जयपुर।रक्षाबंधन पर राजस्थान रोडवेज में मिलेगा बहिनो को तोहफा
भार्इ बहिन के पवित्र त्यौहार माने जाने वाले रक्षाबंधन पर हर बार की तरह इस बार भी राज्य सरकार ने बहिनो को निशुल्क यात्रा का ताेहफा देने का फैसला किया है। राज्य सरकार की निर्देशानुसार राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में महिलाओं व बालिकाओं को निशुल्क यात्रा का लाभ मिलेगा। 29 अगस्त, 2015 को निःशुल्क यात्रा सुविधा मुहैया कराये जाने को लेकर रोडवेज प्रशासन ने आदेश जारी कर दिये।मुख्यालय से जारी आदेशानुसार रक्षाबन्धन पर महिलाओं आैर बालिकाओं को निःशुल्क यात्रा की सुविधा अखिल भारतीय अनुज्ञा पत्रों आैर अन्तर्राज्यीय मार्गो पर संचालित बसों के अतिरिक्त राजस्थान राज्य की सीमा में संचालित सभी श्रेणी की बसों में उपलब्ध होगी।रक्षा बन्धन के दिन यात्रा करने के इच्छुक महिलाएं आैर बालिकाएं बसों में निःशुल्क यात्रा करने के लिये अग्रिम सीट आरक्षण भी करवा सकेगी। यह सुविधा 28 अगस्त की मध्यरात्रि से 29 अगस्त रात्रि 12.00 बजे तक प्रदान की जावेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें