शनिवार, 18 अप्रैल 2015

ये कैसी प्रॉपर्टी जिसके लिए भाई को भाई पर फेंकना पड़ा एसिड

ये कैसी प्रॉपर्टी जिसके लिए भाई को भाई पर फेंकना पड़ा एसिड


जयपुर| राजधानी जयपुर में एक परिवार के बीच चल रहा प्रॉपर्टी का विवाद आज खूनी जंग में बदल गया| एक शख्स ने अपने ही चाचा और उसके परिवार पर एसिड अटैक कर दिया, जिसमे करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए|

6-people-injured-in-acid-attack-at-khajane-walon-ka-rasta-jaipur-32465

शिव पर उसी के ताऊ के बेटे ने प्रॉपर्टी विवाद के चलते एसिड अटैक कर दिया, जिसमे शिव समेत उसके परिवार के कई लोग घायल हो गए| घायलों का अब जयपुर के सवाईमानसिंह अस्पताल में ईलाज चल रहा है| दरअसल शिव के परिवार का खुद के ताऊ के बेटे महेश के परिवार के साथ प्रॉपर्टी विवाद लम्बे समय से चल रहा था| शुक्रवार को महेश ने खजाने वालों के रास्ते में स्थित विवादित मकान के टॉयलेट पर ताला जड़ दिया था| शिव के परिवार ने शनिवार को ताला हटाया|



इस पर गुस्से में मौके पर पहुंचे महेश ने अपने चाचा के बेटे शिव के सर पर एसिड की बोतल फैक दी, जिससे शिव के सिर,पीठ और पैर समेत पूरा शरीर झुलस गया| इस दौरान बीच बचाव करने आए शिव के पिता बाबूलाल, भाई पवन, समेत परिवार के अन्य लोग भी एसिड के छींटो से झुलस गए| घटना की इत्तला मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायलो को सवाईमानसिंह अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया| वहीं, आरोपी महेश के भी विवाद के दौरान चोट लगने की वजह से पुलिस देखरेख में जांच चल रही है|

पुलिस का गैर ज़िम्मेदाराना बर्ताव, शक के आधार पर बेगुनाहों पकड़ा

पुलिस का गैर ज़िम्मेदाराना बर्ताव, शक के आधार पर बेगुनाहों पकड़ा


श्रीगंगानगर। प्रदेश सरकार भले ही आमजनता के हितों को सर्वोपरि मानती हो, लेकिन कुछ अधिकारी सरकार की साख पर बट्टा लगाने की कोई कसर नही छोड़ रहे हैं। अब तक ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। अधिकारिओं के गैरजिम्मेदाराना रवैये से आम जनता को परेशानी उठानी पड़ रही हैं। ताजा मामला श्रीगंगानगर का है जहां एक मामले में कुछ लोग सड़कों पर उतर आए। पुलिस ने उन लोगों की समस्या सुनने की बजाय अपनी दबंगई दिखाई और कहा कि चले जाओ वरना पिटाई हो जाएगी।


the-students-arrested-by-shriganganagar-police-of-rajasthan-45444


बचपन में सिखाया जाता है कि अगर कहीं मुसीबत हो, तो सबसे पहले पुलिस को जानकारी देनी चाहिए, लेकिन इस बात की हकीकत तो उस वक्त पता चलती है, जब गलती से भी पुलिस से पाला पड़ जाता है। कुछ ऐसी ही हकीकत से रूबरू श्रीगंगानगर के पुरानी आबादी के रहने वाशिंदे भी हो गए। दरअसल दो दिन पहले सीओ सिटी राशि डोगरा ने एक कार्रवाई करते हुए करीब 40 लड़को को पकड़ा, जिनमें से कुछ बालिग और कुछ नाबालिग थे।





दो दिन तक जब इनके परिजनों को इनकी जानकारी नहीं मिली, तो उन्होंने शहर के थानों के चक्कर लगा दिए। थानों से भी कोई जानकारी न मिलने पर परिजनों ने श्रीगंगानगर एसपी आवास का घेराव किया। महिलाओ में आक्रोश बढ़ता देख सीओ सिटी राशि डोगरा मौके पर पहुंची। हैरानी की बात यह रही कि उन लोगों की पीड़ा को समझने के बजाय सीओ सिटी ने उन्हें अंदर करने की धमकी दे डाली और वहीं से भगा दिया। इतना ही नहीं आज प्रदर्शन करने आई एक महिला को पुलिस ने पकड़ भी लिया।

केंद्रीय खाद्य मंत्रालय ने दिया राजस्थान-एमपी के किसानों को झटका

केंद्रीय खाद्य मंत्रालय ने दिया राजस्थान-एमपी के किसानों को झटका



— खराबे वाले गेहूं पर कटौती बढ़ाई
— 25 रुपए से बढ़ाकर 32 रुपए प्रति क्विंटल की कटौती
— 9 फीसदी टूटे दानों पर अब किसान के कटेंगे 32 रुपए
— राज्य सरकार ने 25 रुपए की कटौती खत्म करने की रखी थी मांग
— केंद्र ने कटौती खत्म करने की बजाय बढ़ा दी
— अब केंद्र से फिर की जाएगी मांग


जयपुर। केंद्रीय खाद्य मंत्रालय ने राजस्थान और मध्यप्रदेश के किसानों को झटका देते हुए गेहूं के दाने खराब होने पर कटौती बढ़ा दी है। सरकारी खरीद में पहले 9 फीसदी तक गेहूं के टूटे दाने होने पर प्रति क्विंटल 25 रुपए की कटौती हो रही थी, लेकिन अब खाद्य मंत्रालय ने यह कटौती बढ़ाकर 32 रुपए प्रति क्विंटल कर दी है। एफसीआई किसानों से 1450 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से गेहूं खरीद रहा है।

the-central-food-ministry-has-wheat-cut-rates-increased-65655

राजस्थान में एफसीआई, राजफैड और तिलम संघ मिलकर गेहूं खरीद रहे हैं। इस बार फसल खराबे के चलते गेहूं की चमक भी कम है और टूटे दानों की संख्सा भी ज्यादा है। पिछले दिनों जब केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान जयपुर दौरे पर आए थे, तो उन्होंने फसल खराबे वाले क्षेत्रों में गेहूं खरीद के मापदंडों में छूट देने की घोषणा की थी।

Bad wheat in rajasthan


पिछले सप्ताह केंद्र सरकार ने छूट के आदेश जारी किए थे, जिसके तहत टूटे दानों की सीमा 6 फीसदी से बढ़ाकर 9 फीसदी की गई और गेहूं ​की चमक 50 फीसदी तक कम होने पर भी खरीद की छूट दी, लेकिन 9 फीसदी टूटे दानों पर 25 रुपए प्रति क्विंटल के दर से कटौती का प्रावधान था।




राज्य सरकार ने केंद्रीय खाद्य मंत्रालय से इस कटौती को बंद करने की मांग का पत्र लिखा। केंद्र ने किसानों को राहत देने की बजाय गेहूं दरों में कटौती बढ़ा दी है। इसको लेकर राज्य सरकार फिर से केंद्र सरकार से किसानों के लिए राहत की मांग करेगी।

शुक्रवार, 17 अप्रैल 2015

बीकानेर का यह अस्पताल बना 'सांपों का अड्डा', अब तक पकड़े 623 सांप



बीकानेर पीबीएम में आए दिन सांप घुसने की घटनाओं के साथ ही यहां के कर्मचारियों से लेकर मरीजों के परिजनों की जुबां पर मोहम्मद इकबाल का नाम चढ़ गया है।
if you do not any body
आखिर युवा सर्व धर्म सेवाकर्ता संस्था के अध्यक्ष इकबाल पीबीएम से अब तक 623 सांप पकड़ चुके है।

पिछले तीन दिन में वे पीबीएम के विभिन्न वार्डो से पांच सांप पकड़ चुके है। एेसे में पीबीएम के कर्मचारी कहने लगे है कि अगर किसी दिन इकाबल न हो तो..

हर दिन निकलते है सांप

पिछले सप्ताह भर से करीब हर रोज किसी न किसी वार्ड में सांप निकल रहा है। पीबीएम अस्पताल के वार्डो के पीछे उगे झाड़-झखाड़ में सांपो ने डेरा डाल रखा है।

गर्मी व उमस होने के कारण सांप बिलों से निकलकर वार्डो की टूटी जालियों से अंदर घुस जाते है। बस अभी तक कोई इनका शिकार नहीं बना है।

गुरुवार को पीबीएम में फिर सांप घुस आए। अस्पताल के ईएमडी विभाग तथा बने वार्ड 40 नंबर कमरे के पास तीन सांप देखे गए।

वहीं देररात बच्चा अस्पताल में एक सांप घुस गया। आखिर इकबाल ने ही करीब डेढ घंटे की मशक्कत से इन्हें पकड़ा।

झांड झखांड हटवा रहे है। वार्डो की जालियां दुरस्त करवा दी है। सांप दिखने पर तुरंत पकड़वाने की कार्रवाई करते है।

डॉ के के वर्मा, अधीक्षक पीबीएम अस्पताल

पिलानी प्रेमिका को रुतबा दिखाने के लिए बना गृह मंत्रालय का फर्जी अधिकारी, गिरफ्तार

Made to fake Ministry officer for show the status of girlfriend

पिलानी

प्रेमिका को रुतबा दिखाने के लिए बना गृह मंत्रालय का फर्जी अधिकारी, गिरफ्तार



अपनी प्रेमिका को खुश करने और उसे अपना रुतबा दिखाने के लिए प्रेमी क्या-क्या नहीं करते, लेकिन इस युवक ने तो हद कर दी। केन्द्रीय गृह मंत्रालय का फर्जी अधिकारी बन बैठा। नतीजतन, युवक पुलिस की गिरफ्त में है।

मामला झुंझुनूं के पिलानी की एक निजी कॉलेज में शुक्रवार को सामने आया है। गृह मंत्रालय का फर्जी अधिकारी बनकर कॉलेज में जांच करने पहुंचने के आरोप में पकड़ा जितेन्द्र सिंह श्योराण हरियाणा के गांव गागड़वास का रहने वाला है।

हुआ यूं कि कस्बे के महाविद्यालय में शुक्रवार को सुबह की पारी में बीएससी तृतीय वर्ष की परीक्षा चल रही थी। परीक्षा समाप्त होने से कुछ ही समय पहले जितेन्द्र श्योराण कॉलेज आया। उसने कॉलेज प्राचार्य को खुद का गृह मंत्रालय के बड़े अधिकारी के रूप में परिचय दिया और परीक्षा के दौरान किसी गोपनीय जांच के लिए यहां आया बताया।

गृह मंत्रालय का परिचय पत्र दिखाने के साथ ही उसने परीक्षा कक्ष में जाने की इजाजत चाही। गृह मंत्रालय का अधिकारी होने के नाते प्राचार्य ने उसे एक कक्ष में जाकर जांच करने दी। इस दौरान उसके फर्जी होने की आशंका होने पर उसे परीक्षा कक्ष से वापस प्राचार्य कक्ष में लाया गया और कॉलेज के अन्य स्टाफ की मदद से उसे वहीं घेरकर बैठा लिया गयाा। गृह मंत्रालय के बड़े अधिकारी के पद व नाम आदि के बारे में उससे पूछा तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया।

इससे महाविद्यालय प्रबंधन का उस पर शक पुख्ता हो गया। खुद को घिरा देख आरोपी ने भागने का प्रयास भी किया, मगर प्रशासनिक अधिकारी दिलीप शर्मा ने उसे पकड़ लिया।

इस बीच पुलिस को सूचना दी गई। महाविद्यालय पहुंची पुलिस ने जितेन्द्र को हिरासत में लिया। शुरुआत में तो वह खुद को गृह मंत्रालय का बड़ा अधिकारी ही बताता रहा, लेकिन पुलिस ने सख्ती बरती तो उसने सच उगल दिया। पुलिस ने जितेन्द्र को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।

आरोपी है लेखा विभाग में अकाउंटेंट

थानाधिकारी भीष्मराज आर्य ने बताया कि आरोपी से शुरुआती जांच में पता चला है कि वह गृह मंत्रालय में कोई बड़ा अधिकारी नहीं है। गृह मंत्रालय में लेखा विभाग में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत है। आरोपी का किसी छात्रा से प्रेम प्रसंग चल रहा है।

दूसरे विद्यालय में अध्ययनरत छात्रा का परीक्षा केन्द्र इसी महाविद्यालय में है। आरोपी परीक्षा कक्ष में आकर किसी बड़े अधिकारी के रूप में जांच कर प्रेमिका के सामने अपना रुतबा दिखाना चाहता था।

जोधपुर/जैसलमेर मारपीट से मौत, हत्या का मामला दर्ज

death after fighting, murder case file

जोधपुर/जैसलमेर

बोरानाडा में शीतल पेय बनाने वाली फैक्ट्री के सामने घायलावस्था में मिलने के बाद मथुरादास माथुर अस्पताल में दम तोडऩे वाले ट्रक चालक के प्रकरण में हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

बोरानाडा थानाधिकारी सुभाष शर्मा के अनुसार जैसलमेर जिले में भणियाणा के पास चैनपुरा गांव निवासी ट्रक चालक कोसलाराम उर्फ लालाराम (60) पुत्र मोडाराम जाट गत 15 अप्रेल की रात फैक्ट्री के सामने घायलावस्था में मिला था। जिसे एमडीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां गुरुवार को उसकी मृत्यु हो गई थी।

मृतक के पुत्र अमरसिंह गोदारा का आरोप है कि दस-बारह दिन पहले पांच अप्रेल को एक अन्य ट्रक चालक दिलीप माली ने उसके पिता कोसलाराम से मारपीट की थी। हालांकि मारपीट के बाद भी कोसलाराम ट्रक लेकर काम पर निकल गए, लेकिन गत दिनों उनकी तबीयत खराब हो गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी सांसें टूट गई थी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है।

जयपुर।प्रेमिका हुई गर्भवती, प्रेमी ने नाहरगढ़ पहाड़ी से नीचे फेंका



जयपुर।
नाहरगढ़ की पहाड़ी से एक गर्भवती युवती को फेंकने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मॉर्निंग वॉक पर गए लोगों ने शुक्रवार सुबह युवती को देख पुलिस कंट्रोल रूम फोन किया।
boyfriend threw his girlfriend down hill Nahargarh

सूचना मिलते ही नाहरगढ़ थाना पुलिस और ब्रह्मपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया। युवती की हालत गंभीर है। पुलिस के अनुसार युवती टोंक के उनियारा इलाके में स्थित कोली मोहल्ला की है। वह करीब एक साल से नाहरगढ़ क्षेत्र निवासी नरेंद्र के साथ रह रही थी।



नरेंद्र की मुलाकात उससे करीब डेढ़ साल से थी। साल भर पहले वह उसे अपने साथ रहने के लिए नाहरगढ़ इलाके में ले आया। एक साल तक दोनों साथ रहे।



इस बीच युवती गर्भवती हो गई। गर्भवती होने के बाद युवती ने नरेंद्र पर शादी करने का दबाव बनाया, लेकिन वह नहीं माना।नरेंद्र नाहरगढ़ इलाके में ही सब्जी का ठेला लगाता है।

पीटा और फेंक दिया
गंभीर हालत में युवती ने पुलिस को पर्चा बयान दिया है। डीसीपी उत्तर प्रफुल कुमार ने बताया कि पर्चा बयान के अनुसार नरेंद्र शुक्रवार तड़के युवती को अपने साथ सैर कराने के नाम पर जबरन पहाड़ी पर ले गया।



पहाड़ी पर ले जाने के बाद नरेंद्र ने युवती के साथ मारपीट की और उसे पहाड़ी से नीचे फेंक फरार हो गया। युवती ने पुलिस को जैसे ही इस बारे मंे बताया पुलिस ने नरेंद्र को हिरासत मंे ले लिया।

जैसलमेर बाड़मेर पुलिस व ए टी एस की सयुक्त कार्यवाही में हेरोईन की बड़ी खेप बरामद व पांच तस्कर गिरफतार



जैसलमेर बाड़मेर पुलिस व ए टी एस की सयुक्त कार्यवाही में हेरोईन की बड़ी खेप बरामद व पांच तस्कर गिरफतार
ए टी एस के पुलिस अधीक्षक डा0विष्णुकान्त ने बताया कि

दिनांक 16.04.2015 को ए टी एस की सूचना पर जैसलमेर व बाड़मेर पुलिस ने सयुक्त कार्यवाही करते हुए पांच तस्करो को गिरफतार कर सीमा पार से लाई गई नो किलो हेरोईन बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की है। दिनांक 16.04.2015 को ए टी एस की विषेष टीम की सूचना पर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डा0 राजीव पचार के निर्देषन में झिझनियाली थानाधिकारी हुकमसिह व सदर थानाधिकारी दिलीप खदाव,के नेत्त्व में गठित टीम द्वारा सरहद रणधा थाना झिझनियाली में दौराने नाकाबन्दी रात्रि में कोहरा फान्टा की तरफ से आ रहे मोटर साईकिल पर सवार तस्कर अब्दुल करीम पुत्र श्री हकीमखान मेहर मुसलमान निवासी रासला पुलिस थाना सांगड़ जैसलमेर व आरब खान पुत्र श्री गजणखान मुसलमान निवासी देवीकोट पुलिस थाना सांगड जैसलमेर को रोक कर चैक कर उन दोनो के कब्जा से प्लास्टिक की 14 बोतलो में भरी कुल वजनी छह किलो हेरोइन बरामद की।जिसकी कीमत अन्तराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित 30 करोड़ रूपये बताई जा रही है। दौराने पुछताछ तस्कर अब्दुल करीम ने हेरोईन की उक्त खेप दिनांक 16.04.2015 की षाम को मापुरी रेल्वे फाटक बाड़मेर से जकिया उर्फ जाकब पुत्र मलार समेजा मुसलमान निवासी भुंगरिया पुलिस थाना बिजराड़ बाड़मेर, कुण्डेखान पुत्र श्री करीमखान मुसलमान निवासी हेजम का तला पुलिस थाना बिजराड़ बाड़मेर, एवम अर्जुनसिह पुत्र श्री भैरसिह जाति राजपूत निवासी खारिया कल्याणपुर पुलिस थाना बिजराड़ बाड़मेर द्वारा सप्लाई करना बताया। कल देर रात जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक की उक्त इतला पर पुलिस अधीक्षक बाड़मेर श्री पारिस देषमुुुुख को अवगत कराया जाने पर उनके निर्देषन में दिनांक 17.04.2015 को बाड़मेर पुलिस व ए टी एस की टीम द्वारा सयुक्त कार्यवाही के दौरान लगभग तीन किलो ग्राम हेरोईन बरामद कर बड़ी कामयाबी हासिल की गई। जिसकी कीमत अन्तराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित 15 करोड़ रूपये बताई जा रही है।

जिला पुलिस अधीक्षक श्री परिस देषमुख ने वृत्ताधिकारी चैहटन श्री नीरज पाठक के सुपरविजन मे थानाधिकारी चैहटन , थानाधिकारी बीजराड़ एवं थानाधिकारी सेड़वा के नेतृत्व मे तीन टीमों का गठन किया जिन्होने ।ज्ै के सहयोग से बीजराड़ थाना क्षैत्र के अन्तर्राष्ट्रीय सीमावर्ती गांवों कल्याणपुर,भुंगेरिया और हेजम का तला मे दबिष दी। जिसमे कल्याणपुर निवासी अर्जुनसिंह पुत्र भेरसिंह उम्र 46 साल जाति राजपूत से तीन बोतलो मे लगभग 1100 ग्राम भुंगेरिया निवासी जाकूब उर्फ जकिया पुत्र मलार उम्र 45 साल जाति मुसलमान से तीन बोतलो मे 1110 ग्राम एवं हेजम का तला निवासी कुण्डा उर्फ अमीर पुत्र करीम उम्र 60 साल जाति मुसलमान से दो बोतलो मे 740ग्राम हेरोईन बरामद की है। इस प्रकार कुल बरामद नौ किलो हेरोईन की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे अनुमानित कीमत पैतालिस करोड़ बताई जा रही है। प्रारम्भिक पूछ ताछ मे मुलजिमो ने यह खेप सीमा पार से आना स्वीकार किया है। तीनो अपराधियों के खिलाफ पूर्व मे भी तस्करी सम्बंधित कई मुकदमे अलग- अलग थानो मे दर्ज है।

इस कार्यवाही में थानाधिकारी हुकमसिह पुलिस थाना झिझनियाली, श्री दिलीप खदाव थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जैसलमेर, खुशाल चन्द हैड कानि0 ,नीमसिह हैड कानि0, तेजसिह हैड कानि, हुकमसिह हैड कानि0, नारणाराम हैड कानि0 मुकेश बीरा कानि. आसुराम कानि0 ,पंकज यादव कानि0 ,भुपेन्द्रसिह कानि0 राजेन्द्र मीणा, विषनकुमार, फुलसिह, अर्जुनसिह, उमरदीन, भगवतसिह, सोनाराम व चालक राजकुमार व ए टी एस टीम के प्रभार श्री किषनसिह नि0 पु0,महेन्द्र मीणा नि0 पु0, सुरेन्द्रसिह उप0 नि0,राजुराम हैड कानि0 भगराम कानि0,बुधराम कानि0 जमीलखान कानि0,आषादीप कानि0,सीताराम ड्राईवर व रामजीलाल ड्राईवर शामिल रहे। बाड़मेर जैसलमेर सीमा पार से पुलिस व ए टी एस द्वारा पिछले कई सालो में हेरोइन की सबसे बड़ी खेप बरामद की गई है।

’’ज्भ्म् म्छक्’’

मानवेन्द्र सिंह आज से बाड़मेर जिले के दौरे पर



मानवेन्द्र सिंह आज से बाड़मेर जिले के दौरे पर
बाड़मेरः-18 अप्रेल

षिव विधायक मानवेन्द्र सिंह षनिवार से बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेगें । विधायक अपने दौरे के दौरान विभिन्न गांवों का दौरा कर अकाल राहत एंव पेयजल के कार्या का जायजा लेगें ।

विधायक के निजी सचिव रामसिंह ने बताया कि विधायक मानवेन्द्र सिंह ने षनिवार को साय 5 बजे बाड़मेर पहुॅंचकर कार्यकताओं से रूबरू होेगें साथ जिले की समस्याओं की जानकारी लेगें ं। विधायक अपने कार्यक्रम के अनुसार 19 अप्रेल को 2.30 बजे षिव मुख्यालय पर स्थित आर्दष विधा मन्दिर के वार्शिक उत्सव कार्यक्र्रम में भाग लेगें उसके पष्चात उपखण्ड मुख्यालय पर अधिकारियों से अकाल राहत के कार्यो का जायजा लेगें उसके पष्चात उपखण्ड रामसर पर साय 7 बजे आर्दष विधा मन्दिर के कार्यक्रम में भाग लेगें । विधायक 20 अप्रेल को धोरीमन्ना में सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेगें उसके पष्चात कार्यकर्ताओं से रूबरू होगें । विधायक 21 अप्रेल को जिले स्तर पर पेयजल,बिजली एंव सार्वजनिक निर्माण विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों से विकास कार्यो की समीक्षा बैठक लेकर कार्यो की प्रगति की जानकारी लेगें साथ ही कार्य यथा समय पर करवाने का निर्देष प्रदान करेगें । विधायक 22 अ्रपेल केा क्षैत्र के विभिन्न गांवों का दोैरा कर अकाल राहत कार्यो का जायजा लेगें । विधायक 23 अपेल को विरात्रा माता मन्दिर ट्रस्ट चैहटन के कार्यक्रम में भाग लेगें साथ ही क्षैत्र के ग्रामीणों से रूबरू होगें ।