बुधवार, 15 अप्रैल 2015

बाडमेर कचहरी परिसर से सरकारी समाचार

बाडमेर  कचहरी परिसर से सरकारी समाचार 

भामाशाह नामांकन शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित

बाडमेर, 15 अप्रेेल। राजस्थान जन कल्याण एवं राजकीय सेवाओं के लाभ के प्रभावी वितरण हेतु भामाशाह योजनान्तर्गत सभी सामान्य निवासियों के नामांकन के लिए ग्राम पंचायत, वार्डवार भामाशाह नामांकन शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि शिव पंचायत समिति में झणकली ग्राम पंचायत में 20 से 23 अप्रेल, रेडाणा में 16 से 18 अप्रेल व फोगेरा में 20 से 23 अप्रेल, बाडमेर पंचायत समिति में सेतराउ में 16 से 19 अप्रेल, पांधी का पार में 20 से 22 अप्रेल, गागरिया में 23 से 26 अप्रेल, खडीन में 27 से 30 अप्रेल, सनाउ (गोलियार) में 17 से 20 अप्रेल, आकोडा में 21 से 22 अप्रेल, धारासर में 23 से 25 अप्रेल व रतासर (जैसार) में 27 से 30अप्रेल, बायतु पंचायत समिति में भूरटिया में 17, 18 व 20 से 22 अप्रेल, मुढो की ढाणी में 17, 18 व 20 से 21 अप्रेल, भाडखा में 23 से 30 अपं्रेल, कपूरडी में 22 से 26 अप्रेल व बान्दरा में 27से 30 अप्रेल, बालोतरा पंचायत समिति में छाछरलाई कला में 16 से 18अप्रेल, अराबा चैहान में 19 से 22 अप्रेल, डोली कला में 23 से 25 व 27 अप्रेल, ग्वालनाडा में 28 से 30 अप्रेल, भगवानपुरा में 16 से 18 अप्रेल, खन्नोडा में 19 से 22 अप्रेल, सिमरखिया में 23 से 25 अप्रेल व दुर्गापुरा में 27 से 29 अप्रेल, सिवाना पंचायत समिति में सिवाना में 30अप्रेल तक, सिणधरी पंचायत समिति में बोडवा में 20 से 24 अप्रेल, रावतसर में 26 से 30 अप्रेल व बेरीवाला तला में 20 से 24 अप्रेल, धोरीमना पंचायत समिति में गांधव कला में 20 से 25 अप्रेल, नगर में 27 अप्रेल से 2 मई, नेहरों की नाडी में 17 से 20 अप्रेल, शौभाला दर्शान में 22 से 25 अप्रेल व बारासण में 27 से 30 अप्रेल, चैहटन पंचायत समिति में चिचडासर में 17 अप्रेल तक, अरटी में 18 से 21 अप्रेल, साता में 16 अप्रेल तक, तरला में 17 से 21 अप्रेल, पनोरिया में 22 से 26 अप्रेल, हरपालिया में 27 से 30 अप्रेल व फागलिया ग्राम पंचायत में 22 से 26 अप्रेल तक भामाशाह नामांकन शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

-0-

कार्यशाला आज

बाडमेर, 15 अप्रेल। जिले को धुम्रपान मुक्त बनाने तथा कोटपा अधिनियम 2003 के बेहतर क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यशाला 16 अप्रेल को सायं 4.00 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में आयोजित की जाएगी।

-0-

पोलियों टास्क फोर्स की बैठक आज

बाडमेर, 15 अप्रेल। उप राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस तथा पल्स पोलियों अभियान 26 अप्रेल, 15 के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक 16 अप्रेल को सायं 5.00 बजे अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में आयोजित की जाएगी।

-0-

बाडमेर पंचायत समिति की बैठक आज

बाडमेर, 15 अप्रेल। पंचायत समिति बाडमेर की साधारण सभा की बैठक प्रधान श्रीमती पुष्पा देवी की अध्यक्षता में 16 अप्रेल को दोपहर 12.00 बजे पंचायत समिति के सभागार में आयोजित की जाएगी।

विकास अधिकारी नवलाराम चैधरी ने बताया कि उक्त बैठक में समस्त पंचायत समिति सदस्य, सरपंच एवं खण्ड स्तरीय अधिकारियों को आमन्त्रित किया गया है।

-0-

-2-

रोजगार सहायकों की बैठक आज

बाडमेर, 15 अप्रेल। बाडमेर पंचायत समिति के समस्त कनिष्ठ लिपिकों एवं ग्राम रोजगार सहायकों की बैठक 16 अप्रेल को पंचायत समिति के सभागार में रखी गई है।

कार्यक्रम अधिकारी नवलाराम चैधरी ने उक्त बैठक में समस्त कनिष्ट लिपिकों एवं ग्राम रोजगार सहायक जाॅब कार्ड एवं प्रगतिरत कार्यो की राजस्व गांववार एमआईएस अनुसार सूची के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

-0-

दो चारा डिपों की स्वीकृति निरस्त

बाडमेर, 15 अप्रेल। शिव तहसील क्षेत्र में कानासर एवं काश्मीर में स्वीकृत चारा डिपों की स्वीकृति निरस्त कर दी गई है।

-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें