मूक पक्षियों की सेवा सबसे बड़ा धर्म'
बाड़मेर राजकीय महिला महाविद्यालय में लगे परिण्डे
बाड़मेर जीव दया अभियान के तहत बुधवार को एम बी सी महिला महाविद्यालय परिसर में सोसियल मर्जी और मनरेगा की टीम ने परिंडे लगाए गए।परिसर में लगे पेड़ो पर डॉ गीता चौधरी ,डॉ मुकेश पचौरी ,सुरेश गोलेच्छा ,मदन बारुपाल ,श्रीमती पुष्पा चौधरी ,अखेदान बारहट , भगवान आकोड़ा , बाबू भाई शेख ,ललित छाजेड़ ,रमेश सिंह इन्दा और सुरेन्द्र गिरी गोस्वामी महाविद्यालयी छात्राए करिश्मा भाटी ,दीप्ती चौधरी ने कार्यक्रम प्रभारी चन्दन सिंह भाटी के नेतृत्व में परिण्डे लगाये तथा पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था की। ,उन्होंने परिंडों में चुग्गा एवं पानी भी डाला। मुकेश पचौरी ने कहा की मूक पक्षियों की सेवा से बढ़कर कोई कार्य नहीं है। उन्होंने अभियान को बढ़ाने की भी बात कही। सेवा के इस प्रकल्प से लोगों में जागरुकता आएगी। वहीं परिंडों से गर्मी के मौसम में मूक पक्षियों को राहत मिलेगी। डॉ गीता चौधरी ने अभियान की सराहना करते हुए कहा इससे कई इलाको ने प्रेरणा ली हे ,अब जगह जगह लोग इस नेक काम को अंजाम दे रहे हैं ,उन्होंने कहा की गर्मी के मौसम में इससे नेक काम और कोई हो नहीं सकता , यह पहला मौका हे जब सोसियल वात्सप्प ग्रुप मेरी मर्जी के सदस्य परिण्डे लगा कर पक्षियों को राहत दे। अब तक ग्रुप द्वारा पांच सौ से अधिक परिण्डे लगाये जा चुके हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें