बुधवार, 1 अप्रैल 2015

राजनीति में उतरेगी बेनजीर-जरदारी की बेटी बख्तावर भुट्टो



पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और दिवंगत बेनजीर भुट्टो की बेटी भी राजनीति में उतरने को तैयार है। पीपीपी के सह अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी अपनी बेटी बख्तावर को राजनीति में उतारने की योजना बना रहे हैं।
benajeer zardaris daughter come soon in politics of pakistan


अपने बेटे बिलावल से रिश्तों में खटास के चलते जरदारी अब बेटी बख्तावर को राजनीति में लाने वाले है। बिलावल भुट्टो जरदारी आधिकारिक तौर पर पिछले साल राजनीति में उतरे थे लेकिन पार्टी मामलों से निपटने को लेकर जल्दी ही उनका अपने पिता से मतभेद हो गया।




जानकारी के अनुसार बिलावल लंदन में रह रहे हैं और उच्च शिक्षा के लिए दो साल के लिए राजनीति से ब्रेक लेने की योजना बना रहे हैं।




बिलावल की अनुपस्थिति में पार्टी को अग्रिम मोर्चे पर एक भुट्टो चाहिए जिसके चलते जरदारी ने अपनी बेटी बख्तावर को राजनीति में उतारने का फैसला किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें