मंगलवार, 15 जुलाई 2014

पर्यावरणविद चंडी को मिला गांधी शांति पुरस्कार



नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने आज प्रसिद्ध गांधीवादी और पर्यावरणविद चंडी प्रसाद भट्ट को 2013 का गांधी शांति पुरस्कार प्रदान किया। मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में भट्ट को एक करोड़ रूपये नकद और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। महात्मा गांधी की 125वीं जयंती पर 1995 में यह पुरस्कार शुरू किया गया था।
President Pranab Mukherjee to award Gandhi Peace prize on Tuesday
समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंहए संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्रीए संस्कृति सचिव रवीन्द्र सिंह, डॉ. कर्ण सिंह, पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल गोपाल कृष्ण गांधी के अलावा विभिन्न देशों के राजनयिक भी उपस्थित थे। पिछली सरकार ने भट्ट को यह पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की थी। वर्ष 1934 में जन्मे भट्ट चिपको आंदोलन के अग्रणी नेताओं में से एक हैं। उन्हें 1982 में मैगसेसे पुरस्कार तथा 2005 में पk भूषण से सम्मानित किया जा चुका है।

-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें