मंगलवार, 12 अगस्त 2014

जयपुर। प्रेमजाल में फंसाकर बनाया धंधेवाली

जयपुर। अशोक नगर एसीपी की टीम ने सोमवार शाम को विधायकपुरी थाने से कुछ दूर होटल हवेली में चल रहे वेश्यावृत्ति का पर्दाफाश कर दो युवती व होटल के केयरटेकर को गिरफ्तार किया।sex racket busted in jaipur
पुलिस कार्रवाई के दौरान एक युवती जोर-जोर से रोने लग गई। पड़ताल में युवती ने बताया कि इस काम के लिए उसके प्रेमी व कथित पति ने फंसाया है।

पुलिस ने उसको सांत्वना दे चुप करवाया और विधायकपुरी थाने ले गई।

गिरफ्तार होटल के केयर टेकर सुंदरलाल ने 60 हजार रूपए प्रति माह में होटल हवेली को किराए से ले रखा है। अशोक नगर एसीपी महेन्द्र सिंह हरसाना ने बताया कि सोमवार शाम को होटल में वेश्यावृत्ति की सूचना मिली।

मामला सही पाए जाने पर दबिश दी गई तो वहां पुणे निवासी पूजा गुप्ता उर्फ मुस्कान पारीक खान (22) और असम निवासी अकानी महाजन (24) को पकड़ा गया। दोनों को रोजाना 6500 रूपए में वेश्यावृत्ति के लिए यहां लाया गया था। चार दिन पहले फ्लाइट से वे जयपुर आई थी।

पढ़ना चाहती थी, लेकिन
पूछताछ में पूजा ने बताया कि अहमदाबाद में बी.कॉम पढ़ने गई थी। वहां पर पूरी फीस नहीं होने पर कॉलेज में एडमिशन नहीं हो सका। वहीं पर उसे शाहरूख और रेहान नाम के युवक मिले।

उन्होंने फीस भरने का आश्वासन दिया और दोस्ती कर ली। कुछ माह बाद शाहरूख ने उससे शादी कर ली और कहा कि उसकी नौकरी छूट गई और खर्चे के लिए रूपए भी नहीं है।

रेहान के जरिए उसे वेश्यावृत्ति में धकेल दिया। उसके बाद वह कई शहरों में वेश्यावृत्ति के लिए गई। उसके रूपए भी शाहरूख ले लेता है। जयपुर वह पहली बार आई थी। - 

राजस्थान परमाणु बिजलीघर ने तोड़ा अमरीकी रिकॉर्ड

रावतभाटा। राजस्थान परमाणु बिजलीघर (आरएपीपी) की पांचवीं इकाई ने सोमवार को अमरीका के 739 दिन लगातार बिजली उत्पादन का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

दोपहर एक बजकर 56 मिनट पर 740 दिन प्रचालन करने पर आरएपीपी के नियंत्रण कक्ष में मौजूद वैज्ञानिक अधिकारियों में हर्ष की लहर दौड़ गई।

नाभिकीय ऊर्जा निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक केसी पुरोहित ने बताया कि इकाई में 6 सितम्बर तक उत्पादन जारी रहेगा।

4125 मिलियन यूनिट उत्पादन
740 दिन प्रचालन कर इकाई ने 4 हजार 125 मिलियन यूनिट उत्पादन किया है। केन्द्र निदेशक विनोद कुमार ने बताया कि राजस्थान परमाणु बिजलीघर देश के परमाणु रिएक्टरों में सबसे अधिक बिजली बनाने वाला संयंत्र बन गया है।

नियामक परिषद ने परखी क्षमता
लगातार उत्पादन कर रही पांचवी इकाई की उत्पादन क्षमता को 27 व 28 जुलाई को परमाणु ऊर्जा नियामक परिषद की टोली ने परखा था और भारतीय तकनीक से बनाई गई इस इकाई की उत्पादन क्षमता व संरक्षा की सराहना की थी।
rajasthan atomic power project broke the record american
परमाणु एलीट क्लब में हो चुकी शामिल
3 जुलाई को आरएपीपी की पांचवीं इकाई 701 दिन लगातार बिजली उत्पादन कर विश्व परमाणु बिजलीघरों के एलीट क्लब में शामिल हो चुकी है। क्लब में अमरीका व कनाड़ा के तीन परमाणु बिजलीघर शामिल हैं, जो 700 दिनों तक लगातार उत्पादन का रिकॉर्ड बना चुके हैं।

टॉप फाइव में भी बनाया स्थान
पांचवीं इकाई के केन्द्र निदेशक विनोद कुमार ने बताया कि यह इकाई दुनिया के दाबित भारी पानी रिएक्टरों और लाइट वाटर रिएक्टरों में लगातार प्रचालन में टॉप फाइव में भी स्थान चुकी है।

कनाडा की पिकरिंग की सातवीं इकाई 894 दिन प्रचालन कर पहले स्थान पर, कनाड़ा की ब्रुस की सातवीं इकाई 697 दिन प्रचालन कर तीसरे स्थान पर, अमरीका की केलवर्ड क्लीप इकाई दो 693 दिन प्रचालन कर चौथे और कनाडा की डालिंगटन इकाई तीन 687 प्रचालन के साथ पांचवें नम्बर पर है।

लाइट वाटर रिएक्टरों में अमरीका की लासेली इकाई एक 711 दिन और इकाई दो के नाम 739 दिनों के प्रचालन का रिकॉर्ड है। परमाणु ऊर्जा नियामक परिषद ने इकाई को 6 सितम्बर 2014 तक चलाने की अनुमति प्रदान की है। - 

रविवार, 10 अगस्त 2014

केवल बहनों के ल‌िए खुलता है यह मंदिर!



चमोली जिले के गोपेश्वर क्षेत्र में पड़ने वाला भगवान बंशीनारायण का मंदिर भाई बहन के प्रेम की अनोखी मिसाल है।

हमने देवी-देवताओं के तो आपस में भाई-बहन के रिश्ते को मान्यताएं तो सुनी हैं लेकिन यहां भगवान बंशीनारायण तो सीधे महिला भक्तों के भाई बने बैठे हैं।

भगवान बंशी नारायण के मंदिर की सबसे खास बात यह है क‌ि यह मंदिर वर्षभर में सिर्फ रक्षा बंधन के दिन ही श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुलता है। भगवान बंशीनारायण को विष्णु देवता का अवतार माना जाता है।



गोपेश्वर के उर्गम घाटी में स्थित विष्णु भगवान के मंदिर बंशीनारायण के कपाट रक्षा बंधन पर्व पर 10 अगस्त को सुबह आठ बजे आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।

यहां महिलाएं और बहनें भगवान बंशीनारायण को राखी भेंट करती हैं। ढुमक गांव में बजीर देवता के पुजारी बंशी नारायण मंदिर में पूजा अर्चना संपन्न करते हैं।

स्थानीय निवासी लक्ष्मण सिंह नेगी ने बताया कि भगवान बंशी नारायण को राखी बांधने के लिए उर्गम घाटी की बहनें और महिलाएं बड़ी संख्या में उमड़ती हैं।

रक्षाबंधन विशेष: पत्नी भी बांधती है रक्षा सूत्र



श्रावण शुक्ल पूर्णिमा रविवार को श्रावणी पर्व पड़ रहा है। यह पर्व सृष्टि का आदि पर्व है। मान्यता है कि ब्रह्माण्ड के जीवंत ग्रह धरती की रक्षा के लिए देवऋषियों ने इस पर्व की सर्जना तब की थी, जब ब्रह्मा की सृष्टि आकार ले रही थी।



शक्ति के प्रतीक रक्षा सूत्रों और जनेऊ के संधान से सकल चराचर को सुरक्षित रखने का उपक्रम ऋषियों ने श्रावणी के माध्यम से आरंभ में ही कर लिया था।

हेमाद्रि संकल्प लेते हुए ऋषि-मुनियों ने घंटों स्नान कर ब्रह्माण्ड रक्षा के बीज बो दिए थे। इसी दिन संधानित रक्षा सूत्रों को शिष्यों की कलाई पर बांधकर विश्व को संकट मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया था। उत्तारणी आने पर यज्ञोपवीत में ब्रह्मगांठ लगाकर ऋषि अपने शिष्यों को पुष्ट करते थे। संस्कृति के ये तार आज भी बुने जाते हैं।
रविवार को गंगा आदि पवित्र नदियों के अनेक तटों पर हजारों पुरोहित ऋषि तर्पण एवं हेमाद्रि संकल्प के माध्यम से दोनों हाथों में कुशाएं लेकर घंटों स्नान करेंगे। बाद में वैदिक मंत्रों से रक्षा सूत्रों का संधान किया जाएगा।
कैसे होता है स्नान
हरिद्वार के गंगातट पर संधानित सूत्र पुरोहित यजमानों की कलाई पर बांधेंगे। यह सूत्र फिर अगली श्रावणी तक कलाई पर बंधा रहेगा। मान्यता है कि यह सूत्र जीवन रक्षा करता है। कलाई पर रक्षा सूत्र पुरोहित बांधते हैं। यह दायित्व नगर पुरोहित निभाते आए हैं। शास्त्रों में वर्णन मिलता है कि युद्ध में इंद्र की रक्षा के लिए उनकी पत्नी इंद्राणी ने गुरु बृहस्पति की सलाह पर इंद्र की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा था।

स्वयं लक्ष्मी ने राजा बलि के पाताल स्थित महल जाकर राजा बलि की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा था।

उस समय उनके पति भगवान विष्णु चार महीनों के लिए बलि के दरबार में रहकर दिया वचन निभा रहे थे। रानी पद्मिनी ने हुमांयू को राखी भेजकर अपने परिजनों की रक्षा की थी।श्रावणी का स्नान करीब तीन घंटे चलता है। रक्षा सूत्रों के संधान से पूर्व पुरोहित और ब्राह्मण रेत, मिट्टी, गोबर, गौमूत्र, पंचामृत, गंगाजल, दूध, दही, शहद, घृत, फल-फूल, केवड़ा आदि अनेक द्रव्यों से स्नान करते हैं। प्रत्येक स्नान के बाद एक गोता गंगा में लगता है।

क्या है हेमाद्रि संकल्प
हेमाद्रि संकल्प वस्तुत: इस पूर्व ब्रह्माण्ड के तत्वों को मंत्रों से बांध देता है। फल-फूल, वृक्ष, हिमालय, नदियों, सागरों, द्वीपों, प्रांतों, देशों आदि का आवाह्न हेमाद्रि संकल्प में किया जाता है। अर्थ है कि ये सब जीव का जीवन बचाते हैं, बनाते हैं। संदेश है कि इन सबकी रक्षा हमें करनी है। हेमाद्रि संकल्प स्नानोपरांत रक्षा सूत्रों के माध्यम से समूची प्रकृति की रक्षा का संकल्प लिया जाता है।

रविवार को दिन के 1. 21 बजे तक भद्रा है. रक्षा बंधन के दिन आयुष्मान योग भी है.

बाजारों में राखी व मिठाई दुकानों पर उमड़ी भीड़
पवित्र सावन माह का होगा समापन
शिवालयों में जलाभिषेक व रक्षा सूत्र बांधने के लिए उमड़ेगी भक्तों की भीड़



भाई-बहन के अनूठे प्रेम का त्योहार रक्षा बंधन रविवार को है. रविवार को ही पवित्र सावन माह का समापन हो जायेगा. इस दिन पहाड़ी मंदिर सहित अन्य शिवालयों में भगवान को जलाभिषेक करने व रक्षा सूत्र बांधने के लिए भीड़ उमड़ेगी.

बहन भगवान की पूजा-अर्चना करने के बाद घरों में भगवान को राखी समर्पित करेगी और अपने भाई की कलाई पर राखी बांधेगी. शनिवार की रात्रि 1.42 बजे पूर्णिमा लग गयी, जो रविवार की रात 12.08 बजे तक है. वहीं सोमवार से भादो माह शुरू हो जायेगा.

रविवार को दिन के 1. 21 बजे तक भद्रा है. रक्षा बंधन के दिन आयुष्मान योग भी है.

पंडित भीमलाल पाठक ने कहा कि सुबह से रक्षा बंधन किया जा सकता है. भद्रा में जहां राजकाज होता है, वहां रक्षा बंधन नहीं करने का विधान है. यहां प्रजातंत्र है, इसलिए रक्षा बंधन सुबह से किया जा सकता है. इस दिन गायत्री जयंती व संस्कृत दिवस भी मनाया जाता है. इस दिन गंगा नदी सहित अन्य नदियों में स्नान का भी महत्व है.

जिनसे भी आप रक्षा का संकल्प लेते है, उन्हें राखी बांधी जा सकती है. कई जगहों पर पत्नी भी अपने पति को राखती बांधती है, तो मिथिला सहित अन्य जगहों पर पंडित जी अपने यजमानों को राखी बांधते हैं.


शनिवार, 9 अगस्त 2014

मोदी ने कहा की मुझे जसवंत सिंह सकुशल चाहिए। कितने दिन में ठीक करोगे ,

मोदी  ने कहा की मुझे जसवंत सिंह सकुशल चाहिए। कितने दिन में ठीक करोगे ,


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार शाम को पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता जसवंत सिंह को देखने धौला कुआं स्थित आर्मी रिसर्च ऐंड रेफरल हॉस्पिटल पहुंचे। मोदी बीजेपी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक को संबोधित करने के तुरंत बाद हॉस्पिटल के लिए रवाना हुए। मोदी ने डॉक्टरों से जसवंत सिंह के स्वास्थ्य के बारे में जाना।मोदी ने रेफरल अस्पताल के डायरेक्टर लेफ्टिनेंट जनरल नारायण को कहा की मुझे जसवंत सिंह सकुशल चाहिए। कितने दिन में ठीक करोगे ,मोदी का रुख देख एक बरगी निदेशक घबरा गए। 


Jaswant Singh


जसवंत सिंह अभी कोमा में हैं और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। सुबह पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी जसवंत सिंह का हाल जानने के लिए हॉस्पिटल गए थे। जसवंत सिंह गुरुवार देर रात घर में बाथरूम जाते वक्त फिसलकर गिर गए थे और उनकी सिर में गहरी चोट आई थी।

रक्षा मंत्रालय ने उनकी हालत को लेकर शनिवार को ताजा जानकारी देते हुए कहा कि सिंह न्यूरोसर्जन और क्रिटिकल केयर एक्सपर्ट्स की एक टीम की लगातार निगरानी में हैं। रक्षा मंत्रालय के अनुसार पूर्व केंद्रीय मंत्री अब भी कोमा में हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है। 76 वर्षीय पूर्व रक्षा मंत्री को गुरुवार रात करीब 11 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

सिवाना! रक्षाबंधन पर्व हर्षोल्लास से मनाया....

सिवाना! रक्षाबंधन पर्व हर्षोल्लास से मनाया....
Displaying IMG_20140809_125931.jpg

सिवाना! निकटवर्ती मूठली ग्राम स्थित श्री विनायक विद्या मंदिर में रक्षाबंधन पर्व हर्ष और उल्लास के साथ समारोह पुर्वक मनाया गया! छात्राओं ने छात्रों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधे और तिलक लगाया! संस्था सचिव किशनाराम साँई ने रक्षाबंधन पर्व की महत्ता पर प्रकाश डाला! मंच का संचालन करते हुए जितेन्द्र जाँगिड़ ने कहा कि रक्षाबंधन भाई बहिन के प्रेम का प्रतिक और एक पवित्र त्यौहार हैं इस दिन बहिने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनसे अपनी रक्षा की कामना करती हैं!
समारोह के दौरान थानाराम, पुखराज, प्रेमसिंह

टिकट खरीदकर देखिए बच्चे के पैदा होने का "लाइव"

लंदन। आप ने लाइव मैच, लाइव कमेंटरी या लाइव शो तो काफी देखे और सुने होंगे लेकिन अब आप लाइव डिलीवरी भी देख सकते है।model deciede to live pregnancy in england
जी हां, अब ऎसा करने के लिए आपको ऑन लाइन एक टिकट खरीदना होगा और आप देख सकेंगे लाइव चाइल्ड डिलेवरी।

दरअसल, ब्रिटेन की एक टॉप मॉडल ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान ऎसा करने का फैसला किया है।

ब्रिटेन के लीड्स की रहने वाली मशहूर मॉडल जोस कनिंघम ने अपने प्रशंसकों के लिए नई अपनी डिलीवरी को ऑन लाइन लाइव दिखाने का फैसला किया है।

बस इसके लिए टिकट खरीदना होगा। हालांकि कनिंघम के इस फैसले ने एक नए विवाद को भी पैदा कर दिया है।

जोस फिलहाल गर्भवती है और वो अक्टूबर माह में अपने मीसरे बच्चे को जन्म देने वाली है।

उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी को स्काइपे वेबसाइट पर लाइव देखने के लिए बाकायदा टिकट बेचने का ऎलान किया है।

प्रशंसकों को उनकी लाइव प्रेग्नेंसी देखने के लिए 200 पौंड (तकरीबन 20 हजार 500 रूपए) खर्च करने होंगे।

मॉडल जोस ेने बताया कि फिलहाल चार टिकट उन्होंने बेच दिए है और जल्द ही उन्हें और भी टिकट बिकने की उम्मीद है।

भारत और पाकिस्तान में होगा `मैदान-ए-जंग`

दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बताया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच दि्वपक्षीय सीरीज वर्ष 2015 के दिसंबर में खेली जाएगी। वर्ष 2015 से 2023 के बीच आठ सालों के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाली यह पहली सीरीज होगी। रिपोर्टो के मुताबिक भारत और पाकिस्तान छह सीरीज के अंतर्गत 12 टेस्ट मैच, 30 वनडे और 11 ट्वंटी-20 मैच खेलेगा। India and pakistan cricket team clash next year
पहली सीरीज के दुबई में होने की संभावना है जोकि पिछले कुछ सालों से पाकिस्तान का घरेलू मैदान भी बना हुआ। यहां पर दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट, पांच वनडे और दो ट्वंटी-20 मैच हो सकते है।

अभी जिस तरह के राजनीतिक हालात बने हुए उसके मद्देनजर भारतीय टीम की पाकिस्तान जाने की संभावना नहीं के बराबर है। आईसीसी के चेयरमैन एन श्रीनिवासन ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच दि्वपक्षीय क्रिकेट मैच होने का प्रस्ताव है।

जैसा कि मुझे मालूम है एक संधि के तहत दोनों टीमें जल्द ही खेलेगी। हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैचों के समझौते के तहत एक शर्त जोडी है जिसके अनुसार सरकार से स्वीकृति मिलने पर ही ये मैच होंगे।

उल्लेखनीय है कि भारत और पाकिस्तान के बीच दि्वपक्षीय सीरीज वर्ष 2012 के दिसंबर और 2013 के जनवरी में हुई थी जब भारत के दौरे पर आयी पाकिस्तानी टीम ने तीन वनडे और दो टव्ंटी-20 मैच खेले थे। -