गुरुवार, 16 अप्रैल 2015

पति ने नॉनवेज खाया तो पत्नी ने कुल्हाड़ी से काट डाला



उदयपुर।

नॉनवेज खाने पर खफा हुई पत्नी ने बेटे के साथ मिलकर पति को कुल्हाड़ी से काट डाला। आरोपी पत्नी व बेटे ने एक अन्य दम्पती के साथ मिलकर शव को घटनास्थल से दूर फेंक दिया।
wife killed her husband for non veg in udaipur


परसाद थाना क्षेत्र के चणावदा गांव में हुई इस घटना में पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। उधर, ग्रामीणों ने करीब तीन घंटे तक शव नहीं उठाने दिया।




काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने मोतबिरों की मृतक की पत्नी से वार्ता करवाई। पत्नी द्वारा जुर्म स्वीकारने की पुष्टि होने के बाद ग्रामीण माने। पोस्टमार्टम के बाद तनावपूर्ण माहौल में मृतक की अंत्येष्टि कर दी गई।




परसाद थानाधिकारी मांगीलाल ने बताया कि चणावदा निवासी मांगीलाल ब्राह्मण (42) को उसकी पत्नी कंकूबाई ने अपने बेटे हरीश केसाथ मिलकर कुल्हाड़ी से वारकर मार डाला।




हत्या के बाद आरोपियों ने कचरूलाल ढोली व उसकी पत्नी लक्ष्मीबाई के साथ मिलकर शव को एक बोरी में भरकर घटनास्थल से दूर फेंक दिया।




शव फेंक आए दूसरी जगह

कचरूलाल व उसकी पत्नी ने आरोपियों को बुरा-भला कहा। मामले से बचने के लिए दोनों ने आरोपियों के साथ शव को बोरी में लपेट कर घटनास्थल से दो सौ मीटर दूर फेंक आए।




सुबह सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस खून के कतरे के आधार पर कचरू के घर पहुंच गई। पूछताछ में कचरू ने पूरा घटनाक्रम बता दिया। पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया।




ग्रामीणों ने मचाया हंगामा

घटना के बाद पुलिस चारों आरोपियों को थाने ले गए। ग्रामीणों को पता चला तो वे पुलिस से उनके नाम बताने की बात पर अड़ गए। उन्होंने तीन घंटे तक शव नहीं उठाने दिया।




सूचना पर उपाधीक्षक अशोक मीणा व आस-पास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कुछ ग्रामीणों की मृतक की पत्नी से वार्ता करवाई। पत्नी ने हत्या का जुर्म स्वीकार किया, तब ग्रामीण शांत हुए।




नॉनवेज खाता देख हुई आग बबूला

मांगीलाल मंगलवार रात करीब 10.30 बजे घर से कचरूलाल ढोली के मकान पर चला गया। उसके साथ वह शराब पीते हुए नॉनवेज खा रहा था।




पत्नी कंकू ने मांगीलाल को मोबाइल किया, तो उसने कहा कि वह मीटिंग में हूं, थोड़ी देर से आ रहा है। कुछ देर बाद पत्नी ने वापस फोन किया तो मांगीलाल ने स्विच ऑफ कर दिया। इस पर वह पुत्र हरीश के साथ कचरूलाल के घर पहुंच गई।






वहां पति को नशे की हालत में नॉनवेज खाता देख उसे ब्राह्मण होने का हवाला देते हुए टोका। कहासुनी होने पर कंकू ने वहां रखी कुल्हाड़ी से पति के सिर पर दो-तीन वार कर दिए। पुत्र ने भी पिता पर वार किए, तो मांगीलाल वहीं ढेर हो गया।

बुधवार, 15 अप्रैल 2015

दूसरी पत्नी के प्यार में पागल पति ने पहली पत्नी की हत्या, शव को जलाया



बस्सी कस्बे के रीको स्थित एक सीमेंट की टाइल्स बनाने वाली फैक्ट्री में उदयपुर निवासी मजदूर सुरेश कुमार भील नें ने बुधवार को पत्नी निर्मला देवी की पहले गला घोंटकर हत्या कर केरोसिन उड़ेल शव को जला दिया।
in the love of Second wife husband killed his first wife, burned body


किसी को शक नहीं हो इसलिए आग लगाने के बाद वह बाहर से कमरा बंद कर बच्चों को साथ लेकर बाहर घूमने निकल गया। कुछ देर बाद कमरे से धुंआ उठता देख फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारी व मजदूर दौड़कर आए, तब तक महिला का शव जली अवस्था में बिस्तर पर पड़ा था।




पुलिस के मुताबिक पत्नी का कसूर सिर्फ इतना सा ही था कि वह पति के साथ रहने की जिद कर रही थी। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।



बस्सी पुलिस के अनुसार आरोपी ने दो शादियां की हुई है ,पहले निर्मला से शादी की थी, उसके चार बच्चे हैं। बाद में उसने गुजरात निवासी एक महिला से शादी कर उसे भी घर ले आया। उससे आरोपी को एक लड़का भी है।




आरेापी कभी पहली पत्नी को साथ ले आता था तो कभी दूसरी पत्नी को। पिछले एक साल से वह अपनी पहली पत्नी निर्मला के साथ यहां रह रहा था। वह कई बार निर्मला को गांव ऋषभदेव छोड़कर भी आ गया, लेकिन वह साथ रहने के लिए वापस से यहां आ जाती थी।




आरोपी दूसरी पत्नी को साथ रखना चाहता था। इसलिए उसने बुधवार सुबह पहली पत्नी निर्मला को गांव जाने के लिए कहा तो वह जिद करने लगी। इस बात पर दोनों में झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि आवेश में आकर उसने पत्नी निर्मला की गला घोंटकर हत्या कर दी।




पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह रोज-रोज के झगड़े से तंग आ गया था और अपनी पहली पत्नी से छुटकारा पाना चाहता था। इसलिए उसकी हत्या कर दी।

एक ही चिता पर 8 जनों का अंतिम संस्कार, गांव में मची चीख-पुकार



कोटा।

केशवरायपाटन थाना क्षेत्र में गामछ फाटक के पास मंगलवार को हृदय विदारक सड़क हादसे में काल का ग्रास बने एक ही परिवार के आठ जनों का बुधवार को उनके गांव केशवनगर की झौंपडि़यां में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
kota road accident funeral of 8 victims


बुधवार को जैसे ही उनके शव केशवनगर पहुंचे, परिजन व रिश्तेदार सुध-बुध खो बैठे। हर तरफ से चीख-पुकार व रोने की आवाजें आने लगी।




पूरा गांव व आस-पास के क्षेत्रों से आए लोग इस दुख की घड़ी में परिजनों को ढाढस बंधवाने के लिए उनके घर पर जमा थे, लेकिन उनकी आंखों से भी अश्रुधार बह निकली।




हर कोई इस दर्दनाक घटना का ही जिक्र कर रहा था। कुछ देर बाद घर से शवयात्रा शुरू हुई तो महिलाएं जोर-जोर से विलाप करने लगी। ग्रामीण महिलाओं ने जैसे-तैसे उन्हें संभाला। मुक्तिधाम पर एक ही चिता पर सभी आठ शवों का अंतिम संस्कार किया गया।

बाड़मेर राजकीय महिला महाविद्यालय में लगे परिण्डे




मूक पक्षियों की सेवा सबसे बड़ा धर्म'

बाड़मेर 
राजकीय महिला महाविद्यालय में लगे परिण्डे


बाड़मेर जीव दया अभियान के तहत बुधवार को एम बी सी महिला महाविद्यालय परिसर में सोसियल मर्जी और मनरेगा की टीम ने परिंडे लगाए गए।परिसर में लगे पेड़ो पर डॉ गीता चौधरी ,डॉ मुकेश पचौरी ,सुरेश गोलेच्छा ,मदन बारुपाल ,श्रीमती पुष्पा चौधरी ,अखेदान बारहट , भगवान आकोड़ा , बाबू भाई शेख ,ललित छाजेड़ ,रमेश सिंह इन्दा और सुरेन्द्र गिरी गोस्वामी महाविद्यालयी छात्राए करिश्मा भाटी ,दीप्ती चौधरी ने कार्यक्रम प्रभारी चन्दन सिंह भाटी के नेतृत्व में परिण्डे लगाये तथा पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था की। ,उन्होंने परिंडों में चुग्गा एवं पानी भी डाला। मुकेश पचौरी ने कहा की मूक पक्षियों की सेवा से बढ़कर कोई कार्य नहीं है। उन्होंने अभियान को बढ़ाने की भी बात कही। सेवा के इस प्रकल्प से लोगों में जागरुकता आएगी। वहीं परिंडों से गर्मी के मौसम में मूक पक्षियों को राहत मिलेगी। डॉ गीता चौधरी ने अभियान की सराहना करते हुए कहा इससे कई इलाको ने प्रेरणा ली हे ,अब जगह जगह लोग इस नेक काम को अंजाम दे रहे हैं ,उन्होंने कहा की गर्मी के मौसम में इससे नेक काम और कोई हो नहीं सकता , यह पहला मौका हे जब सोसियल वात्सप्प ग्रुप मेरी मर्जी के सदस्य परिण्डे लगा कर पक्षियों को राहत दे। अब तक ग्रुप द्वारा पांच सौ से अधिक परिण्डे लगाये जा चुके हैं।

खुशखबरी: पेट्रोल-डीजल फिर हुआ सस्ता

petrol and diesel again price down

नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार ने एक बार पेट्रेाल और डीजल के दामोंं में कमी करके जनता को बड़ी राहत दी है। पेट्रोलियम मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम को पेट्रोल के दाम में 80 पैसे प्रतिलीटर और डीलज के दाम में 1.30 पैसे की कमी की गई है। कम हुईं दरे बुधवार दे रात से लागू होंगी। गौरतलब है कि केंद्र में मोदी सरकार के आने के बाद कई बार डीजल और पेट्रोल के दामोंं में कमी की गई है।


6 दलों का जनता परिवार में विलय, मुलायम बने अध्यक्ष



नई दिल्ली।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजय रथ रोकने और देश में एक नया विकल्प तैयार करने को लेकर काफी लंबे अर्से से चल रही जनता परिवार के विलय की अटकलों पर बुधवार शाम को विराम लग गया। 6 दलों का जनता परिवार मेंं विलय हो गया।

six political partyies merger in janta pariwar

सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव को इस नई पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा मुलायम सिंह यादव संसदीय दल के भी अध्यक्ष होंगे।




बुधवार शाम बैठक समाप्त होने के बाद संवाददाता सम्मेलन में सभी 6 दलों के नेता मीडिया के सामने आए। जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने 6 दलों के जनता परिवार में विलय की घोषणा की।

नाम, चुनाव चिन्ह और झंडे पर सहमति नहीं

शरद यादव ने मीडिया से बातचीत मेंं कहा कि नई पार्टी का नाम, चुनाव चिन्ह और झंडा क्या होगा ये अभी तय नहीं हो पाया है। इसके लिए पांच सदस्यीय कमेटी बनाई गई है।




जिसमें शरद यादव, मुलायम सिंह, लालू यादव, पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा और कमल मोरारका को शामिल किया गया है।




जो जल्दी इन विचार कर इन्हें अंतिम रूप देगी। इसके अलावा पार्टी की रीति नीति सहित कई मामलों को यही कमेटी देखेगी। शरद यादव ने कहा कि देश में जो विपदा आई हुई है इससे लडऩेे के लिए हम पहले भी साथ थे और अभी भी साथ हैं।




इन दलों का हुआ विलय

जेडीयू, सपा, जेडीएस, राजेडी, इनेलो और सजपा शामिल हैं।

ये रहे मौजूद




बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव, मुलायम सिंह, शरद यादव, केसी त्यागी, अभय चौटाला, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा सहित कई नेता मौजूद थे।

जयपुर रिश्वत लेते एफसीआई प्रबंधक गिरफ्तर



जयपुर
fci Manager arrested for taking bribe
एसीबी की कार्रवाई में खराब गेहूं को पास कराने के एवज में रिश्वत लेते एफसीआई प्रबंधक निहाल सिंह मीणा को गिरफ्तार किया गया है।




मीणा को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। एसीबी ने जाल बिछाकर एफसीआई प्रबंधक को गिरफ्तार किया है।

श्रीगंगानगर अफीम तस्करों को 13-13 साल की कैद



श्रीगंगानगर
two opium smugglers sentenced 13-13 year Rigorous imprisonment
अफीम तस्करी के जुर्म में एनडीपीएस कोर्ट ने दो आरोपियों को दोषी मानते हुए 13-13 साल कठोर कारावास व एक लाख तीस हजार प्रत्येक को जुर्माने की सजा सुनाई है। यह निर्णय बुधवार को जज चंचल मिश्रा की अदालत ने सुनाया। विशिष्ट लोक अभियोजक केवल कुमार अग्रवाल ने बताया कि 28 अगस्त 12 को राजियासर पुलिस ने नागौर जिले के गांव कालड़ी के शिवलाल जाट और नैनाराम जाट से 4 किलो 70 ग्राम अफीम बरामद कर गिरफ्ताार किया। निर्णय के बाद दोनों तस्करों को सजा भुगतने के लिएजेल भेज दिया

बाडमेर कचहरी परिसर से सरकारी समाचार

बाडमेर  कचहरी परिसर से सरकारी समाचार 

भामाशाह नामांकन शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित

बाडमेर, 15 अप्रेेल। राजस्थान जन कल्याण एवं राजकीय सेवाओं के लाभ के प्रभावी वितरण हेतु भामाशाह योजनान्तर्गत सभी सामान्य निवासियों के नामांकन के लिए ग्राम पंचायत, वार्डवार भामाशाह नामांकन शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि शिव पंचायत समिति में झणकली ग्राम पंचायत में 20 से 23 अप्रेल, रेडाणा में 16 से 18 अप्रेल व फोगेरा में 20 से 23 अप्रेल, बाडमेर पंचायत समिति में सेतराउ में 16 से 19 अप्रेल, पांधी का पार में 20 से 22 अप्रेल, गागरिया में 23 से 26 अप्रेल, खडीन में 27 से 30 अप्रेल, सनाउ (गोलियार) में 17 से 20 अप्रेल, आकोडा में 21 से 22 अप्रेल, धारासर में 23 से 25 अप्रेल व रतासर (जैसार) में 27 से 30अप्रेल, बायतु पंचायत समिति में भूरटिया में 17, 18 व 20 से 22 अप्रेल, मुढो की ढाणी में 17, 18 व 20 से 21 अप्रेल, भाडखा में 23 से 30 अपं्रेल, कपूरडी में 22 से 26 अप्रेल व बान्दरा में 27से 30 अप्रेल, बालोतरा पंचायत समिति में छाछरलाई कला में 16 से 18अप्रेल, अराबा चैहान में 19 से 22 अप्रेल, डोली कला में 23 से 25 व 27 अप्रेल, ग्वालनाडा में 28 से 30 अप्रेल, भगवानपुरा में 16 से 18 अप्रेल, खन्नोडा में 19 से 22 अप्रेल, सिमरखिया में 23 से 25 अप्रेल व दुर्गापुरा में 27 से 29 अप्रेल, सिवाना पंचायत समिति में सिवाना में 30अप्रेल तक, सिणधरी पंचायत समिति में बोडवा में 20 से 24 अप्रेल, रावतसर में 26 से 30 अप्रेल व बेरीवाला तला में 20 से 24 अप्रेल, धोरीमना पंचायत समिति में गांधव कला में 20 से 25 अप्रेल, नगर में 27 अप्रेल से 2 मई, नेहरों की नाडी में 17 से 20 अप्रेल, शौभाला दर्शान में 22 से 25 अप्रेल व बारासण में 27 से 30 अप्रेल, चैहटन पंचायत समिति में चिचडासर में 17 अप्रेल तक, अरटी में 18 से 21 अप्रेल, साता में 16 अप्रेल तक, तरला में 17 से 21 अप्रेल, पनोरिया में 22 से 26 अप्रेल, हरपालिया में 27 से 30 अप्रेल व फागलिया ग्राम पंचायत में 22 से 26 अप्रेल तक भामाशाह नामांकन शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

-0-

कार्यशाला आज

बाडमेर, 15 अप्रेल। जिले को धुम्रपान मुक्त बनाने तथा कोटपा अधिनियम 2003 के बेहतर क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यशाला 16 अप्रेल को सायं 4.00 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में आयोजित की जाएगी।

-0-

पोलियों टास्क फोर्स की बैठक आज

बाडमेर, 15 अप्रेल। उप राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस तथा पल्स पोलियों अभियान 26 अप्रेल, 15 के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक 16 अप्रेल को सायं 5.00 बजे अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में आयोजित की जाएगी।

-0-

बाडमेर पंचायत समिति की बैठक आज

बाडमेर, 15 अप्रेल। पंचायत समिति बाडमेर की साधारण सभा की बैठक प्रधान श्रीमती पुष्पा देवी की अध्यक्षता में 16 अप्रेल को दोपहर 12.00 बजे पंचायत समिति के सभागार में आयोजित की जाएगी।

विकास अधिकारी नवलाराम चैधरी ने बताया कि उक्त बैठक में समस्त पंचायत समिति सदस्य, सरपंच एवं खण्ड स्तरीय अधिकारियों को आमन्त्रित किया गया है।

-0-

-2-

रोजगार सहायकों की बैठक आज

बाडमेर, 15 अप्रेल। बाडमेर पंचायत समिति के समस्त कनिष्ठ लिपिकों एवं ग्राम रोजगार सहायकों की बैठक 16 अप्रेल को पंचायत समिति के सभागार में रखी गई है।

कार्यक्रम अधिकारी नवलाराम चैधरी ने उक्त बैठक में समस्त कनिष्ट लिपिकों एवं ग्राम रोजगार सहायक जाॅब कार्ड एवं प्रगतिरत कार्यो की राजस्व गांववार एमआईएस अनुसार सूची के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

-0-

दो चारा डिपों की स्वीकृति निरस्त

बाडमेर, 15 अप्रेल। शिव तहसील क्षेत्र में कानासर एवं काश्मीर में स्वीकृत चारा डिपों की स्वीकृति निरस्त कर दी गई है।

-0-