शुक्रवार, 21 अगस्त 2015

खबरे जैसलमेर से , उच्चतम न्यायालय के निर्देषों की पालना में आधार कार्ड नंबर संकलन पर रोक



जैसलमेर, उच्चतम न्यायालय के निर्देषों की पालना में आधार कार्ड नंबर संकलन पर रोक

जैसलमेर, 21 अगस्त। उच्चतम न्यायालय की ओर से हाल ही में पारित अंतरिम निर्णय में दिए गए निर्देषों की पालना में जैसलमेर के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) जयसिंह ने क्षेत्र मेें मतदाा सूचियों में दर्ज करने के लिए आधार कार्ड नंबर के संकलन तथा सीडिंग/फीडिंग कार्य पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं तथा 23 अगस्त को प्रस्तावित विषेष षिविर का आयोजन तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है।

एसडीएम ने बताया कि राष्ट्रीय अभियान मतदाता सूची के शुद्धिकरण एवं प्रमाणीकरण व आधार कार्ड को मतदाता सूची से जोड़ने का कार्य किया जा रहा था लेकिन भारत निर्वाचन आयोग ने उच्चतम न्यायालय द्वारा रिट पिटीषन (सिविल) नंबर 494/2012 में पारित अन्तरिम निर्णय दिनांक 11.08.2015 के क्रम में यह निर्देष दिये गये हैं कि वर्तमान में मतदाता सूचियों के शुद्धिकरण एवं प्रमाणीकरण के लिए राष्ट्रीय अभियान के दौरान मतदाता सूचियों में पंजीकृत मतदाताओं के आधार कार्ड नंबर के संकलन एवं सीडिंग/फीडिंग की कार्यवाही को अविलम्ब आगामी आदेषों तक रोक दिया जाये। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस अभियान के दौरान अन्य कार्य का मतदाता सूचियों के शुद्धिकरण से संबंधित है, को जारी रखा जा सकता है। उन्होंने निर्देषों की पालना के लिए सभी सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी, पर्यवेक्षकगण, बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देषित किया है।

---

सर्किट हाउस में होगा पौधारोपण

जैसलमेर, 21 अगस्त। वन महोत्सव कार्यक्रम में शनिवार को सवेरे 9 बजे सर्किट हाउस तथा सवेरे 10 बजे एयर फोर्स पब्लिक स्कूल में पौधारोपण किया जाएगा।

जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को वन महोत्सव के दौरान उपस्थित रहने के निर्देष दिए है।

---

निःषक्त षिविर शनिवार को

जैसलमेर, 21 अगस्त। जिला मुख्यालय स्थित जवाहर अस्पताल में शनिवार को सवेरे 10 बजे से निःषक्त जन षिविर आयोजित होगा।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया ने बताया कि षिविर में जिले के शारीरिक व मानसिक निःषक्तजनों को मेडिकल बोर्ड से जांच के बाद प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा के निर्देषानुसार षिविर की संपूर्ण तैयारियां कर ली गई है।

---

कमेटी का गठन

जैसलमेर, 21 अगस्त। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से होने वाली विषेष योग्यजन खेलकूद प्रतियोगिता कराने के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रस्तावों का चयन करने के लिए कमेटी का गठन किया गया है।

समिति के सदस्य सचिव तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया ने बताया कि जिला परिषद सीईओं की अध्यक्षता में गठित समिति में बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेषक, जिला खेल अधिकारी तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कनिष्ठ लेखाकार बतौर सदस्य शामिल होंगे।

---

बैठक 24 को

जैसलमेर, 21 अगस्त। सडकों पर बिजली, पानी, टेलीफोन की लाईनों को लगाने एवं हटाने की स्वीकृति के लिए गठित समिति की बैठक 24 अगस्त को दोपहर 12 बजे कलक्टर विष्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में होगी।

बैठक में विधुत, जलदाय, दूरसंचार, नगरपरिषद, सार्वजनिक निर्माण विभाग तथा आरयूआईडीपी अधिकारी भाग लेंगे।

---

ग्राम पंचायत रासला में निर्माण श्रमिकों का पंजीयन षिविर आयोजित

जैसलमेर, 21 अगस्त। पंचायत समिति सम की ग्राम पंचायत रासला के अटल सेवा केन्द्र में शुक्रवार को राजस्थान भवन एवं अन्य सनिर्माण श्रमिक कल्याण मंडल श्रम विभाग द्वारा एक दिवसीय पंजीयन षिविर आयोजित किया गया।

श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने बताया कि श्रमिक पंजीयन षिविर में करीब 250 आषार्थी उपस्थित हुए। सर्वप्रथम उपस्थित ग्रामीण श्रमिकों को चारण ने संबोधित करते हुए कहा कि भवन संनिर्माण कल्याण मंडल की इस महती योजनाओं का अधिक से अधिक फायदा उठावें तथा अपने श्रमिक का पंजीयन करवाकर हिताधिकारी का परिचय पत्र बनावाये। इसके बाद इसकी मुख्य योजनाओं जैसे विवाह सहायता, छात्रवृति योजना, गंभीर बीमारी, घायल, पुनर्भरण योजना, दुर्घटना बीमा योजना और श्रमिको के आश्रितो को कौषल प्रषिक्षण योजना की जानकारी दी तथा ग्राम पंचायत के ग्रामीण श्रमिको के लिए ग्राम सेवक को अधिकृत किया हुआ है व सहायक ग्राम सचिव को निर्देष दिया कि दूरस्थ ग्रामीणों का इसका प्रचार-प्रसार करवाकर श्रमिक हिताधिकारी का परिचय पत्र बनावावें व लाभकारी योजनाओं से अवगत करावें।

चारण ने बताया कि इस षिविर में श्रमिको को आवेदन पत्र वितरण कर मौके पर ही आवेदन पत्रों की पूर्ति कराई गई, जिसमें से कुल 78 श्रमिको का जिसमें 20 महिला सहित का पंजीयन किया जाकर उनको श्रमिक हिताधिकारी बनाया गया।

अंत में चारण ने बताया कि जो ग्राम पंचायत में कोई निःषक्तजन आषार्थी है। उनके लिए जिला प्रषासन द्वारा 22 अगस्त को श्री जवाहिर चिकित्सालय जैसलमेर में प्रातः 10 बजे से षिविर रखा गया है, जहां पर निःषक्तजनों का चिकित्सा प्रमाण पत्र बनाया जाएगा।

इस षिविर में भवन निर्माण कल्याण मंडल श्रम विभाग के जिला प्रबंधक राहुल टांक, निर्माण मजदूर यूनियन के प्रभारी नरेषदान, पंचायत समिति के सदस्य भवानी शंकर दैया, समाजसेवी प्यारे खां मेहर, ग्राम पंचायत रासला के वार्ड पंच दितेखां मेहर, समाजसेवी भगवानसिंह, पटवारी खुमानसिंह, सहायक ग्राम सचिव इंद्रराम देवासी व अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे।

---

राजस्व अधिकारियों की बैठक अब 31 को

जैसलमेर, 21 अगस्त। जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में 28 अगस्त को प्रस्तावित राजस्व एवं उपनिवेषन अधिकारियों की बैठक अब 31 अगस्त को दोपहर 3 बजे कलेक्टैªट सभागार में होगी।

जिला कलक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को बैठक में संपूर्ण सूचनाओं सहित मौजूद रहने के निर्देष दिए है।

---

एनजीओ से प्रस्ताव आमंत्रित

जैसलमेर, 21 अगस्त। जिला स्तर पर विषेष योग्यजन खेलकूद प्रतियोगिता कराने के लिए विषेष योग्यजन क्षेत्र में कार्यरत स्वयंसेवी संस्थाओं से प्रस्ताव आमंत्रित किए गए है। आवेदन की अंतिम तिथि 26 अगस्त रखी गई है। अंतिम तिथि को शाम 5 बजे तक प्रस्ताव जमा कराए जा सकते है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया ने बताया कि संस्था विषेष योग्यजन क्षेत्र में कार्यरत होनी चाहिए तथा राज्य सरकार द्वारा निदेषालय विषेष योग्यजन के दिषा-निर्देषानुसार आदेषित अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत होनी चाहिए। चयन समिति का निर्णय अंतिम रहेगा तथा सषर्त कोई प्रस्ताव स्वीकार नहीं होगा।

---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें