जैसलमेर’’स्वस्थ माॅं स्वस्थ शिशु’’ पर जन-चेतना अभियान सम्पन्न
स्वस्थ शिशु के लिए माॅं का स्वास्थय स्वस्थ जरूरी- विधायक छोटूसिह भाटी
जैसलमेर 21 अगस्त, 2015 (..........................) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय,की जैसलमेर-जोधपुर इकाईयों द्वारा ’’स्वस्थ माॅं स्वस्थ शिशु’’ मुख्य जन-चेतना सघन जागरूकता अभियान कार्यक्रम अटल सेवा केन्द्र प्रांगण बिंदा में आयोजित किया गया। मुख्य प्रचार अभियान का आगाज जन चेतना रैली से आरम्भ किया गया। जन चेतना रैली को जिला प्रमुख जैसलमेर श्रीमती अंजना मेघवाल एवं पंचायत समिति सम के समाजसेवी दिनेशपालसिह
ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली ग्राम बीदा के गली मौहल्लों में स्लोगन की गुॅज के साथ आगे बढी तथा ’’एक बेटी पढेगी सात पीढी तरेगी।’’ ’’बाल विवाह कैसी नादानी जीवन भर आंखों में पानी।’’ ’’ आंगनबाडी से नाता जोडो कहो कुपोषण भारत छोडो। ’’इत्यादि का संदेश आम-जन को दिया।
जिला प्रमुख जैसलमेर श्रीमती अंजना मेघवाल ने स्वास्थय जन-चेतना जागरूकता अभियान को सम्बोधित करते हुऐ कहा कि नवजात शिशु के लिए मां का दूध ही सबसे अच्छा पौष्टिक आहार हैं बल्कि अमृत समान हैं इससे रोग लड़ने की क्षमता पैदा होती है। इसके साथ ही टीकाकरण, मुख्यमंत्री शुभलक्ष्मी योजना, जननी सुरक्षा योजना पर सक्षिप्त जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छोटूसिह भाटी विधायक, जेसलमेर ने स्वास्थय सम्मेलन को सम्बोधित करते हुऐं कहा कि स्वास्थय के अभाव में जीवन अधूरा हैं स्वास्थय ही संतोष और सुख दे सकता हैं इसी अवसर पर स्वच्छता ही स्वास्थय की जननी हेंै इसी के साथ सभी आम- जन से स्वास्थय के प्रति वफादार व सरकार द्वारा जनहित में चलाई जाने वाली योजनाओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की ।
कार्यक्रम के विश्ष्टि अतिथि समाजसेवी दिनेशपालसिह ने बताया कि केन्द्र सरकार के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, जेसलमेर-जोधुपर ,द्वारा स्वास्थय जागरूकता पर चलाये जा रहे विशेष अभियान का आम-जन पूरा-पूरा फायदा उठावें तथा स्वस्थ माॅं स्वस्थ शिशु के बारे में कहा कि महिलाओं व माताओं को जागरूक होकर स्वास्थय के प्रति सजग रहकर स्वस्थ समाज का लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, जोधपुर राजेश कुमार मीणा ने विभाग की गतिविधियो एवं कार्यक््रम के बारे में जानकारी देने के साथ ही बताया कि आज भी गावों में कुछ ऐसी प्रतिभाऐंह ैं जो स्वस्थता, स्वच्छता, टीकाकरण, एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी आम-जन को दे सकती हैं केवल उन्हे जागरूक व उत्साहित करने की जरूरत पर बल दिया।
कार्यक्रम के अंत में क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, के0 आर0 सोनी ने बताया कि स्वस्थ माॅं स्वस्थ शिशु जन- चेतना जागरूकता प्रचार अभियान क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, जेसलमेर-जोधपुर द्वारा दिनांक 17 से 21 अगस्त, 2015 तक बिंदा , सिपला, सम ग्राम पंचायत के दस गावो ंमें प्रचार-प्रसार के मनोरंजन/खेलकूद/ज्ञावर्धक/फिल्मप्रदर्शन/मौखिकवार्ता/संगोष्ठी/प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया तथा विजेता प्रतिभागियों को आज स्वास्थय समारोह कार्यक््रम में विधायक, जेसलमेर श्री छोटूसिह भाटी के हाथों से सम्मानित कर पुरूस्कत किया गया।
मौखिक प्रश्नोतरी प्रतियोगिताओं का आयोजन-
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, के क्षेत्रीय्र प्रचार निदेशालय, जेसलमेर-जोधपुर द्वारा पांच दिवसीय अभियान में स्वास्थय एवं स्वस्थ माॅं स्वस्थ शिशु पर विभिन्न प्रकार की कब्डडी प्रतियोगिता/महिलाओं की रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता/म्युजिकल चेयर प्रतियोगिता/दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था सफल प्रतिभागियों को विभाग द्वारा पुरूस्कत किया गया
रैली का आयोजन-
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, के क्षेत्रीय्र प्रचार निदेशालय, जेसलमेर-जोधपुर द्वारा आज अटलसेवा केन्द्र, बिदा, ब्लांक सम, जिला जेसलमेर में स्वस्थ माॅं स्वस्थ शिशु पर रैली का आयोजन किया गया जिसे जेसलमेर जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल एवं पंचायतस समिति सम के समाजसेवी दिनेशपालसिह ने हरी झण्डी कर रवाना किया जो परिवार नियोजन/स्वस्थ माॅं स्वस्थ शिशु /जननी सुरक्षा योजना/मुख्यमंत्री शुभलक्ष्मी योजना इत्यादि पर स्लोगर लगाते हुऐ सम्पूर्ण विदां को गुंजा दिया तथा बेटी बचाओं बेटी पढाओं के संदेश भी दिया।
गीत एंव नाटक प्रस्तुती-
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, के क्षेत्रीय्र प्रचार निदेशालय, जेसलमेर-जोधपुर द्वारा आज अटल सेवा केन्द्र, बिदा, ब्लांक सम, जिला जेसलमेर में स्वस्थ माॅं स्वस्थ शिशु पर भारत सरकार के सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय के गीत एवं नाटक प्रभाग, द्वारा परिवार नियोजन/स्वस्थ माॅं स्वस्थ शिशु /जननी सुरक्षा योजना/मुख्यमंत्री शुभलक्ष्मी योजना पर नुक्कड़ नाटक/गीत/रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गयी जिसे देख बिदा गावं की आम-जन को स्वास्थय का संदेश दिया जिसे ग्रामीणेंा ने बहुत अच्छा बताया।
हरीयालो राजस्थान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम-
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, के क्षेत्रीय्र प्रचार निदेशालय, जेसलमेर-जोधपुर द्वारा आज अटल सेवा केन्द्र, बिदा, ब्लांक सम, जिला जेसलमेर में स्वस्थ माॅं स्वस्थ शिशु जागरूकता कार्यकम के दौरान अटल सेवा केन्द्र बिदां के बाहर मुख्य द्वार पर जैसलमेर विधालय श्री छोटूसिह भाटी एवं जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल एवं पचायत समिति सम के समाजसेवी दिनेशपालसिह और क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, जोधपुर राजेश कुमार मीना द्वारा हरीयालो राजस्थान के तहत पौधारोपण एंव पर्यावरण पर संदेश दिया तथा कि पौधे अधिक से अधिक लगाये जाये और वृक्ष का रूप ले तब नियमित देखरेख भी कि जाये
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें