मंगलवार, 15 जुलाई 2014

विपक्ष ने किया सांवरलाल का बायकॉट

जयपुर। विधानसभा में मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान विधायक अनीता के एक पूरक प्रश्न का जवाब देने के लिए जल संसाधन मंत्री सांवरलाल जाट खड़े हुए तो विपक्षी सदस्यों ने हंगामा खड़ा कर दिया। sanwar lal jat Congress walkout from rajasthan assembly
जैसे ही सांवरलाल जवाब देने के लिए खड़े हुए वैसे ही डीग-कुम्हेर विधायक विश्वेन्द्र सिंह खड़े हुए और कहा कि एक व्यक्ति दो पदों पर नहीं रह सकता।

सिंह ने कहा कि सांवरलाल जाट अब विधायक नहीं हैं, बल्कि सांसद हैं, लिहाजा वे जल संसाधन मंत्री भी नहीं हैं। ऎसे में वे इस विभाग से जुड़े सवालों के जवाब नहीं दे सकते हैं। इस पर सदन में हंगामा हुआ और विपक्ष ने सदन से वॉक आउट कर दिया।

हंगामे के दौरान सांवरलाल जाट जवाब देते रहे। हालांकि सदस्यों को अध्यक्ष कैलाश मेघवाल समझाते रहे, लेकिन विपक्षी सदस्यों ने उनकी नहीं मानी। इस पर संसदीय कार्यमंत्री राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि आज इस तरह का हंगामा करने का कोई औचित्य नहीं है, बस विपक्ष किसी तरह से सदन को बाधितकरने का मन बनाकर आया है ।

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की ओर से सोमवार को राज्य विधानसभा में पेश किए गए बजट पर आज से बहस शुरू होगी। इसमें सत्ता पक्ष के विधायक बजट की खूबियां गिनाएंगे तो विपक्ष के विधायक अपनी पूर्व सरकार के कामकाज के साथ ही इस बजट की खामियों को उजागर करेंगे।

वहीं दोपहर बाद बिजनेस एडवायजरी कमेटी की बैठक होगी। इसमें 18 जुलाई के बाद सदन चलाने की कार्य योजना पर चर्चा होगी। विधानसभा शुरू होते ही वित्त विभाग और आबकारी विभाग समेत सभी विभागों ने सदन के पटल पर अधिसूचनाएं रखीं।

पार्टी के नए अध्यक्ष शाह से राजे की मुलाकात

नई दिल्ली। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भारतीय जनता पार्टी के नए अध्यक्ष अमित शाह से मंगलवार को मुलाकात कर राज्य में संगठन की दृष्टि से पार्टी को और मजबूत बनाने के बारे में चर्चा की। vasundhara raje meets newly appointed bjp president amit shah
राजे ने शाह से यहां गुजरात भवन में मुलाकात की। सूत्रों के अनुसार आधे घंटे की इस मुलाकात के दौरान दोनों ने राजस्थान समेत देश भर में भाजपा को मजबूत करने के बारे में चर्चा की।

राजे ने उन्हें अपने बजट में राज्य के लोगों के लिए शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। राजे की शाह के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद यह पहली मुलाकात थी।

राजस्थान में विधानसभा चुनावों में रिकार्ड जीत अपने नाम करने के बाद उन्होंने लोकसभा चुनावों में राजस्थान की सारी 25 सीटें जिताने में अहम भूमिका निभाई।

यूपीएससी ने स्थगित की सिविल सर्विस (प्री) परीक्षा



नई दिल्ली। केन्द्र सरकार द्वारा यूपीएससी को दिए गए आदेश के बाद संघ लोक सेवा आयोग ने 24 अगस्त 2014 को आयोजित सिविल सर्विस प्री परीक्षा को स्थगित कर दिया है। उल्लेखनीय है कि सिविल सेवा योग्यता परीक्षा (सी-सैट) को रद्द करने की मांग को लेकर परीक्षार्थी केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। परीक्षार्थियों के मुताबिक सी-सैट को लागू करना परीक्षार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। आरोप लगाया गया था कि सी-सैट लागू करने से अंग्रेजी माध्यम से पढ़ने वाले छात्रों को ही फायदा होगा जिसके चलते हिन्दी तथा क्षेत्रीय भाषाओं को प्राथमिकता देने वाले उम्मीदवारों के साथ नाइंसाफी है।
UPSC Cancelled Civil Services Pre Examination after receving objection from Central government
प्रदर्शनकारियों के अनुसार सी-सैट से विज्ञान, इंजीनियरिंग और मेडिकल के छात्रों को ही फायदा होगा। यही नहीं प्रश्नों का हिन्दी तथा अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में अनुवाद भी सही नहीं किया गया है।

-

पर्यावरणविद चंडी को मिला गांधी शांति पुरस्कार



नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने आज प्रसिद्ध गांधीवादी और पर्यावरणविद चंडी प्रसाद भट्ट को 2013 का गांधी शांति पुरस्कार प्रदान किया। मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में भट्ट को एक करोड़ रूपये नकद और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। महात्मा गांधी की 125वीं जयंती पर 1995 में यह पुरस्कार शुरू किया गया था।
President Pranab Mukherjee to award Gandhi Peace prize on Tuesday
समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंहए संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्रीए संस्कृति सचिव रवीन्द्र सिंह, डॉ. कर्ण सिंह, पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल गोपाल कृष्ण गांधी के अलावा विभिन्न देशों के राजनयिक भी उपस्थित थे। पिछली सरकार ने भट्ट को यह पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की थी। वर्ष 1934 में जन्मे भट्ट चिपको आंदोलन के अग्रणी नेताओं में से एक हैं। उन्हें 1982 में मैगसेसे पुरस्कार तथा 2005 में पk भूषण से सम्मानित किया जा चुका है।

-

चमत्कार! घर में रखी मडिया से अचानक बहने लगी दूध की धारा! -



मंडला। मध्यप्रदेश के मंडला जिले के एक छोटे गांव में हाल ही में हुई चमत्कारिक घटना आश्चर्य का विषय बनी हुई है। जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर घूघरी ब्लॉक के परसवाहा गांव में एक देवी के चमत्कार की चर्चा है।
Miracle in MP: Milk flow comes out from a soil pot
यहां एक घर में स्थित छोटी सी मढिया से दूध की धारा निकल रही है। गांव के लोग भारी संख्या में इस दृश्य को देखने जा रहे हैं। जैसे-जैसे इसके बारे में लोेगों को पता चल रहा है दूर-दराज से लोग एक बार फिर चमत्कार को नमस्कार करते हुए देखने पहुंच रहे हैं।

जानाकारी के अनुसार परवाहा गांव में एक महिला को सपना आया कि उसके घर में बनी देवी की मढिया से दूध की धारा निकलेगी, सुबह जब वह सोकर उठी तो उसने सचमुच मढिया से दूध निकलता हुआ देखा। पहले उसने सोचा कि घर के ही किसी सदस्य ने देवी को दूध चढ़ाया होगा, लेकिन लगातार जब दूध की धारा बंद नहीं हुई तो उसने नजदीक से पड़ताल की। उसने इसे देवी का आशीर्वाद मान लिया। भारी संख्या में लोगों की भीड़ ये देखने गांव जा रही है।

गैंगरेप के बाद महिला ने की आत्महत्या, जल उठा हाथरस -



हाथरस। उत्तर प्रदेश में हाथरस के सिकन्द्राराऊ क्षेत्र में गैंगरेप के बाद महिला के आत्महत्या करने की घटना ने उग्र रूप ले लिया है। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने शव रखकर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया है। ऎसे में भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज करना पड़ा। इसके बाद भी मामला शांत नहीं हुआ तो पुलिस ने फायरिंग भी की। गुस्साए लोगों ने कुछ ट्रकों में भी आग लगा दी।
Woman committed suicide after gangrape in Haathrash
पुलिस अधीक्षक दीपिका तिवारी ने बताया कि इस दौरान जब वे उपद्रवियों को समझाने गई तो भीड़ ने पथराव करना शुरू कर दिया। तिवारी ने दावा किया कि पुलिस फायरिंग और लाठीचार्ज में कोई घायल नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि बलात्कार के आरोप में नामजद चार आरोपियों में से दो को गिरफ्तार किया जा चुका है। रिपोर्ट में चार आरोपियों को नामजद किया गया था और चार अज्ञात बताये गये थे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में पुलिस तैनात है। इस बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा है कि पार्टी की तीन सदस्यीय टीम भेजकर मामले की जांच करायी जायेगी। बाजपेयी ने कहा कि महिला को जलाया गया है और परिवार वालों से पुलिस ने जबरन आत्महत्या किये जाने सम्बंधी बयान लिखवा लिया। बाजपेई ने कहा कि पुलिस की भूमिका संदिग्ध लगती है। उन्होंने आरोप लगाया कि पीडिता को बलात्कार के बाद जलाकर मार दिया गया।

गौरतलब है कि बलात्कार के बाद कल एक महिला द्वारा आत्मदाहकर लेने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया था। नौरंगाबाद इलाके के सिकन्दराराऊ गांव निवासी 22 वर्षीय विवाहित महिला के साथ दो-तीन लोगों द्वारा सामूहिक बलात्कार करने का पीडित की मां ने आरोप लगाया था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पीडित युवती की मां के अनुसार सामूहिक बलात्कार की घटना से दुखी होकर पीडित ने आग लगाकर जान दे दी। गंभीर हालत में उसे हाथरस के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे अलीगढ रेफर कर दिया गया। अलीगढ में उसकी मृत्यु हो गयी। महिला का विवाह इटावा जिले के जसवंतनगर क्षेत्र के केस्ट गांवनिवासी मनोज के साथ हुआ था। युवती 11 जुलाई की रात ससुराल से गायब हो गयी थी और गत 13 जुलाई की सुबह अपने मायके पहुंची। उसके पति मनोज और ससुराल के अन्य लोग भी वहां पहुंच गए। कल सुबह वे वापस जाने लगे तो युवती की मां उन्हें स्टेशन तक छोड़ने चली गई। इसी बीच पीडित ने आग ली।

देवर बनाता था अश्लील वीडियो, सास खिलाती थी नशीली दवाएं -



जबलपुर। शादी को अभी डेढ़ माह ही हुआ था कि ससुराल वाले बहू को प्रताडित करने लगे। पति और सास ने जहां मारपीट की, वहीं देवर ने अपनी ही भाभी के अश्लील वीडियो बनाने में कसर नहीं लगाई। महिला ने मंगलवार को जनसुनवाई में एसपी ऑफिस पहुंचकर अपनी आप बीती सुनाई।
Woman molested, beaten, prepared MMS by in-laws for dowry
महिला ने शिकायत में बताया कि उसका विवाह 19 मई 2014 को हुआ था। विवाह के बाद से ही पति सहित देवर, सास और ससुर उस पर मायके से दहेज लाने का दबाव बनाने लगे थे। मांग पूरी न होने पर उसे प्रताडित किया जाने लगा। देवर ने कई बार उससे दुष्कर्म की कोशिश की। कई बार देवर ने उसके आपत्तिजनक वीडियो बनाए। इसकी शिकायत पति से करने पर भी पति ने कुछ नही कहा।

उसने आरोप लगाया है कि उसे ससुराल वाले कई-कई दिनों तक भूखा रखते थे और पानी में उसे नशीली दवाएं मिलाकर दी जाती थीं, जिस कारण वह कई-कई दिनों तक बेहोश रहती थी। पति और सास ने उसे कमरे में बंधक बनाया और निर्वस्त्र कर उसकी बुरी तरह पिटाई भी की है। नवविवाहिता ने यह भी आरोप लगाया कि 13 जुलाई को वह मामले की शिकायत करने ओमती थाने गई थी। जहां पुलिस ने उसकी शिकायत नही सुनी और उसे महिला थाने भेज दिया। वहां भी रिपोर्ट दर्ज नही की गई। एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

आरपीएससी की एक और परीक्षा में लापरवाही, अधर में भविष्य -



जयपुर। एक बार फिर से राजस्थान लोक सेवा आयोग की एक और परीक्षा गलत प्रबंधन और लापरवाही का शिकार हो गई है। इसके कारण 621 पदों पर हजारों छात्रों का भविष्य फिर अधर में है। वाणिज्य वर्ग के स्कूल व्याख्याता के लिए हुई इस परीक्षा में सी प्रश्नपत्र में जहां दो प्रश्न तालिका से गायब तो 25 दोहराए गए। वहीं डी प्रश्नपत्र में 150 प्रश्नों की जगह 152 आए और वह भी दोहरे। प्रश्नपत्र जिस तरीके से आया है। इससे प्रतीत होता है कि प्रश्नपत्र गलत छपे हैं या सही। इसे भी जांचने की जहमत नहीं उठाई।
Negligence and mis management in RPSC`s commerce lecturer exam
कल ही कहा था प्रश्नपत्र की गलती से नहीं हुई कोई गड़बड़
आरपीएससी अध्यक्ष नेे 13 जुलाई को बातचीत करते हुए कहा था कि प्रश्नपत्र की गलितयों के कारण पिछले दो साल में कोई गड़बड़ नहीं हुई है। और न ही इसके कारण कोई भर्ती रूकी है। ठीक दूसरे दिन 14 जुलाई को प्रश्नपत्रों में गलतियों का पुलिंदा निकल आया। अब कह रहे हैं कि राय ली जाएगी। हो सकता है की परीक्षा दुबारा भी कराई जाए। अब ऎसे में जिम्मेंवार कौन और जिम्मेंवार कोई हो भी जाए तो वह परीक्षार्थियों की मेहनत और एकाग्रता कहां से वापस हो पाएगी।

खुद ही डालो नंबर, दिए पांच मिनट
प्रश्नपत्र में गड़बड़ी का मामला सामने आते ही हड़कंप मच गया। ऎसे में छात्र बवाल न खड़ा कर दें दूसरी ओएमआर सीट थमा कर खुद ही नंबरिंग करने के लिए कह दिया। इस पूरी प्रकिया में करीब आधा घंटा लग गया और छात्रों को दिया गया सिर्फ पांच मिनट। ऎसे में 150 प्रश्नों की जगह लोग करीब 100 ही प्रश्न कर पाए। ऎसे में जिस तरह की कार्यप्रणाली अपनाई है। इससे लगता है कि यह परीक्षा अटक जाएगी।

आखिर कब तक रहेगी गलत प्रणाली
ऎसे कब तक होगा। पहले तो साल भी में भर्ती आई परीक्षा हो रही थी लेकिन अब प्रश्नपत्र ही गलत है। इस तरह रहा जो पूरी जिंदगी इम्तहान में बीत जाएगी। साल भर बाद भर्ती आई। बहुत तैयारियों के बाद परीक्षा देने और जब 40 प्रश्न कर चुके तो पता लगा प्रश्नपत्र ही गलत आया है। एक बार नहीं, दो बार नहीं, बार-बार ऎसा ही हो रहा है। ऎसे में हम कहां जाएं। परीक्षाओं में गड़बडियों को लेकर उभरा यह दर्द सिर्फ बृजेश सिंह गुर्जर का है। वह कहते एमकाम बीएड कर लिया। इधर उम्र निकली जा रही है और आयोग गलतियों में गलतियां किए जा रहा है। एक परीक्षा सही से हो नहीं पाती की दूसरी की गड़बड़ी सूचना आ जाती है। ऎसे में अब क्या किया जाए कुछ भी समझ नहीं आता है। यह दर्द सिर्फ बृजेश का ही नहीं है। यह उन सभी नौजवानों का है जो गलत परीक्षा प्रणाली के शिकार हो रहे हैं।

यह हुई है परीक्षा
13 जुलाई - गणित और चित्रकला
14 जुलाई- वाणिज्य, भूगोल, और संगीतशास्त्र
15 जुलाई- अर्थशास्त्र
16 जुलाई- रसायन विज्ञान, समाज शास्त्र
17 जुलाई-लोक प्रशासन, राजस्थानी
18 जुलाई-संस्कृत, जीव विज्ञान, इतिहास
19 जुलाई-राजनीति विज्ञान, अंग्रेजी

ये कैसा प्यार, गर्लफ्रैंड को बना दिया चोर



उदयपुर। "लड़की तो मेरा खर्च उठाने वाली चाहिए, प्यार तो मां भी करती है।" व्हाट्स-एप पर कुछ ऎसे स्टेट्स डालकर एक मनचले ने बारहवीं कक्षा की एक छात्रा को पे्रम के जाल में फांस लिया। फिर महंगे शौक की आदत डालकर उसे चोरी करने पर मजबूर कर दिया। छात्रा भी मनचले पर इतनी मुग्ध हो गई कि उसके उकसावे पर अपने पड़ोसी डॉक्टर दम्पती के मकान में तीन बार चोरी कर डाली। तीन बार में उसने 3.75 लाख रूपए चुराए लेकिन तीसरी बार की चोरी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और वह पकड़ी गई। अब छात्रा अपने आशिक के साथ राजस्थान के उदयपुर जिले के सुखेर थाना पुलिस की गिरफ्त में है।
Blind in love, minor girl friend turns thief
पुलिस के अनुसार आरोपी महेन्द्र चौहान सेक्टर-14 में रहता है, जिसने व्हाट्स-एप के जरिये सौ फीट रोड निवासी नाबालिग को अपने प्यार के जाल में फंसाया। महेन्द्र के प्यार में पड़ी छात्रा ने अपने पड़ोसी डॉक्टर दम्पती के मकान में चोरी कर डाली। डॉक्टर दम्पती ने पुलिस को बताया कि 15 जून को वह बैंक से 3 लाख रूपए निकालकर लाई थी, जो 19 जून को घर में लॉकर से गायब हो गए। इस राशि के साथ रखे 40 हजार रूपए भी चोरी हो गए। ताला तोड़े बिना ही राशि पार हो गई थी। ऎसे में शक के आधार पर पुलिस ने दोनों नौकरों से पूछताछ की लेकिन कोई राज नहीं खुला। इसके बाद चिकित्सक ने दोनों को नौकरी से हटा दिया।

लिफाफे से पैसे गायब, तब हुआ शक
पुलिस तफ्तीश कर ही रही थी कि उसी मकान में 4 जुलाई को फिर ताला खोलकर दो लिफाफों से 2600 रूपए चुरा लिए गए। इसके बाद की तफ्तीश में आखिरकार छात्रा संदेह के घेरे में आ गई। लेकिन, पूछताछ करने से पहले पुलिस ने मकान में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए। आदत से मजबूर छात्रा 12 जुलाई को फिर मकान में घुसी। वहां चोरी के लिए नकदी तलाश ही रही थी कि अचानक डॉक्टर आ गई। इस पर छात्रा चप्पल हाथों में उठा बाहर निकल आई। डॉक्टर ने उससे कुछ पूछना चाहा तो वह हड़बड़ा गई और भाग निकली। बाद में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा खंगाला तो भांडा फूट गया।

पुलिस के समक्ष रो पड़ी, खोला राज
पूछताछ के दौरान छात्रा पुलिस के समक्ष रो पड़ी। बोली, मैं डॉक्टर की बेटी के साथ खेलने के बहाने मकान में घुसी और वहां चाबियों के गुच्छे में से एक चाबी चुरा ली। सुबह 9 बजे डॉक्टर दम्पती व नौकर चले गए तो ताला खोलकर मैं अंदर घुसी। पहले तो मैंने वहां से मेकअप के महंगे सामान चुराए, बाद में नकदी चुराने लगी।

डेढ़ लाख रूपए युवक को दे दिए
छात्रा ने पुलिस को बताया कि चोरी के बाद उसने कुछ पैसों से तो शॉपिंग की और बड़ी रकम हाथ लगने पर 1.50 लाख रूपए खर्च के लिए अपने दोस्त महेन्द्र को भी दिए। पुलिस ने दोनों से 3 लाख रूपए व मकान की चाबी बरामद की है।

-