरीबन 1 हजार प्रतिमाओं की स्थापना की जाएगी। इससे अगले 10 दिन तक शहर भगवान गणेश की भक्ति के रंग में रंगा नजर आए।

रामदेवरा। जोधपुर सांसद शेखावत ने बाबा रामसापीर की समाधी के दर्षन किए एवं पूजा-अर्चना ,मेला व्यवस्थाओं का जायजा लिया

रामदेवरा। जोधपुर सांसद शेखावत ने बाबा रामसापीर की समाधी के दर्षन किए एवं पूजा-अर्चना ,मेला व्यवस्थाओं का जायजा लिया


रामदेवरा ,17 सितम्बर। जोधपुर -पोकरण संासद गजेन्द्रसिंह शेखावत ने गुरुवार को रामदेवरा पहुंच कर बाबा रामसापीर की समाधी के दर्षन किए एवं धौक लगा कर पूजा-अर्चना की। उन्होंने बाबा रामसापीर से देष एवं प्रदेष में खुषहाली की कामना की। पूजारी ओमप्रकाष शर्मा ने सांसद शेखावत को माला पहनाई एवं प्रसाद दिया एवं बाबा की पवित्र झारी का जल आचमन करवाया। उन्होंने बाबा की अनन्य भक्त डालीबाई के मंदिर के भी दर्षन किए एवं पूजा की। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी नरेन्द्रपालसिंह शेखावत, उप अधीक्षक पुलिस धीमाराम विष्नोई, समाजसेवी एवं मण्डल अध्यक्ष नारायणसिंह तंवर के साथ ही रामदेवरा के गणमान्य नागरिक साथ में थे।

005.JPG दिखाया जा रहा है

सांसद शेखावत बाबा की कचहरी में भी बैठे एवं मेलाधिकारियों व तंवर समाज के लोगों से मेला व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने रामसरोवर तालाब पर मेलार्थियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया एवं उन्होंने नाविकों को नाव चलाने की अनुमति देने की बात कही। उन्होंने मेलार्थियों के लिए ओर अधिक बेहतर सेवाएं जुटाने के निर्देष दिए। उन्होंने कतार में खड़े भक्तों का भी अभिवादन हाथ हिला कर स्वीकार किया।

सांसद शेखावत ने रामदेवरा मेले के दौरान कुलदीपसिंह सिरसा -हरियाणा के नेतृत्व में 400 स्वयंसेवकों द्वारा की जा रही सफाई व्यवस्था के लिए भी उसको हार्दिक बधाई दी एवं ऐसे महान् कार्य करने वाले व्यक्ति को हर संभव सहयोग देने की बात कही। उन्होंने कुलदीप सिंह की इस सेवा के लिये मुक्त कंठों से सराहना की एवं कहा कि बाबा का असली पुण्य तो ऐसे लोग ही प्राप्त करते हैं। उन्होंने मेले में की गई कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था की भी जानकारी ली।