गुरुवार, 17 सितंबर 2015

257 सडकों के लिए लगभग 11 करोड की प्रशासनिक स्वीकृति,और अन्य खबरें



257 सडकों के लिए लगभग 11 करोड की प्रशासनिक स्वीकृति
जालोर 17 सितम्बर - जिले में बाढ एवं अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त सडकों की तात्कालिक अस्थाई मरम्मत एवं पुनस्र्थापना के लिए 257 सडकों के लिए लगभग 11 करोड की प्रशासनिक स्वीकृति मिली हैं।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि जिले में बाढ एवं अतिवृष्टि के कारण सडकों को हुई क्षति की तात्कालिक अस्थाई मरम्मत एवं पुनस्र्थापना के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजे गये थे । प्रस्ताव के आधार पर आपदा प्रबन्धन एवं सहायता विभाग ने जिले में 257 सडकों के लिए 11 करोड 1 लाख 91 हजार रूययों की प्रशासनिक जारी की हैं। प्रशासनिक स्वीकृति के अन्तर्गत जालोर तहसील क्षेत्रा की 29 सडकों के लिए लगभग 1 करोड 25 लाख 77 हजार, आहोर तहसील की 52 सडकों के लिए 2 करोड 25 लाख 34 हजार, सायला तहसील की 9 सडकों के लिए 59 लाख 20 हजार और भीनमाल तहसील की 13 सडकों के लिए 62 लाख 72 हजार रूपयों की प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हुई हैं।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार बागोडा तहसील की 15 सडकों के लिए 26 लाख 97 हजार, रानीवाडा तहसील की 57 सडकों के लिए 2 करोड 5 लाख 23 हजार, जसवन्तपुरा तहसील की 10 सडकों के लिए 51 लाख 73 हजार, सांचैर तहसील की 43 सडकों के लिए 2 करोड 4 लाख 94 हजार तथा चितलवाना तहसील की 29 सडकों के लिए 1 करोड 50 लाख 1 हजार रूपयों की प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हुई हैं। उन्होंने बताया कि अब तक राज्य सरकार द्वारा लगभग 41 करोड 52 लाख रूपयों की राहत प्रदान की गई हैं।

---000---

सामाजिक अंकेक्षण कार्य के लिए प्रशिक्षण सम्पन्न

जालोर 17 सितम्बर - महात्मा गांधी नरेगा एवं इन्दिरा आवास योजनान्तर्गत जिले में पूर्ण, अपूर्ण एवं प्रगतिरत समस्त कार्यो का सामाजिक अंकेक्षण कार्य सम्पादित करने के लिए ब्लाॅक संसाधन व्यक्तियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण जिला परिषद सभागार में सम्पन्न हुआ।

प्रशिक्षण में अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने कहा कि सामाजिक अंकेक्षण का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक कार्य की निष्पक्ष व विस्तृत जांच करना हैं। उन्होंने बताया कि 1 अक्टूम्बर को प्रथम चरण में 70 ग्राम पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम ग्राम सभाओं के माध्यम से आयोजित किये जायेंगे जिसमें 70 ग्राम प्रभारियों की जिला स्तर से नियुक्ति की गई हैं। अधिशाषी अभियन्ता (नरेगा) हरिकृष्ण ने सामाजिक अंकेक्षण की प्रक्रिया एवं विभिन्न प्रपत्रों को भरने तथा प्रपत्रा 4 को विशेष रूप से भरने के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। अधिशाषी अभियन्ता रामाधार मीणा ने इन्दिरा आवास इन्दिरा आवास के सम्बन्ध में अंकेक्षण के प्रावधानों एवं प्रपत्रों को भरने की जानकारी दी।

प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर ललित कमार दवे ने महात्मा गांधी नरेगा व इन्दिरा आवास योजना में वित्तीय एवं लेखा नियमों के नवीनतम निर्देशों की गहनता से जानकारी देते हुए कहा कि सामाजिक अंकेक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं हो तथा कार्यो की गहनता से जांच की जाये। आईईसी समन्वयक वोराराम जीनगर ने सामाजिक अंकेक्षण तथा ग्राम सेवक, रोजगार सहायक व जे.टी.ए. के उत्तरदायित्वों की विस्तार से जानकारी दी।

---000---

जिले की 77 ग्राम पंचायत खुले में शौच से मुक्त होने की ओर अग्रसर


जालोर 17 सितम्बर -जालोर जिले में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत पंचायत समितियों की लगभग 77 ग्राम पंचायतें खुले में शौच से मुक्त होने की ओर अग्रसर हैं।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए अभियान चलाया जा रहा हैं जिसके तहत आहोर पंचायत समिति की भोरडा, बाला, भंवरानी, अजीतपुरा, भूती, दयालपुरा, चवरछा व चांदराई, भीनमाल पंचायत समिति की बाली, धुम्बडिया, बागोडा, कालेटी, दासपां, भागलसेफ्टा, कावतरा व कोटाकास्तां, सायला पंचायत समिति की वालेरा, थलवाड, ऊनडी, मेंगलवा, उम्मेदाबाद, केशवणा, बिशनगढ, तालियाणा, तिलोडा व चैराऊ, रानीवाडा पंचायत समिति की रानीवाडा कल्लां, रानीवाडा खुर्द, मालवाडा, धानोल, रतनपुर, आलडी, रोपसी, जाखडी, मेत्राीवाडा व वणधर, जसवन्तपुरा पंचायत समिति की पूरण, माण्डोली, कोमता, बूगांव, थूर, डोरडा, जसवन्तपुरा व मुडतरासिली, चितलवाना पंचायत समिति की जोधावास, ईटादा, देवडा, निम्बाऊ, आकोली, परावा, गोमी व रणोदर, जालोर पंचायत समिति की बादनवाडी, बाकरारोड, चूरा, देबावास, डूडसी, ओडवाडा, सांथू व सियाणा तथा सांचैर पंचायत समिति की सरवाना, कारोला, प्रतापपुरा, विरोल बडी, कीलवा, बिजरोल, धमाणा व डबाल ग्राम पंचायतों में खुले में शौच से मुक्त करने के लिए अभियान जारी है । जिले को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए जिला कलक्टर द्वारा निर्धारित समय सीमा में अधिकतम ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त करने का कार्य विभिन्न स्तरों पर जारी हैं।

---000---

जालोर व आहोर ब्लाॅक की कृषि विभागीय समीक्षा बैठक सम्पन्न


जालोर 17 सितम्बर- जालोर एवं आहोर ब्लाॅक की कृषि विभागीय समीक्षा बैठक संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) खण्ड जालोर कार्यालय के सभागार में आयोजित हुई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए कृषि विभाग के सहायक निदेशक फूलाराम मेघवाल ने उपस्थित सहायक कषि अधिकारियों से उनके क्षेत्रा में आयोजित विभिन्न योजनान्तर्गत फसल प्रदर्शनों के आयोजन एवं मिनिकिट वितरण प्रगति की समीक्षा की। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्राी मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना सहित अन्य योजनाओं में आवंटित लक्ष्यों की समयबद्ध रूप से पूर्ति करने के निर्देश प्रदान किये। उन्होंने कृषकों को कम लागत पर अधिक उत्पादन लेने के लिए उन्नत कृषि तकनीकी के व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं क्षेत्रा में नियमित भ्रमण कर कृषकों को उचित तकनीकी सलाह देने तथा विभागीय अनुदानित योजनाओं के अन्तर्गत सिंचाई पाईप, जल हौज, कृषि यन्त्रा, जिप्सम, पौध-संरक्षण यन्त्रों आदि पर अनुदान एवं दिशा-निर्देश पर चर्चा कर लक्ष्यों की पूर्ति करने के निर्देश दिये।

बैठक के दौरान खरीफ की अगेती फसलों में अभी वर्षा नही होने से फसल उत्पादन पर होने वाले विपरित प्रभाव की जानकारी प्राप्त की गई। परम्परागत कृषि विकास योजना अन्तर्गत जैविक खेती के लिए इच्छुक कृषकों के सहभागिता प्रतिभुति आधारित कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु कलस्टर चयन, गुणवत्ता नियन्त्राण, जैविक खाद प्रबन्धन तथा जैविक उत्पादों की पैकिंग एवं गतिविधियां पर सहायता के प्रावधानों की जानकारी दी गई। आगामी रबी फसल के लिए क्षेत्रा में आदान व्यवस्था के अन्तर्गत उन्नत बीज, उर्वरक, जिप्सम तथा पौध-संरक्षण रसायनों की उचित उपलब्धता बनाये रखने पर चर्चा की गई।

बैठक में सहायक कृषि अधिकारी इन्द्रराज मीणा, ओमाराम सोनेल, बस्तीमल मारू, हुकमाराम परिहार, लुणकरणसिंह, दानाराम गर्ग, खुमाराम मेघवाल तथा दिलकमल कँवर उपस्थित थे।

---000---

बालिकाओं ने मेहन्दी के माध्यम से दिया बेटी बचाओं का सन्देश

जालोर 17 सितम्बर- भारत सरकार के क्षेत्राीय प्रचार कार्यालय द्वारा गुरूवार को चरली ग्राम में स्थित अटल सेवा केन्द्र पर बालिकाओं की मेहन्दी प्रतियोगिता सम्पन्न हुई जिसमें बालिकाओं ने बेटी बचाओं-बेटी पढाओं आदि से सम्बन्धित विभिन्न प्रकार के स्लोगन एक दूसरे के हाथों पर अंकित कर एक नवाचार रचा ।

भारत सरकार के क्षेत्राीय प्रचार कार्यालय बाडमेर -बीकानेर व नेहरू युवा केन्द्र के सहयोग से वात्सल्य अभियान के पूर्व प्रचार अभियान के तहत गुरूवार को आहोर पंचायत समिति के चरली ग्राम में अटल सेवा केन्द्र पर मेहन्दी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली बालिका सुश्री जयश्री व टीनू ने बेटी मां-बाप का गर्व है, सपना व अंजा ने बेटी पढाओं- शिक्षा बढाओं, यशौदा व रीकू ने बेटा-बेटी एक समान, मुस्कान व नेहा ने बेटी घर की शान, कुसुम व टीना ने बेटी धरती पर बोझ नही घर की बेटी देश की शान तथा जेटी कुमारी ने बेटी देश की शान होती है आदि नारे एक दूसरे के हाथों पर लिखे। इस अवसर पर चरली सरपंच पूरण कंवर एवं सामाजिक कार्यकत्र्ता कमल सिंह सहित आंगनवाडी कार्यकत्र्ता आदि उपस्थित थें। उन्होनें बताया कि इसी प्रकार खारा ग्राम में राजकीय माध्यमिक विधालय में म्यूजिंकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बडी संख्या में स्कूली छात्रा-छात्राओं ने भाग लिया इस दौरान विधालय के प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार लखारा सहित अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थें । उन्होने बताया कि विभाग द्वारा वात्सल्य अभियान के तहत जोगावा ग्राम में प्रचार प्रसार का कार्य किया गया जिसमें केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र, पंचायत राज विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग आदि का सहयोग रहा।

---000---

जालोर ब्लाॅक के नोडल प्रधानाध्यापकों की द्वितीय मासिक बैठक शनिवार को

जालोर 17 सितम्बर - जालोर ब्लाॅक के समस्त प्रारम्भिक शिक्षा विभाग के नोडल प्रधानाध्यापकों की द्वितीय मासिक बैठक 19 सितम्बर शनिवार को प्रातः 11 बजे बीआरसीएफ कार्यालय, हनुमानशाला परिसर में आयोजित की जायेगी।

जालोर ब्लाॅक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी प्रकाशचन्द्र चैधरी ने बताया कि जालोर ब्लाॅक के समस्त नोडल प्रधानाध्यापक बैठक में शिक्षक मासिक उपस्थिति सूचना पत्राक, संस्थापन सूचना, नवीन कार्यग्रहण/कार्यमुक्त शिक्षक सूचना, मासिक नामांकन सूचना, विद्यालय भौतिक सुविधा सूचना, विद्यालय धूम्रपान, तम्बाकू मुक्त प्रमाण पत्रा, विद्यालय, नोडल व ब्लाॅक स्तरीय खेलकूद गतिविधि प्रतिवेदन, उपयोगिता प्रमाण पत्रा सहित निर्धारित समय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें