बुधवार, 1 अप्रैल 2015

हैंडी क्राफ्ट फैक्ट्री के पीछे पेड़ से लटका मिला युवक का शव


हैंडी क्राफ्ट फैक्ट्री के पीछे पेड़ से लटका मिला युवक का शव



जयपुर| जयपुर के सांगानेर सदर थाना इलाके में सोमवार को एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है| युवक का शव पेड़ से लटका मिला, जिसके हाथ पीछे से बंधे हुए थे| पेड़ पर लटका शव फैक्ट्री में पीछे की ओर मिला है| मर्डर की सूचना मिलते ही मौके पर आई पुलिस, डॉग स्क्वायर्ड टीम और एफएसएल टीम ने सबूत जुटाएँ हैं|

dead-body-found-hanging-off-a-tree-behind-a-handicraft-factory-in-sanganer-jaipur-rajasthan-65464

मृतक की पहचान राजकुमार बिहार के रूप में हुयी है| पुलिस की जानकारी के मुताबिक़ युवक इलाके की पिंकसिटी हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में मजदूर था, जिसे देर रात किसी ने हाथ बांध फैक्ट्री के पीछे ही एक पेड़ से लटका दिया| मृतक फैक्ट्री में ही कर्मचारी था| फैक्ट्री के ही किसी मजदूर ने पुलिस को सूचना दी| मौके पर आई सांगानेर सदर पुलिस ने युवक के शव को पेड़ से निचे उतार कर पास के ही महात्मा गांधी अस्पताल में भिजवाया है| फिलहाल पुलिस मौके से साक्ष्य जुटा मर्डर के आरोपियों की तलाश में जुटी है|

राजनीति में उतरेगी बेनजीर-जरदारी की बेटी बख्तावर भुट्टो



पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और दिवंगत बेनजीर भुट्टो की बेटी भी राजनीति में उतरने को तैयार है। पीपीपी के सह अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी अपनी बेटी बख्तावर को राजनीति में उतारने की योजना बना रहे हैं।
benajeer zardaris daughter come soon in politics of pakistan


अपने बेटे बिलावल से रिश्तों में खटास के चलते जरदारी अब बेटी बख्तावर को राजनीति में लाने वाले है। बिलावल भुट्टो जरदारी आधिकारिक तौर पर पिछले साल राजनीति में उतरे थे लेकिन पार्टी मामलों से निपटने को लेकर जल्दी ही उनका अपने पिता से मतभेद हो गया।




जानकारी के अनुसार बिलावल लंदन में रह रहे हैं और उच्च शिक्षा के लिए दो साल के लिए राजनीति से ब्रेक लेने की योजना बना रहे हैं।




बिलावल की अनुपस्थिति में पार्टी को अग्रिम मोर्चे पर एक भुट्टो चाहिए जिसके चलते जरदारी ने अपनी बेटी बख्तावर को राजनीति में उतारने का फैसला किया है।

एक अप्रेल का दिन रहा मौतों के नाम, चार ने फांसी खाई तो एक का हुआ मर्डर

एक अप्रेल का दिन रहा मौतों के नाम, चार ने फांसी खाई तो एक का हुआ मर्डर
जयपुर। राजधानी का एक अप्रेल का दिन मौतों के नाम रहा जहां शहर में एक ही दिन में पांच मौते हुई जिनमें चार थाना इलाकों में फांसी लगा कर जान देने के मामले सामने आए वहीं एक का मर्डर होने से सनसनी फ़ैल गई। सुबह से ही एक के बाद एक मौतों की जानकारी मिली।

day-of-april-1-remained-full-of-accidents-and-suicide-in-the-capital-city-98205

शहर के मुरलीपुरा में एक मज़दूर ने देर रात कमरे में फांसी लगाईं , विद्याधर नगर में एक एमबीए के छात्र ने फांसी का फंदा लगा जीवन लीला समाप्त कर डाली , प्रताप नगर थाना इलाके में देहली से भाई के पास मिलाने आई एक युवती ने कमरे में फंदा लगा कर जान दी।



मालवीयनगर थाना इलाके में भी एक व्यक्ति ने देर रात फांसी लगाकर जान दी। शहर के चार थाना इलाकों में फांसी खाकर जान देने वालों में एक युवती सहित दो मजदूर और एक छात्र ने फांसी खाकर जान दी। वहीं सांगानेर सदर थाना इलाके में एक मजदूर का फैक्ट्री के पीछे ही शव पेड़ से लटका मिला।

दुकानों से कपड़े चोरी करने वाली युवती गिरफ्तार

दुकानों से कपड़े चोरी करने वाली युवती गिरफ्तार


जयपुर। झोटवाड़ा थाना इलाके में एक युवती ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। युवती कपड़े की दूकान में कपड़े चोरी कर भाग रही थी तभी दूकान वाले की नज़र से बच नहीं पाई। दूकान दार ने युवती को पुलिस के हवाले कर दिया।

woman-arrested-who-steals-clothes-from-shops-17854

चोरी की ये घटना झोटवाड़ा पुलिया के नीचे की और बनी अग्रवाल गारमेंट की दूकान में हुई। पुलिस की जानकारी के अनुसार युवती दोपहर में दूकान पर कपड़े खरीदने के लिए आई। कपड़े पसंद आने के बाद चेंज रूम में गई और पहने हुए कपड़ों के भीतर और साथ लाए बैग में पसंद आये कपड़े छुपा लिए और चलती बनी।



लेकिन युवती के जाते हुए दुकानदार को शक हुआ तो युवती को पकड़ लिया और जांच की तो चोरी करना सामने आया जिसके बाद झोटवाड़ा थाना पुलिस को फोन कर युवती को सुपुर्द कर दिया। थाने लाकर पुलिस ने युवती से कपड़े बरामद कर गिरफ्तार कर लिया है।

पटना।जिस्मफरोशी का भंडाफोड़, दो युवतियों सहित 5 गिरफ्तार



पटना।

पत्रकार नगर क्षेत्र में जिस्मफरोशी करते पुलिस ने दो युवतियों और तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के मुन्नाचक मोहल्ले में जिस्मफरोशी का खुलासा हुआ है।
sex racket busted in patna


पुलिस ने एक फ्लैट में छापेमारी कर दो युवतियों औश्र तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि सेक्स रैकेट का संचालक मकान मालिक अशोक यादव ही है, जो फरार हो गया।




आरोपियों को दबोचने के बाद जब पुलिस उन्हें लेकर जा रही थी तो स्थानीय लोगों ने उनकी पिटाई कर डाली। थानेदार आइसी विद्यासागर ने बताया कि मुक्त कराई गई युवतियों में एक हाजीपुर व दूसरी बुद्धा कॉलोनी की रहने वाली है, जो यहां आती-जाती रहती थीं।




इस मामले में कंकड़बाग के दिनेश, छोटू और अशोक नगर के राहुल को गिरफ्तार किया गया है। कमरे से अश्लील साहित्य, शराब की बोतलें व अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है।




वहीं पुलिस अशोक को पकडऩे में जुटी हुई है। पुलिस के मुताबिक अशोक यादव का दो मंजिला मकान है। ऊपरी तल पर वह परिवार के साथ रहता है, जबकि निचले तल पर देह व्यापार कराता था।

शिक्षा मंत्रालय ने की यूजीसी को भंग करने की सिफारिश

शिक्षा मंत्रालय ने की यूजीसी को भंग करने की सिफारिश


जयपुर। शिक्षा मंत्रालय की एक कमेटी ने यूजीसी यानी यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन को भंग करने की सिफारिश की है। शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी ने इस कमेटी का गठन किया था। कमेटी ने यूजीसी के कामकाज की समीक्षा के बाद कहा है कि यूजीसी शिक्षा क्षेत्र की मुश्किलों से निपटने में फेल रही है।

education-ministry-recommended-the-dissolution-of-the-ugc-83201

 कमेटी के अध्यक्ष हरि गौतम है जो खुद यूजीसी चेयरमैन रह चुके हैं। कमेटी ने कहा है कि यूजीसी में किसी तरह के बदलाव से कोई फायदा नहीं है। अच्छा होगा कि सरकार नेशनल हायर एजुकेशन अथॉरिटी का गठन करे। यूजीसी देश के उच्च शिक्षण संस्थानों जैसे कॉलेज, यूनिवर्सिटी से जुड़े फैसले लेती है। सिलेबस तय करने, प्रोफेसरों की नियुक्ति और योग्यताएं भी यूजीसी करती है।

सोनिया पर विवादित टिप्पणी को लेकर सियासत तेज, गिरिराज की बर्खास्तगी की मांग

नई दिल्ली। कांग्रेस ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के बारे में केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की टिप्पणी की कड़ी निंदा करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है। सिंह ने हाल ही में बिहार के हाजीपुर में एक बयान में कहा था कि अगर राजीव गांधी नाइजीरिया की किसी महिला से विवाह करते और वह गोरी न होती तो क्या कांग्रेस पार्टी उनका नेतृत्व स्वीकार करती। congress demand to dismiss giriraj singh from cabinet

कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बुधवार को कहा कि पार्टी केन्द्रीय मंत्री की इस असंयमित एवं अशिष्ट टिप्पणी की कड़ी निंदा करती है। उन्होंने कहा कि लगता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लगातार खुश रखने की चाह में सिंह अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। इस तरह की टिप्पणियां भाजपा और उसके कैडर में नैतिक मूल्यों की कमी को दशार्ती है।


सुरजेवाला ने कहा कि गिरिराज इस तरह की खीज निकालने वाली टिप्पणियों के लिए जाने जाते हैं। पिछले वर्ष लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने मोदी का विरोध करने वाले लोगों को देश छोड़कर पाकिस्तान चले जाने को कहा था। शायद वह एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने उनके घर से चोरी किए गए एक करोड़ से अधिक रूपए वापस लेने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आचरण के लिए पुरस्कृत करके मोदी ने उन्हें मंत्री बनाया है।


सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री को गिरिराज सिंह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करना चाहिए और देश से माफी मांगनी चाहिए।


भाजपा ने किया बचाव
इस बीच भाजपा के प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि उनकी पार्टी रंग और जाति को लेकर राजनीति नहीं करती। वह सबका साथ और सबका विकास में विश्वास रखती है। 'ऐसे लोगों को मंत्रिमंडल से बाहर किया जाना चाहिए।'


मंत्रिमंडल से हटाने की मांग
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि गिरिराज सिंह की टिप्पणी भाजपा की सोच को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि यह टिप्पणी शर्मनाक तथा रंगभेदी है। ऐसे लोगों को मंत्रिमंडल से हटाया जाना चाहिए। उन्होंने पहली बार ऐसा विवादास्पद बयान नहीं दिया है और वह पहले भी ऐसा कर चुके हैं।


पीएम की चुप्पी ऐसाी बातों को बढ़ावा देती है
मार्क्सवादी कयुनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा कि सिंह इस तरह के बयान देते रहते हैं और यह प्रधानमंत्री का कर्तव्य है कि वह इस स्थिति को सार्वजनिक रूप से ठीक करें। उन्होंने सवाल किया कि इस संबंध में प्रधानमंत्री के मन की बात क्या है और कहा कि उनकी चुप्पी ऐसी बातों को बढ़ावा देती है। जनता दल यू के अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि वह सिंह की टिप्पणी से सहमति नहीं रखते और रंगभेद तथा नस्लभेद के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि गांधी ने खुद को भारतीय संस्कृति के अनुरूप ढाला है।

अब लड़की के अवतार में प्रकट हुए भगवान गणेश

अब लड़की के अवतार में प्रकट हुए भगवान गणेश

अलीगढ़| उत्तरप्रदेश के एक गांव में पैदा हुई नवजात कन्या गांववालों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है| इस नवजात बच्ची के पैदाइश के समय से ही नाक की जगह सूंड बनी हुई है जो उसके दोनों आंखों के बीच एक उभार के रुप में है।

aligarh-girl-child-born-with-a-trunk-instead-of-a-nose-considered-to-be-lord-ganesha-54978

लोग इसे भगवान गणेश का अवतार मान रहे हैं| लोगों ने बच्ची की पूजा भी शुरू कर दी है| बच्ची को भगवान गणेश की पत्नी के रूप में भी पूजा जा रहा है| जोकि भगवान के प्रति लोगों की आस्था को दर्शाता है, लेकिन अगर परिवार चाहे तो उस बच्ची की सर्जरी कार्रवाई जा सकती है|

बालोतरा। तिहरा आत्महत्या प्रकरण पुलिस पर सही जांच नही करने का आरोप

बालोतरा।  तिहरा आत्महत्या प्रकरण पुलिस पर सही जांच नही करने का आरोप



रिपोर्ट :- ओम प्रकाश सोनी / बालोतरा 


बालोतरा। बालोतरा उपखंड के पचपदरा थाना हल्के के खारड़ियां गांव में बीते दिनो 8 मार्च को एक विवाहिता ओर उसके तीन मासुमो के शव घर के पास ही टांके में मिलने के मामले में मृतका के पीहर पक्ष ने पुलिस पर मामले मे आरोपियो को बचाने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। मृतका के पिता ने बालोतरा के अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक को ज्ञापन देकर मामले में जांच अधिकारी बदलने ओर मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है। गोरतलब है कि मृतका मुुमल व उसके तीन बच्चो के शव घर के पास में ही एक टांके में संदिग्ध हालात में मिले थे। घटना के दिन ही मृतका के पिता ने मृतका के पती ओर ससुराल के लोगो पर दहेज के लिये प्रताड़ित करने ओर हत्या करने के बाद शवो को टांके में डालने के आरोपो का मुकदमा दर्ज करवाया था। मृतका के पिता मोहम्मद खां ने बताया कि पुलिस उनके बयान भी सही तरीके से दर्ज नही कर रही है साथ ही आरोपियो को बचाने का प्रयास कर रही है। उन्होने मामले की जांच किसी ओर पुलिस अधिकारी से करवाने की मांग की है।