गुरुवार, 17 सितंबर 2015

बाड़मेर । हमारे घर पधारे सिद्धिविनायक

बाड़मेर । हमारे घर पधारे सिद्धिविनायक

रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 


बाड़मेर। विघ्नहर्ता गणेश जी के स्वागत के लिए थार नगरी बाड़मेर पूरी तरह से तैयार नजर आई । जिले भर की तरह शहर मे तक़रीबन 100 से अधिक जगहों पर गणेश पंडालों की स्थापना हुई। गुरुवार को शहर मे गणपति बप्पा ढोल-ताशों के बीच धूमधाम से विराजे। 


शहर के हमीरपुरा चौक मे गणपति की स्थापना गुरुवार दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर की गई । स्थापना से पहले भव्य शोभायात्रा निकाली गई। अब अगले 10 दिनों तक हमीरपुरा चौक आस्था के रंग में रंगा रहेगा और साथ ही कई आयोजन किये जाएंगे। हमीरपुरा चौक में प्रथम बार सिद्धिविनायक युवा ग्रुप द्वारा गणपति की स्थापना की गई है । स्थापना के बाद पहली आरती हमीरपुरा मठ के महंत नारायणपूरी महाराज और सिद्धिविनायक युवा ग्रुप के सदस्यों के हाथों की गई। उनके साथ कई महिला पुरुषो आरती में शिरकत की। थार नगरी में छोटी व बड़ी प्रतिमाएं मिलाकर घरों व पंडालों में तकरीबन 1 हजार प्रतिमाओं की स्थापना की जाएगी। इससे अगले 10 दिन तक शहर भगवान गणेश की भक्ति के रंग में रंगा नजर आए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें