ये कैसी प्रॉपर्टी जिसके लिए भाई को भाई पर फेंकना पड़ा एसिड
जयपुर| राजधानी जयपुर में एक परिवार के बीच चल रहा प्रॉपर्टी का विवाद आज खूनी जंग में बदल गया| एक शख्स ने अपने ही चाचा और उसके परिवार पर एसिड अटैक कर दिया, जिसमे करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए|
शिव पर उसी के ताऊ के बेटे ने प्रॉपर्टी विवाद के चलते एसिड अटैक कर दिया, जिसमे शिव समेत उसके परिवार के कई लोग घायल हो गए| घायलों का अब जयपुर के सवाईमानसिंह अस्पताल में ईलाज चल रहा है| दरअसल शिव के परिवार का खुद के ताऊ के बेटे महेश के परिवार के साथ प्रॉपर्टी विवाद लम्बे समय से चल रहा था| शुक्रवार को महेश ने खजाने वालों के रास्ते में स्थित विवादित मकान के टॉयलेट पर ताला जड़ दिया था| शिव के परिवार ने शनिवार को ताला हटाया|
इस पर गुस्से में मौके पर पहुंचे महेश ने अपने चाचा के बेटे शिव के सर पर एसिड की बोतल फैक दी, जिससे शिव के सिर,पीठ और पैर समेत पूरा शरीर झुलस गया| इस दौरान बीच बचाव करने आए शिव के पिता बाबूलाल, भाई पवन, समेत परिवार के अन्य लोग भी एसिड के छींटो से झुलस गए| घटना की इत्तला मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायलो को सवाईमानसिंह अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया| वहीं, आरोपी महेश के भी विवाद के दौरान चोट लगने की वजह से पुलिस देखरेख में जांच चल रही है|
जयपुर| राजधानी जयपुर में एक परिवार के बीच चल रहा प्रॉपर्टी का विवाद आज खूनी जंग में बदल गया| एक शख्स ने अपने ही चाचा और उसके परिवार पर एसिड अटैक कर दिया, जिसमे करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए|
शिव पर उसी के ताऊ के बेटे ने प्रॉपर्टी विवाद के चलते एसिड अटैक कर दिया, जिसमे शिव समेत उसके परिवार के कई लोग घायल हो गए| घायलों का अब जयपुर के सवाईमानसिंह अस्पताल में ईलाज चल रहा है| दरअसल शिव के परिवार का खुद के ताऊ के बेटे महेश के परिवार के साथ प्रॉपर्टी विवाद लम्बे समय से चल रहा था| शुक्रवार को महेश ने खजाने वालों के रास्ते में स्थित विवादित मकान के टॉयलेट पर ताला जड़ दिया था| शिव के परिवार ने शनिवार को ताला हटाया|
इस पर गुस्से में मौके पर पहुंचे महेश ने अपने चाचा के बेटे शिव के सर पर एसिड की बोतल फैक दी, जिससे शिव के सिर,पीठ और पैर समेत पूरा शरीर झुलस गया| इस दौरान बीच बचाव करने आए शिव के पिता बाबूलाल, भाई पवन, समेत परिवार के अन्य लोग भी एसिड के छींटो से झुलस गए| घटना की इत्तला मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायलो को सवाईमानसिंह अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया| वहीं, आरोपी महेश के भी विवाद के दौरान चोट लगने की वजह से पुलिस देखरेख में जांच चल रही है|