बुधवार, 8 अप्रैल 2015

बाड़मेर मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान की राज्य स्तर से मोनिटरिंग


बाड़मेर मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान की राज्य स्तर से मोनिटरिंग
बाड़मेर मिशन इंद्र धनुष टीकाकरण अभियान के दूसरे दिन राज्य स्तर से ड़ॉ आर आर मीणा उप निदेशक परिवार कल्याण जयपुर एवं जिला स्तर से राकेश भाटी जिला आशा समन्वयक द्वारा सा. स्वा.केंद्र रानीगाँव, चोह्टन, आगनवाड़ी केंद बामणियो की ढाणी, ढोक, खेतानि भीलों की ढाणी, एवं गोरसिया केन्द्रो की मोनिटरिंग की। ड़ॉ मीणा ने बताया की इस अभियान के तहत 2 वर्ष के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओ को जिनका टीकाकरण नही हुवा है उनको सामिल किया गया है इस अभियान को सफल तभी माना जायेगा जब एक भी बच्चा एवं गर्भवती महिला टीकाकरण से वंचित न रहे।

राकेश भाटी जिला आशा समन्वयक ने बताया की इस अभियान में आशा सहयोगिनी की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी । आशा अपने क्षेत्र में टीककरण से वंचित रहे बच्चों एवं गर्भवती महिलाओ की सूचि तैयार कर अभियान के तहत उनका टीकाकरण पूर्ण करवा सकती है ।आशा द्वारा समय पर टीकाकरण करवाकर 8 जानलेवा बीमारियो से बच्चे को बच्चा सकती है, साथ ही परिवार के सदस्यों को टीकाकरण के फायदों के बारे में भी जानकारी दे ।

कार्यक्रम के दोरान डॉ एस आर गड्वीर बिसीएमओ चोह्टन, हरिकिशन, लक्षमण मीणा, पीएचसी हेल्थ सुपरवाईजर भी उपस्थित रहे |

बाड़मेर जसदेर धाम में लगे पक्षियों के लिए परिण्डे


बाड़मेर जसदेर धाम में लगे पक्षियों के लिए परिण्डे



बाड़मेर। गर्मी में मूक पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए व्हाट्स अप्प सोसियल ग्रुप मेरी मर्जी बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक मनरेगा और कृष्णा संस्था के तत्वाधान में जीव दया अभियान के तहत बुधवार को जसदेर धाम मंदिर परिसर में परिण्डे लगाये ,जसदेर सघन वृक्षों पर हज़ारो पक्षी बसेरा करते हैं ,जिनके लिए गर्मी के मौसम में पानी की व्यवस्था के लिए बड़ी तादाद में परिंदे लगाये गए। कार्यक्रम प्रभारी चन्दन सिंह भाटी , अखेदान बारहट ,भगवान आकोड़ा ,बाबू भाई शेख ,रमेश सिंह इन्दा ,दिग्विजय सिंह चुली , सुरेन्द्र गोसवामी ,ललित छाजेड़ ,धीरज जैन ,मगाराम माली ने परिंदे लगा पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था की ,इससे पूर्व ,गेंहू रोड स्थित जैन दादावाड़ी,सरदारपूरा,तनसिंह सर्किल में पक्षियों के लिए परिंडे लगाये गए।कार्यक्रम संयोजक और अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश दाधीच के नेतृत्व में सदस्यों परिण्डे लगाये तथा पानी की जिम्मेदारी सौंपी। अब पंचायत समिति स्तर पर परिण्डे अभियान के तहत लगाए जाएंगे ,









टीम के कई सदस्यों ने बड़ी तादाद में परिण्डे लगा कर गर्मी में मूक पक्षियों की प्यास बुझाने का प्रयास किया। कार्यक्रम संयोजक सुरेश दाधीच ने बताया जीव दया अभियान के तहत बेजुबान पक्षियों की प्यास के लिए एक हजार परिण्डे लगाये जा रहे है। भीषण गर्मी व जल संकट से बेहाल बेजुबान पक्षियों को बचाने के लिए हर घर की छत पर मिट्टी के जलपात्र रखने का दाधीच ने आह्वान किया

बाड़मेर। अवेध खनन कर्ताओ के खिलाफ कलेक्टर के आदेश के बाद बड़ी कार्यवाही।।तीन जे सी बी सहित सामान सीज किया


बाड़मेर। अवेध खनन कर्ताओ के खिलाफ कलेक्टर के आदेश के बाद बड़ी कार्यवाही।।तीन जे सी बी सहित सामान सीज किया



बाड़मेर जिला मुख्यालय पर स्थित गडरा रोड चौराहे के सामने स्थित पहाड़ी पर भू माफियो के खिलाफ जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा के आदेश के बाद बड़ी कार्यवाही करते हुए अवेध खनन में लगी मशीनरी जब्त कर ली।दो जे सी बी एक टेंपो सहित बड़ी मात्र में डीजल भी बरामद किया। 
जिला कलेक्टर ने सुचना के बाद खनन विभाग वन विभाग पुलिस नगर परिषद् की संयुक्त टीम गठित कर आकस्मिक कार्यवाही कर छापा मार काम बन्द करवा।मशीनरी सीज कर दी।मौके पर तहसीलदार बाड़मेर नगर परिषद् पुलिस के अधिकारी थे।

समदड़ी। माली समाज ने तहसीलदार को सौपा ज्ञापन,लुट की वारदात में फरार आरोपियों को गिरफ्तारी करने की माँग

समदड़ी। माली समाज ने तहसीलदार को सौपा ज्ञापन,लुट की वारदात में फरार आरोपियों को गिरफ्तारी करने की माँग 


रिपोर्टर :- सुनिल दवे / समदड़ी 


IMG-20150408-WA0072.jpg दिखाया जा रहा है
बाड़मेर जिले के समदड़ी कस्बे में माली समाज विकास समिति 12 गाव ने समदड़ी तहसिलदार को गृह मंत्री मुख्यमंत्री जिला कलेक्टर के नाम का ज्ञापन बुधवार को सौपा। और कुशिप गाव में सोनाराम के परिवार के साथ हुई लूट और मारपीट के आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग की। जानकारी के लिये आपको बता दे की सिवाना उपखण्ड के कुशिप गाव के रामदेव कृषि फ़ार्म पर चार दिन पूर्व रात्रि में सोनाराम माली एवम् उसके परिवार के साथ मारपीट और लूट पाट की घटना को अज्ञात बदमासो ने अंजाम देकर फरार हो गए थे । जिसका पुलिस अभी तक कोई सुराग नही लगा पायी हैं जिसको लेकर माली समाज में भारी रोष हैं और माली समाज के लोगो ने जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की माग की हैं। और अगर आरोपी जल्द पकड़ में नही आते हे तो उग्र आंदोलन की चेतावनी दी हैं।

बाड़मेर। विधुत पोल गिरा बड़ा हादसा टला

बाड़मेर। विधुत पोल गिरा बड़ा हादसा टला

रिपोर्टर :- छगन सिंह चौहान / बाड़मेर

IMG_20150408_092814.jpg दिखाया जा रहा हैबाड़मेर। शहर के पुराना जाटावास में बुधवार सुबह अचानक एक विधुत पोल गिर गया। जिससे मोहल्ले में अफरा तफरी मच गयी। मोहल्लेवासियो ने तत्पता दिखाते हुए तुरत विधुत विभाग को सूचित किया और विधुत तारो में दौड़ रहे करंट को बंद करवाया। विधुत पोल सुबह के वक्त गिर गया लेकिन गनीमत यह रही की सुबह के वक्त गली में कोई नही था और बड़ा हादसा टल गया। जिसके बाद विधुत विभाग के कर्मचारी मोके पर पहुंचे और पोल को सड़क मार्ग से हटा कर ठीक करने में जुट गये। वही विधुत पोल गिरने के बाद किसी तरह की हताहत नही होने से मोहल्लेवासियो ने भगवान का सुक्रिया अदा किया।

पुलिस की नाक के नीचे किया कत्ल

पुलिस की नाक के नीचे किया कत्ल


भीलवाड़ा। सिटी कोतवाली थाने से महज़ चन्द कदमों की दूरी पर एक रेडिमेंट गारमेंट की दुकान में महिला का गला रेतकर हत्या का मामला सामने आया है। घटना की पुलिस को सूचना मिला तो पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही एसपी हेमन्त शर्मा, एएसपी ज्योति स्वरूप शर्मा व एफएसएल टीम सहित डॉग स्काउड भी मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस ने शव को उठवाकर एमजीएच स्थित मोर्चरी में रखवाया दिया है।

the-women-murder-in-cloth-shop-of-bhilwara-52565


इस घटना की सूचना जब व्यस्त मार्ग पर स्थित बाजार वासियों को मिली तो पूरे शहर में सनसनी फैल गई और देखते ही देखते लोगों का जमाड़ा लग गया। वहीं एसपी हेमन्त शर्मा ने कहा कि सिंधू नगर स्थित दीप कलेक्शन पर शाम को करीब साढे 9 बजे दुकान मालकिन गुरूप्रीत कौर की अज्ञात व्यक्ति ने गला काटकर हत्या कर दी।पुलिस के द्वारा हत्या के कारणों को अभी कोई खुलासा नहीं हो पाया है। गुरूप्रीत कौर दिन में प्राईवेट विद्यालय में अध्यापिका भी थी। शर्मा ने यह भी कहा कि हत्या करने ले लिए किसी धारदार हत्यार का प्रयोग किया गया है। पुलिस ने इस मामले में हर पहलू की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही हत्यारों का खुलासा हो जायेगा।

आंध्र प्रदेश पुलिस और चंदन तस्करों की मुठभेड़ में 20 चंदन तस्करों की मौत

आंध्र प्रदेश पुलिस और चंदन तस्करों की मुठभेड़ में 20 चंदन तस्करों की मौत



आंध्र प्रदेश में चंदन तस्करों व पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। प्राप्त ख़बरों के अनुसार इस मुठभेड़ में तकरीबन 20 चंदन तस्कर मारे गए हैं। यह तस्करी आंध्र प्रिदेश के चितूर के शेषाचलम के जंगलों में चल रही है। करीब 150 तस्कर चंदन की लकड़ी को काट कर उसकी तस्करी करते थे। इस बीच पुलिस को पता लगा कि वहां लकड़ी काटी जा रही है, तो मौके पर पहुंची पुलिस व तस्करों के बीच मुठभेड हो गई।आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिलों की शेषाचलम पहाड़ियों में बड़ी मात्रा में लाल चंदन की लकड़ी पाई जाती है। यहां तकरीबन पांच हैक्टेयर में लाल चंदन है और यहां के लोग इस लकड़ी की कटाई कर मोटे तौर पर तस्करी करते हैं।


andhra-pradesh-seshaclm-forest-20-sandalwood-smuggler-encounter-63555



गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश की सरकार ने 1994 में इस लकड़ी को काटने पर रोक लगा दी थी। इसके बाद भी यह तस्कर चोरी से इस लकड़ी को काट कर तस्करी करते हैं। पहले यहां के निवासी इस लकड़ी को देवी-देवतओं की तस्वीर बनाने के काम में लेते थे।

बाड़मेर निजी विद्यालयो पर अंकुश क्यों नही साथ फीसदी तक फीस बढ़ाई हर साल प्रवेश षुल्क वसूल किताबो की दुकाने फिक्स

निजी विद्यालयो पर अंकुश क्यों नही साथ फीसदी तक फीस बढ़ाई हर साल प्रवेश षुल्क वसूल किताबो की दुकाने फिक्स

बाड़मेर अंग्रेजी माध्यम की स्कूल का नया सत्र आरम्भ होते ही अभिभावको को लुटने का काम शुरू हो गया।निजी विद्यालय प्रतिवर्ष साठ फीसदी तक फीस की बढ़ोतरी मनमाने तरिके से कर रहे हे वाही बुक्स और ड्रेस के लिए दुकाने फिक्स कर कमीशन बड़ी स्तर पर वसूल रहे हे।शिक्षा के अधिकार के नियमो को धज्जिया उदा रहे हे निजी विद्यालय।इधर हाई कुरी के स्पष्ट आदेश हे की तीन साल तक निजी विद्यालय फीस में बढ़ोतरी नहीं कर सकते इसके बावजूद फीस में भारी बढ़ोतरी की गयी।फीस के साथ इन विद्यालयो में छात्रो के प्रवेश शुल्क के नाम पर प्रतिवर्ष शुल्क वसूला जा रहा हे जो पूर्णत गलत हे।अभिभावक विरोध करे तो छात्र को विद्यालय से बाहर करने की धमकी दी जाती हे।जिला प्रशासन को एक टीम गठित कर कार्यवाही करनी चाहिए।।

10 वर्ष बाद भी प्रारंभ नहीं हुआ 1 करोड़ की लागत का केन्द्रीय बस स्टैंड

10 वर्ष बाद भी प्रारंभ नहीं हुआ 1 करोड़ की लागत का केन्द्रीय बस स्टैंड


भीलवाड़ा। जिले के शाहपुरा तहसील में 1 करोड़ से अधिक की लागत से 10 वर्ष पूर्व केन्द्र सरकार द्वारा प्रवर्तित आईडीएसएमटी योजना में निर्मित बस स्टैण्ड का सुचारू रूप से संचालन लाख जतन के बाद भी अब तक नहीं हो पाया है। नगर पालिका के साथ स्थानीय प्रशासन की ओर से अब तक करीब एक दर्जन बार प्रयास किये गये परंतु हर बार विफलता ही हाथ लगी। एक करोड़ रू. की लागत के बस स्टैण्ड का संचालन न होने से स्थनीय प्रशासन की कार्य कुशलता पर प्रश्न चिन्ह लगना स्वाभावकि है। इस बस स्टैंड का उद्धघाटन वर्तमान में शाहपुरा के विधायक व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने ही 2005 में किया था उसके बाद भी बस स्टैंड का कई बाद उद्धघाटन हो चुका है।

bus-stand-cost-of-one-million-still-not-started-for-public-58967

भीलवाड़ा रोड़ पर नगर पालिका द्वारा निर्मित बस स्टैण्ड का विधिवत शुभारंभ समारोह पूर्वक होने के पश्चात भी इसका संचालन शुरू न होने से शहर वासियों में यह चर्चा जोरों से है कि क्या कभी इसका संचालन शुरू हो पायेगा। नगर पालिका द्वारा केन्द्र सरकार की योजना के तहत इस बस स्टैण्ड का निर्माण 10 साल पहले कराया गया। निर्माण के 10 वर्ष बीत जाने के बाद भी इसका व्यविस्थत संचालन नहीं हो पाया है। इसका उपयोग न करने के कारण अब वो धीरे धीरे जीर्ण शीर्ण भी होने लगा है। रात्रि में तो यहां पर पियक्कड़ों की बहार आ जाती है। इसके संचालन के लिए जनप्रतिनिधि जहां अधिकारियों को जिम्मेदार बताते है वहीं अधिकारी जनप्रतिनिधियों की इच्छा शक्ति का अभाव बताते है।

deserted bus stand in shahpura bhilwara

इस बस स्टैण्ड से पुलिस थाने की दूरी मात्र 200 मीटर की है, बावजूद इसके ऐसा सब कुछ हो रहा है। बस संचालकों के साथ कोई सख्ती नहीं हो रही है। शहर में स्थित पुराने बस स्टैण्ड पर दिन में कई बार जाम लगने से आवागमन में भारी असुविधा होती है। इतना सब होने के बाद भी समस्या के प्रति कोई गंभीर नहीं दिख रहा है। उल्लेखनीय है कि शाहपुरा के बस स्टैण्ड को सुव्यवस्थित संचालित करने के लिए जिला कलेक्टर द्वारा निजी व रोडवेज बसों का ठहराव सुनिश्चित करने संबधी अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसको भी लंबा अरसा बीत जाने के बाद भी अब तक अधिसूचना का पालन नहीं हो रहा है। स्थानीय नागरिको को अब वर्तमान विधायक व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल से आशा है कि वे ही इस बस स्टैंड का सुचारू रूप से संचालन करने के लिए कोई ठोस कदम उठाएंगे।