बीकानेर पीबीएम में आए दिन सांप घुसने की घटनाओं के साथ ही यहां के कर्मचारियों से लेकर मरीजों के परिजनों की जुबां पर मोहम्मद इकबाल का नाम चढ़ गया है।
आखिर युवा सर्व धर्म सेवाकर्ता संस्था के अध्यक्ष इकबाल पीबीएम से अब तक 623 सांप पकड़ चुके है।
पिछले तीन दिन में वे पीबीएम के विभिन्न वार्डो से पांच सांप पकड़ चुके है। एेसे में पीबीएम के कर्मचारी कहने लगे है कि अगर किसी दिन इकाबल न हो तो..
हर दिन निकलते है सांप
पिछले सप्ताह भर से करीब हर रोज किसी न किसी वार्ड में सांप निकल रहा है। पीबीएम अस्पताल के वार्डो के पीछे उगे झाड़-झखाड़ में सांपो ने डेरा डाल रखा है।
गर्मी व उमस होने के कारण सांप बिलों से निकलकर वार्डो की टूटी जालियों से अंदर घुस जाते है। बस अभी तक कोई इनका शिकार नहीं बना है।
गुरुवार को पीबीएम में फिर सांप घुस आए। अस्पताल के ईएमडी विभाग तथा बने वार्ड 40 नंबर कमरे के पास तीन सांप देखे गए।
वहीं देररात बच्चा अस्पताल में एक सांप घुस गया। आखिर इकबाल ने ही करीब डेढ घंटे की मशक्कत से इन्हें पकड़ा।
झांड झखांड हटवा रहे है। वार्डो की जालियां दुरस्त करवा दी है। सांप दिखने पर तुरंत पकड़वाने की कार्रवाई करते है।
डॉ के के वर्मा, अधीक्षक पीबीएम अस्पताल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें