शुक्रवार, 21 अगस्त 2015

बाड़मेर समाचार डायरी। बाड़मेर जिले के आज की सरकारी खबरें

बाड़मेर समाचार डायरी। बाड़मेर जिले के आज की सरकारी खबरें 
प्रभारी सचिव मीणा की अध्यक्षता में बैठक 23 को

बाडमेर, 21 अगस्त। जिले के प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन रविवार 23 अगस्त को प्रातः 11.00 बजे कलक्टेªट कांफ्रेन्स हाॅल में किया जाएगा।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरडा ने संबंधित अधिकारियों को प्रभारी सचिव की निरीक्षण सूची के अनुसार अपने विभाग से संबंधित सूचनाएं 22 अगस्त तक ई मेल आईडी कउ.इंत.तर/दपबण्पद पर उपलब्ध कराने तथा वांछित सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

-0-

अनुसूचित जाति के व्यक्तियों पर अत्याचार निवारण संबंधी बैठक 24 को
बाडमेर, 21 अगस्त। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति के व्यक्तियों पर अत्याचार निवारण संबंधी बैठक जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में 24 अगस्त को दोपहर 3.00 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि उक्त बैठक के पश्चात् महिलाओं पर अत्याचार निवारण संबंधी, पुलिस व अभियोजन के मध्य समन्वय संबंधी तथा जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक भी आयोािजत की जाएगी।

-0-

यातायात प्रबन्धन समिति की बैठक 24 को

बाडमेर, 21 अगस्त। जिला यातायात प्रबन्धन समिति की बैठक जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में 24 अगस्त को सायं 5.00 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में आयोजित की जाएगी।

जिला परिवहन अधिकारी डी. डी. मेघानी ने बताया कि उक्त बैठक में शहरी यातायात व्यवस्था में सुधार, यातायात नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करने, नये मार्ग खोलने, बस स्टेण्ड, स्टोप का निर्धारण करने, अवैध वाहन संचालन रोकने, भार वाहनों के ओवरलोड पर नियन्त्रण सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।

-0-

15 सूत्रीय कार्यक्रम की बैठक 24 को

बाडमेर, 21 अगस्त। प्रधानमंत्री के नवीन 15 सूत्रीय कार्यक्रम पर्ष 2015-16 के लिए आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध माह जुलाई, 15 तक अर्जित उपलब्धियों की बैठक 24 अगस्त को प्रातः 11.00 बजे जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में आयोजित की जाएगी।

-0-

औद्योगिक समिति की बैठक 27 को

बाडमेर, 21 अगस्त। जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में 27 अगस्त को सायं 4.00 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी।

उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक धनश्याम गुप्ता ने बताया कि उक्त बैठक में गत बैठक की कार्यवाही विवरण की पुष्टि, गत बैठक में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णयों की अनुपालना, विभिन्न विभागों में लम्बित प्रकरणों पर विचार विमर्श सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।

-0-


जमीन जायदाद की बाजार दर निर्धारण हेतु बैठक 27 को

बाडमेर, 21 अगस्त। जिले में जमीन जायदादो की बाजार दर निर्धारण किये जाने हेतु जिला कलक्टर एवं जिला पंजीयक मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन 27 अगस्त को दोपहर 3.00 बजे किया जाएगा।

आधार कार्ड नम्बर के संकलन एवं

सीडिंग/फीडिंग की कार्यवाही रोकने के निर्देश


बाडमेर, 21 अगस्त। मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार वर्तमान में मतदाता सूचियों के शुद्धीकरण एवं प्रमाणीकरण हेतु राष्ट्रीय अभियान के दौरान मतदाता सूचियों में पंजीकृत मतदाताओं के आधार कार्ड नम्बर के संकलन एवं सीडिंग/फीडिंग की कार्यवाही को अविलम्ब आगामी आदेशों तक रोक दिया हैै। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि उक्त अभियान के दौरान अन्य कार्य जो मतदाता सूचियों के शुद्धीकरण से संबंधित है, को जारी रखा जा सकता है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि जिले के समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे संबंधित सभी सहायक निर्वाचक रजिस्टीकरण अधिकारी/पर्यवेक्षकगण/बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देश जारी करे कि वे इस राष्ट्रीय अभियान के दौरान मतदाताओं के आधार कार्ड नम्बर की सूचना संकलित नहीं करें एवं फीडिंग का कार्य भी नहीं करें एवं आयोग के निर्देशानुसार अब 23 अगस्त को विशेष शिविर का आयोजन भी नहीं किया जाए।

-0-

संयुक्त कमेटी का गठन

बाडमेर, 21 अगस्त। अध्यक्ष, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियन्त्रण मण्डल जयपुर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दिए गए निर्देशों की पालना में माननीय न्यायालय के आदेश की पालना संबंधित औद्योगिक ईकाइयों से सुनिश्चित कराये जाने हेतु उपखण्ड अधिकारी बालोतरा की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है। क्षेत्रीय अधिकारी राज0 राज्य प्रदूषण नियन्त्रण मण्डल बोर्ड बालोतरा कमेटी के सदस्य सचिव तथा अध्यक्ष सीईटीपी ट्रस्ट बालोतरा सदस्य होंगे।

जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि उक्त कमेटी औद्योगिक ईकाइयों का संयुक्त रूप से निरीक्षण करते हुए माननीय न्यायालय के आदेशों की पालना सुनिश्चित करेगी। उक्त कमेटी सीईटीपी से जुडी बालोतरा, बिठुजा तथा जसोल स्थित सभी सदस्य इकाईयों को माननीय न्यायालय के आदेश दिनांक 15मई, 15 की पालना में बन्द होना सुनिश्चित करने, सीईटीपी की सदस्य इकाईयों के बन्द होने के बारे में दस्तावेजी सत्यापन करने तथा काई भी कपडा प्रसंस्करण गतिविधियांे की अनुमति गैर पुष्टि क्षेत्रों/ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं दी जाए तथा माननीय एनजीटी के आदेश का उल्लंधन करते हुए पाई जाने वाली इकाईयों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जावे तथा बोर्ड को सूचित करने की कार्यवाही करेगी।

-0-

खबरे जैसलमेर से , उच्चतम न्यायालय के निर्देषों की पालना में आधार कार्ड नंबर संकलन पर रोक



जैसलमेर, उच्चतम न्यायालय के निर्देषों की पालना में आधार कार्ड नंबर संकलन पर रोक

जैसलमेर, 21 अगस्त। उच्चतम न्यायालय की ओर से हाल ही में पारित अंतरिम निर्णय में दिए गए निर्देषों की पालना में जैसलमेर के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) जयसिंह ने क्षेत्र मेें मतदाा सूचियों में दर्ज करने के लिए आधार कार्ड नंबर के संकलन तथा सीडिंग/फीडिंग कार्य पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं तथा 23 अगस्त को प्रस्तावित विषेष षिविर का आयोजन तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है।

एसडीएम ने बताया कि राष्ट्रीय अभियान मतदाता सूची के शुद्धिकरण एवं प्रमाणीकरण व आधार कार्ड को मतदाता सूची से जोड़ने का कार्य किया जा रहा था लेकिन भारत निर्वाचन आयोग ने उच्चतम न्यायालय द्वारा रिट पिटीषन (सिविल) नंबर 494/2012 में पारित अन्तरिम निर्णय दिनांक 11.08.2015 के क्रम में यह निर्देष दिये गये हैं कि वर्तमान में मतदाता सूचियों के शुद्धिकरण एवं प्रमाणीकरण के लिए राष्ट्रीय अभियान के दौरान मतदाता सूचियों में पंजीकृत मतदाताओं के आधार कार्ड नंबर के संकलन एवं सीडिंग/फीडिंग की कार्यवाही को अविलम्ब आगामी आदेषों तक रोक दिया जाये। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस अभियान के दौरान अन्य कार्य का मतदाता सूचियों के शुद्धिकरण से संबंधित है, को जारी रखा जा सकता है। उन्होंने निर्देषों की पालना के लिए सभी सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी, पर्यवेक्षकगण, बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देषित किया है।

---

सर्किट हाउस में होगा पौधारोपण

जैसलमेर, 21 अगस्त। वन महोत्सव कार्यक्रम में शनिवार को सवेरे 9 बजे सर्किट हाउस तथा सवेरे 10 बजे एयर फोर्स पब्लिक स्कूल में पौधारोपण किया जाएगा।

जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को वन महोत्सव के दौरान उपस्थित रहने के निर्देष दिए है।

---

निःषक्त षिविर शनिवार को

जैसलमेर, 21 अगस्त। जिला मुख्यालय स्थित जवाहर अस्पताल में शनिवार को सवेरे 10 बजे से निःषक्त जन षिविर आयोजित होगा।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया ने बताया कि षिविर में जिले के शारीरिक व मानसिक निःषक्तजनों को मेडिकल बोर्ड से जांच के बाद प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा के निर्देषानुसार षिविर की संपूर्ण तैयारियां कर ली गई है।

---

कमेटी का गठन

जैसलमेर, 21 अगस्त। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से होने वाली विषेष योग्यजन खेलकूद प्रतियोगिता कराने के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रस्तावों का चयन करने के लिए कमेटी का गठन किया गया है।

समिति के सदस्य सचिव तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया ने बताया कि जिला परिषद सीईओं की अध्यक्षता में गठित समिति में बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेषक, जिला खेल अधिकारी तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कनिष्ठ लेखाकार बतौर सदस्य शामिल होंगे।

---

बैठक 24 को

जैसलमेर, 21 अगस्त। सडकों पर बिजली, पानी, टेलीफोन की लाईनों को लगाने एवं हटाने की स्वीकृति के लिए गठित समिति की बैठक 24 अगस्त को दोपहर 12 बजे कलक्टर विष्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में होगी।

बैठक में विधुत, जलदाय, दूरसंचार, नगरपरिषद, सार्वजनिक निर्माण विभाग तथा आरयूआईडीपी अधिकारी भाग लेंगे।

---

ग्राम पंचायत रासला में निर्माण श्रमिकों का पंजीयन षिविर आयोजित

जैसलमेर, 21 अगस्त। पंचायत समिति सम की ग्राम पंचायत रासला के अटल सेवा केन्द्र में शुक्रवार को राजस्थान भवन एवं अन्य सनिर्माण श्रमिक कल्याण मंडल श्रम विभाग द्वारा एक दिवसीय पंजीयन षिविर आयोजित किया गया।

श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने बताया कि श्रमिक पंजीयन षिविर में करीब 250 आषार्थी उपस्थित हुए। सर्वप्रथम उपस्थित ग्रामीण श्रमिकों को चारण ने संबोधित करते हुए कहा कि भवन संनिर्माण कल्याण मंडल की इस महती योजनाओं का अधिक से अधिक फायदा उठावें तथा अपने श्रमिक का पंजीयन करवाकर हिताधिकारी का परिचय पत्र बनावाये। इसके बाद इसकी मुख्य योजनाओं जैसे विवाह सहायता, छात्रवृति योजना, गंभीर बीमारी, घायल, पुनर्भरण योजना, दुर्घटना बीमा योजना और श्रमिको के आश्रितो को कौषल प्रषिक्षण योजना की जानकारी दी तथा ग्राम पंचायत के ग्रामीण श्रमिको के लिए ग्राम सेवक को अधिकृत किया हुआ है व सहायक ग्राम सचिव को निर्देष दिया कि दूरस्थ ग्रामीणों का इसका प्रचार-प्रसार करवाकर श्रमिक हिताधिकारी का परिचय पत्र बनावावें व लाभकारी योजनाओं से अवगत करावें।

चारण ने बताया कि इस षिविर में श्रमिको को आवेदन पत्र वितरण कर मौके पर ही आवेदन पत्रों की पूर्ति कराई गई, जिसमें से कुल 78 श्रमिको का जिसमें 20 महिला सहित का पंजीयन किया जाकर उनको श्रमिक हिताधिकारी बनाया गया।

अंत में चारण ने बताया कि जो ग्राम पंचायत में कोई निःषक्तजन आषार्थी है। उनके लिए जिला प्रषासन द्वारा 22 अगस्त को श्री जवाहिर चिकित्सालय जैसलमेर में प्रातः 10 बजे से षिविर रखा गया है, जहां पर निःषक्तजनों का चिकित्सा प्रमाण पत्र बनाया जाएगा।

इस षिविर में भवन निर्माण कल्याण मंडल श्रम विभाग के जिला प्रबंधक राहुल टांक, निर्माण मजदूर यूनियन के प्रभारी नरेषदान, पंचायत समिति के सदस्य भवानी शंकर दैया, समाजसेवी प्यारे खां मेहर, ग्राम पंचायत रासला के वार्ड पंच दितेखां मेहर, समाजसेवी भगवानसिंह, पटवारी खुमानसिंह, सहायक ग्राम सचिव इंद्रराम देवासी व अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे।

---

राजस्व अधिकारियों की बैठक अब 31 को

जैसलमेर, 21 अगस्त। जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में 28 अगस्त को प्रस्तावित राजस्व एवं उपनिवेषन अधिकारियों की बैठक अब 31 अगस्त को दोपहर 3 बजे कलेक्टैªट सभागार में होगी।

जिला कलक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को बैठक में संपूर्ण सूचनाओं सहित मौजूद रहने के निर्देष दिए है।

---

एनजीओ से प्रस्ताव आमंत्रित

जैसलमेर, 21 अगस्त। जिला स्तर पर विषेष योग्यजन खेलकूद प्रतियोगिता कराने के लिए विषेष योग्यजन क्षेत्र में कार्यरत स्वयंसेवी संस्थाओं से प्रस्ताव आमंत्रित किए गए है। आवेदन की अंतिम तिथि 26 अगस्त रखी गई है। अंतिम तिथि को शाम 5 बजे तक प्रस्ताव जमा कराए जा सकते है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया ने बताया कि संस्था विषेष योग्यजन क्षेत्र में कार्यरत होनी चाहिए तथा राज्य सरकार द्वारा निदेषालय विषेष योग्यजन के दिषा-निर्देषानुसार आदेषित अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत होनी चाहिए। चयन समिति का निर्णय अंतिम रहेगा तथा सषर्त कोई प्रस्ताव स्वीकार नहीं होगा।

---

बाड़मेर।शान्ति एवं कानून व्यवस्था भंग करने के आरोप में एक गिरफ्तार



बाड़मेर।शान्ति एवं कानून व्यवस्था भंग करने के आरोप में एक गिरफ्तार


बाड़मेर। सदर थानान्तर्गत पुलिस ने शान्ति एवं कानून व्यवस्था भंग करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक छगनाराम पुत्र जोगाराम राव निवासी छीतर का पार पुलिस थाना नागाणा को शान्ति एवं कानून व्यवस्था भंग कर लड़ाई झगड़ा करने पर उतारु होने पर गिरफ्तार कर उपखण्ड मजिस्टेªट बाड़मेर के न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायालय में बाद सुनवाई आरोपी को भविष्य में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु पांबद कर रिहा करने का आदेश दिया गया।

जैसलमेर’’स्वस्थ माॅं स्वस्थ शिशु’’ पर जन-चेतना अभियान सम्पन्न


जैसलमेर’’स्वस्थ माॅं स्वस्थ शिशु’’ पर जन-चेतना अभियान सम्पन्न

स्वस्थ शिशु के लिए माॅं का स्वास्थय स्वस्थ जरूरी- विधायक छोटूसिह भाटी




जैसलमेर 21 अगस्त, 2015 (..........................) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय,की जैसलमेर-जोधपुर इकाईयों द्वारा ’’स्वस्थ माॅं स्वस्थ शिशु’’ मुख्य जन-चेतना सघन जागरूकता अभियान कार्यक्रम अटल सेवा केन्द्र प्रांगण बिंदा में आयोजित किया गया। मुख्य प्रचार अभियान का आगाज जन चेतना रैली से आरम्भ किया गया। जन चेतना रैली को जिला प्रमुख जैसलमेर श्रीमती अंजना मेघवाल एवं पंचायत समिति सम के समाजसेवी दिनेशपालसिह

ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली ग्राम बीदा के गली मौहल्लों में स्लोगन की गुॅज के साथ आगे बढी तथा ’’एक बेटी पढेगी सात पीढी तरेगी।’’ ’’बाल विवाह कैसी नादानी जीवन भर आंखों में पानी।’’ ’’ आंगनबाडी से नाता जोडो कहो कुपोषण भारत छोडो। ’’इत्यादि का संदेश आम-जन को दिया।




जिला प्रमुख जैसलमेर श्रीमती अंजना मेघवाल ने स्वास्थय जन-चेतना जागरूकता अभियान को सम्बोधित करते हुऐ कहा कि नवजात शिशु के लिए मां का दूध ही सबसे अच्छा पौष्टिक आहार हैं बल्कि अमृत समान हैं इससे रोग लड़ने की क्षमता पैदा होती है। इसके साथ ही टीकाकरण, मुख्यमंत्री शुभलक्ष्मी योजना, जननी सुरक्षा योजना पर सक्षिप्त जानकारी प्रदान की।




कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छोटूसिह भाटी विधायक, जेसलमेर ने स्वास्थय सम्मेलन को सम्बोधित करते हुऐं कहा कि स्वास्थय के अभाव में जीवन अधूरा हैं स्वास्थय ही संतोष और सुख दे सकता हैं इसी अवसर पर स्वच्छता ही स्वास्थय की जननी हेंै इसी के साथ सभी आम- जन से स्वास्थय के प्रति वफादार व सरकार द्वारा जनहित में चलाई जाने वाली योजनाओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की ।




कार्यक्रम के विश्ष्टि अतिथि समाजसेवी दिनेशपालसिह ने बताया कि केन्द्र सरकार के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, जेसलमेर-जोधुपर ,द्वारा स्वास्थय जागरूकता पर चलाये जा रहे विशेष अभियान का आम-जन पूरा-पूरा फायदा उठावें तथा स्वस्थ माॅं स्वस्थ शिशु के बारे में कहा कि महिलाओं व माताओं को जागरूक होकर स्वास्थय के प्रति सजग रहकर स्वस्थ समाज का लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।




कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, जोधपुर राजेश कुमार मीणा ने विभाग की गतिविधियो एवं कार्यक््रम के बारे में जानकारी देने के साथ ही बताया कि आज भी गावों में कुछ ऐसी प्रतिभाऐंह ैं जो स्वस्थता, स्वच्छता, टीकाकरण, एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी आम-जन को दे सकती हैं केवल उन्हे जागरूक व उत्साहित करने की जरूरत पर बल दिया।




कार्यक्रम के अंत में क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, के0 आर0 सोनी ने बताया कि स्वस्थ माॅं स्वस्थ शिशु जन- चेतना जागरूकता प्रचार अभियान क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, जेसलमेर-जोधपुर द्वारा दिनांक 17 से 21 अगस्त, 2015 तक बिंदा , सिपला, सम ग्राम पंचायत के दस गावो ंमें प्रचार-प्रसार के मनोरंजन/खेलकूद/ज्ञावर्धक/फिल्मप्रदर्शन/मौखिकवार्ता/संगोष्ठी/प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया तथा विजेता प्रतिभागियों को आज स्वास्थय समारोह कार्यक््रम में विधायक, जेसलमेर श्री छोटूसिह भाटी के हाथों से सम्मानित कर पुरूस्कत किया गया।




मौखिक प्रश्नोतरी प्रतियोगिताओं का आयोजन-

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, के क्षेत्रीय्र प्रचार निदेशालय, जेसलमेर-जोधपुर द्वारा पांच दिवसीय अभियान में स्वास्थय एवं स्वस्थ माॅं स्वस्थ शिशु पर विभिन्न प्रकार की कब्डडी प्रतियोगिता/महिलाओं की रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता/म्युजिकल चेयर प्रतियोगिता/दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था सफल प्रतिभागियों को विभाग द्वारा पुरूस्कत किया गया




रैली का आयोजन-




सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, के क्षेत्रीय्र प्रचार निदेशालय, जेसलमेर-जोधपुर द्वारा आज अटलसेवा केन्द्र, बिदा, ब्लांक सम, जिला जेसलमेर में स्वस्थ माॅं स्वस्थ शिशु पर रैली का आयोजन किया गया जिसे जेसलमेर जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल एवं पंचायतस समिति सम के समाजसेवी दिनेशपालसिह ने हरी झण्डी कर रवाना किया जो परिवार नियोजन/स्वस्थ माॅं स्वस्थ शिशु /जननी सुरक्षा योजना/मुख्यमंत्री शुभलक्ष्मी योजना इत्यादि पर स्लोगर लगाते हुऐ सम्पूर्ण विदां को गुंजा दिया तथा बेटी बचाओं बेटी पढाओं के संदेश भी दिया।

गीत एंव नाटक प्रस्तुती-

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, के क्षेत्रीय्र प्रचार निदेशालय, जेसलमेर-जोधपुर द्वारा आज अटल सेवा केन्द्र, बिदा, ब्लांक सम, जिला जेसलमेर में स्वस्थ माॅं स्वस्थ शिशु पर भारत सरकार के सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय के गीत एवं नाटक प्रभाग, द्वारा परिवार नियोजन/स्वस्थ माॅं स्वस्थ शिशु /जननी सुरक्षा योजना/मुख्यमंत्री शुभलक्ष्मी योजना पर नुक्कड़ नाटक/गीत/रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गयी जिसे देख बिदा गावं की आम-जन को स्वास्थय का संदेश दिया जिसे ग्रामीणेंा ने बहुत अच्छा बताया।







हरीयालो राजस्थान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम-

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, के क्षेत्रीय्र प्रचार निदेशालय, जेसलमेर-जोधपुर द्वारा आज अटल सेवा केन्द्र, बिदा, ब्लांक सम, जिला जेसलमेर में स्वस्थ माॅं स्वस्थ शिशु जागरूकता कार्यकम के दौरान अटल सेवा केन्द्र बिदां के बाहर मुख्य द्वार पर जैसलमेर विधालय श्री छोटूसिह भाटी एवं जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल एवं पचायत समिति सम के समाजसेवी दिनेशपालसिह और क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, जोधपुर राजेश कुमार मीना द्वारा हरीयालो राजस्थान के तहत पौधारोपण एंव पर्यावरण पर संदेश दिया तथा कि पौधे अधिक से अधिक लगाये जाये और वृक्ष का रूप ले तब नियमित देखरेख भी कि जाये

जालोर समाचार डायरी जालोर जिले की खबरे

जालोर समाचार डायरी जालोर जिले की खबरे 

बीसूका की द्वितीय स्तरीय समिति की बैठक 24 को
जालोर 21 अगस्त - बीस सूत्राी आर्थिक कार्यक्रम की प्रगति, समीक्षा, उत्पन्न समस्याओं के निराकरण एवं माॅनिटरिंग सम्बन्धी द्वितीय स्तरीय समिति की बैठक जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में 24 अगस्त को दोपहर 1 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी।

---000---

न्याय विभाग की वेबसाईट के सम्बन्ध में बैठक 24 को
जालोर 21 अगस्त - न्याय विभाग की वेबसाईट के सम्बन्ध में 24 अगस्त को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की जायेगी।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि न्याय विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार न्याय विभाग की वेबसाईट ‘लाइटस’ पर न्यायिक प्रकरणों के सम्बन्ध में 24 अगस्त को बैठक आयोजित की जायेगी।

उन्होंने सभी जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया हैं कि वे अपने अधीन समस्त न्यायिक प्रकरणों के सम्बन्ध में प्रारूप में तथा लाइटस के फोरमेट की प्रविष्टियों की समस्त सूचना सहित बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

---000---

जिला स्तरीय वन महोत्सव रविवार को
जालोर 21 अगस्त - जिला स्तरीय वन महोत्सव 2015 रविवार 23 अगस्त को प्रातः 10 बजे सर्किट हाऊस में आयोजित किया जायेगा।

उप वन संरक्षक एल.एल.परमार ने बताया कि हरित राजस्थान कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला स्तरीय वन महोत्सव 2015 का आयोजन 23 अगस्त रविवार को प्रातः 10 बजे सर्किट हाऊस में किया जायेगा । महोत्सव में जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, वन सुरक्षा समिति सदस्य सहित स्कूली बच्चें उपस्थित रहेंगे।

----000---


सांचैर नगरपालिका चुनाव में भाजपा की इन्द्रा कुमारी बनी अध्यक्ष

सांचैर नगरपालिका चुनाव में भाजपा की इन्द्रा कुमारी बनी अध्यक्ष

जालोर 21 अगस्त - सांचैर नगर पालिका के अध्यक्ष पर भारतीय जनता पार्टी की इन्द्रा कुमारी निर्विरोध विजयी घोषित हुई।
सांचैर रिटर्निंग आॅफिसर केशव मिश्रा ने बताया कि सांचैर नगरपालिका अध्यक्ष का पद अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है जिस पर वार्ड नं. 22 से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी इन्द्रा कुमारी अध्यक्ष पद निर्विरोध निर्विाचित हुई जिन्हें शपथ ग्रहण करवा कर प्रमाण पत्रा प्रदान किया गया । उन्होंने बताया कि सांचैर नगरपालिका के लिए 22 अगस्त शनिवार को उपाध्यक्ष पद के लिए प्रातः 10.00 बजे से सांचैर नगरपालिका सभागार में निर्वाचन प्रक्रिया प्रारम्भ की जायेगी।

इन्डियन नेशनल कांग्रेस के आनन्दी लाल गुचिया बने नगरपालिका पोकरण के अध्यक्ष

इन्डियन नेशनल कांग्रेस के आनन्दी लाल गुचिया बने नगरपालिका पोकरण के अध्यक्ष
इन्डियन नेशनल कांग्रेस के आनन्दी लाल को मिले 12 मत व भाजपा के खेताराम को मिले 8 मत
आनन्दी लाल 4 मतों से विजयी घोषित


पोकरण, 21 ंअगस्त। नगरपालिका पोकरण के अध्यक्ष पद के लिए इन्डियन नेशनल कांग्रेस के आनन्दी लाल गुचिया 4 मतो से विजयी घोषित हुवे। निर्वाचन प्रक्रिया नगरपालिका कार्यालय पोकरण में शांतिपूर्ण ढं़ग से सम्पन्न हुई। अध्यक्ष पद के लिए हुई मतगणना में 20 मत पड़े जिसमें से इन्डियन नेशनल कांग्रेस के आनन्दी लाल गुचिया को 12 व भाजपा के खेताराम को 8 मत मिलें।
       पोकरण नगरपालिका चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) पोकरण नरेन्द्र पाल सिंह शेखावत ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए 3 प्रत्याक्षियों द्वारा 3 नामांकन पत्र भरे गऐ। नामांकन वापस लेने के निर्धारित समय तक एक प्रत्याक्षी नारायण दास रंगा ने अपना नाम निर्देशन पत्र वापस ले लिया । नाम निर्देशन पत्रों कि सवींक्षा के दौरान भाजपा के प्रत्याक्षी खेताराम एवं इन्डियन नेशनल कांग्रेस के आनन्दी लाल गुचिया के नाम निर्देशन पत्र सही पाऐ गये। शुक्रवार, 21 अगस्त को दोपहर 2ः30 बजे से मतदान प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई एंव अपरान्ह 4 बजे तक नगर पालिका पोकरण के नव निर्वाचित सभी 20 पार्षदों द्वारा अपने मत डाले गऐ। मतदान समाप्ति के पश्चात मतगणना प्रारम्भ कि गई जिसमें इन्डियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याक्षी आनन्दी लाल गुचिया को 12 मत व भाजपा के खेताराम को 8 मत मिले। इस प्रकार आनन्दी लाल अध्यक्ष पद के लिए 4 मतो से विजयी हुवे।
रिटर्निंग अधिकारी शेखावत ने आनन्दी लाल गुचिया को नगरपालिका के अध्यक्ष पद के रूप में निर्वाचित होने कि घोषणा की। आनन्दी लाल को रिटर्निंग अधिकारी शेखावत ने अध्यक्ष पद के निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र प्रदान किया एवं विधि की शपथ दिलाई और उन्हे अपनी और से हार्दिक बधाई दी। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सहायक रिटर्निंग अधिकारी (तहसीलदार) पोकरण नारायण गिरी  के साथ ही सहायक निदेशक सांख्यिकी डाॅ0 ब्रजलाल मीणा, व्याख्ता रायपाल सिंह, इशाक खां, हेमशंकर जोशी व बराईदीन ने सहयोग किया।
नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी विक्रम चारण ने अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुवे आनन्दी लाल गुचिया को अपनी और से हार्दिक बधाई दी। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान पुलिस के कड़े सुरक्षा प्रबन्ध रहे। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभुदयाल धानिया, उप अधीक्षक पुलिस पोकरण धीमाराम बिश्नोई, थानाधिकारी मिठूलाल उपस्थित रहें। तहसीलदार भणियाणा पुखराज भार्गव ड्युटि मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात रहे।
अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुवे आनन्दी लाल को उनके समर्थकों ने माल्यार्पण कर हार्दिक स्वागत किया। आनन्दी लाल गुचिया ने कहा कि उनकी प्रथम प्राथमिकता पोकरण नगरी को स्वच्छ एंव साफ सुथरा बनाना है वहीं नगर को विकसीत रूप देना है।
----000-----

नगरपालिका पोकरण के उपाध्यक्ष के लिए चुनाव शनिवार को
पोकरण, 21 ंअगस्त। रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) नरेन्द्र पाल सिंह शेखावत ने बताया कि नगरपालिका पोकरण के उपाध्यक्ष पद का निर्वाचन शनिवार, 22 अगस्त को होगा। उन्होने बताया कि उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन शनिवार को प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक नगरपालिका कार्यालय पोकरण में परिदत्त किये जा सकेंगे। उन्होने बताया कि उसी स्थान पर प्रातः 11ः30 बजे तक प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों कि सवींक्षा निर्वाचन अधिकारी द्वारा कि जाऐगी। उसी दिन दोपहर 2 बजे तक नाम वापस लिऐ जा सकेंगे। निर्वाचन लडे़ जाने कि दशा में मतदान उसी स्थान पर उसी दिन दोपहर 2ः30 बजे से अपरान्ह 5 बजे के मध्य होगा। मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात मतगणना होगी।

जयपुर।रक्षाबंधन पर राजस्थान रोडवेज में मिलेगा बहिनो को तोहफा



जयपुर।रक्षाबंधन पर राजस्थान रोडवेज में मिलेगा बहिनो को तोहफा


भार्इ बहिन के पवित्र त्यौहार माने जाने वाले रक्षाबंधन पर हर बार की तरह इस बार भी राज्य सरकार ने बहिनो को निशुल्क यात्रा का ताेहफा देने का फैसला किया है। राज्य सरकार की निर्देशानुसार राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में महिलाओं व बालिकाओं को निशुल्क यात्रा का लाभ मिलेगा। 29 अगस्त, 2015 को निःशुल्क यात्रा सुविधा मुहैया कराये जाने को लेकर रोडवेज प्रशासन ने आदेश जारी कर दिये।मुख्यालय से जारी आदेशानुसार रक्षाबन्धन पर महिलाओं आैर बालिकाओं को निःशुल्क यात्रा की सुविधा अखिल भारतीय अनुज्ञा पत्रों आैर अन्तर्राज्यीय मार्गो पर संचालित बसों के अतिरिक्त राजस्थान राज्य की सीमा में संचालित सभी श्रेणी की बसों में उपलब्ध होगी।रक्षा बन्धन के दिन यात्रा करने के इच्छुक महिलाएं आैर बालिकाएं बसों में निःशुल्क यात्रा करने के लिये अग्रिम सीट आरक्षण भी करवा सकेगी। यह सुविधा 28 अगस्त की मध्यरात्रि से 29 अगस्त रात्रि 12.00 बजे तक प्रदान की जावेगी।

PICS: सीएम राजे ने गर्मजोशी से की वीवीआईपी 'पावणों' की अगवानी



जयपुर।
मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने फोरम फॉर इंडियन-पैसिफिक आइलैंड्स को-ऑपरेशन (फिपिक) की दूसरी शिखर बैठक में भाग लेने आए 14 देशों के राष्ट्राध्यक्षों एवं उनके प्रतिनिधियों की जयपुर एयरपोर्ट (स्टेट हैंगर) पर अगुवानी की।



एयर इंडिया के दो विशेष विमानों से जयपुर पहुंचे इन मेहमानों का मुख्यमंत्री ने पुष्पगुच्छ भेंट कर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।















केन्द्रीय विदेश राज्य मंत्री वी.के. सिंह, जयपुर नगर निगम के महापौर निर्मल नाहटा, मुख्य सचिव सीएस राजन, पुलिस महानिदेशक मनोज भट्ट, सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव अजीत कुमार सिंह सहित वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने भी विदेशी मेहमानों का स्वागत किया।











एयरपोर्ट पर ही मेहमानों ने राजस्थानी लोक नृत्यों की झलक देखी। रॉयन अन्तर्राष्ट्रीय स्कूल पदमावती के छात्र-छात्राओं ने फिपिक की बैठक में भाग लेने आए इन मेहमानों का उनके देश के राष्ट्रीय ध्वज की झंडियां लहराकर स्वागत किया।











पर्यटन विभाग द्वारा एयरपोर्ट पर कालबेलिया, गैर, गिरासिया, चंग, सेरिया, चकरी नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति पेश की गई।













राष्ट्राध्यक्षों के परिवार के स्वागत व भ्रमण के लिए अफसरों को तैनात किया गया है। प्रोटोकॉल के लिए पहले ही करीब 50 आरएएस अधिकारियों की ड्यूटी लग चुकी है। भ्रमण के दौरान संवाद की समस्या नहीं हो इसे देखते हुए अंग्रेजी भाषा के गाइडों की सेवाएं भी ली गई हैं।













शिखर बैठक में भाग लेने आए पलाऊ, मार्शल आइलैंड्स, नीयू, समोआ, पपुआ न्यूगिनी, फिजी, टुवालू, वानुआतु, सोलोमन द्वीप समूह, कुक आइलैंड्स, टोंगा, किरिबाती, माइक्रोनीशिया, नौरू देशों के राष्ट्राध्यक्षों एवं प्रतिनिधियों का स्वागत किया गया।